Connect with us

Film Studio

Sidharth Kiara Wedding: सिद्धार्थ-कियारा की शादी के प्री वेडिंग फंग्शन शुरू, 7 को लेंगे सात फेरे

Published

on

Pre-wedding function of Siddharth-Kiara's wedding begins

Sidharth Kiara Wedding Live Update in Hindi: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी 7 फरवरी को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। राजस्थान के जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में उनकी शादी के प्री वेडिंग फंक्शन आज से शुरू हो चुके हैं। मशहूर मेहंदी आर्टिस्ट वीना नागदा पहले ही राजस्थान पहुंच गई थीं और आज वह कियारा के हाथों पर सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी लगाएंगी। जानकारी के मुताबिक कल हल्दी की रस्म होगी और 7 फरवरी को सिद्धार्थ-कियारा सात फेरे लेंगे। शादी के लिए शनिवार को ही सिद्धार्थ-कियारा समेत उनका परिवार और करीबी दोस्त राजस्थान के जैसलमेर पहुंच चुके हैं। दोनों की शादी के लिए सूर्यगढ़ पैलेस भी पूरी तरह से सज-धजकर तैयार है।

R.O. No. 12338/ 107

शादी में शामिल होंगे ये खास मेहमान

सिद्धार्थ और कियारा की शादी में नजदीकी रिश्तेदारों, बेहद करीबी दोस्तों को ही न्यौता दिया गया है। लगभग 150 मेहमान उनकी शादी का गवाह बनेंगे। कियारा शनिवार को चार्टड फ्लाइट से फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ ही जैसलनेर पहुंची थीं। वहीं फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत, वरुण धवन, नताशा दलाल और कियारा की फ्रेंड ईशा अंबानी के भी शादी में शामिल होने की खबरें हैं। शादी में शामिल होने के लिए शाहिद कपूर अपनी पत्नी मीरा राजपूत के साथ जैसलमेर के लिए रवाना भी हो गए हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। खबरों के मुताबिक कियारा की फिल्म RC15 के कोस्टार राम चरण के भी वेडिंग फंक्शन में शामिल हो सकते हैं। इसके अलावा रोहित शेट्टी के भी अपनी शूटिंग खत्म कर शादी में हिस्सा लेने की खबरें हैं।

सूर्यगढ़ पैलेस में सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम

शादी में शामिल हो रहे वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। पूरा पैलेस सीसीटीवी से लेस है, तो वहीं मेहमानों को भी अपने फोन ले जाने की इजाजत नहीं है। बताया जा रहा है कि शादी के सिक्योरिटी इंतजाम का जिम्मा शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रहे यासीन संभाल रहे हैं। इसके अलावा वेडिंग प्लानिंग की जिम्मेदारी मुंबई की एक कंपनी को मिली है।

Film Studio

Lawrence Bishnoi: लॉरेंस से सलमान की तो…, सुरक्षा के लिए किया ये इंतजाम

Published

on

Lawrence Bishnoi: Seeing the danger from Lawrence gang, Salman made this arrangement for security

Lawrence Bishnoi: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने अपनी गाड़ियों के बेड़े में एक अत्याधुनिक और बेहद सुरक्षित माने जाने वाली बुलेटप्रूफ निसान पैट्रोल एसयूवी को शामिल किया है। उनके करीबियों के मुताबिक, सलमान को पिछले कुछ समय से लगातार लॉरेंस गैंग से  धमकियां मिलने के बाद उन्होंने हाल ही में एक सफेद रंग की स्टाइलिश बुलेटप्रूफ निसान एसयूवी खरीदी है। इससे पहले उन्होंने कुछ महीनों पहले आत्मरक्षा के लिए गन लाइसेंस भी लिया था। बताया जा रहा है कि सलमान के गैराज में शामिल हुई इस नई एसयूवी की कीमत 2 करोड़ के आसपास है।

R.O. No. 12338/ 107

आयात कर लाई गई एसयूवी

सलमान ने जिस एसयूवी निसान पेट्रोल को अपने लिए चुना है, वो भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। इस वजह से उसे इंपोर्ट कराया गया है। सलमान को पहले से ही वाई-प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है, लेकिन अब इस गाड़ी के उनके काफिले में शामिल हो जाने के बाद वे मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में आसानी से आना-जाना कर सकेंगे। निसान पेट्रोल एसयूवी अधिक सुरक्षा और बुलेटप्रूफ ग्लास के साथ सलमान द्वारा पहले से ही इस्तेमाल की जा रही टोयोटा लैंड क्रूजर से अधिक सुरक्षित  होगी।

बख्तरबंद वाहन की तरह है यह एसयूवी

निसान पेट्रोल को सलमान के लिए चुनने की वजह यह है कि इस एसयूवी को खासतौर से यात्रियों की सुरक्षा के लिए बनाया गया है। इसमें चारों तरफ से बुलेटप्रूफ ग्लास का कवर होने के साथ ही दरवाजों के चारों ओर और फ्यूल टैंक पर सेफ्टी ओवरलैप, बैटरी और इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल यूनिट के साथ गाड़ी को अधिक सुरक्षा मिलती है। निसान पेट्रोल में बी7 लेवल के आर्मर भी उपलब्ध हैं, यानि यह गाड़ी आर्मर-पियर्सिंग राउंड और स्नाइपर राइफल्स की बुलेट्स को भी आसानी से रोकने में सक्षम है।

गाड़ी के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), रियर-व्यू कैमरा, व्हीकल डायनामिक कंट्रोल (VDC), ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, हिल स्टार्ट, डिसेंट कंट्रोल, लेन डिपार्चर वार्निंग, फॉरवर्ड कोलिशन वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट वार्निंग और एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर-असिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह गाड़ी फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है।

Continue Reading

Film Studio

Salman Khan: लॉरेंस गैंग की तरफ से मिली सलमान खान को जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Published

on

Salman Khan received death threat from Lawrence gang

Lawrence Bishnoi: फिल्म अभिनेता सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई गैंग की तरफ से जान से मारने की धमकी दी गई है। सलमान के मैनेजर की शिकायत पर मुंबई के ब्रांद्रा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक मेल आईडी mohitgarag<rg6338615@gmail.com से एक धमकी भरा ईमेल शनिवार को आया है। इससे पहले 22 जून को भी सलमान खान को एक अनजान शख्स की तरफ से चिट्ठी के जरिए जान से मारने की धमकी दी गई थी। मुंबई पुलिस ने धनकी मिलने के बाद सलमान के घर के बाहर की सुरक्षा और सख्त कर दी है।

R.O. No. 12338/ 107

जेल से दिए इंटरव्यू में सलमान ने दी थी खुली धमकी

गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई ने जेल के अंदर से ही मीडिया चैनल्स को दिए इंटरव्यू में खुलेआम सलमान खान को धमकी दी थी। लॉरेंस ने कहा था कि सलमान ने उनके समाज में पूजे जाने वाले काले हिरण का शिकार कर ठीक नहीं किया। भले ही सलमान को इसके लिए कानून ने सजा दी है, लेकिन उसे इसके लिए उसके समाज से माफी मांगनी पड़ेगी। लॉरेंस ने कहा कि अगर सलमान उनके समाज के इष्ट देवता के मंदिर में जाकर माफी मांगते हैं, तो उन्हें माफ कर दिया जाएगा, नहीं तो उनका अहंकार तोड़ने के लिए हम अपने हिसाब से कार्रवाई करेंगे।

Continue Reading

Film Studio

Oscars Awards 2023: ‘आरआरआर’ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने जीता अवॉर्ड, ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ बनी बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म

Published

on

'Naatu Naatu' song from 'RRR' won the 95th Academy Awards

95th Academy Awards: एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने इतिहास रच दिया है। 95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में एमएम कीरावनी द्वारा कंपोज किए फिल्म के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ कैटिगरी में ऑस्कर अवॉर्ड जीत लिया है। ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग ने दुनियाभर में मशहूर पॉप स्टार रिहाना और लेडी गागा के गानों को मात देकर इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है। ‘नाटू नाटू’ ‘बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग’ कैटिगरी में ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय और एशियन गाना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस उपलब्धि पर गाने के कंपोजर एमएम कीरावनी को बधाई दी है।

R.O. No. 12338/ 107

बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट’ में ‘The Elephant Whisperers’ ने जीता अवॉर्ड

95वें अकेडमी अवॉर्ड्स में ‘बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट’ कैटगरी में भारत की ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी ऑस्कर जीता है। इस शॉर्ट फिल्म के प्रोड्यूसर गुनीत और डॉयरेक्टर कार्तिकी गोंजाल्वेस हैं। ‘The Elephant Whisperers’ फिल्म दक्षिण भारत के एक दंपति बोमन और बेली की कहानी है, जो एक अनाथ एलिफेंट बेबी की देखभाल करते हैं। इस फिल्म के जरिए इंसान और जानवर के बीच के रिश्ते और जुड़ाव को दिखाने की कोशिश की गई है। प्रोड्यूसर गुनीत की एक और शॉर्ट फिल्म ‘पीरियड एंड ऑफ सेंटेंस’ को 2019 में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म की कैटगरी में ऑस्कर मिल चुका है।

Continue Reading

Film Studio

Satish Kaushik: मशहूर एक्टर-डायरेक्टर सतीश कौशिक नहीं रहे, 66 की उम्र में हुआ निधन

Published

on

Famous actor-director Satish Kaushik is no more

Satish Kaushik Passed Away: फिल्म और थियटर जगत के मशहूर कलाकार सतीश कौशिक अब हमारे बीच नहीं रहे। फिल्म अभिनेता और उनके दोस्त अनुपम खेर ने आज सुबह उनके निधन की सूचना ट्वीट कर दी। अनुपम खेर ने ट्वीट किया- जानता हूं “मृत्यु ही इस दुनिया का अंतिम सच है!” पर ये बात मैं जीते जी कभी अपने जिगरी दोस्त #SatishKaushik के बारे में लिखूंगा, ये मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। 45 साल की दोस्ती पर ऐसे अचानक पूर्णविराम !! जिंदगी तुम्हारे बिना पहले जैसी नहीं होगी सतीश !ओम शांति।’

R.O. No. 12338/ 107

https://twitter.com/AnupamPKher/status/1633615264674889728?s=20

कार में आया हार्ट अटैक

रिपोर्ट्स के मुताबिक सतीश कौशिक गुड़गांव में किसी से मिलने एक फार्महाउस गए हुए थे। जहां से लौटते वक्त कार में ही उन्हें हार्ट अटैक आया। इसके बाद उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पोस्टमार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को मुंबई स्थित उनके आवास पर लाया जाएगा। यहीं पर उनका आज शाम तक अंतिम‌ संस्कार किया जाएगा।

हर क्षेत्र में बनाई अपनी पहचान

आपने बड़े परदे पर कई छोटे-छोटे किरदारों में सतीश कौशिक को देखा होगा, लेकिन उन किरदारों में सतीश कौशिक ने ऐसी जान फूंकी, कि वे सदा के लिए यादगार बन गए। फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में कैलेंडर का किरदार निभाकर उन्हें बॉलीवुड में पहचान मिली। ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ फिल्मों के लिए बेस्ट कॉमेडियन एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज है। एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन, स्क्रीन प्ले राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर भी सतीश कौशिक ने खुद को स्थापित किया। इन दिनों वे कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में काम कर रहे थे।

Continue Reading

Film Studio

Bholaa Trailer: बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचाएगा ‘भोला’, अभी ट्रेलर है 30 मार्च को देखो पूरी फिल्म

Published

on

'Bholaa' Release on March 30

Bholaa Trailer Out: बॉक्स ऑफिस के सिंघम अजय देवगन और तब्बू की सुपरहिट जोड़ी एक बार फिर फिल्म ‘भोला’ में धमाल मचाने आ रही है। आज ‘भोला’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को इतना जबरदस्त रिसपॉन्स मिला है, कि रिलीज होने के कुछ घंटों के अंदर ही इसे दो मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। फिल्म ‘भोला’ सुपरहिट तमिल फिल्म ‘कैथी’ का हिंदी रीमेक है। अजय देवगन फिल्म के लीड एक्टर तो हैं ही, उन्होंने इस फिल्म का डायरेक्शन और प्रोड्यूस भी किया है। भोला के ट्रेलर को देखकर साफ लग रहा है, कि इस फिल्म में आपको धांसू एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। बॉक्स ऑफिस पर ‘भोला’ 30 मार्च को 3डी में रिलीज होगी। फिल्म ‘भोला’ में अजय देवगन के अलावा तब्बू, संजय मिश्रा, दीपक डोबरियाल, और गजराज राव भी नजर आएंगे।

R.O. No. 12338/ 107

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Gyanvapi Case: Shock to the Muslim side from the High Court, the case of regular worship of Shringar Gauri will continue Gyanvapi Case: Shock to the Muslim side from the High Court, the case of regular worship of Shringar Gauri will continue
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

Gyanvapi Case: हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, श्रंगार गौरी की नियमित पूजा का केस चलता रहेगा

Gyanvapi Case: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर...

UP News: Both accused of killing a soldier in Jalaun killed in encounter UP News: Both accused of killing a soldier in Jalaun killed in encounter
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: सिपाही की हत्या के दोनों आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 10 मई की रात की थी हत्या

UP News(Jalaun Encounter): उत्तरप्रदेश के जालौन में 10 मई की रात ड्यूटी पर तैनात सिपाही की हत्या के दो आरोपियों को...

UP News: BJP's bumper victory in UP civic elections UP News: BJP's bumper victory in UP civic elections
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: यूपी को सिर्फ योगी पसंद है, प्रदेश की सभी 17 नगर निगमों पर लहराया भगवा झंडा

UP News: उत्तरप्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा को जिस तरह प्रचंड जीत मिली है, उससे एक बार फिर प्रदेश में...

UP News: Counting of votes continues in civic elections, BJP at the forefront UP News: Counting of votes continues in civic elections, BJP at the forefront
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी, बीजेपी सब पर भारी

UP Nikay Chunav Result 2023: यूपी में नगरीय  निकाय चुनावों की तस्वीर आज शाम तक पूरी साफ हो जाएगी। वोटों...

Gyanvapi: High Court's important order in the Gyanvapi case Gyanvapi: High Court's important order in the Gyanvapi case
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

Gyanvapi: ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट का अहम आदेश, केस का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है फैसला

Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अहम आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने फैसला दिया...

Advertisement https://khabritaau.com/wp-content/uploads/2023/05/2F47E478-FF9F-45C8-BC12-FCE36568A76E.jpeg

RO NO. 12402/ 129

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

Trending