Film Studio
इतिहास की झलक दिखाता ‘पानीपत’ का ट्रेलर रिलीज, 6 दिसंबर को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म
मुंबई: इतिहास को परदे पर जीवंत देखने के शौकीन सिने प्रेमियों के लिए एक और फिर जल्द ही रिलीज होने वाली है।अर्जुन कपूर और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘पानीपत’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 6 दिसंबर को परदे पर आने वाली इस फिल्म को आशुतोष गोवारिकर ने डायरेक्ट किया है। ट्रेलर में सीजीआई इफेक्ट बिल्कुल वास्तविक नजर आ रहे हैं। वहीं सीन्स के साथ बैकग्राउंड में इस्तेमाल किया गया म्यूजिक सीन्स की इंटेनसिटी को महसूस करने में मदद करता है।


Film Studio
Gadar-2: रक्षाबंधन पर फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, इस वीकेंड पर छू लेगी 500 करोड़ का आंकड़ा

Gadar-2: बॉलीवुड और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के लिए सनी देओल की फिल्म गदर-2 संजीवनी की तरह आई है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की एक मेगा हिट फिल्म की तलाश खत्म कर दी है। छोटे शहरों और कस्बों के सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में इस फिल्म ने जान फूंक दी है। बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म के कलेक्शन थोड़ा कमजोर जरूर पड़े हैं, लेकिन अब भी कई बड़ी हिट फिल्मों के शुरूआती कलेक्शन से बेहतर हैं। फिल्म ने 20वें दिन 30 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी के दिन 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।
500 करोड़ के कलेक्शन के करीब पहुंची गदर-2
फिल्म गदर-2 अपनी रिलीज के 20वें दिन के 8.75 करोड़ के कलेक्शन को मिलाकर अब तक कुल 474.5 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि इस वीकेंड पर यह फिल्म 500 करोड़ के फिगर को छू लेगी। फिल्म जिस तरह से कलेक्शन कर रही है उससे इसके जल्द सिनेमाघरों से उतरने की उम्मीद कम ही है। शाहरुख की जवान को रिलीज होने में अभी 8 दिन और बाकी हैं। ऐसे में गदर-2 आराम से 500-525 करोड़ के कलेक्शन के आंकड़ें को छू लेगी।

Film Studio
Gadar-2: सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस बैंक ने लिया वापस, तकनीकी खामी बताया वजह

Gadar-2: सनी देओल की फिल्म गदर-2 की बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई जारी है। दूसरी तरफ एक ख़बर ने सनी के फैन्स को थोड़ा निराश किया। रविवार को ख़बर आई कि बैंक ऑफ बड़ोदा ने सनी देओल के जुहू स्थित बंगले सनी विला की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया है। जिसमें बैंक ने 56 करोड़ रुपए की देनदारी के चलते ‘सनी विला’ की नीलामी की बात कही थी। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ोदा ने अपने नोटिस में नीलामी की तारीख 25 सितंबर रखी थी और ऑक्शन के लिए बंगले के बेस प्राइज 51.43 करोड़ तय किया था। वहीं बैंक के नोटिस के मुताबिक सनी देओल के इस लोन में उनके पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल गारंटर हैं।
तकनीकी खामी बता बैंक ने वापिस लिया नोटिस
सनी देओल के मुंबई के जुहू स्थित बंगले ‘सनी विला’ की ई-नीलामी के लिए जारी नोटिस को बैंक ऑफ बड़ोदा ने वापस ले लिया है। बैंक ने इसके पीछे तकनीकी वजह बताई हैं। वहीं सनी देओल्स की टीम ने रविवार को ऑक्शन के नोटिस को सही बताते हुए कहा था, कि नोटिस में दर्शाई गई राशि सही नहीं है। साथ ही सनी देओल की टीम की तरफ से यह भी कहा गया था, कि बैंक की बकाया राशि एक-दो दिन में पूरी चुका दी जाएगी।
गदर-2 से लौटे अच्छे दिन
बॉलीवुड में देओल्स का दबदबा शुरू से रहा है। इनका नाम ही फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता रहा है। लेकिन सनी देओल की गदर-2 से पहले रिलीज हुई करीब 10 फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो गईं। इससे उनके स्टारडम पर काफी बुरा असर पड़ा था। लेकिन गदर-2 की छप्पर फाड़ कमाई ने सनी देओल को फिर बॉलीवुड में सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया है।
क्या अगले एक हफ्ते में 500 करोड़ का आंकड़ा टच करेगी गदर-2?
शुक्रवार 11 अगस्त की रिलीज हुई फिल्म गदर-2 ने दसवें दिन 20 अगस्त तक कुल 377.20 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया। उम्मीद है कि फिल्म एक-दो दिनों में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं जिस तरह से फिल्म लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रही है, उससे फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि इस हफ्ते की आखिर तक गदर-2 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही गदर-2
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही फिल्म गदर-2 अब तक के कलेक्शन के आधार पर बॉलीवुड की 5वीं ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसने कई बड़ी हिट फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इनमें रणबीर कपूर की संजू (342.53 करोड़), आमिर खान की पीके (340.8 करोड़) और सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है (339.16 करोड़) रुपए शामिल है।

Film Studio
Gadar-2: स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म ने तोड़े कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, 400 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है फिल्म

Gadar-2: सनी देओल की फिल्म गदर-2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिंदी सिनेमा के इतिहास में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन करीब 55.5 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं, कि यदि गदर-2 के साथ OMG-2 रिलीज नहीं हुई होती, तो ये आंकड़ा 75 करोड़ के पास भी जा सकता था। साथ ही ये भी दावा भी किया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह गदर-2 परफॉर्म कर रही है, ये फिल्म इस हफ्ते 400 करोड़ कलेक्शन को टच कर सकती है।
एक हफ्ते के अंदर ही निकली 200 करोड़ के पार
सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 पिछले शुक्रवार 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार 12 अगस्त को 43.08 करोड़, तीसरे दिन रविवार 13 अगस्त को 51.7 करोड़ की कमाई की। वर्किंग डे होने की वजह से सोमवार 14 अगस्त को गदर-2 के कलेक्शन 38.70 करोड़ के रहे। हालांकि दूसरी फिल्मों से तुलना करें, तो ये भी एक रिकॉर्ड है। मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हॉलिडे होने से गदर-2 की कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55.5 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई की।

Film Studio
Gadar-2: ‘पठान’ पर भारी पड़ा तारा सिंह का हथौड़ा, गदर-2 साबित हुई साल की सबसे बड़ी हिट

Gadar-2: सनी देओल के फैन्स पर उनकी फिल्म ‘गदर-2’ का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है। हाल ये है कि लोग ट्रेक्टर पर चढ़कर सिनेमा हॉल्स में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हर दिन इजाफा हो रहा है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 40 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन गदर-2 ने 43 करोड़ की बंपर कमाई की। अब तीसरे दिन की कमाई का जो प्रीडिक्शम सामने आया है, उसमें गदर-2 48 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। हालांकि ये अभी आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। लेकिन अगर फिल्म का कलेक्शन इसके करीब भी रहा, तो भी सनी देओल की गदर-2 शाहरुख खान की ‘पठान’ को पीछे छोड़ देगी। क्योंकि पठान ने तीसरे दिन 39.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
हर मामले में पठान पर भारी पड़ी गदर-2
बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में अब तक इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म भले ही पठान है। लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें, तो सनी देओल की गदर-2 शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से कई गुना बड़ी हिट है। शाहरुख की फिल्म पठान का बजट लगभग 250 करोड़ था और इसे देशभर में 5500 से ज़्यादा और ओवरसीज में 2500 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। जबकि गदर-2 सिर्फ 75 करोड़ के बजट में बनी है और इसे मात्र 4000 स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि सनी देओल की फिल्म गदर-2 कितनी बड़ी हिट है। इस फिल्म ने सिर्फ 2 दिन में ही अपनी लागत वसूल ली है।
अक्षय की OMG-2 का भी गदर-2 के आगे निकला दम
सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ ने सिर्फ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘पठान’ को ही नहीं पीछे छोड़ा है, बल्कि गदर-2 के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 भी कलेक्शन के मामले में फीकी साबित हुई है। OMG-2 ने पहले दिन 10.26 करोड़, जबकि दूसरे दिन 14.50 करोड़ का ही बिजनेस किया है। ऐसे में ये फिल्म गदर-2 से काफी पीछे चल रही है। हालांकि OMG-2 की कमाई कम होने की वजह इसके ‘A’ सर्टिफिकेट होने को भी माना जा रहा है। जिससे इस फिल्म से फैमली ऑडियंश दूर है और इसका फायदा सीधे गदर-2 को मिल रहा है।

Film Studio
Nitin Desai: आर्ट डिजाइनर नितिन देसाई ने की खुदकुशी, जीते थे चार नेशनल अवॉर्ड

Nitin Desai: फिल्म इंडस्ट्री से फिर एक दिल दुखाने वाली ख़बर बाहर आई है। जाने-माने आर्ट डिजाइनर नितिन देसाई ने मंगलवार देर रात कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। तितिन फिल्म इंडस्ट्री में एक्टर, फिल्ममेकर, आर्ट डिजाइनर, सेट डिजाइनर और प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर पहचाने जाते थे। शुरुआती जांच में उनके डिप्रेशन में होने की बात सामने आई है। उनके मैनेजर ने जानकारी दी है कि 58 वर्षीय नितिन देसाई ने मुंबई के नजदीक कर्जत में अपने स्टूडियो में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 3.30 बजे फांसी लगा ली। देसाई अपना ज्यादा वक्त इसी स्टूडियो में बिताते थे।
देसाई ने चार नेशनल और 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम किए
आर्ट डिजाइनर नितिन देसाई की शख्सियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने करियर में 198 फिल्मों, 200 टीवी सीरियल और 350 गेम शोज में काम किया। देसाई विधु विनोद चोपड़ा, राजकुमार ईरानी, संजय लीला भंसाली से लेकर आशुतोष गोवारिकर के साथ काम कर चुके थे। नितिन देसाई को 1999 में आई फिल्म ‘डॉ बाबा साहेब अंबेडकर’ के लिए पहला नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके बाद ‘हम दिल दे चुके सनम’ के लिए दूसरा, ‘लगान’ के लिए तीसरा और देवदास के लिए चौथा नेशनल अवॉर्ड मिला। इसके अलावा 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी उन्होंने अपने नाम किए।
इन फिल्मों के आर्ट डायरेक्टर रहे नितिन देसाई
‘परिंदा’, ‘आ गले लग जा’, ‘अकेले हम अकेले तुम’, ‘विजेता’, ‘दिलजले’, ‘माचिस’, ‘लगान’, ‘इश्क’, ‘जंग’, ‘मिशन कश्मीर’, ‘वन 2 का 4’, ‘राजू चाचा’, ‘मुन्नाभाई MBBS’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’, ‘दोस्ताना’, ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’, ‘देवदास’, ‘द लीजेंड ऑफ भगत सिंह’, ‘पानीपत’ से लेकर ‘हम दिल दे चुके सनम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में उन्होंने आर्ट डायरेक्टर का काम संभाला था।

-
ख़बर उत्तर प्रदेश9 hours ago
Ayodhya: सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 अन्य घायल
-
ख़बर देश13 hours ago
Parliament: संसद का विशेष सत्र 4 दिन में ही खत्म, महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास
-
ख़बर उत्तर प्रदेश4 hours ago
UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हाईकोर्ट ले फैसला
-
ख़बर मध्यप्रदेश8 hours ago
MP News: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव अभियान समिति के को-चेयरमैन बनाए गए