ख़बर देश
Union Cabinet: रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मंजूर, किसानों के लिए 1 लाख करोड़ की योजनाएं
New Delhi: प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में हजारों करोड़ रुपए की योजनाओं को मंजूरी दी गई। कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अलावा किसानों से जुड़ी कई योजनाओं को मंजूरी दी गई है। केंद्रीय मंत्री वैष्णव ने बताया कि सरकार ने पीएम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना और कृषि उन्नति योजना को मंजूरी दी है। इन दोनों के अंतर्गत 9-9 योजनाएं शामिल की गई हैं। इसमें से कई चीजें उनका सीधा कनेक्शन किसानों की आय और मिडिल क्लास परिवारों की थाली से है। इन योजनाओं के लिए 1,01,321 करोड़ रुपए का प्रावधान किया जाएगा। इसके अलावा 63 हजार करोड़ रुपए से अधिक की चेन्नई मेट्रो फेज-2 परियोजना को भी मंजूरी दी गई है।
रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा 78 दिन का बोनस
कैबिनेट ने 11,72,240 रेलवे कर्मचारियों को 2028.57 करोड़ रुपए के 78 दिनों के बोनस के भुगतान को मंजूरी दी है। यह राशि विभिन्न श्रेणियों के रेलवे कर्मचारियों जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, पर्यवेक्षक, तकनीशियन, तकनीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मंत्रालयिक मंत्रालयिक कर्मचारी और अन्य ग्रुप एक्ससी कर्मचारियों को दी जाएगी।
5 भाषाओं को मिला क्लासिकल भाषा का दर्जा
कैबिनेट में 5 भाषाओं को Classical भाषा का दर्जा दिया गया है। इसमें मराठी, पाली, प्राकृत, असमिया और बंगाली भाषा को क्लासिकल भाषा का दर्जा दिया गया है। तमिल, संस्कृत, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, ओड़िया को पहले से ही क्लासिकल भाषा का दर्जा प्राप्त है।
ख़बर देश
Union Cabinet: मोदी कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी, उच्च शिक्षा के लोन पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी
Union Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट ने आज मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा में आर्थिक मदद के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी है। इस योजना का मकसद है कि मेधावी छात्रों की पढ़ाई में अड़चन न आए। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पीएम विद्यालक्ष्मी योजना का लाभ एजुकेशन लोन में मिलेगा। उन्होंने बताया कि जरूरतमंद बच्चों की पढ़ाई के लिए बैंकों से 10 लाख रुपए तक का शिक्षा ऋण सस्ती दरों पर लिया जा सकेगा। वैष्णव ने बताया कि मेधावी बच्चे बैंकों से लोन उच्च शिक्षण संस्थानों से पढ़ाई के लिए लोन ले सकेंगे।
क्या है पीएम विद्यालक्ष्मी योजना?
योजना की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि शिक्षा ऋण गुणवत्तापूर्ण उच्च शिक्षा संस्थान (QHEI) में प्रवेश लेने वाले छात्रों के पाठ्यक्रम से संबंधित ट्यूशन फीस और अन्य खर्चों की पूरी राशि को कवर करेगा। वैष्णव ने बताया कि बैंकों और वित्तीय संस्थानों से समर्थन-मुक्त (Collateral Free), गारंटर-मुक्त (Guarantor) ऋण लिया जा सकेगा। वैष्णव ने बताया कि ऐसे परिवार जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपए है। इन परिवारों के छात्रों की पढ़ाई के लिए पीएम विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 10 लाख रुपये तक के ऋण पर 3% ब्याज अनुदान मिलेगा। 7.5 लाख रुपये तक के ऋण पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी।
एफसीआई को 10,700 करोड़ रुपए की नई इक्विटी पूंजी देने का फैसला
मेधावी बच्चों की पढ़ाई के अलावा कैबिनेट ने कई और अहम फैसले लिए हैं। वैष्णव ने बताया कि खाद्यान्न की खरीद में एफसीआई की बहुत बड़ी भूमिका होती है। आज भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) को मजबूत करने का निर्णय भी लिया गया। कैबिनेट ने एफसीआई को 10,700 करोड़ रुपये की नई इक्विटी पूंजी देने का निर्णय लिया है।
ख़बर देश
Odisha Train Firing: ओडिशा में चलती ट्रेन पर फायरिंग, भद्रक में हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
Odisha Train Firing: ओडिशा के पुरी से दिल्ली आ रही नंदनकानन एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-12815) पर फायरिंग से हड़कंप मच गया। वारदात भद्रक के पास की है। स्थानीय पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को पुरी से दिल्ली के आनंद विहार आ रही नंदन कानन एक्सप्रेस में गोली चलने के कारण शौचालय का कांच टूट गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक यह घटना ओडिशा के भद्रक-बौदपुर खंड में सुबह 9.30 बजे के आसपास हुई। सूत्रों ने कहा कि ट्रेन सुबह 9.25 बजे भद्रक स्टेशन से रवाना हुई और और कथित गोलीबारी इसके पांच मिनट बाद हुई। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय रेलवे और पुलिस पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली।
घटना की जांच के लिए चार टीमों का गठन
पुरी की सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) पुलिस स्टेशन प्रभारी एसके बहिनीपति ने नंदन कानन एक्सप्रेस में गोली चलने की घटना पर कहा कि मंगलवार सुबह 9 से 9.30 बजे के बीच हमें सूचना मिली कि भद्रक पार करने के बाद नंदनकानन एक्सप्रेस ट्रेन पर गोलीबारी हुई। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ की निगरानी में ट्रेन को रवाना किया गया। आरपीएफ और स्थानीय पुलिस समेत 4 टीमें पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
ख़बर देश
Uttarakhand: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 36 की मौत, 19 घायल
Almora Bus Accident: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से बड़े बस हादसे की सूचना सामने आई है। अल्मोड़ा के मार्चुला में बस खाई में गिर गई। इस हादसे में 36 यात्रियों की मौत हो गई है। जबकि 19 घायल हैं। बस नैनी डांडा से रामनगर जा रही थी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुर्घटना के बारे में जानकारी ली। उन्होंने इस मामले में मंडल आयुक्त दीपक रावत को मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। घायलों को समुचित उपचार दिलाने के निर्देश दिए गए। इसके लिए हेली सेवा को भी तैयार करने को कहा गया है और अस्पताल को अलर्ट मोड कर दिया गया है। मृतकों के परिजनों को चार लाख देने की घोषणा की है।
अल्मोड़ा बस हादसे की सूचना मिलते ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिला प्रशासन को तेजी के साथ राहत एवं बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन एवं SDRF की टीमों ने घायलों को निकालकर तत्परता से उपचार के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने का कार्य किया। आवश्यकता पड़ने पर गंभीर रूप से घायल यात्रियों को एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश दिए गए।
ख़बर देश
J&K: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के बाद LG मनोज सिन्हा ने ली अफसरों की बैठक, दिया फ्री हैंड
J&K: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले को लेकर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने डीजीपी नलिन प्रभात और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अफसरों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को आतंकवादियों और उनके सपोर्टिंग नेटवर्क के खात्मे को लेकर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने इसके लिए अफसरों को फ्री हैंड दिया। एलजी सिन्हा ने वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों से कहा, हमारे नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकियों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। इसके अलावा उन्होंने हमले में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और जिला प्रशासन को हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए।
रविवार को बाजार में हुए ग्रेनेड हमले में 12 घायल
श्रीनगर में विस सत्र शुरू होने के एक दिन पहले आतंकियों ने रविवारीय मार्केट में ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में एक दर्जन आम नागरिक घायल हुए हैं। हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। घायलों को इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। सभी की हालत स्थिर है। हमलावरों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि, यह हमला, पर्यटक स्वागत केंद्र (टीआरसी) के पास ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन केंद्र वाले एक भारी सुरक्षा वाले परिसर के पास हुआ।
ग्रेनेड हमले में घायलों के नाम
1.मिस्बा, (17)
2.अजान कालू (17)
3.हबीबुल्लाह राथर( 50)
4., अल्ताफ अहमद (21)
5.फैजल अहमद (16)
6.उमर फारूक
7.फैजान मुश्ताक (20)
8.जाहिद (19)
9.गुलाम मुहम्मद सोफी (55)
10.सुमैया जान (45)
नोट- हमले में दो घायलों के नामों की जानकारी नहीं है।
ख़बर देश
J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर में दो अलग-अलग एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी
J&K Encounter: जम्मू और कश्मीर में शनिवार सुबह से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच दो अलग-अलग जगहों पर एनकाउंटर जारी है। अनंतनाग जिले में एक मुठभेड़ के दौरान एक विदेशी आतंकवादी और एक स्थानीय आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया गया है। जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी के खूफिया इनपुट के बाद इलाके को घेर लिया। भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने जैसे ही आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके जवाब में मुठभेड़ हुई और दो आतंकी मारे गए।
श्रीनगर के खानयार में भी सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। हालांकि अभी भी एक से 2 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। सुरक्षाबलों ने जिस मकान में आतंकी छिपे थे, उसमें बड़ा धमाका किया है। जिससे मकान में आग लग गई है। मुठभेड़ में 2 सीआरपीएफ और दो पुलिस के जवान घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि खानयार में एक शीर्ष गैर स्थानीय कमांडर सहित 2 से 3 लश्कर आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त ऑपरेशन जारी है।
आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के बाद, क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और स्थानीय निवासियों को सुरक्षा कारणों से सलाह दी गई है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें। अधिकारियों ने कहा कि मुठभेड़ के दौरान किसी भी नागरिक के घायल होने की सूचना नहीं है।
-
ख़बर देश17 hours ago
Union Cabinet: मोदी कैबिनेट ने पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को मंजूरी दी, उच्च शिक्षा के लोन पर भारत सरकार 75% क्रेडिट गारंटी देगी
-
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago
Rajyotsav 2024: देशभर में दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा छत्तीसगढ़ का राज्योत्सव, एक्स पर छाया रहा छत्तीसगढ़ राज्योत्सव- 2024
-
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago
Chhattisgarh Rajyotsav 2024: निःस्वार्थ सेवा के नाम पर हमारी श्रद्धा को परिवर्तन करने का प्रयास किया जा रहा- उपराष्ट्रपति धनखड़
-
ख़बर दुनिया18 hours ago
US President Election: राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप को मिली बड़ी जीत, भारत समेत कई देशों ने दी बधाई