Connect with us

खेल खिलाड़ी

Shane Warne: कोरोना वैक्सीन ने ली दिग्गज क्रिकेटर की जान, डॉक्टरों का दावा

Published

on

Shane Warne died due to Covid vaccine, doctors claim

Shane Warne Death: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर और लेग स्पिन के बादशाह कहे जाने वाले दिग्गज क्रिकेटर शेन वॉर्न की मौत को लेकर बड़ा दावा सामने आया है। वॉर्न का 4 मार्च 2023 को थाइलैंड में दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ था। शेन वॉर्न छुट्टियां मनाने अपने दोस्तों के साथ थाइलैंड गए हुए थे, इसी दौरान हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु हो गई थी। अब उनकी मौत को लेकर एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शेन वॉर्न का देहांत कोरोना वैक्सीन की वजह से हुआ था।

R.O. No. 12338/ 107

वॉर्न ने लगवाई थी mRNA वैक्सीन

कोविड से बचाव के लिए शेन वॉर्न ने मौत से 9 महीने पहले mRNA वैक्सीन लगवाई थी। ऑस्ट्रेलियाई डॉक्टर और ब्रिटिश हार्ट एक्सपर्ट का मानना है कि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की मौत की वजह कोरोना वैक्सीन हो सकती है। कार्डियोलॉजिस्ट डॉ क्रिस नील और डॉ असीम मल्होत्रा ने शेन वॉर्न की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर कहा कि mRNA वैक्सीन हृदय रोगों में इजाफा होता है। खासतौर पर उन लोगों में जो पहले से ही मामूली रूप से हृदय रोग के शिकार रहे हों।

खेल खिलाड़ी

Asian Games: भारत को शूटिंग में मिला एक और गोल्ड, गोल्फ में अदिति अशोक ने जीता सिल्वर

Published

on

Asian Games: India got another gold in shooting, Aditi Ashok won silver in golf

Asian Games: चीन के होंगझाऊ में चल रहे 19वें एशियन गेम्स का आज आठवां दिन है। शूटिंग में भारतीय निशानेबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन जारी है। ट्रैप शूटिंग में किनान चेनाई, जोरावर सिंह और पृथ्वीराज टोंडिमान ने भारत के लिए एक और गोल्ड मेडल जीता। वहीं महिला ट्रैप शूटिंग में मनीषा कीर, राजेश्वरी कुमारी और प्रीति रजक ने सिल्वर मेडल जीता है। आज एशियाई खेलों में 11 गोल्ड, 16 सिल्वर, 14 ब्रॉन्ज के साथ भारत की पदक संख्या कुल 41 पहुंच गई है।

R.O. No. 12338/ 107

गोल्फ में पहली बार जीता मेडल

भारत की गोल्फर अदिति अशोक ने आज सिल्वर मेडल अपने नाम किया। थाईलैंड की अपिरचाया युबोल ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीता। वहीं, अदिति अशोक ने आखिरी दिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाईं। सात स्ट्रोक की लीड लेने के बाद वह मुकाबला खत्म होने तक दो स्ट्रोक पीछे हो गईं और स्वर्ण पदक से चूक गईं।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Asian Games: पुरुष हॉकी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को दी 10-2 के बड़े अंतर से मात, सेमीफाइनल में जगह पक्की

Published

on

Asian Games: In men's hockey, Indian team defeated Pakistan by a huge margin of 10-2, secured a place in the semi-finals

Asian Games: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने एशियन गेम्स 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की है। भारत ने पूल मैच में पाकिस्तान को 10-2 के बड़े अंतर से मात दी। भारतीय हॉकी टीम की पाकिस्तान के खिलाफ यह अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है। भारतीय टीम ने मैच के पहले हाफ में चार गोल दागे थे। इसके बाद दूसरे हाफ में कुल 6 गोल दागे। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम बेदम साबित हुई, पहले हाफ में उसका स्कोर शून्य था। हालांकि दूसरे हाफ में वह 2 गोल करने में कामयाब रही। मैच में भारतीय टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कुल चार गोल दागे। इसके अलावा वरुण के नाम दो गोल रहे। वहीं ललित, शमशेर, मनदीप और सुमित ने भी एक-एक गोल किए। आज की जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली है। टीम इंडिया का पूल ए में अब आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के साथ होगा।

R.O. No. 12338/ 107

पाकिस्तान के खिलाफ आज के मैच में भारतीय हॉकी टीम ने शुरुआत से ही अपना दबदबा बना लिया था। मैच शुरू होने के 8वें मिनट में ही मनदीप सिंह ने बेहतरीन फील्ड गोल दागकर भारत को बढ़त दिला दी। इसके तीन मिनट के भीतर भारत ने पेनल्टी स्ट्रोक से दूसरा गोल दाग दिया। इस तरह पहले क्वार्टर के खेल में भारत ने 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली। दूसरे क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर बढ़त को 3-0 कर दिया। इसके बाद दूसरे क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत के खाते चौथा गोल आया। जिससे  पहले हाफ की समाप्ति तक भारत की 4-0 से बढ़त हो गई।

भारतीय टीम ने मैच के दूसरे हाफ में भी पाकिस्तान के खिलाफ गोल की बरसात जारी रखी। तीसरे क्वार्टर को शुरू होने के कुछ देर बाद ही हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक से भारत के लिए पांचवां और अपना हैट्रिक गोल दाग दिया। इसके एक मिनट के भीतर ही उन्होंने शानदार ड्रैग फ्लिक से गोल दागकर भारत की बढ़त को 6-0 कर दिया। खेल के 41वें मिनट में भारत ने 7वां गोल किया। इस तरह तीसरे क्वार्टर के खेल में भारत ने तीन गोल दागे। चौथे और अंतिम क्वार्टर में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अपना दबदबा जारी रखा और स्कोर 10 गोल में बदल दिया।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Asian Games: रोहन बोपन्ना और रूतुजा भोसले ने टेनिस में जीता गोल्ड, स्क्वैश में आया दूसरा गोल्ड

Published

on

Asian Games: Rohan Bopanna and Rutuja Bhosale won gold in tennis, second gold in squash

Asian Games: एशियन गेम्स में सातवें दिन आज भारतीय जोड़ी रोहन बोपन्ना और ऋतुजा भोसले ने मिश्रित युगल टेनिस में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। शुरुआती सेट 2-6 से हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और सुपर टाई-ब्रेक 10-4 से जीता। आज की जीत के साथ रोहन बोपन्ना दो बार के एशियाई खेल चैंपियन बन गए हैं। उन्होंने 2018 में दिविज शरण के साथ पुरुष युगल जीता और अब ऋतुजा भोसले के साथ मिश्रित युगल में स्वर्ण पदक जीता है।

R.O. No. 12338/ 107

भारत को आज दूसरा गोल्ड स्क्वैश में भारतीय पुरुष टीम ने दिलाया। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराकर स्वर्ण पदक जीता। 2014 के बाद भारतीय टीम ने स्क्वैश में पहली बार एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता है। भारत के लिए 25 साल के अभय सिंह ने फाइनल में शानदार खेल दिखाया और रोमांचक मुकाबले में शानदार प्रदर्शन कर भारत को स्वर्ण पदक दिलाया। इससे पहले 2014 में भारत ने मलयेशिया को हराकर स्वर्ण जीता था। आज अब तक पदक तालिका में भारत के खाते में 10 स्वर्ण, 13 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल हो गए हैं।

भारत के लिए आज के दिन का पहला मेडल शूटिंग में मिश्रित वर्ग में सरबजोत और दिव्या की जोड़ी ने जीता। इस जोड़ी ने फाइनल में अच्छी शरुआत की, लेकिन अंत में उन्हें सिल्वर से संतोष करना पड़ा। गोल्ड मेडल चीन के निशानेबाजो ने जीता।

भारत के खाते में अब इतने पदक

गोल्ड- 10

सिल्वर-13

कांस्य-13

Advertisement

इनसे है उम्मीद

ईरान के इमान रमजानपुरडेलावर को हराकर हैवीवेट स्टार नरेंद्र ने पुरुषों के +92 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया और अपना पदक पक्का किया। नरेंद्र को 2024 पेरिस ओलंपिक में अपना स्थान बुक करने के लिए फाइनल में पहुंचना होगा। नरेंद्र से पहले प्रीति और लवलीना मुक्केबाजी में पदक पक्का कर चुकी हैं।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Asian Games: भारत के खाते में अब तक 8 गोल्ड समेत 30 मेडल, शूटर्स लगा रहे सोने पर निशाना

Published

on

Asian Games: 27 medals including 7 gold in India's account so far, shooters are aiming for gold

Asian Games: एशियन गेम्स में आज छठवां दिन है। गेम्स में आज से एथलेटिक्स के मुकाबले शुरू होंगे। टूर्नामेंट में भारत के अभी 8 गोल्ड समेत कुल 30 मेडल हैं। एशियन गेम्स में भारतीय शूटर्स बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। शूटर्स ने अभी तक 5 गोल्ड जीत लिए हैं। इसके अलावा भारत को शूटिंग में 5 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल मिले हैं। अभी मेडल की संख्या और भी बढ़ सकती है। टीम इवेंट में गोल्ड जीतने के साथ ही स्वप्निल और ऐश्वर्य ने व्यक्तिगत इवेंट के फाइनल में भी जगह पक्की कर ली है। 591 पॉइंट के साथ दोनों भारतीय शूटर्स ज्वॉइंट रूप से पहले नंबर पर रहे। अखिल 5वें नंबर पर रहे लेकिन एक देश के दो ही शूटर को फाइनल में जगह मिलती है, ऐसे में उन्हें बाहर होना पड़ा।

R.O. No. 12338/ 107

शूटिंग में छठवें दिन अब तक 2 गोल्ड, 2 सिल्वर

शूटिंग में भारत ने 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन पुरुष टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीत लिया है। ऐश्वर्य प्रताप सिंह, स्वप्निल कुसाले और अखिल श्योराण ने भारत को यह मेडल दिलाया। इसके अलावा महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पलक ने एक और स्वर्ण पदक देश की झोली में डाल दिया। वहीं, ईशा सिंह ने रजत पदक पर कब्जा किया। साथ ही शूटिंग में महिला 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में ईशा सिंह, पलक और दिव्या की तिकड़ी ने भारत को एक और सिल्वर दिलाया।

टेनिस पुरुष युगल में जीता सिल्वर

टेनिस के पुरुष युगल स्पर्धा में भारत को एक सिल्वर मेडल मिला है। साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन की जोड़ी फाइनल में हार गई। दोनों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

सिंधु पहला मैच हारीं

बैडमिंटन टीम इवेंट में थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने पी वी सिंधु को 14-21, 21-15, 21-14 से हराकर थाईलैंड के लिए पहला एकल जीता। वहीं ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद युगल मैच में जोंगकोलफान किट्टीथाराकुल और राविंडा प्राजोंगजई से 19-21, 5-21 से हार गईं। इस जीत के साथ ही महिला बैडमिंटन टीम इवेंट में थाईलैंड 2-0 से आगे हो गया है।

Advertisement
Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Asian Games 2023: शूटिंग में देश की बेटियों ने जीता गोल्ड, मनु, रिदम और एशा ने किया कमाल

Published

on

Asian Games 2023: Country's daughters won gold in shooting, Manu, Rhythm and Esha did wonders

Asian Games 2023 LIVE: भारत की बेटियों ने एशियन गेम्स में आज चौथे दिन 25 मीटर पिस्टल महिला इवेंट में गोल्ड मेडल देश की खाते में चौथा गोल्ड डाल दिया। मनु भाकर, रिदम संगवान और एशा सिंह की तिकड़ी ने 25 मीटर पिस्टल महिला इवेंट में ये कमाल किया। इससे पहले 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन महिला टीम इवेंट में सिफ्ट सामरा, मनिनी कौशिक और आशी चौकसे ने शानदार खेल दिखाते हुए सिल्वर मेडल जीता। भारत ने एशियन गेम्स में 26 सितंबर को तीसरे दिन 14 मेडल के साथ अपना सफर खत्म किया था। आज चौथे दिन सुबह एक सिलवर और एक गोल्ड जीतकर भारत के खाते में कुल 16 मेडल हो गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक कुल 4 गोल्ड मेडल देश के नाम किए हैं।

R.O. No. 12338/ 107

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: 40 including 12 policemen injured in the attack on satsangis, the attack was completely planned UP News: 40 including 12 policemen injured in the attack on satsangis, the attack was completely planned
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

UP News: सत्संगियों के हमले में 12 पुलिसकर्मी समेत 40 घायल, पूरी तरह सुनियोजित था हमला

UP News(Agra): आगरा के राधास्वामी सत्संग सभा दयालबाग(Radha Swami Satsang Sabha Agra Dayalbagh) के सत्संगियों की करतूत देखकर कोई भी अंदाजा...

UP News: Trishul like floodlights, Damru like media center, Varanasi stadium will be dedicated to Mahadev UP News: Trishul like floodlights, Damru like media center, Varanasi stadium will be dedicated to Mahadev
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: त्रिशूल जैसी फ्लडलाइट्स, डमरू जैसा मीडिया सेंटर, महादेव को समर्पित होगा वाराणसी का स्टेडियम

UP News(Varanasi): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गंजारी में बनने वाले इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का...

UP News: Supreme Court rejected the petition demanding scientific survey of Shri Krishna Janmabhoomi, said- High Court should take the decision UP News: Supreme Court rejected the petition demanding scientific survey of Shri Krishna Janmabhoomi, said- High Court should take the decision
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हाईकोर्ट ले फैसला

UP News(Mathura): सुप्रीम कोर्ट ने मथुरा की श्रीकृष्ण जन्मभूमि में वैज्ञानिक सर्वे कराने की मांग वाली याचिका को खारिज कर...

Ayodhya: Accused of molesting female constable in Saryu Express killed in encounter, 2 others injured Ayodhya: Accused of molesting female constable in Saryu Express killed in encounter, 2 others injured
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Ayodhya: सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 अन्य घायल

Ayodhya: यूपी एसटीएफ और अयोध्या पुलिस ने सावन मेले के दौरान सरयु एक्सप्रेस में महिला मुख्य आरक्षी के साथ छेड़छाड़ और...

UP News: BJP changed the district presidents of 69 out of its organizational 98 districts UP News: BJP changed the district presidents of 69 out of its organizational 98 districts
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: भाजपा ने अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69 के जिलाध्यक्ष बदले, फेरबदल में दिखी सोशल इंजीनियरिंग की झलक

UP News(Lucknow): उत्तरप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने संगठन में कसावट लाने के लिए अपने संगठनात्मक 98 जिलों में से 69...

Advertisement

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

Trending