ख़बर उत्तर प्रदेश
Prayagraj: उमेश पाल हत्याकांड का एक और सीसीटीवी आया सामने, देखें लाइव वीडियो

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में आरोपियों के सीसीटीवी फुटेज घटना के कुछ घंटों के अंदर ही सामने आ गए थे। अब वारदात के करीब 20 दिन बाद उमेश पाल के घर की गली का एक स्पष्ट सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है, कि उमेश पाल गाड़ी से उतरने के बाद गोली लगने के बाद भी खुद को बचाने के लिए अंदर भागते हैं, लेकिन पीछे से गुलाम उसको पकड़ लेता है। लेकिन गोली से घायल होने के बाद भी उमेश गुलाम को धक्का देकर अंदर भागते हैं, तभी पीछे से असद आता है और भागते हुए उमेश की पीठ पर दो गोली चलाकर भाग जाता है। इस दौरान एक लड़की भी गली में गोलियों की आवाज सुनकर बाहर निकलती है, लेकिन फिर वह घबराकर अंदर भाग जाती है। उमेश का एक गनर भी गली में तेजी से अंदर भागता है, लेकिन पीछे से गुड्डू मुस्लिम उस पर बम फेंक देता है। इसके बाद पूरा धुंआ-धुंआ हो जाता है।
उमेश पाल केस के 5 शूटर्स पर 5-5 लाख का इनाम
उमेश पाल हत्याकांड को 20 दिन बीत चुके हैं। इस बीच पुलिस अतीक के शूटर अरबाज और उमेश पाल पर पहली गोली चलाने वाले शूटर विजय चौधरी उर्फ उस्मान का एनकाउंटर कर चुकी है। जबकि अतीक के बेटे असद, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित हो चुका है। अतीक की पत्नी शाइस्ता पर भी 25 हजार का इनाम घोषित हुआ है। इधर एसटीएफ, एसओजी और यूपी पुलिस की कई टीमें यूपी समेत कई राज्यों में छापेमारी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें:
UP News: कोल्ड स्टोरेज की छत गिरने से 8 की मौत, कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका


ख़बर उत्तर प्रदेश
Prayagraj: प्रयागराज पहुंचा अतीक अहमद, नैनी जेल होगा नया ठिकाना

Atiq Ahmed: अहमदाबाद की साबरमती जेल से अतीक अहमद को लेकर निकला यूपी पुलिस का काफिला प्रयागराज (Prayagraj) पहुंच चुका है। अब अतीक अहमद का नया ठिकाना प्रयागराज की नैनी जेल होगी। अतीक और उसके भाई अशरफ को उमेश पाल अपहरण मामले में कल 28 मार्च को एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश होना है। कोर्ट ने अतीक को मंगलवार 11 बजे कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Police personnel reach Prayagraj with Mafia-turned-politician Atiq Ahmed from Ahmedabad's Sabarmati Jail.
He will be produced in a court in Prayagraj tomorrow with other accused regarding the verdict in a kidnapping case. pic.twitter.com/OLwd8uxYvB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 27, 2023
अतीक अहमद को यूपी पुलिस के करीब आधा सैकड़ा जवान रविवार शाम करीब 5.40 बजे अहमदाबाद की साबरमती जेल से लेकर निकले थे। पुलिस के काफिले ने लगभग 1270 किलोमीटर का सफर तय करके सोमवार शाम करीब 4.30 बजे प्रयागराज की सीमा में प्रवेश किया। अतीक को लेने के लिए यूपी पुलिस 2 वज्र वाहनों के साथ पहुंची थी। इसमें अतीक को भी वज्र वाहन में ही बैठाकर लाया गया।

ख़बर उत्तर प्रदेश
Atique Ahmed: अतीक को प्रयागराज लेकर आ रही यूपी पुलिस, आधा सैकड़ा जवानों की सुरक्षा में काफिला

Atique Ahmed News in Hindi: गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज पुलिस रवाना हो चुकी है। अतीक को लगभग 1270 किमी की दूरी तय कर करीब 21 घंटे का सफर तय कर प्रयागराज लाया जा रहा है। साबरमती जेल से निकलते समय अतीक के चेहरे पर डर साफ नजर आया। उसने मीडिया से कहा-ये मेरी हत्या करना चाहते हैं।
#WATCH | Gujarat: Mafia-turned-politician Atiq Ahmed (in white headgear) steps out of Sabarmati Jail as a team of Prayagraj Police takes him with them.
As per a UP Court's order, the verdict in a kidnapping case will be pronounced on March 28. All accused in the case, including… pic.twitter.com/9kDMGYBFVC
— ANI (@ANI) March 26, 2023
आधा सैकड़ा जवानों के साथ तीन गाड़ियों में निकला काफिला
अतीक को गुजरात से लाने के लिए दो बंदी वाहनों और एक बोलेरो में करीब आधा सैकड़ा जवान साबरमती जेल पहुंचे थे। आईपीएस अभिषेक भारती को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लाने की जिम्मेदारी दी गई है। जेल की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद रविवार शाम अतीक को लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए निकल चुकी है। अतीक के छोटे भाई अशरफ को भी यूपी पुलिस बरेली से प्रयागराज ला सकती है।
उमेश पाल अपहरण मामले में 28 मार्च को आ सकता है फैसला
अतीक अहमद पर 2006 में उमेश पाल के अपहरण का आरोप लगा था। बताया जा रहा है कि इस मामले में ही 28 मार्च को प्रयागराज की एमपी/एमएलए कोर्ट सजा सुना सकती है। अतीक अहमद को इसी मामले में पेशी के लिए प्रयागराज लाया जा रहा है। बता दें कि उमेश पाल की 25 फरवरी 2023 को प्रयागराज में हत्या हो चुकी है। इस मामले में भी अतीक अहमद समेत उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर गुलाम, गुड्डू मस्लिम, साबिर आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
अतीक अहमद पर तेज हुई सियासत
उत्तरप्रदेश आने से पहले ही अतीक अहमद को लेकर राजनीति गरम हो गई है। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री योगी ने अपने मंत्रियों को बता दिया होगा, कि गाड़ी पलट जाएगी। तभी उनके मंत्री इस तरह के बयान दे रहे हैं। दरअसल अखिलेश यादव ने यह बयान यूपी सरकार के मंत्री जेपीएस राठौर के बयान ‘तैयार रहें’ से जुड़े एक सवाल के जवाब में दिया।
कड़ी निगरानी में रहेगा अतीक अहमद
सूत्रों का कहना है कि प्रयागराज में अतीक को हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा। अतीक की 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी। ख़बर है कि अतीक के भाई अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। कोर्ट में उमेश पाल अपहरण मामले में सजा के ऐलान के समय वह भी मौजूद रह सकता है।

ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने की खुदकुशी, वाराणसी के होटल में लगाई फांसी

Bhojpuri actress Akanksha Dubey: भोजपुरी सिनेमा की उभरती हुई सितारा आकांक्षा दुबे ने खुदकुशी कर ली है। वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के सोमेंद्र होटल में रविवार को आकांक्षा दुबे का शव पंखे से लटकता मिला है। बताया जा रहा है कि शूटिंग के बाद आकांक्षा होटल में गईं, लेकिन उसके बाद वे वापस काम पर नहीं आईं। खुदकुशी से पहले वे इंस्टाग्राम पर लाइव आई थीं, जिसमें वे रोती हुई दिख रही थीं।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। उत्तरप्रदेश के भदोही की रहने वाली आकांक्षा 25 साल की थीं और उन्होंने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई थी। टिकटॉक वीडियो से पॉपुलर होने के बाद शुरू हुआ उनका करिुयर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पर आकर थम गया। आकांक्षा ने उत्तरप्रदेश ही नहीं पूरे देश में अच्छी फैनफॉलोविंग बनाई थी। वे इंस्टाग्राम के लिए रील्स भी बनाती थीं।

ख़बर उत्तर प्रदेश
Prayagraj News: उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपी गुलाम के घर पर चला बुलडोजर, दुकानें भी गिराई गईं

Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी शूटर गुलाम के घर और दुकानों को गिराने की कार्रवाई प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) कर रहा है। अतीक अहमद का शूटर गुलाम 24 फरवरी को वारदात को अंजाम देने के बाद से ही फरार चल रहा है। गुलाम पर यूपी पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया है। मिली जानकारी के मुताबिक आज गिराया जा रहा गुलाम का घर और मकान 335 वर्ग मीटर में बना हुआ है। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में दो बुलडोजर लगे हुए हैं और मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। कार्रवाई को देखने के लिए काफी संख्या में भीड़ जुटी है। फरार शूटर गुलाम प्रयागराज के भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष राहिल हसन का भाई है। गुलाम का घर प्रयागराज के शिवकुटी थाना इलाके के तेलियरगंज में स्थित है।
#WATCH | UP: Local Administration demolishes the property of shooter Ghulam in Prayagraj. He is accused in the Umesh Pal murder case. pic.twitter.com/QAvAKf9MFG
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 20, 2023

ख़बर उत्तर प्रदेश
UP News: बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म, प्रदेश में जल्द सामान्य होगी बिजली व्यवस्था

UP Electrical Workers Strike: उत्तर प्रदेश में सरकार के बीच बातचीत के बाद बिजली कर्मंचारियों ने गुरुवार की रात शुरू हुई हड़ताल को खत्म करने का ऐलान किया है। इसके बाद प्रदेश में बिजली व्यवस्था को रिस्टोर करने के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है। बाराबांकी, अयोध्या, गाजीपुर और हमीरपुर से बिजली आपूर्ती पूरी तरह बहाल होने की ख़बरें सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि आज देर शाम तक पूरे प्रदेश में बिजली सप्लाई हड़ताल से पूर्व की स्थिति में आ जाएगी। बता दें कि बिजली कर्मचारियों ने रविवार रात 10 बजे तक हड़ताल पर रहने की घोषणा की थी। लेकिन ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बीच बातचीत के बाद हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया गया।
सरकार से मिला आश्वासन
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संघर्ष समिति रो बातचीत में आश्वासन दिया है कि हड़ताल के दौरान कर्मचारियों के खिलाफ की गई संपूर्ण कार्रवाई को वापस लिया जाएगा। अब तक कर्मचारियों के खिलाफ की गई निलंबन, एफआईआर या अन्य किसी प्रकार की कार्रवाई को जल्द से जल्द वापस लिया जाएगा। इसके लिए मंत्री शर्मा ने यूपीपीसीएल के चेयरमैन को निर्देशित भी किया है। संघर्ष समिति और सरकार के बीच यह सहमति बनी है कि अन्य मुद्दों का हल बातचीत के जरिए निकाला जाएगा।

-
ख़बर उत्तर प्रदेश2 hours ago
Prayagraj: प्रयागराज पहुंचा अतीक अहमद, नैनी जेल होगा नया ठिकाना
-
ख़बर उत्तर प्रदेश23 hours ago
Atique Ahmed: अतीक को प्रयागराज लेकर आ रही यूपी पुलिस, आधा सैकड़ा जवानों की सुरक्षा में काफिला
-
ख़बर देश20 hours ago
Indian Food: भारत की ‘शाही पनीर’ ने गाड़ा दुनिया में झंडा, दाल और पाव भाजी का भी जलवा
-
ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago
Chhattisgarh: बीजापुर में प्रेशर IED ब्लास्ट, CAF के असिस्टेंट प्लाटून कमांडर शहीद
-
ख़बर देश1 hour ago
Rahul Gandhi: राहुल को खाली करना होगा बंगला, हाउस कमेटी ने जारी किया नोटिस