खेल खिलाड़ी
‘हिटमैन’ के नाम दर्ज हुई एक खास उपलब्धि, एशिया के पहले खिलाड़ी बने
मुंबई: टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने टी-20 क्रिकेट में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में 13 गेंदों की छोटी मगर तूफानी पारी खेली और इतिहास रच दिया। वह अब टी-20 फॉर्मेट में 400 छक्के लगाने वाले भारत और एशिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में भारत के सुरेश रैना 325 छक्के के साथ दूसरे स्थान पर हैं। वहीं टी-20 क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। वह अब तक 1042 छक्के लगा चुके हैं। गेल 1000 से अधिक छक्के लगाने वाले दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज हैं।
टी 20 क्रिेकेट के ‘सिक्सर किंग’
- क्रिस गेल- 1042
- कीरोन पोलार्ड- 758
- आंद्रे रसेल- 510
- ब्रेंडन मैकुलम-485
- शेन वाटसन- 467
- एबी डीविलियर्स- 434
- रोहित शर्मा- 400
नोट- इसमें मैकुलम और वाटसन को छोड़कर बाकी सभी खिलाड़ी अभी सक्रिय हैं और लगातार टी-20 मुकाबले खेल रहे हैं।
बात करें आईपीएल की तो यहां रोहित ने 227 छक्के लगाए हैं और वह सर्वाधिक छक्कों के मामले में गेल और डीविलियर्स के बाद तीसरे स्थान पर हैं। आईपीएल में सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड कैरेबियाई दिग्गज क्रिस गेल के पास है। वह यहां 300 छक्के लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।
खेल खिलाड़ी
Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में होगी एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय क्रीडा प्रतियोगिता, 25 राज्यों के करीब 6 हजार खिलाड़ी होंगे शामिल
Raipur: राजधानी रायपुर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिताएं 15 से 19 दिसंबर तक होंगी। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ को मिली है। इन खेलों के सफल आयोजन के लिए आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन के लिए गठित राज्य स्तरीय आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जैन ने खेल प्रतियोगिताओं के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने, खिलाड़ियों के ठहरने, आवागमन, खेल स्थलों, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली पानी सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के छात्रों की खेल प्रतिभा को पहचानना, निखारना एवं प्रोत्साहित करना है, ताकि उन्हें विभिन्न मंचों पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर मिले और खेल-कूद की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए उनकी प्रतिभा को एक नया आयाम प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में करीब 23 खेलों का आयोजन होगा। इनमें तीरंदाजी (आर्चरी), एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, शतरंज (चेस), जिमनास्टिक, जूडो, योग, टेनिस, निशानेबाजी (शूटिंग), तैराकी (स्वीमिंग), टेबल टेनिस, ताईक्वाण्डो, भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग), कुश्ती (रेसलिंग) फ्रीस्टाईल, बास्केटबॉल, फुटबाल, हैंडबाल, हॉकी कबड्डी, खो-खो, एवं व्हालीबाल शामिल है।
खेल प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत एवं युगल के 15 तथा 7 सामूहिक खेलों का आयोजन होगा। राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं राजधानी रायपुर में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं एवं खेल विभाग के खेल मैदानों में होगी। प्रतियोगिता में 25 राज्यों के करीब 6 हजार खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगियों का पंजीयन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों की करीब 26 समितियां गठित कर ली गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित इस बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव हिमशिखर गुप्ता सहित स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खेल एवं युवा कल्याण, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, पर्यटन, संस्कृति और भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए।
खेल खिलाड़ी
INDvsAUS: पर्थ में टीम इंडिया ने रच दिया इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रन से हराया
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट में इतिहास रच दिया है। टीम इंडिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में मेजबान ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में ही धूल चटाते हुए नया कीर्तिमान रच दिया है। पहली पारी में 150 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में सिर्फ 104 रनों पर निपटा दिया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरी पारी 487/6 रन पर घोषित करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 534 रनों का मुश्किल टारगेट दिया। इस पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 238 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में 295 रनों से हराकर बड़ा इतिहास रच दिया।
ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भारत की सबसे बड़ी जीत
भारतीय टीम की ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से ये सबसे बड़ी टेस्ट जीत है। इससे पहले टीम इंडिया ने मेलबर्न में साल 1977 में खेले गए टेस्ट मैच में 222 रनों से जीत हासिल की थी। अब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में सबसे बड़ी हार का दर्द दिया है। यही नहीं, WACA यानी पर्थ में भारत ने सबसे बड़ी टेस्ट जीत का रिकॉर्ड बना दिया है। इससे पहले टीम इंडिया ने यहां सबसे बड़ी जीत साल 2008 में 72 रनों से दर्ज की थी। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को हार का स्वाद चखाने वाली भारत पहली टीम बन गई है। इस मैदान पर ऑस्ट्रेलिया 2018 से टेस्ट मैच खेल रही है और लगातार 4 जीत के बाद उसे यहां हार मिली है।
खेल खिलाड़ी
Champions Trophy 2025: आईसीसी का फैसला, Pok नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, भारत की आपत्ति पाकिस्तान पर पड़ी भारी
Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है। इससे पहले आईसीसी ने ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ट्रॉफी के साथ 16 नवंबर से 24 नवंबर तक देश के अंदर टूर करने का प्लान है। इसमें ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के तीन शहर स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद भी शामिल थे। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। जिसपर आईसीसी ने संज्ञान लिया है और पीसीबी को ट्रॉफी को पीओके न ले जाने के लिए कहा है।
टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसको लेकर पीसीबी का पहले से ही दम फूला हुआ है। यही वजह है कि अभी तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। हालांकि इससे पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंच गई है। टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा।
टीम इंडिया के मुकाबले पाकिस्तान से बाहर हो सकते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाती है, तो फिर सिर्फ दो विकल्प बचे हैं। पहला विकल्प ये है कि टीम इंडिया अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले और बाकी मैच पाकिस्तान में ही आयोजित हों। अगर इस फार्मूले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड राजी नहीं होता है, तो उसके पास एक ही विकल्प बचता है। वह यह है कि पाक टीम चैंपियंस ट्रॉफी शिफ्ट होने पर उस वेन्यू पर खेले। हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।
खेल खिलाड़ी
INDvsNZ: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया को 25 रन से मिली हार, 3-0 से न्यूजीलैंड ने सीरीज जीती
Mumbai: न्यूजीलैंड ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट और तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 25 रनों से हरा दिया है। कीवी टीम ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से और पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
कीवी टीम पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। भारत घरेलू सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज 0-3 से हारा है। वहीं भारतीय टीम 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप हुई है। इससे पहले टीम इंडिया साल 2000 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप हुई थी। तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की होम सीरीज में टीम इंडिया पहली बार क्लीन स्वीप हुई है।
मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 28 रन की बढ़त मिली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर खत्म हुई। भारत के सामने 147 रन का टारगेट था। जवाब में टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की ओर से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 64 (57गेंद) रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए। एजाज ने मैच में 11 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इस मैच से पहले भारत के पॉइंट्स 62.82% थे, जो अब 58.33% हो गए हैं।
लगातार तीन हार ने टीम इंडिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह भी बेहद मुश्किल हो गई है। अब भारत को फाइनल से पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है। हालांकि, टीम इंडिया को यह सीरीज कंगारुओं के घर पर खेलनी है। फाइनल के लिए भारतीय टीम को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से टक्कर मिलने की उम्मीद है।
खेल खिलाड़ी
Chhattisgarh: नवा रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर तक नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, देश के 20 राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा
Raipur: छत्तीसगढ़ में हर तरह के खेलों के लिए शानदार अधोसंरचना तैयार हो रही है और राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। परंपरागत खेलों के साथ ही गोल्फ जैसे खेलों के आयोजन से छत्तीसगढ़ को खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान मिली है। यह बात नेशनल गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित गोल्फ खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वित्त और आवास मंत्री ओपी चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के लोग अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार द्वारा इन्हें लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं हैं। छत्तीसगढ़ खनिज, वन, उद्योग आदि क्षेत्रों में विकसित राज्य है। नवा रायपुर को प्रदूषण मुक्त शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है। नवा रायपुर में पानी की उपलब्धता भरपूर है। यहां पर पीपल फॉर प्यूपिल का कैंपेन चलाकर पर्यावरण को स्वस्थ्य बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में गोल्फ के खेल की संभावनाओं को बढ़ाने के लिये यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। नवा रायपुर में गोल्फ खेल के लिए 200 एकड़ का क्षेत्र सुरक्षित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, एनआरडीए के सीईओ सौरभ कुमार सहित सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी उपस्थित थे।
गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जक्सय साह ने कहा कि गोल्फ में धैर्य और एकाग्रता की जरूरत होती है। इस खेल को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक ले जाएं, इस खेल को बढ़ावा देने की जरूरत है। नेशनल गोल्फ फेडरेशन के संस्थापक एवं महासचिव आर्यवीर आर्य ने कहा कि गोल्फ के प्रति उत्साह ने सिद्ध कर दिया कि गोल्फ को छत्तीसगढ़ में बढ़ावा दिया जा सकता है। खेल के इस आयोजन में सरकार ने मदद दी। इस प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर छत्तीसगढ़ का नाम गोल्फ खेल में नाम रोशन कर दिया। गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया (जीएफआई) खेल, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और विजन भारत 2047 के लिए काम करने प्रतिबद्ध है। नवा रायपुर में चौंपियनशिप का आयोजन होने से नवा रायपुर के गोल्फकोर्स को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने का प्लेटफार्म तैयार होगा।
विजेताओं को मिला पुरस्कार
चैंपियनशिप के लिए पहला पुरस्कार पंजाब को 10 लाख रुपए, वाउचर एवं ट्रॉफी तथा महाराष्ट्र को रनरअप पुरस्कार के रूप में 6 लाख रुपए, वाउचर एवं ट्रॉफी दिया गया। अन्य पुरस्कारों में विजेता संजू की आईफोन 16 प्रो मैक्स तथा श्री एम.के. मोहंती को विजेता नेट को आईफोन 16 प्रो दिया गया।