ख़बर दुनिया
सोमालिया में 26/11 जैसा आतंकी हमला, आतंकियों ने होटल में लोगों को बंधक बनाया
Somalia Terrorist Attack:सोमालिया के मोहादिशु में 26/11 जैसा आतंकी हमला हुआ है। आतंकी संगठन अल-शबाब के बंदूकधारियों ने हयात होटल पर हमला कर उसमें लोगों को बंधक बना लिया है। सोमाली बलों का कहना है कि आतंकी होटल की सबसे ऊपरी मंजिल पर हैं। इलाके में धमाकों और गोलियों की आवाज सुनाई दे रही है। अभी तक जिंदा बंदूकधारियों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाई है।
होटल मालिक समेत 15 की मौत की ख़बर
आतंकी हमले में अब तक 15 लोगों की मौत की खबर है। इन 15 लोगों में होटल हयात के मालिक समेत 3 कारोबारी शामिल हैं। अल-शबाब का दावा है कि उन्होंने होटल के अंदर लोगों को बंधक बना लिया है। बंधक बने लोगों की सटीक संख्या अभी सामने नहीं आयी है। एलीट काउंटर टेरर यूनिट ‘दुफान’ के कमांडर का कहना है कि वो इलाके को खाली कराने और लोगों को बचाने की कोशिश में जुटे हैं।
ख़बर दुनिया
Russia: रूस के कजान शहर में 9/11 जैसा हमला, रिहायशी इमारतों से टकराए ड्रोन
Russia: रूस के कजान शहर में 9/11 जैसा बड़ा हमला हुआ है। रूसी मीडिया के अनुसार, कजान में कई बहुमंजिला इमारतों से ड्रोन्स टकराए हैं। यह हमला अमेरिका में साल 2001 में हुए 11 सितंबर जैसे हमले की तरह किया गया है। इस हमले में हुए नुकसान की अभी जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन जिस तरह से ड्रोन्स रिहायशी इमारतों से टकराए हैं और इमारतों में धमाके हुए और आग लगी, उससे बड़े नुकसान की आशंका है। हमले के वीडियो भी सामने आए हैं।
यूक्रेन पर लगे हमले के आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ये हमले यूक्रेन की तरफ से किए गए हैं। ड्रोन्स हमलों के बाद कजान एयरपोर्ट पर हवाई सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं। कजान शहर रूस की राजधानी मॉस्को से करीब 800 किलोमीटर पूर्व में स्थित है। कजान की छह रिहायशी इमारतों पर ये ड्रोन हमले हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कजान शहर यूक्रेन की सीमा से करीब 900 किलोमीटर पूर्व में स्थित है और पूर्व में भी यूक्रेन की तरफ से कजान में ड्रोन हमले किए गए हैं। रूसी रक्षा मंत्री ने दावा किया है कि उनके बलों ने 12 यूक्रेनी ड्रोन्स को तबाह किया है।
ख़बर दुनिया
Bangladesh: उपद्रवियों ने फिर एक मंदिर में की तोड़फोड़, हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में पाकिस्तान से आगे निकला बांग्लादेश
Bangladesh cruelty against Hindus: बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से ही वहां लगातार हिंदु अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा। मुस्लिम दंगाई कभी मंदिरों तो कभी उनके घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। महिलाओं केे साथ रेप की घटनाएं हो रही हैं, तो वहीं हिंदुओं के जबरन धर्मांतरण के मामले भी सामने आ रहे हैं। गुरुवार रात को यहां के मैमनसिंह और दिनाजपुर में मुस्लिम दंगाईयों ने दो दिन के भीतर तीन हिंदू मंदिरों में आठ मूर्तियों को खंडित कर दिया।
पाकिस्तान से ज्यादा बांग्लादेश में खराब हुई हिंदुओं की स्थिति
बांग्लादेश में पांच अगस्त को शेख हसीना को पीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा और देश छोड़कर भागना पड़ा। इसके बाद से ही बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के मामलों ने जोर पकड़ लिया। यहां की 17 करोड़ की आबादी में केवल आठ प्रतिशत हिंदू हैं। भारतीय विदेश मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों पर गौर करें तो बांग्लादेश में पांच अगस्त से आठ दिसंबर 2024 तक हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2,200 मामले सामने आए। वहीं, इसी अवधि के दौरान पाकिस्तान में ऐसे 112 मामले ही सामने आए।
ख़बर दुनिया
Cancer Vaccine: रूस ने किया कैंसर की वैक्सीन बनाने का दावा, अगले साल से रूसी नागरिकों को फ्री में लगेगी
Cancer Vaccine: रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को बड़ा ऐलान करते हुए दावा किया कि उसने कैंसर की mRNA वैक्सीन विकसित कर ली है। यह जानकारी रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के डायरेक्टर आंद्रेई कप्रीन ने रेडियो पर दी। यही नहीं रूसी न्यूज एजेंसी TASS के मुताबिक, अगले साल की शुरुआत से रूसी नागरिकों को यह वैक्सीन मुफ्त में लगाई जाएगी। इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा था कि रूसी वैज्ञानिक कैंसर की वैक्सीन बनाने के बेहद करीब हैं।
वैक्सीन को लेकर फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि यह किस तरह के कैंसर के इलाज के लिए बनाई गई है, यह कितनी प्रभावी है या रूस इसे कैसे लागू करने की योजना बना रहा है। वैक्सीन का नाम भी सामने नहीं आया है। हालांकि वैक्सीन को लेकर ऐसा दावा किया गया है कि इसके प्री क्लीनिकल ट्रायल सफल रहे हैं। साथ ही यह वैक्सीन ट्यूमर के विकास और संभावित मेटास्टेटिस को दबा देती है।
ख़बर दुनिया
Russia: बम धमाके में रूस के परमाणु सुरक्षा बल प्रमुख की गई जान, इलेक्ट्रिक स्कूटर में लगा था विस्फोटक
Moscow: रूस की राजधानी मॉस्को में मंगलवार को एक बड़ा धमाका हुआ, जिसमें रूस के परमाणु, जैविक और रासायनिक सुरक्षा बलों के प्रमुख, लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की मौत हो गई। इस घटना को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। यहां रूसी जांच एजेंसियों के अनुसार, धमाका एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में छिपाए गए बम के कारण हुआ। बम फटने से किरिलोव और उनके एक सहायक की जान चली गई। जांच एजेंसियों के मुताबिक, यह एक हत्या थी।
लेफ्टिनेंट जनरल इगोर किरिलोव की हत्या जिस जगह की गई, वो मॉस्को के राष्ट्रपति भवन क्रेमलिन से सिर्फ 7 किमी दूर है। रूस की जांच एजेंसी ने बताया कि धमाके के लिए 300 ग्राम TNT का इस्तेमाल किया गया था। एजेंसी ने आपराधिक हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने यूक्रेन के अधिकारियों के हवाले बताया है कि किरिलोव की हत्या यूक्रेन ने ही कराई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन की सिक्योरिटी सर्विस एजेंसी (SBU) से जुड़े एक सूत्र ने इसकी जिम्मेदारी ली है।
ख़बर दुनिया
Bangladesh: इस्कॉन मंदिर में हुई तोड़फोड़, ढाका में उपद्रवियों ने पेट्रोल डालकर लगाई आग
ISKCON: बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा। उपद्रवी कभी मंदिरों तो कभी उनके घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कुछ दिनों पहले हिंदुओं के जाने-माने नेता चिन्मय कृष्ण दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद से यहां लगातार तनाव जारी है। इस बीच, इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के एक और मंदिर में अराजक तत्वों की ओर से तोड़ा गया और आग लगा दी गई। हमला शनिवार तड़के इस्कॉन नमहट्टा मंदिर पर किया गया था। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। यह घटना देश में हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर किया गया एक और हमला है।
आग में देवी-देवताओं की मूर्तियां जलीं
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह दुखद जानकारी साझा की। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी बांग्लादेश के ढाका जिले में स्थित उसके केंद्र को आज तड़के सुबह जला दिया। इतना ही नहीं उनके मुताबिक मंदिर में रखे देवी-देवताओं की मूर्तियां और अन्य सामान पूरी तरह जल गए। यह मंदिर ढाका के तुराग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
आज तड़के सुबह दो से तीन बजे के बीच
एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए राधारमण दास ने कहा, ‘बांग्लादेश में एक और इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को जला दिया गया। श्री श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां और मंदिर के अंदर का सारा सामान पूरी तरह जल गया। यह केंद्र ढाका में स्थित है। आज तड़के सुबह दो से तीन बजे के बीच, अराजक तत्वों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर को आग के हवाले कर दिया, जो हरि कृष्णा नमहट्टा संघ के अंतर्गत आता है। यह मंदिर ढाका जिले के धौर गांव में स्थित है और तुराग थाना क्षेत्र के तहत आता है।’
बांग्लादेश सरकार बनी मूकदर्शक
राधारमण दास ने यह भी कहा कि आग मंदिर के पीछे लगी टिन की छत को उठाकर पेट्रोल या ऑक्टेन का इस्तेमाल करके लगाई गई। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि हमले जारी हैं और इस्कॉन द्वारा बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का ध्यान इस ओर खिंचने के बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा उनकी शिकायतों को दूर करने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए बहुत कुछ नहीं किया जा रहा है।
-
ख़बर छत्तीसगढ़22 hours ago
Chhattisgarh: बस्तर कलेक्टर ने महतारी वंदन योजना में अनियमितता की जांच के दिए निर्देश, आरोपी के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
-
ख़बर मध्यप्रदेश19 hours ago
MP News: प्रदेश के सरकारी स्कूलों की वार्षिक परीक्षा समय-सारणी जारी, राज्य शिक्षा केन्द्र ने जारी की समय-सारणी
-
ख़बर उत्तर प्रदेश3 hours ago
UP Encounter: पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, दो एके-47 समेत कई हथियार बरामद