ख़बर दुनिया
Bangladesh: इस्कॉन मंदिर में हुई तोड़फोड़, ढाका में उपद्रवियों ने पेट्रोल डालकर लगाई आग
ISKCON: बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा। उपद्रवी कभी मंदिरों तो कभी उनके घरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कुछ दिनों पहले हिंदुओं के जाने-माने नेता चिन्मय कृष्ण दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद से यहां लगातार तनाव जारी है। इस बीच, इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस (इस्कॉन) के एक और मंदिर में अराजक तत्वों की ओर से तोड़ा गया और आग लगा दी गई। हमला शनिवार तड़के इस्कॉन नमहट्टा मंदिर पर किया गया था। इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की जानकारी नहीं है। यह घटना देश में हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर किया गया एक और हमला है।
आग में देवी-देवताओं की मूर्तियां जलीं
इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने शनिवार को सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह दुखद जानकारी साझा की। उन्होंने आरोप लगाया कि पड़ोसी बांग्लादेश के ढाका जिले में स्थित उसके केंद्र को आज तड़के सुबह जला दिया। इतना ही नहीं उनके मुताबिक मंदिर में रखे देवी-देवताओं की मूर्तियां और अन्य सामान पूरी तरह जल गए। यह मंदिर ढाका के तुराग थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
आज तड़के सुबह दो से तीन बजे के बीच
एक्स पर तस्वीर साझा करते हुए राधारमण दास ने कहा, ‘बांग्लादेश में एक और इस्कॉन नमहट्टा केंद्र को जला दिया गया। श्री श्री लक्ष्मी नारायण की मूर्तियां और मंदिर के अंदर का सारा सामान पूरी तरह जल गया। यह केंद्र ढाका में स्थित है। आज तड़के सुबह दो से तीन बजे के बीच, अराजक तत्वों ने श्री श्री राधा कृष्ण मंदिर और श्री श्री महाभाग्य लक्ष्मी नारायण मंदिर को आग के हवाले कर दिया, जो हरि कृष्णा नमहट्टा संघ के अंतर्गत आता है। यह मंदिर ढाका जिले के धौर गांव में स्थित है और तुराग थाना क्षेत्र के तहत आता है।’
बांग्लादेश सरकार बनी मूकदर्शक
राधारमण दास ने यह भी कहा कि आग मंदिर के पीछे लगी टिन की छत को उठाकर पेट्रोल या ऑक्टेन का इस्तेमाल करके लगाई गई। इतना ही नहीं उन्होंने दावा किया कि हमले जारी हैं और इस्कॉन द्वारा बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का ध्यान इस ओर खिंचने के बावजूद पुलिस-प्रशासन द्वारा उनकी शिकायतों को दूर करने और उनकी चिंताओं को दूर करने के लिए बहुत कुछ नहीं किया जा रहा है।
ख़बर दुनिया
Trump: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बने ट्रंप, बाइबिल पर हाथ रखकर ली शपथ, जेडी वेंस बने उपराष्ट्रपति
Trump Oath Ceremony: डोनाल्ड ट्रंप दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बन गए हैं। उन्होंने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद की शपथ ले ली है। उनके साथ जे डी वेंस ने उपराष्ट्रति पद की शपथ ली है। अमेरिका में पड़ रही जबरदस्त ठंड के चलते 40 साल बाद राष्ट्रपति पद की शपथ संसद के अंदर रखी गई है। इससे पहले 1985 में राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन की शपथ कैपिटल हिल के अंदर हुई थी। अमेरिका में सामान्य तौर पर राष्ट्रपति खुले मैदान नेशनल मॉल में शपथ लेते हैं। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में कई पूर्व राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट के जज, ट्रंप का पूरा कैबिनेट, उनका परिवार के साथ-साथ तमाम देशों के शीर्ष प्रमुख और कई टेक कंपनियों के दिग्गज भी मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। उन्होंने लिखा, “मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई। मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए तत्पर हूं। आगामी सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं।
ख़बर दुनिया
Earthquake: जापान में आया 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
Earthquake: दक्षिण-पश्चिमी जापान के क्यूशू में सोमवार (13 जनवरी, 2025) को 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कई इलाकों में सुनामी की भी चेतावनी जारी की। रात के 9.19 बजे भूकंप आया और इसके तुरंत बाद मियाजाकी प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। निकटवर्ती कोच्चि प्रांत के लिए भी चेतावनी जारी की गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को समुद्र के किनारे न जाने की सलाह दी गई है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप मियाजाकी प्रान्त में स्थानीय समय मुताबिक रात 9 बजकर 29 मिनट पर आया। बता दें कि जापान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि यह प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइनों के एक चाप “रिंग ऑफ फायर” के साथ स्थित है। जापान में 2004 में भीषण भूकंप के बाद सुनामी आई थी। 26 दिसंबर, 2004 को आई सुनामी में जापान में हजारों लोगों की मौत हुई थी।
ख़बर दुनिया
California fire: लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी आग में 10 की मौत, 28 हजार एकड़ इलाका खाक, 10 हजार इमारतें भी जलीं
California Fire:अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉस एंजिलिस के चारों तरफ फैली आग अब विकराल रूप ले चुकी है। अब तक आग की चपेट में लगभग 40 हजार एकड़ का इलाका आ चुका है। इसमें 28 हजार एकड़ का एरिया पूरी तरह जल गया है। आग की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
भीषण आग के कारण पेरिस हिल्टन समेत कई स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो गए हैं। हॉलीवुड हिल्स से लेकर पैसिफिक पैलिसेड्स और पासाडेना से लेकर ईटन तक आग ने तबाही मचा रखी है। बताया जा रहा है कि लगातार चल रही तेज हवाओं के कारण आग को काबू करना मुश्किल हो रहा है।अधिकारियों का कहना है कि अग्निशमन दल ने पैलिसेड्स की आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया है।
मौसम और उसके प्रभाव के आंकड़े देने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर ने आग से नुकसान और आर्थिक क्षति का अनुमान बढ़ाकर 135-150 अरब डॉलर कर दिया। पहले कंपनी ने 57 बिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान लगाया था। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों के लिए उनका संदेश है कि हम आपके साथ हैं। हम कहीं नहीं जा रहे हैं।
ख़बर दुनिया
Los Angeles: जंगलों में भड़की आग में 1900 इमारतें खाक, कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जले
Los Angeles Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर के जंगलों में भड़की आग में कई हजार एकड़ जंगल राख हो चुके हैं। आग की लपटें अब मशहूर हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच चुकी है, जिसने पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड सितारों के घरों को भी अपनी चपेट में लिया है। एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- परिवार के साथ बैठकर टीवी पर न्यूज में अपने मलीबू में स्थित बंगले को लाइव टीवी पर जलता देख बहुत दुख हो रहा है। इस घर को हमने मेहनत से तैयार किया था, जिसके साथ कई यादें जुड़ी हैं।
जंगल की भीषण आग की वजह से 1900 इमारतें पूरे तरह जल चुकी हैं, जबकि 28000 के करीब घरों को आग ने नुकसान पहुंचाया है। सुरक्षा को देखते हुए लॉस एंजिल्स इलाके के कई सारे स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। बीबीसी के मुताबिक कैलिफोर्निया की आग जिस तरह फैल रही है, उसमें बीच हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा मंडरा रहा है।
जंगल में फैल रही आग से अब तक 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत अपना घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। वहीं करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है।
ख़बर दुनिया
Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग घरों तक पहुंची, इमरजेंसी लगाई गई
Los Angeles Fire:अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग तेज हवाओं के चलते अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। तेजी से फैल रही इस आग में सैकड़ों घर जल गए हैं। वहीं कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। भीषण आग के कारण हजारों लोगों को अपना घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आग के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लगभग 30,000 लोगों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। लॉस एंजिल्स ने आपातकाल घोषित कर दिया है।
तेज हवाओं ने मुश्किल किए हालात
लॉस एंजिल्स के पेसिफिक पेलिसेड्स इलाके में फैली बेकाबू आग की चपेट में अब तक 2,900 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र को जला कर खाक कर दिया है। आग को बुझाने की सारी कोशिशें और इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों को घरों को छोड़कर निकल कर जाने के निर्देश दिए हैं। आग के साथ ही बवंडर जैसी हवाएं चल रहीं हैं। इसमें हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच रही है। इससे आग बुझाने में परेशानी आ रही है।
1.5 लाख घरों की बिजली बंद
लॉस एंजिल्स काउंटी में तीन अन्य जगहों पर भी आग लगी है। सैन फर्नांडो के उत्तर में लगी हर्स्ट फायर 500 एकड़ में फैली है। अल्ताडेना में लगी ईटन फायर 2,000 एकड़ में फैली है। सेपुलवेडा बेसिन में लगी वुडली फायर 75 एकड़ में फैली है। आग लगने के चलते बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। लॉस एंजिल्स काउंटी में 150,000 से ज्यादा घर और इमारतें बिना बिजली के हैं। 1,400 से ज्यादा अग्निशामक दल आग पर काबू पाने में लगे हैं। आग बुझाने में विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल भी हो रहा है।