खेल खिलाड़ी
Raipur: छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी को राज्य सरकार देगी 10 लाख रुपए, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की फिजियो हैं आकांक्षा

Raipur: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय पर देशवासियों को बधाई और शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की यह अभूतपूर्व उपलब्धि हर भारतीय के लिए गर्व का क्षण है, जिसने विश्व पटल पर देश का मान बढ़ाया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि इस गौरवपूर्ण सफलता में छत्तीसगढ़ की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी ने फिजियोथैरेपिस्ट एवं स्पोर्ट्स साइंस विशेषज्ञ के रूप में खिलाड़ियों की फिटनेस और रिकवरी में अतुलनीय योगदान देकर न केवल भारतीय टीम को सशक्त बनाया है, बल्कि देश का नाम अंतरराष्ट्रीय मंच पर उज्ज्वल किया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आकांक्षा सत्यवंशी ने अपने समर्पण, सेवा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से यह सिद्ध किया है कि छत्तीसगढ़ की बेटियां किसी भी क्षेत्र में देश का गौरव बन सकती हैं। उनके उत्कृष्ट योगदान को सम्मानित करते हुए राज्य सरकार द्वारा ₹10 लाख की सम्मान राशि प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि आकांक्षा सत्यवंशी की यह सफलता छत्तीसगढ़ की सभी बेटियों और खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा है। यह उनकी मेहनत, निष्ठा और संकल्प का परिणाम है, जिसने पूरे राज्य को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार खेल के क्षेत्र में नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर कार्य कर रही है, ताकि छत्तीसगढ़ से और भी ऐसी प्रतिभाएं निकलें जो देश का नाम विश्व में रोशन करें।
खेल खिलाड़ी
Women’s ODI World Cup Final 2025: विश्व चैंपियन बनी भारतीय महिला टीम, साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रन से हराया

Women’s ODI World Cup Final 2025: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दो नवंबर 2025 को इतिहास रचा गया। टीम इंडिया ने महिला वनडे विश्व कप 2025 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया और महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में पहली बार खिताब जीता। भारत ने 1978 में पहला विमेंस वर्ल्ड कप खेला था। तब से 1 नवंबर 2025 तक टीम एक भी ICC ट्रॉफी नहीं जीत पाईं थी। रविवार को 47 साल का सूखा खत्म हुआ। भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से फाइनल में हराकर पहला वनडे वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने कुल 9 मैच खेले। फाइनल तक भारत का सफर आसान नहीं रहा। टीम ने 3 लगातार हार के बाद वापसी की और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराया। भारत को 4 मैचों में जीत और 4 में हार मिली। एक मैच बेनतीजा रहा। विमेंस वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 52 साल पहले 1973 में हुई थी। तब भारत ने हिस्सा नहीं लिया था। 1978 में इंडिया विमेंस ने डायना एडल्जी की कप्तानी में पहली बार टूर्नामेंट में हिस्सा लिया। तब से टीम को पहला टाइटल जीतने में 47 साल लग गए।
DY पाटील स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में 87 रन बनाने के बाद 2 अहम विकेट लेने वालीं 21 साल की शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द फाइनल रहीं। वहीं फाइनल में 5 विकेट और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 22 विकेट चटकाने वाली दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला। दीप्ति ने फाइनल मैच में 58 और टूर्नामेंट में कुल 215 रन बनाए।
दीप्ति-शेफाली बनीं जीत की कर्णधार
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतने के बाद बॉलिंग चुनी। भारत ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए। शेफाली ने 87, दीप्ति शर्मा ने 58, स्मृति मंधाना ने 45 और ऋचा घोष ने 34 रन की पारी खेली। साउथ अफ्रीका से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए। 299 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने लगातार दूसरा शतक लगाया, लेकिन टीम को जीत दिलाने से पहले ही आउट हो गईं। भारत से पार्ट टाइम ऑफ स्पिनर शेफाली वर्मा ने 2 विकेट लेकर मैच पलट दिया। वहीं दीप्ति शर्मा ने 5 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी। दीप्ति प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहीं।
खेल खिलाड़ी
Women’s World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में पहुंची

IND W vs AUS W Semifinal: जेमिमा रॉड्रिग्ज और हरमनप्रीत कौर की शानदार साझेदारी के दम पर भारत आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। भारत ने सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया और खिताबी मुकाबले में प्रवेश करने में सफल रहीं। नवी मुंबई के DY पाटिल स्टेडियम में 339 रन का टारगेट भारतीय टीम 48.3 ओवर में 5 विकेट पर चेज कर लिया। जेमिमा रॉड्रिग्ज 127 और अमनजोत कौर 15 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इसी के साथ भारतीय टीम ने तीसरी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई। रविवार 2 नवंबर को भारत का फाइनल में दक्षिण अफ्रीका से सामना होगा।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से फीबी लिचफील्ड ने 119, एलिस पेरी ने 77 और एश्ले गार्डनर ने 63 रन बनाए। भारत के लिए स्पिनर श्री चरणी और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट झटके। क्रांति गौड़, अमनजोत कौर और राधा यादव को 1-1 विकेट मिला। 3 बैटर्स रन आउट भी हुईं। भारत के लिए जेमिमा 134 गेंदों पर 14 चौकों की मदद से 127 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि हरमनप्रीत ने 88 गेंदों पर 10 चौकों और दो छक्कों की मदद से 89 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से किम गार्थ और एनाबल सदरलैंड को दो-दो विकेट मिले।
खेल खिलाड़ी
Shreyas Iyer: कैच लेने के दौरान गिरे श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर, ICU में चल रहा इलाज, हालत स्थिर

Shreyas Iyer: भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते समय चोट लग गई थी। बाद में वह ड्रेसिंग रूम में लौट गए। तकलीफ बढ़ने पर उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया। अब पता चला है कि उन्हें गिरने से बाईं पसली में चोट लग गई थी। जिसके बाद जांच में इंटरनल ब्लीडिंग का पता चला था और पिछले कई दिनों से वह ICU में भर्ती हैं।
श्रेयस अय्यर की हालत स्थिर
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से बताया गया है कि श्रेयस अय्यर की हालत अभी स्थिर है और उनकी अच्छी देखभाल हो रही है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम, सिडनी और भारत के विशेषज्ञों के परामर्श से उनकी चोट की स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है। फिलहाल भारतीय टीम के डॉक्टर श्रेयस के साथ सिडनी में रहेंगे और उनकी रोज की हेल्थ अपडेट लेंगे।
कैच लेते समय ग्राउंड में गिर पड़े थे अय्यर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में एलेक्स कैरी का कैच लेने के दौरान श्रेयस अय्यर गिर पड़े थे और उनके बाईं तरफ पसलियों में चोट लग गई थी। इस दौरान उन्हें काफी दर्द में भी देखा गया था। बाद में वह ग्राउंड से बाहर चले गए और फिर आगे की जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया।
फिट होने में लग सकता है समय
चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर को अभी फिट होने में लंबा समय लग सकता है। क्योंकि 5 से 7 दिन अभी वह सिडनी के अस्पताल में ही रहेंगे। इसके बाद फिटनेस हासिल करके के बाद ही उनकी क्रिकेट के मैदान पर वापसी होगी। अभी वह भारतीय वनडे टीम के उपकप्तान हैं और वनडे टीम की अहम कड़ी बने हुए हैं। जबकि भारतीय टी20 टीम से अय्यर बाहर चल रहे हैं। श्रेयस भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई टूर पर दूसरे वनडे मैच में उन्होंने बेहतरीन 61 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा पहले वनडे में उन्होंने 11 रन बनाए थे। जबकि तीसरे वनडे में उनकी बल्लेबाजी नहीं आई। पिछले कुछ समय से वह घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा खेल दिखा रहे हैं।
खेल खिलाड़ी
IND vs AUS: भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया, रोहित ने 121 और विराट ने 74 रन बनाए

IND vs AUS: रोहित शर्मा और विराट कोहली की शानदार साझेदारी की बदौलत भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हरा दिया है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 236 रन बनाए। जवाब में रोहित शर्मा ने शतक लगाया और कोहली ने अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित ने 125 गेंदों पर 13 चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 121 रन बनाए, जबकि कोहली 81 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद लौटे। इन दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 168 रनों की साझेदारी हुई जिसके दम पर भारत ने 38.3 ओवर में एक विकेट पर 237 रन बनाकर मैच जीता। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने , तीन मैचों की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।
भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया और ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित और गिल ने भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई और दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 69 रनों की साझेदारी हुई। इसे जोश हेजलवुड ने गिल को आउट कर तोड़ा। इसके बाद रोहित और कोहली की जोड़ी ने मोर्चा संभाला और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर क्लास ली। यह दोनों बल्लेबाज अंत तक टिके रहे और नाबाद रहते हुए पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलिया में रोहित का छठा शतक, सचिन से आगे निकले कोहली
रोहित ने अपनी शतकीय पारी के दम पर कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं। वे ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले मेहमान टीम के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में कोहली और कुमार संगकारा को पीछे छोड़ा। कोहली ने 32 पारियों में ऑस्ट्रेलिया में पांच शतक लगाए हैं, जबकि संगकारा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 49 पारियों में पांच शतक लगाए हैं। रोहित का ऑस्ट्रेलिया में 33 पारियों में यह छठा शतक है। वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगाने के साथ ही लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक बार 50+ स्कोर लगाने के मामले में सचिन को पीछे छोड़ दिया है। कोहली ने वनडे में 70वीं बार चेज करते हुए 50+ स्कोर बनाया, जबकि सचिन ने इस दौरान 69 बार 50+ स्कोर किए हैं।
खेल खिलाड़ी
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ली

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे मुकाबले में सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। बारिश की वजह से मैच को चार बार रोकना पड़ा। जिस कारण मैच को 26-26 ओवर कराने का फैसला किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए। डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श ने अच्छी बल्लेबाजी की और वह अंत तक टिके रहे। हालांकि मार्श, अपना अर्धशतक पूरा नहीं कर सके और 52 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 46 रन बनाकर नाबाद रहे। मार्श के अलावा जोश फिलिप ने 37 रन बनाए, जबकि मैट रेनशॉ 21 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए ट्रेविस हेड ने आठ और मैथ्यू शॉर्ट ने आठ रन बनाए। भारत की ओर से अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।
ख़बर मध्यप्रदेश18 hours agoMP Weather: मध्य प्रदेश में अब रातें होंगी ठंडी, बारिश से राहत, अगले पांच दिन साफ रहेगा आसमान
ख़बर देश4 hours agoBihar Election 2025: बिहार में ऐतिहासिक मतदान, पहले चरण में 64.66% बंपर वोटिंग
ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago‘वंदे मातरम्” के 150 वर्ष’: राष्ट्रगौरव और जनभागीदारी का वर्षभर चलने वाला उत्सव 7 नवंबर से होगा प्रारंभ


















