ख़बर देश
Punjab: पंजाब पुलिस ने शंभू और खनौरी बॉर्डर को खाली कराया, 200 हिरासत में, भारी पुलिसबल तैनात

Punjab: पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर धरना दे रहे किसानों को पुलिस ने हटा दिया है। करीब 13 महीने से बंद हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर से किसानों के पोस्टर-बैनर, मंच और टेंट को पुलिस हटा रही है। बुलडोजर से किसानों के बनाए शेड तोड़ दिए गए हैं। शम्भू बॉर्डर पर किसानों द्वारा लोहे का का जो मंच बनाया गया था, उसे भी बुलडोज़र से तोड़ दिया गया है। इस दौरान 200 किसानों को हिरासत में लिया गया है। बॉर्डर के आसपास इंटरनेट बंद है। साथ ही आसपास के संगरूर और पटियाला जिलों के साथ पंजाब के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई हैं।
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि आज रात तक काफ़ी हद तक शंभू बॉर्डर रोड क्लियर कर दिया जाएगा। खनौरी बॉर्डर पर 4,000-5,000 पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मज़दूर मोर्चा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारी किसान पिछले साल 13 फ़रवरी से पंजाब और हरियाणा के बीच शंभू (शंभू-अंबाला) और खनौरी (संगरूर-जींद) बॉर्डर पॉइंट पर डेरा डाले हुए हैं, जब सुरक्षा बलों ने उनके दिल्ली मार्च को विफल कर दिया था।
इससे पहले शंभू और खनौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों और केंद्र सरकार के बीच बुधवार को 7वीं वार्ता बेनतीजा रही। इसमें किसान नेता समेत केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, पीयूष गोयल और प्रह्लाद जोशी शामिल हुए। पंजाब सरकार ने किसानों को बॉर्डर खाली करने को कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। जिसके बाद आंदोलन की अगुआई कर रहे किसान मजदूर मोर्चा (KMM) के संयोजक सरवण पंधेर और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के जगजीत डल्लेवाल को हिरासत में लिया गया।
ख़बर देश
JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे, अक्षरधाम मंदिर जाएंगे, PM मोदी के साथ करेंगे डिनर

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को पत्नी उषा वेंस और तीनों बच्चों के साथ भारत पहुंचे। वे 4 दिन तक भारत में रहेंगे। अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद जेडी वेंस का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है। वेंस आज परिवार सहित अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। शाम को उनका प्रधानमंत्री मोदी और अन्य अधिकारियों से मुलाकात का कार्यक्रम है। बैठक में टैरिफ और द्विपक्षीय रिश्तों जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके बाद पीएम मोदी वेंस और उनके परिवार के सम्मान में रात्रिभोज का आयोजन करेंगे।
वेंस आज रात ही 9 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे। जहां वे होटल रामबाग पैलेस में रुकेंगे। 22 अप्रैल की सुबह वह परिवार के साथ यूनेस्को की वैश्विक धरोहर में शामिल आमेर किला समेत कई ऐतिहासिक इमारतों को देखेंगे। 23 अप्रैल की सुबह वेंस परिवार के साथ आगरा में ताजमहल का दीदार करेंगे। उसी शाम वेंस आगरा से वापस जयपुर जाएंगे और अगले दिन 24 अप्रैल की सुबह वापस अमेरिका के लिए रवाना होंगे।
ख़बर देश
Bengaluru: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, किसी करीबी पर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस

Bengaluru:कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश की आज बेंगलुरु में एचएसआर लेआउट स्थित उनके आवास पर रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके तीन मंजिला घर के ग्राउंड फ्लोर पर खून से लथपथ हालत में शव मिला। घटना के समय घर में उनकी पत्नी और बेटी ही मौजूद थीं, जो कि घर के लिविंग रूम में थीं। पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की पत्नी पल्लवी ने ही पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस को प्रारंभिक जांच में परिवार के ही किसी सदस्य पर हत्या का शक है। पूर्व डीजीपी के शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं। घटना की जानकारी लगने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
मीडिया से बातचीत करते हुए बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर बी. दयानंद ने बताया कि रविवार दोपहर करीब 4 से 4:30 बजे के बीच हमें हमारे पूर्व डीजीपी और आईजीपी ओम प्रकाश की मृत्यु की जानकारी मिली। उनके बेटे से संपर्क किया गया है और वह इस घटना के संबंध में शिकायत दे रहे हैं। उस शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।
पत्नी पर हत्या की आशंका
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पुलिस को पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश की पत्नी पल्लवी पर ही हत्या का शक है। क्योंकि घटना के वक्त उनकी पत्नी और बेटी ही घर के लिविंग रूम में थीं। बताया जा रहा है कि पूर्व डीजीपी की पत्नी ने ही पुलिस को फोन करके हत्या की जानकारी दी थी, लेकिन जब पुलिस टीम उनके घर पहुंची तो उन्होंने दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टीवी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि पूर्व डीजीपी ओम प्रकाश अपनी पूरी प्रॉपर्टी बेटे के नाम करना चाहते थे। उनके इस फैसले से उनकी पत्नी खुश नहीं थीं। फिलहाल, पत्नी ही मुख्य संदिग्ध है।
बिहार के रहने वाले थे पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश
कर्नाटक के पूर्व डीजीपी ओमप्रकाश 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी थे। वे बिहार के चंपारण के मूल निवासी थे। उन्हें 1 मार्च 2015 को कर्नाटक का पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया था। इससे पहले वे कर्नाटक होम गार्ड्स और फायर ब्रिगेड के महानिदेशक भी रह चुके थे।
ख़बर देश
J&K News: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, ओलावृष्टि और भूस्खलन से तबाही, 3 की मौत, 100 को बचाया गया

Ramban Landslide: जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं ने एक बार फिर कहर बरपाया है। इसके चलते राज्य के कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस प्राकृतिक आपदा से नेशनल हाईवे बंद हो गया है और तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ परिवारों को संपत्ति का भी नुकसान हुआ है।
रामबन जिले में भारी बारिश से धर्म कुंड गांव सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। अधिकारियों ने बताया कि 100 से अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-44) पर लगातार बारिश के कारण कई स्थानों पर भूस्खलन और कीचड़ धंसने (मडस्लाइड) की घटनाएं हुईं, जिससे यातायात दोनों ओर बंद हो गया है। धर्म कुंड गांव में बाढ़ ने लगभग 40 घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन के साथ मिलकर स्थिति का सामना करें।
IMD ने जारी किया ‘रेड अलर्ट’
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जम्मू-कश्मीर में आगामी 48 घंटों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। विभाग ने चेतावनी दी है कि ऊपरी इलाकों में भारी वर्षा, ओलावृष्टि और तेज हवाएं जारी रह सकती हैं, जिससे बाढ़ और भूस्खलन की स्थिति और बिगड़ सकती है। नदियों और नालों के जलस्तर पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जम्मू-कश्मीर प्रशासन और स्थानीय पुलिस बल हाई अलर्ट पर हैं।
ख़बर देश
Delhi: मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे में अब तक 11 की मौत, 11 घायलों में 5 की हालत गंभीर

Delhi: दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात ढाई बजे चार मंजिला इमारत ढह गई। इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 11 हो गई है। वहीं हादसे में 11 लोग घायल हुए हैं। घटना के 12 घंटे से अधिक समय तक एनडीआरएफ, फायर बिग्रेड, दिल्ली पुलिस और अन्य स्वयंसेवकों की टीमें बचाव कार्य में लगी रहीं। पुलिस के मुताबिक इमारत में 22 लोग रहते थे।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात दिल्ली में तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते कई इलाकों में नुकसान हुआ है। मुस्तफाबाद बिल्डिंग हादसे को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इमारत के निचले तल पर दुकान बनाने का काम चल रहा था। इसी वजह से इमारत का स्ट्रक्चर कमजोर हुआ और इमारत ढह गई।
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही इस घटना को लेकर दुख जताया है। इस बीच दिल्ली के मेयर महेश खींची ने इस घटना को लेकर MCD कमिश्नर को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। मेयर ने संबंधित अधिकारियों को सस्पेंड करने के निर्देश दिए हैं।
ख़बर देश
JEE Main Result: जेईई मेन सेशन-2 के परिणाम घोषित, 24 छात्रों को मिले 100 पर्सेंटाइल

JEE Main Session 2 Result 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन सत्र-2 2025 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। जिसके साथ ही टॉपर्स की सूची भी सार्वजनिक कर दी है। इस बार कुल 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। इस बार केवल पेपर 1 (बीई/बीटेक) का रिजल्ट घोषित किया गया है। जबकि पेपर 2 (बीआर्क/बीप्लानिंग) के परिणाम की घोषणा अभी बाकी है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार जेईई मेन की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपना परिणाम देखने के लिए अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।
100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 टॉपर्स की सूची
100 पर्सेंटाइल पाने वाले 24 टॉपरों में 22 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। इस बार के 24 टॉपर्स में से सबसे अधिक 7 छात्र राजस्थान से हैं। इनके अलावा तेलंगाना से 3, महाराष्ट्र से 3, उत्तर प्रदेश से 3, पश्चिम बंगाल से 2, दिल्ली और गुजरात से 2-2, जबकि आंध्र प्रदेश और कर्नाटक से 1-1 छात्र टॉपर्स की सूची में शामिल हैं।
1.मोहम्मद अनस- राजस्थान
2.आयुष सिंघल- राजस्थान
3.आर्किसमैन नंदी- पश्चिम बंगाल
4.देवदत्त माझी- पश्चिम बंगाल
5.आयुष रवि चौधरी- महाराष्ट्र
6.लक्ष्य शर्मा- राजस्थान
7.कुशाग्र गुप्ता- कर्नाटक
8.हर्ष गुप्ता- तेलंगाना
9.आदित प्रकाश भगड़े- गुजरात
10.दक्ष- दिल्ली
11.हर्ष झा- दिल्ली
12.राजित गुप्ता- राजस्थान
13.श्रेयस लोहिया- उत्तर प्रदेश
14.सक्षम जिंदल- राजस्थान
15.सौरव- उत्तर प्रदेश
16.वंगाला अजय रेड्डी – तेलंगाना़
17.सानिध्य सराफ – महाराष्ट्र
18.विशाद जैन – महाराष्ट्र
19.अर्णव सिंह – राजस्थान
20.शिवेन विकास तोशनीवाल – गुजरात
21.कुशाग्र बैंगहा – उत्तर प्रदेश
22.साई मनोगना गुथिकोंडा – आंध्र प्रदेश
23.ओम प्रकाश बेहरा – राजस्थान
24.बानी ब्रता माजी – तेलंगाना
जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ जारी
जेईई मेन 2025 के जारी परिणामों के साथ-साथ जेईई एडवांस्ड के लिए क्वालिफाइंग कटऑफ भी घोषित कर दी गई है। सामान्य श्रेणी के छात्रों को जेईई एडवांस्ड में बैठने के लिए कम से कम 93.10 पर्सेंटाइल की आवश्यकता होगी। वहीं, ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए कटऑफ 80.38, ओबीसी के लिए 79.43, एससी के लिए 61.15, और एसटी वर्ग के छात्रों के लिए कटऑफ 47.90 पर्सेंटाइल निर्धारित की गई है।
JEE Main Result 2025
1.जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
2.होमपेज पर “JEE Main Result 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3.अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड या जन्मतिथि दर्ज करें।
4.इसके बाद “Submit” पर क्लिक करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर दिखेगा।
5.रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।
-
ख़बर देश23 hours ago
Bengaluru: कर्नाटक के पूर्व डीजीपी की हत्या, किसी करीबी पर हत्या का शक, जांच में जुटी पुलिस
-
ख़बर मध्यप्रदेश24 hours ago
MP News: कूनो के बाद गांधी सागर अभयारण्य बना चीतों का नया ठिकाना, प्रभास और पावक को मुख्यमंत्री ने खुले बाड़े में छोड़ा
-
ख़बर देश10 hours ago
JD Vance: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत पहुंचे, अक्षरधाम मंदिर जाएंगे, PM मोदी के साथ करेंगे डिनर
-
ख़बर दुनिया6 hours ago
Pope Francis: ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, 88 की उम्र में ली अंतिम सांस
-
ख़बर मध्यप्रदेश4 hours ago
MP News: उज्जैन में क्षिप्रा नदी के 29 किमी के नए घाट बनेंगे, सीएम डॉ. यादव ने जल गंगा संवर्धन अभियान में लिया हिस्सा
-
ख़बर छत्तीसगढ़33 mins ago
New Delhi: नए कानूनों के कार्यान्वयन पर गृहमंत्री शाह ने ली बैठक, सीएम साय बोले- प्रभावी ढंग से लागू करने में छत्तीसगढ़ निभाएगा अग्रणी भूमिका
-
ख़बर मध्यप्रदेश23 hours ago
MP News: छतरपुर जिला चिकित्सालय में मारपीट का आरोपी डॉक्टर और रेडक्रॉसकर्मी बर्खास्त, सिविल सर्जन निलंबित