Connect with us

Film Studio

Prithviraj Official Teaser: अक्षय की फिल्म ‘पृथ्वीराज’ का टीजर रिलीज, नए साल में 21 जनवरी को परदे पर आएगी फिल्म

Published

on

Prithviraj Official Teaser Release:अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पृथ्वीराज का टीजर रिलीज हो गया है। फिल्म का 1 मिनट 22 सेकंड का टीजर दर्शकों को फिल्म का बेसब्री से इंतजार करने के लिए मजबूर कर देगा। यश राज फिल्म्स द्वारा निर्मित, ‘पृथ्वीराज’ का डायरेक्शन डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी कर रहे हैं, जिन्होंने सबसे बड़े टेलीविजन एपिक ड्रामा “चाणक्य” का निर्देशन किया था। फिल्म ‘पृथ्वीराज’ 21 जनवरी 2022 को दुनिया भर में रिलीज होगी।

Film Studio

Satish Shah Death: फिल्म-टीवी एक्टर सतीश शाह का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

Published

on

Satish Shah Death: Film-TV actor Satish Shah passes away, last rites to be performed on Sunday

Satish Shah Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम अभिनेता सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 साल के थे। सतीश शाह लंबे समय से किडनी से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। एक्टर सतीश शाह टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई और जाने भी दो यारो से फेमस हुए थे। उन्होंने मैं हूं ना (2004), कल हो ना हो (2003), फना (2006) और ओम शांति ओम (2007) जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया था। साल 2008 में वे अर्चना पूरन सिंह के साथ शो कॉमेडी सर्कस में बतौर जज भी नजर आए थे।

किडनी की बीमारी से पीड़ित थे सतीश शाह

एक्टर सतीश लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट कोलकाता में हो चुका था। डेढ़ महीने वहां रहकर वे पूरी तरह ठीक होकर वापस आए थे। अचानक आज खाना खाने के बाद वे गिर पड़े। उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके मैनेजर ने बताया कि शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है। अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।

Continue Reading

Film Studio

Asrani Death: दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन, परिवार ने गुपचुप तरीके से पूरी की अंतिम इच्छा

Published

on

Asrani Death: Veteran actor and comedian Govardhan Asrani passes away, family secretly fulfills last wish

Asrani Death: वेटरन एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का सोमवार 20 अक्टूबर की शाम को मुंबई के एक निजी अस्पताल में  निधन हो गया। 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंग्स में पानी भरने से असरानी की हालत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई। असरानी का अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक बेहद की करीबी लोगों की मौजूदगी में 20 अक्टूबर की शाम सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया।  ये एक शांत समारोह था, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग मौजूद थे।

परिवार ने पूरी की अंतिम इच्छा

दिग्गज एक्टर असरानी के परिवार के अनुसार, उन्होंने हमेशा चाहा कि उनकी अंतिम विदाई सादगी और शांति से हो। उसमें किसी भी तरह की भीड़भाड़ और मीडिया का मेला न हो। इसी वजह से असरानी का अंतिम संस्कार बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुआ। अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी होने के बाद ही उनके निधन की खबर सार्वजनिक की गई। असरानी की अंतिम इच्छा के मुताबिक ही उनकी परिवार ने ऐसा किया।

शोले में जेलर के किरदार में मिली पहचान

दिवंगत एक्टर गोवर्धन असरानी ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया। इनमें शोले, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, भूल भुलैया शामिल हैं। लेकिन फिल्म शोले में असरानी के जेलर के किरदार का बोला गया डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ काफी हिट रहा और इससे उन्हें एक अलग पहचान मिली। वे जब भी किसी पब्लिक इवेंट या कार्यक्रम में शामिल होते थे, उनके फैन्स बार इसी डायलॉग को बोलने की मांग करते थे।

Advertisement
Continue Reading

Film Studio

Parineeti Chopra: राघव चड्ढा- परिणीति के घर बेटे ने लिया जन्म, राघव ने लिखा- अब हम पूरे हैं

Published

on

Parineeti Chopra: Raghav Chadha and Parineeti welcomed a son, with Raghav writing, "We are complete now."

Parineeti Chopra:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के घर नए सदस्य की एंट्री हो गई है। राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि परिणीति मां बन गई हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने लिखा है ‘मेरा बेटा अब मेरे पास है। बाहें और हमारे दिल भरे हुए हैं। पहले हम दोनों थे, अब हम पूरे हैं।’

राघव चड्ढा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में एक नजर का निशान बनाया है। कई यूजर्स इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में परिणीति चोपड़ा को प्रेग्नेंसी की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनके पति राघव चड्ढा ने खुशख़बरी देकर परिणीति के फैन्स को सरप्राइज दिया है।

राघव चड्ढा की इस पोस्ट को कई यूजर्स ने लाइक किया है और कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने दिल वाले इमोजी कमेंट किए हैं। कृति सेनन ने शुभकामनाएं दी हैं। हुमा कुरैशी ने भी दिल वाले इमोजी कमेंट किए हैं।

Continue Reading

Film Studio

Pankaj Dheer Passed Away: अभिनेता पंकज धीर का निधन, बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में बने थे ‘कर्ण’

Published

on

Pankaj Dheer Passed Away: Actor Pankaj Dheer passed away, played 'Karna' in BR Chopra's serial Mahabharata

Pankaj Dheer Passed Away: बी आर चोपड़ा के पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। ‘महाभारत’ में ही अर्जुन का किरदार निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने इस ख़बर की पुष्टि की है। पंकज धीर का निधन बुधवार (15 अक्तूबर) सुबह 11:30 बजे हुआ। उनका अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले में किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कुछ समय पहले उन्होंने कैंसर को हराया था लेकिन कुछ समय के बाद उनका कैंसर फिर से लौट आया। वो पिछले काफी समय से इसी के चलते बीमार चल रहे थे।  

एक्टर पंकज धीर (68) ने हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उन्हें महाभारत के अलावा चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शोज में देखा गया। वे आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में भी नजर आए। पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी एक्टर हैं।

Continue Reading

Film Studio

71st National Film Awards: मोहनलाल को दादा साहब फाल्के सम्मान, शाहरुख-विक्रांत बेस्ट एक्टर, रानी को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड

Published

on

71st National Film Awards: Mohanlal receives Dadasaheb Phalke Award, Shah Rukh Khan and Vikrant Singh Best Actor, Rani Best Actress

New Delhi: विज्ञान भवन में आज 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में शाहरुख खान, विक्रांत मैसी को बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया, वहीं रानी मुखर्जी बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से सम्मानित हुईं। मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म उद्योग में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया।

शाहरुख खान को अपने 30 साल के फिल्मी करियर में पहली बार राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। उन्हें फिल्म ‘जवान’ में उनके अभिनय के लिए पहला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला है। उन्होंने यह पुरस्कार विक्रांत मैसी के साथ साझा किया, जिन्हें उनकी फिल्म ’12वीं फेल’ के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। रानी मुखर्जी ने ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे’ में अपने दमदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता।

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 

बेस्ट हिंदी फिल्म- फिल्म ‘कटहल’, निर्देशक यशोवर्धन मिश्रा

बेस्ट फीचर फिल्म-12वीं फेल, निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा

Advertisement

बेस्ट नॉन फीचर फिल्म- फ्लॉवरिंग मैन

बेस्ट शॉर्ट फिल्म- संजय मिश्रा स्टारर ‘गिद्ध द स्कैवेंजर’ को मिला अवॉर्ड

बेस्ट एक्टर (सपोर्टिंग रोल)- विजय राघवन, फिल्म-पूकाला(मलयाली), एम.एस.भास्कर, फिल्म-पार्किंग (तमिल)

बेस्ट एक्ट्रेस (सपोर्टिंग रोल)- उर्वशी, फिल्म- ओलूझुक्कू (मलयाली), जानकी बोड़ीवाला, फिल्म- वश (गुजराती)

बेस्ट डायरेक्टर- ‘द केरला स्टोरी’ के लिए सुदिप्तो सेन को मिला

Advertisement

बेस्ट कोरियोग्राफर- वैभवी मर्चेंट को रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ‘ढिंढोरा बाजा रे’ के लिए मिला

बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर- हर्षवर्धन रामेश्वर को फिल्म एनिमल के लिए

बेस्ट प्लेबैक सिंगर- शिल्पा राव को फिल्म ‘जवान’ के गाने ‘चलेया..’ के लिए मिला

बेस्ट सिनेमैटोग्राफर- फिल्म केरला स्टोरी के लिए प्रशांत मोहापत्रा को मिला

Advertisement
Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Raipur: Traffic department issues advisory, route for P-02 pass holders, officers and VIPs to access P-02 parking
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago

Raipur: ट्रैफिक विभाग ने जारी की एडवायजरी, पी-02 पासधारक अधिकारी व VIP के लिए पी-02 पार्किंग में पहुंच हेतु मार्ग

Chhattisgarh New Assembly Building,
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago

Chhattisgarh: रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ को मिलेगा अपना भव्य और आधुनिक विधानसभा भवन, पीएम मोदी 1 नवंबर को करेंगे लोकार्पण

Ekta Diwas 2025: Our future generations should move forward by taking inspiration from national heroes – Chief Minister Sai, Deputy CM Saw announced – Grand statues of Sardar Patel will be installed in all divisional headquarters
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago

Ekta Diwas 2025: राष्ट्रनायकों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े हमारी भावी पीढ़ी- CM साय, ‘सभी संभागीय मुख्यालयों में स्थापित की जाएगी सरदार पटेल की भव्य प्रतिमा’

Ekta Diwas Parade 2025: Chhattisgarh's tableau showcased a new model of development at the Ekta Parade, leaving Prime Minister Modi impressed
ख़बर छत्तीसगढ़13 hours ago

Ekta Diwas Parade 2025: एकता परेड में छत्तीसगढ़ की झांकी ने दिखाया विकास का नया मॉडल, प्रधानमंत्री मोदी हुए प्रभावित

Women's World Cup 2025: Indian women's cricket team creates history, reaches final by defeating 7-time champion Australia
खेल खिलाड़ी1 day ago

Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending