Connect with us

Film Studio

रणवीर-दीपिका की फिल्म ’83’ का ट्रेलर रिलीज, पुराने दिनों को परदे पर जीवंत कर देगी फिल्म

Published

on

मुंबई: Film ’83’ Official Trailer Releaseभारतीय क्रिकेट टीम ने कपिल देव की कप्तानी में 1983 में पहली बार करोड़ों भारतीयों का वर्ल्ड कप जीतने का सपना साकार कर दिया था। अब एक बार फिर उन सुनहरी यादों को परदे पर उतारने की कोशिश है फिल्म ’83’। रणवीर-दीपिका की इस अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जिसे देखने के बाद ही हर किसी के रोंगटे खड़े हो रहे हैं। ट्रेलर में रणवीर सिंह को कपिल देव के किरदार में देखकर हर कई कंफ्यूज होने वाला है। रणवीर सिंह ने कपिल देव के रोल में जान डालकर साबित कर दिया है कि उनके लिए एक्टिंग से बड़ा और कुछ भी नहीं है।

https://youtu.be/QHdkC6Kn0Io

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के अलावा फिल्म में ताहिर राज भसीन, जीवा सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू और पंकज त्रिपाठी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। पहले ये फिल्म इसी साल 10 अप्रैल को रिलीज होनी थी।  हालांकि बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज को पोस्टपोन करते हुए 24 दिसंबर, 2021 कर दिया है।

ये भी पढ़ें:

https://khabritaau.com/not-a-single-case-of-omicron-in-the-country-so-far-the-governments-reply-in-rajya-sabha/

Advertisement

Film Studio

Shefali Jariwala: मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का निधन, ‘कांटा लगा’ गाने से हुईं थीं फेमस

Published

on

Shefali Jariwala: Model and actress Shefali Jariwala passed away, she became famous with the song 'Kaanta Laga'

Mumbai:रीमेक सॉन्ग ‘कांटा लगा’ से मशहूर हुईं मॉडल और एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला का 42 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। जानकारी के मुताबिक,शुक्रवार रात अचानक रात 11 बजे के आस-पास उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की। उनके पति पराग त्यागी उन्हें नजदीक के एक मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उनके परिवार की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुक्रवार 27 जून की रात 11 बजे उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया, जिससे उनकी मौत हो गई।

शेफाली जरीवाला मुंबई के अंधेरी लोखंडवाला इलाके में रहती थीं। फिलहाल मुंबई पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। शेफाली जरीवाला के घर पर फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है। वहीं, अंबोली पुलिस स्टेशन में घर की मेड और कुक से पूछताछ की गई है। परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, शेफाली को उनके पति पराग त्यागी, के साथ तीन अन्य लोग बेहोशी की हालत में शुक्रवार रात अंधेरी स्थित बेलेव्यू अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें, शेफाली जरीवाला ने अपने करियर की शुरुआत 19 साल की उम्र में म्यूजिक वीडियो ‘कांटा लगा’ से की थी, जिसने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया था। इस गाने में उनके बोल्ड अंदाज और डांसिंग स्टाइल ने लोगों का ध्यान खींचा था। शेफाली ने कई डांस रियलिटी शोज में हिस्सा लिया। उन्होंने चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 13 में भी हिस्सा लिया। इसके अलावा शेफाली ने नच बलिए समेत कई रियलिटी शोज में हिस्सा लिया था। वे अपने डांस को लेकर भी फैंस के बीच काफी लोकप्रिय रहीं।

Continue Reading

Film Studio

Housefull 5 Trailer: कॉमेडी-एंटरटेनमेंट का फुल डोज लेकर आ रही है ‘हाउसफुल-5’, फिल्म का ट्रेलर हुआ रिलीज

Published

on

Housefull 5 Trailer: 'Housefull-5' is coming with a full dose of comedy-entertainment, the trailer of the film is released

Housefull 5 Trailer: बॉलीवुड की सबसे हिट कॉमेडी-एंटरटेनमेंट फ्रेंचाइजी ‘हाउसफुल’ की अगली फिल्म ‘हाउसफुल-5’ एक बार फिर से दर्शकों को लोटपोट करने के लिए तैयार है। ‘हाउसफुल 5’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसे देखकर फैंस की उत्सुकता और भी बढ़ गई है। फिल्म में एक बार फिर से अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन की तिकड़ी धमाल मचाने को तैयार है। साथ ही इस बार कॉमेडी का तड़का लगाने के लिए कई नए चेहरे भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा नजर आ रही हैं।

 

फिल्म ‘हाउसफुल-5’ को प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया है और इसका डायरेक्शन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। इस फिल्म को अगले महीने 6 जून को रिलीज किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर की बात करें तो यह शुरू से लेकर आखिर तक पूरी तरह से एंटरटेनमेंट से भरा हुआ है। ट्रेलर में कॉमिक टाइमिंग, रंगीन लोकेशंस और फुल ऑन मसाला देखने को मिला है।

Continue Reading

Film Studio

Mukul Dev Death: बॉलीवुड एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन, शाम 5 बजे दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

Published

on

Mukul Dev Death: Bollywood actor Mukul Dev dies at the age of 54, last rites will be held in Delhi at 5 pm

Mukul Dev Passes Away: बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट जगत के लिए शनिवार सुबह एक दुखद खबर सामने आई है। एक्टर मुकुल देव का 54 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है। आज शाम पांच बजे उनका अंतिम संस्कार दयानंद मुक्ति धाम दिल्ली में किया जाएगा। अभिनेता मुकुल देव पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे और हाल ही में उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया था। हालांकि उनके निधन की वजह अब तक सामने नहीं आई है। मुकुल देव हिंदी, पंजाबी और साउथ फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन जगत में भी सक्रिय थे। उनको हाल फिलहाल की फिल्मों ‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए जाना जाता है।

शाम पांच बजे दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

मुकुल के बड़े भाई राहुल देव ने उनके अंतिम संस्कार की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। इसके साथ राहुल देव ने लिखा, “हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारे भाई मुकुल देव का कल रात नई दिल्ली में निधन हो गया। उनके परिवार में उनकी बेटी सिया देव हैं। उनके भाई-बहन रश्मि कौशल, राहुल देव और उनके भतीजे सिद्धांत देव उन्हें बहुत याद करेंगे। उनका अंतिम संस्कार आज शाम 5 बजे होगा।”

Continue Reading

Film Studio

Raid 2 Trailer: अमर पटनायक की फिर हुई वापसी, रेड-2 का ट्रेलर रिलीज, 1 मई को रिलीज होगी फिल्म

Published

on

Raid 2 Trailer: Amar Patnaik returns again, Raid-2 trailer released, film will be released on May 1

feaRaid 2 Trailer: अजय देवगन एक बार फिर ‘अमय पटनायक’ के सुपरहिट किरदार में वापसी कर रहे हैं। उनकी फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इसमें वो रितेश देशमुख के किरदार दादा मनोहर भाई के घर पर रेड डालते नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘रेड 2’ का ट्रेलर काफी दमदार है। इसमें साफ पता चल रहा है कि अजय देवगन एक बार फिर अपने धांसू अंदाज में नजर आएंगे। रितेश देशमुख का किरदार भी दमदार नजर आ रहा है। फिल्म में अजय और रितेश के अलावा अमित सियाल, वाणी कपूर और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल निभाती नजर आएंगी। डायरेक्टर राज कुमार गुप्ता के निर्देशन में बनी ये फिल्म 1 मई 2025 को रिलीज होगी।

Continue Reading

Film Studio

Manoj Kumar: पंचतत्व में विलीन हुए मनोज कुमार, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Published

on

Manoj Kumar: Manoj Kumar merged into the five elements, final farewell given with state honors

Manoj Kumar Last Rites: भारतीय सिनेमा के दिग्गज एक्टर-डायरेक्टर मनोज कुमार का शनिवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर मुंबई के जुहू स्थित पवनहंस श्मशान घाट पर लाया गया था। जहां 21 तोपों की सलामी के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। बेटे कुणाल गोस्वामी ने उनको मुखाग्नि दी।

बॉलीवुड के लीजेंड कलाकार को उनके आखिरी सफर पर विदाई देने के लिए अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, प्रेम चोपड़ा, रंजीत, सलीम खान, सुभाष घई, रजा मुराद, अनु मलिक समेत कई फिल्मी हस्तियां पहुंची। बता दें कि शुक्रवार 4 अप्रैल को सुबह करीब 3:30 बजे 87 साल की उम्र में मनोज कुमार का मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया था।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Principal Murder: On Guru Purnima, two students stabbed the principal to death, he had advised them to come with their hair cut
ख़बर देश13 hours ago

Principal Murder: गुरु पूर्णिमा पर दो छात्रों ने चाकू मारकर प्रिंसिपल की हत्या की, बाल काटकर आने की दी थी सलाह

Raigarh: Chief Minister Sai handed over contract letters to 10 women self-help groups in Raigarh for the production and distribution of ready-to-eat food
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago

Raigarh: मुख्यमंत्री साय ने रेडी टू ईट निर्माण एवं वितरण हेतु रायगढ़ में 10 महिला स्व-सहायता समूहों को सौंपे अनुबंध पत्र

Canada: Firing at Kapil Sharma's cafe, gangsters in Canada carried out the incident
ख़बर दुनिया14 hours ago

Canada: कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी, कनाडा में गैंगस्टरों ने दिया वारदात को अंजाम

Chhattisgarh: Chhattisgarh's son Animesh Kujur created new history in Athens, CM Sai congratulated him
खेल खिलाड़ी15 hours ago

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के लाल अनिमेष कुजूर ने एथेंस में रचा नया इतिहास, CM साय ने दी बधाई

Chhattisgarh: On the occasion of Guru Purnima, Chief Minister Sai reached Aghor Gurupeeth in Raigarh district for Guru Darshan
ख़बर छत्तीसगढ़15 hours ago

Guru Purnima: रायगढ़ जिले के अघोर गुरुपीठ में गुरु दर्शन के लिए पहुंचे मुख्यमंत्री साय, सत्यनारायण बाबा धाम में की पूजा-अर्चना

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending