ख़बर यूपी / बिहार
UP News: बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, युवक को मारी गोली, इलाके में तनाव

Bahraich:उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर बज रहे गाने को लेकर विवाद हो गया। गाने के विरोध में मुस्लिम समुदाय के युवकों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और छत से पत्थरबाजी कर दी। बताया जाता है कि पत्थरबाजी में मां दुर्गा की प्रतिमा खंडित हो गई। जिससे हिंदू समुदाय के लोगों ने भी प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि प्रदर्शन दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग एक युवक को घर के अंदर से पकड़ ले गए और उसे गोली मार दी। जिससे रेहुवा मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा(24) की मौत हो गई। वहीं उसे बचाने पहुंचा राजन(28) भी गंभीर रुप से घायल हो गए। यही नहीं लगभग एक दर्जन अन्य लोगों के घायल होने की बात कही जा रही है। स्थिति को काबू में करने के लिए मौके पर छह थानों की पुलिस व पीएसी तैनात है। एसपी वृंदा शुक्ला समेत अन्य आला अधिकारी महराजगंज में कैंप कर रहे हैं।
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि शांतिपूर्ण तरीके से प्रतिमा विसर्जन के लिए ले जाई जा रही थी। इसी दौरान महाराजगंज कस्बे से गुजरने पर कस्बा निवासी अब्दुल हमीद अपने बेटे सबलू, सरफराज व फहीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाली गलौज शुरु कर दी। मूर्ति के साथ चल रहे लोगों ने जब इसका विरोध किया तो छतों से पत्थरबाजी कर दी। जिसमें मां दुर्गा का हाथ खंडित हो गया। जिसके बाद विसर्जन रोक कर लोगों ने प्रदर्शन शुरु कर दिया। आरोप है कि इस दौरान हमीद व उनके साथ मौजूद हजारों की भीड़ मौके पर पहुंची और उपद्रव शुरु कर दिया। जिससे मौके पर भगदड़ मच गई।
विसर्जन जुलूस में शामिल लोगों ने आरोप लगाया कि भगदड़ के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग विसर्जन जुलूस में शामिल रेहुवा मंसूर निवासी रामगोपाल मिश्रा(24) को घसीट कर अपने घर में ले गए। आरोप है कि वहां उसके साथ पहले बर्बरता की गई, फिर उसे कई गोलियां मारी गईं। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसे बचाने पहुंचे उसी के गांव के रहने वाले राजन(28) भी गंभीर रुप से घायल हो गए। पूरे बवाल में करीब एक दर्जन लोग घायल बताए जा रहे हैं, जो अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं।
घटना की जानकारी होने पर बहराइच एसपी वृंदा शुक्ला भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालने का प्रयास शुरु किया। एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि मौके पर दो प्लाटून पीएसी तैनात की गई है। साथ ही छह थानों की पुलिस भी मौजूद है। स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही प्रकरण की जांच की जा रही है।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: बाराबंकी में तेज रफ्तार ट्रक-अर्टिगा की टक्कर में 8 की मौत, ज्वेलर्स का पूरा परिवार खत्म

Barabanki: यूपी के बाराबंकी के देवा फतेहपुर मार्ग पर सोमवार रात तेज रफ्तार ट्रक और अर्टिगा में हुई भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दो घायलों ने इलाज के दौरान मंगलवार सुबह लखनऊ ट्रामा सेंटर में दम तोड़ दिया। कार में सवार सभी आठ लोगों की मौत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक फतेहपुर कस्बे के मोहल्ला मुंशीगंज में ‘गौरी ज्वेलर्स’ के नाम से दुकान चलाने वाले कारोबारी प्रदीप रस्तोगी (55) अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ कानपुर के बिठूर में एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। शाम को लौटते समय जैसे ही उनकी कार कल्याणी नदी पुल के करीब पहुंची, सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से जोरदार टक्कर लगी। इस हादसे में प्रदीप रस्तोगी (60), उनकी पत्नी माधुरी (55), दोनों बेटे नितिन (35) और नैमिष उर्फ कृष्णा (15), ड्राइवर श्रीकांत शुक्ला (50) और बालाजी मिश्रा (55) के रूप में हुई है।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल इंद्र कुमार (50) और विष्णु (15) को लखनऊ लाया गया था, जहां मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। बालाजी मिश्रा और विष्णु भी पिता-पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि प्रदीप रस्तोगी अपने मित्र भाजपा नेता गिरधर गोपाल की नई अर्टिगा कार लेकर बिठूर गए थे। कार धनतेरस पर ही ली गई थी, उसमें अभी नंबर भी नहीं लिखे गए थे।
हादसे में ज्वेलर्स प्रदीप रस्तोगी का पूरा परिवार खत्म हो गया है। उनकी बेटी की पहले ही मौत हो चुकी थी। दुर्घटना के बाद पूरे फतेहपुर कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई। रस्तोगी परिवार कस्बे में काफी सम्मानित माना जाता है। हादसे में पति-पत्नी और दो बेटों के एक साथ निधन की खबर सुनकर परिजन बेसुध हो गए। देर रात तक कस्बे के लोग उनके घर पहुंचते रहे।
ख़बर बिहार
Anant Singh: मोकामा मर्डर केस में आरोपी अनंत सिंह जेल भेजे गए, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Mokama Murder Case: मोकामा विधानसभा में जनसुराज के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी को समर्थन देने वाले दुलारचंद यादव की हत्या के बाद अब तक 80 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इसमें जनता दल यूनाईटेड के प्रत्याशी अनंत सिंह, मणिकांत ठाकुर, रंजीत राम समेत 80 लोग शामिल हैं। पटना पुलिस ने इस हत्याकांड में चार अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है। अनंत सिंह को गिरफ्तार कर कड़ी सुरक्षा के बीच पटना एसएसपी ऑफिस के रंगदारी सेल में रखा गया। यहां से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। पटना पुलिस ने उनकी रिमांड की मांग नहीं की।इसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इधर, अनंत सिंह की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थकों में काफी आक्रोश है। उनका कहना है कि अनंत सिंह की जीत पक्की है, इसलिए उन्हें फंसाया जा रहा है। वहीं मृत दुलारचंद यादव के परिजन अनंत सिंह को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। इधर, पुलिस ने पूरे मोकामा विधानसभा में सुरक्षा कड़ी कर दी है। जगह-जगह पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।
ख़बर उत्तरप्रदेश
Boat accident: बहराइच नाव हादसे में लापता 8 लोगों का चौथे दिन भी नहीं मिला सुराग, अब सोनार तकनीक से होगी खोज

Bahraich boat accident: कौड़ियाला नदी में भरथापुर नाव हादसे के बाद से लापता आठ ग्रामीणों की तलाश चौथे दिन भी जारी रही, लेकिन रेस्क्यू टीमों को निराशा हाथ लगी। शनिवार सुबह पुनः शुरू किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में अब गोरखपुर से बुलाए गए सोनार तकनीक विशेषज्ञ भी जुट गए हैं। इसके बावजूद अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पूरे दिन तट पर बैठे लोग नदी की ओर टकटकी लगाए रहे। लेकिन शाम ढलते ही सभी निराश हो गए।
बुधवार देर शाम को भरथापुर घाट पर हुए नाव हादसे में 22 लोग नदी में गिर गए थे, जिनमें से 13 को सुरक्षित निकाल लिया गया था जबकि एक महिला का शव मिला था। अब भी पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता हैं, जिनकी तलाश में टीमें जुटी हैं। लेकिन शनिवार को चौथे दिन भी निराशा हाथ लगी।
सुबह होते ही नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सबकी निगाहें नदी पर टिकी रहीं, लेकिन हर बीतते पल के साथ उम्मीदें कमजोर होती गईं। तेज बहाव के चलते गोताखोरों की टीम शनिवार को नदी में सिर्फ दो बार ही उतरी लेकिन खाली हाथ रही। बहाव तेज होने से गोताखोर ठहर नहीं पा रह थे। इसके बाद गोरखपुर से आए सोनार टेक्निक (ध्वनि आधारित दिशा-निर्धारण और माप तकनीक) विशेषज्ञों ने मोर्चा संभाला। लेकिन शाम तक सफलता नहीं मिली।
रेस्क्यू टीम ने बताया कि सोनार सिस्टम के जरिए नदी की गहराइयों में तलाश की जा रही है। यह सिस्टम सेंसर कैमरे की तरह काम करता है, जिसे पानी के भीतर डालकर लैपटॉप से मॉनिटर किया जाता है। इस अभियान में 11वीं राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) वाराणसी की टीम शामिल है, जिसका नेतृत्व उप-कमांडेंट प्रेम कुमार पासवान कर रहे हैं। उनके साथ निरीक्षक सभाजीत यादव और उप-निरीक्षक कुलदीप सिंह भी मौजूद रहे।
रविवार को नदी में उतर सकते हैं स्थानीय गोताखोर
कौड़ियाला पहाड़ी नदी है, ऐसे में स्थानीय गोताखोर नदी की भौगोलिक दशा के बारे में पूरी तरह परिचित हैं। स्थानीय गोताखोरों को नदी में उतारने के लिए उच्चाधिकारियों से अनुमति मांगी गई है। कोशिश है रविवार सुबह से उन्हें भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम के साथ लगाया जाए। लेकिन रेस्क्यू अभियान नदी के बहाव पर भी निर्भर करेगा।
ख़बर उत्तरप्रदेश
UP News: साइक्लोन मोंथा के चलते 17 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, अगले दो दिनों के लिए अलर्ट

Cyclone Montha: चक्रवाती तूफान मोंथा का असर अगले दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश में भी दिखने का अनुमान है। माैसम विभाग ने 30 व 31 अक्टूबर के दाैरान वाराणसी और मिर्जापुर मंडल के साथ ही पूर्वांचल में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। साथ ही प्रदेश के 31 जिलों में गरज चमक के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अलर्ट भी जारी किया गया है।
माैसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान मोंथा मंगलवार की सुबह आंध्रा तट पर टकराने के साथ ही गंभीर चक्रवाती तूफान में बदल गया। पूर्वानुमान है कि मोंथा तूफान गुरुवार व शुक्रवार के दाैरान दक्षिणी यूपी, वाराणसी मंडल व पूर्वाचल के इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश कराएगा। इस दाैरान दिन के पारे में गिरावट देखने को मिलेगी।
ख़बर उत्तरप्रदेश
Ayodhya: राम मंदिर का ध्वजारोहण समारोह 25 नवंबर को, पीएम मोदी शिखर पर फहराएंगे केसरिया ध्वज

Ayodhya Ram Mandir: रामनगरी अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में 25 नवंबर को भव्य ध्वजारोहण समारोह का आयोजन होगा। इसकी तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने के करीब 1 साल 9 महीने के बाद अयोध्या में एक बार फिर बड़ा आयोजन होगा। प्रधानमंत्री मोदी यहां 25 नवंबर को धर्मध्वजा फहराएंगे। करीब 11 किलो वजनी केसरिया रंग की खास ध्वजा को शिखर पर फहराने का ट्रायल सेना ने शुरू कर दिया है।
केसरिया रंग की खास धर्मध्वजा पर सूर्य, ॐ और कोविदार (अयोध्या का शाही वृक्ष, जो कचनार के नाम से जाना जाता है) के प्रतीक बने हुए हैं। ध्वज की लंबाई 22 फीट और चौड़ाई 11 फीट होगी। सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने मंदिर परिसर में ध्वजारोहण का रिहर्सल पूरा करके रिपोर्ट ट्रस्ट को सौंप दी है। इसे बिना किसी परिवर्तन के लागू किया जाएगा। क्योंकि, इस ऐतिहासिक क्षण पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी होंगी।
राम मंदिर के 161 फुट ऊंचे शिखर पर 42 फुट ऊंचा स्तंभ स्थापित किया गया है। इसी स्तंभ पर 22 फुट लंबी और 11 फुट चौड़ी धर्म ध्वजा फराएगी। दावा है कि यह ध्वज 60 Km/घंटा रफ्तार की तेज हवाओं को झेल सकेगा। आंधी-तूफान में इसे कोई नुकसान नहीं होगा। 360 डिग्री पर घूम भी सकेगा।
ध्वजारोहण समारोह के आयोजन 21 नवंबर से शुरू होंगे। मुख्य आयोजन 25 नवंबर को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 तक चलेगा। इस दौरान लोग रामलला के दर्शन नहीं कर सकेंगे। प्रधानमंत्री राम मंदिर के साथ-साथ 8 और मंदिरों के शिखरों पर ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए 70 एकड़ परिसर में बने इन मंदिरों के दर्शन भी शुरू हो जाएंगे। यह आयोजन राम मंदिर के पूर्ण होने का प्रतीक है।
आमंत्रण कार्ड पर कोड और खास पास देखकर होगी एंट्री
ध्वजारोहण समारोह के दौरान मंदिर परिसर में सिक्योरिटी चेक से गुजरे बिना कोई एंट्री नहीं ले सकेगा। VIP के अतिरिक्त सिर्फ वहीं गेस्ट अंदर आ सकेंगे, जिन्हें ट्रस्ट का आमंत्रण मिला है। ट्रस्ट ने आमंत्रण कार्ड पर एक खास कोड दिया है। गेस्ट के प्रवेश के लिए एक पास भी जारी किया जाएगा, जिस पर उनकी डिटेल लिखी रहेगी। साथ ही, इस पर प्रवेश द्वार का नाम, पार्किंग स्थल, आयोजन स्थल पर बैठने का क्रम भी लिखा रहेगा। ट्रस्ट इन पास को आधारकार्ड के आधार पर जारी कर रही है। यह व्यवस्था इसलिए अपनाई जा रही कि अगर किसी अतिथि का आमंत्रण पत्र किसी के हाथ लग भी जाए तो वह प्रवेश न कर सके।
ख़बर देश14 hours agoSupreme Court: ‘सड़कों-हाइवे से आवारा पशुओं, स्कूलों, अस्पताल, बस स्टैंड से आवारा कुत्तों को हटाएं’
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours agoChhattisgarh: छत्तीसगढ़ की फिजा में गूंजा राष्ट्र गीत, वंदे मातरम् के 150वें स्मरणोत्सव का अवसर बना खास
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours agoChhattisgarh: जशपुर जम्बुरी में पर्यटकों ने लिया ग्रामीण संस्कृति, रोमांच और आतिथ्य का अनूठा अनुभव
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours agoChhattisgarh: जनजातीय गौरव दिवस पर समूचे प्रदेश में 1 से 15 नवंबर तक मनाया जाएगा “जनजातीय गौरव पखवाड़ा”
ख़बर मध्यप्रदेश7 hours agoUjjain: महाकाल मंदिर विस्तारीकरण में तकिया मस्जिद ध्वस्त करने का फैसला सही, सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका

















