Film Studio
आलिया ने कराया अंडरवाटर फोटोशूट, हर तस्वीर है बेहद खूबसूरत
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट जवां दिलों की धड़कन है। अब अपने चाहने वालों के लिए आलिया ने अंडरवाटर फोटोशूट कराया है। जिसमें हर तस्वीर उनके हुस्न पर चार चांद लगा रही है। अगर आप आलिया के डाइ हार्ड फैन हैं, तो इस फोटोशूट को देखकर आपकी सांसे जरूर रूक जाएगी। जी हां आलिया भट्ट पानी के अंदर परफेक्ट पोज देती हुई नजर आईं है। दरअसल आलिया भट्ट ने वॉग मैगजीन के लेटेस्ट इश्यू के लिए फोटोशूट कराया। जिसमें वह अनेक अवतार में नजर आ रही हैं।
https://www.instagram.com/p/B4esbPiB3oL/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B4eslLMBYrh/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B4esyYxhHq4/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B4etopghJKX/?utm_source=ig_web_copy_link
https://www.instagram.com/p/B4euF35BzLK/?utm_source=ig_web_copy_link
ये भी देखें:
http://khabritaau.com/panipat-movie-trailer-release/
Film Studio
Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ मां बनीं, पति विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Katrina Kaif: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ शुक्रवार को बेटे को जन्म दिया। विक्की कौशल और कटरीना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। घर पर नन्हा राजकुमार आया है। विक्की ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर खुशखबरी देते हुए बताया है कि दोनों पेरेंट्स बन गए हैं। घर पर नन्हा राजकुमार आया है। विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर लिखा है कि मैं ब्लेस्ड महसूस कर रहा हूं। ओम्।
शादी के करीब चार साल बाद कटरीना और विक्की माता-पिता बने हैं। कटरीना और विक्की ने अपनी पोस्ट में लिखा- हमारी खुशियों का खिलौना इस दुनिया में आ चुका है. हम दोनों ही खुशी से फूले नहीं समा पा रहे हैं, क्योंकि वो हमारी हैप्पीनेस है और हम भगवान का शुक्रिया अदा भी करते हैं कि उन्होंने जीवन में बेटे को दिया है। 7 नवंबर 2025, कटरीना और विक्की।

कटरीना ने सितंबर महीने में मां बनने की घोषणा की थी। इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ ने एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो और विक्की कौशल बेबी बंप थामे हुए नजर आए थे। इसके साथ कटरीना ने पोस्ट में लिखा था- “हम जिंदगी का सबसे अच्छा चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं, दिल खुशी और आभार से भरे हुए हैं।” कटरीना और विक्की की शादी 9 दिसंबर 2021 में हुई थी। जिसमें केवल करीबी लोग शामिल हुए थे।
Film Studio
Satish Shah Death: फिल्म-टीवी एक्टर सतीश शाह का निधन, रविवार को होगा अंतिम संस्कार

Satish Shah Death: ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ फेम अभिनेता सतीश शाह का शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में निधन हो गया। वे 74 साल के थे। सतीश शाह लंबे समय से किडनी से जुड़ी परेशानी से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था। एक्टर सतीश शाह टीवी शो साराभाई वर्सेज साराभाई और जाने भी दो यारो से फेमस हुए थे। उन्होंने मैं हूं ना (2004), कल हो ना हो (2003), फना (2006) और ओम शांति ओम (2007) जैसी कई मशहूर फिल्मों में काम किया था। साल 2008 में वे अर्चना पूरन सिंह के साथ शो कॉमेडी सर्कस में बतौर जज भी नजर आए थे।
किडनी की बीमारी से पीड़ित थे सतीश शाह
एक्टर सतीश लंबे समय से किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। हाल ही में उनका किडनी ट्रांसप्लांट कोलकाता में हो चुका था। डेढ़ महीने वहां रहकर वे पूरी तरह ठीक होकर वापस आए थे। अचानक आज खाना खाने के बाद वे गिर पड़े। उन्हें तुरंत हिंदुजा अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। उनके मैनेजर ने बताया कि शाह का पार्थिव शरीर अस्पताल में ही रखा गया है। अंतिम संस्कार रविवार को किया जाएगा।
Film Studio
Asrani Death: दिग्गज एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का निधन, परिवार ने गुपचुप तरीके से पूरी की अंतिम इच्छा

Asrani Death: वेटरन एक्टर और कॉमेडियन गोवर्धन असरानी का सोमवार 20 अक्टूबर की शाम को मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। एक्टर को 4 दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक लंग्स में पानी भरने से असरानी की हालत बिगड़ती चली गई और उनकी मौत हो गई। असरानी का अंतिम संस्कार उनकी अंतिम इच्छा के मुताबिक बेहद की करीबी लोगों की मौजूदगी में 20 अक्टूबर की शाम सांताक्रूज श्मशान घाट में किया गया। ये एक शांत समारोह था, जिसमें सिर्फ परिवार के करीबी लोग मौजूद थे।
परिवार ने पूरी की अंतिम इच्छा
दिग्गज एक्टर असरानी के परिवार के अनुसार, उन्होंने हमेशा चाहा कि उनकी अंतिम विदाई सादगी और शांति से हो। उसमें किसी भी तरह की भीड़भाड़ और मीडिया का मेला न हो। इसी वजह से असरानी का अंतिम संस्कार बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में हुआ। अंतिम संस्कार की क्रिया पूरी होने के बाद ही उनके निधन की खबर सार्वजनिक की गई। असरानी की अंतिम इच्छा के मुताबिक ही उनकी परिवार ने ऐसा किया।
शोले में जेलर के किरदार में मिली पहचान
दिवंगत एक्टर गोवर्धन असरानी ने अपने एक्टिंग करियर में करीब 350 फिल्मों में काम किया। इनमें शोले, अभिमान, चुपके-चुपके, छोटी सी बात, भूल भुलैया शामिल हैं। लेकिन फिल्म शोले में असरानी के जेलर के किरदार का बोला गया डायलॉग ‘हम अंग्रेजों के जमाने के जेलर हैं’ काफी हिट रहा और इससे उन्हें एक अलग पहचान मिली। वे जब भी किसी पब्लिक इवेंट या कार्यक्रम में शामिल होते थे, उनके फैन्स बार इसी डायलॉग को बोलने की मांग करते थे।
Film Studio
Parineeti Chopra: राघव चड्ढा- परिणीति के घर बेटे ने लिया जन्म, राघव ने लिखा- अब हम पूरे हैं

Parineeti Chopra:बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के घर नए सदस्य की एंट्री हो गई है। राघव चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर जानकारी दी है कि परिणीति मां बन गई हैं। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने लिखा है ‘मेरा बेटा अब मेरे पास है। बाहें और हमारे दिल भरे हुए हैं। पहले हम दोनों थे, अब हम पूरे हैं।’
राघव चड्ढा ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में एक नजर का निशान बनाया है। कई यूजर्स इस पोस्ट को लाइक कर रहे हैं और इस पर कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि हाल ही में परिणीति चोपड़ा को प्रेग्नेंसी की वजह से दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनके पति राघव चड्ढा ने खुशख़बरी देकर परिणीति के फैन्स को सरप्राइज दिया है।
राघव चड्ढा की इस पोस्ट को कई यूजर्स ने लाइक किया है और कई सेलेब्स ने कमेंट किए हैं। अभिनेत्री अनन्या पांडे ने दिल वाले इमोजी कमेंट किए हैं। कृति सेनन ने शुभकामनाएं दी हैं। हुमा कुरैशी ने भी दिल वाले इमोजी कमेंट किए हैं।
Film Studio
Pankaj Dheer Passed Away: अभिनेता पंकज धीर का निधन, बीआर चोपड़ा के सीरियल महाभारत में बने थे ‘कर्ण’

Pankaj Dheer Passed Away: बी आर चोपड़ा के पौराणिक सीरियल ‘महाभारत’ में कर्ण के किरदार से घर-घर में पहचान बनाने वाले अभिनेता पंकज धीर का निधन हो गया है। ‘महाभारत’ में ही अर्जुन का किरदार निभाने वाले अभिनेता फिरोज खान ने इस ख़बर की पुष्टि की है। पंकज धीर का निधन बुधवार (15 अक्तूबर) सुबह 11:30 बजे हुआ। उनका अंतिम संस्कार शाम 4:30 बजे मुंबई के विले पार्ले में किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पंकज धीर लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। कुछ समय पहले उन्होंने कैंसर को हराया था लेकिन कुछ समय के बाद उनका कैंसर फिर से लौट आया। वो पिछले काफी समय से इसी के चलते बीमार चल रहे थे।
एक्टर पंकज धीर (68) ने हिंदी फिल्मों और टीवी सीरियलों में काम किया। उन्हें महाभारत के अलावा चंद्रकांता, युग, द ग्रेट मराठा और बढ़ो बहू जैसे शोज में देखा गया। वे आशिक आवारा, सड़क, सोल्जर और बादशाह जैसी फिल्मों में भी नजर आए। पंकज धीर के बेटे निकितिन धीर भी एक्टर हैं।
ख़बर छत्तीसगढ़20 hours agoRaipur: मुख्यमंत्री निवास में 13 नवंबर गुरुवार को होगा जनदर्शन, समस्याओं का होगा त्वरित निराकरण
ख़बर छत्तीसगढ़18 hours agoChhattisgarh: धान खरीदी में सुगमता हेतु ‘तुहर टोकन मोबाइल एप’ प्रारंभ, किसानों को लंबी कतारों से मिलेगी मुक्ति
ख़बर देश19 hours agoDelhi Blast: सरकार ने दिल्ली ब्लास्ट को माना आतंकी घटना, प्रधानमंत्री मोदी ने ली CCS की बैठक
ख़बर देश2 hours agoDelhi Blast: कार ब्लास्ट करने वाले आतंकी डॉ. उमर उन नबी का DNA मैच, 13 हुई मृतकों की संख्या













