ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: लाड़ली लक्ष्मी बेटियों की IIT, IIM जैसे संस्थानों की फीस राज्य सरकार भरेगी- CM चौहान

MP News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की लाड़ली लक्ष्मी बेटियों को “हाँ मैं भी लाड़ली हूँ” की टेगलाईन देते हुए कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों का मेडिकल, आई.आई.टी., आईआईएम, विधि संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश होने पर उनकी फीस राज्य सरकार द्वारा भरी जाएगी। मुख्यमंत्री चौहान लाड़ली लक्ष्मी दिवस पर मुख्यमंत्री निवास परिसर में बेटियों के सम्मान, मार्गदर्शन और संवाद पर केन्द्रित राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव को संबोधित कर रहे थे। सीएम चौहान ने मुख्यमंत्री निवास पधारी लाड़ली लक्ष्मियों का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। दीप प्रज्ज्वलन और कन्या-पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी बेटियों के लिए प्रदेश में 9 से 15 मई की अवधि में शहर और पंचायतों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसमें 9 मई को खेल प्रतियोगिताएं, 10 मई को लाड़ली लक्ष्मी फ्रेंडली पंचायतों को पुरस्कार वितरण, 11 मई को वित्तीय और डिजिटल साक्षरता पर कार्यक्रम, 12 मई को स्वास्थ्य परीक्षण, नृत्य एवं गीत प्रतियोगिता, 13 मई को पुलिस थाना सहित शासकीय कार्यालयों का भ्रमण, 14 मई को ई-केवायसी के लिए अभियान और चित्रकला प्रतियोगिता तथा 15 मई को क्षेत्रीय पर्यटन स्थलों एवं अन्य अभिरूचि के स्थानों के भ्रमण का कार्यक्रम होगा।
योजना से बेटियों के प्रति समाज का दृष्टिकोण बदला
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना को 16 साल पूर्ण हो रहे हैं। प्रदेश में 44 लाख 85 हजार से अधिक लखपति लाड़लियों का परिवार बन गया, यह प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। बेटियों के प्रति समाज का दृष्टिकोण बदला है। सभी क्षेत्रों में बेटियां अपनी प्रतिभा का परिचय दे रही हैं। बेटियों के प्रति दोयम दर्जे का व्यवहार न हो, बेटा-बेटी को समान माना जाए, इसी उद्देश्य से 16 साल पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना आरंभ की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज एवं परिवारों में बेटी को बोझ मानने के दृष्टिकोण से बहुत पीड़ा और वेदना होती थी।
लिंगानुपात सुधार से कारगर हुई योजना
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बेटियों की स्थिति में सुधार और समाज का दृष्टिकोण बदलने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना से शुरू किए गए प्रयासों की कड़ी में बालिकाओं की शिक्षा, उनके बेहतर स्वास्थ्य और आत्म-निर्भरता के लिए प्रशिक्षण आदि के लिए अनेक योजनाएं आरंभ की गईं। बेटी का विवाह बोझ न माना जाए, इसके लिये मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना आरंभ की। इन सब प्रयासों का प्रदेश में सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है। प्रदेश में एक हजार बेटों पर 956 बेटियाँ जन्म ले रही हैं। लिंगानुपात में हुआ यह सुधार समाज के बदले दृष्टिकोण का परिचायक है और यह राज्य सरकार के लिए बड़ी उपलब्धि है।


ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने का मामला, स्कूल की मान्यता निरस्त, बाल आयोग पहुंचा स्कूल

MP News (Damoh Hizab Case): दमोह के गंगा जुमना स्कूल में छात्राओं को हिजाब पहनाने और राष्ट्रगान की जगह अल्लामा इकबाल का गीत गवाने का मामला तूल पकड़ने के बाद स्कूल की मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है। शुक्रवार 2 जून को छतरपुर गौरव दिवस के कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री चौहान ने इसे लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई थी। हालांकि शुक्रवार सुबह स्कूल संचालक हाजी इदरीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माफी मांगकर मामले को ठंडा करने की कोशिश की, लेकिन मामला इतना तूल पकड़ चुका था, कि उनकी माफी काम नहीं आई। उधर दमोह कलेक्टर ने भी समिति बनाकर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
दमोह के एक विद्यालय में अनियमितताएँ पाए जाने पर उसकी मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गयी।
मेरे भांजे-भांजियों के साथ किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी एवं मध्यप्रदेश सरकार ऐसे कृत्यों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 2, 2023
दमोह के गंगा जमुना स्कूल के मामले में गठित
जांच समिति में दो सदस्य और शामिल
जांच समिति में डिप्टी कलेक्टर दमोह श्री आरएल बागरी, उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल श्रीमती भावना दांगी शामिल किए गए हैं@ChouhanShivraj @home @JansamparkMP @SP_DAMOHMP
— Collector Damoh (@CollectorDamoh) June 1, 2023
राज्य बाल आयोग पहुंचा स्कूल
शुक्रवार शाम को राज्य बाल आयोग के सदस्य ओंकार सिंह और मेघा पवार दमोह के गंगा जमुना स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बच्चों को स्कार्फ पहनाने का कारण पूछा। इस पर स्कूल प्रिंसिपल अफसा शेख की ओर से जवाब दिया गया कि अभी तक किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। उनके जवाब से आयोग के सदस्य नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं दर्ज कराई है, तो क्या बुर्का पहना देंगे? इस पर स्कूल संचालक हाजी इदरीस खान ने सफाई दी कि यह स्कूल का ड्रेस कोड है। जब उनसे कहा गया कि हिंदू धर्म में बच्चियों का सिर ढंकने का रिवाज नहीं है। इसके बाद आयोग के सदस्यों ने उन अभिभावकों से बात की, जिन्होंने आरोप लगाए थे। टीम के साथ दमोह तहसीलदार मोहित जैन और जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा भी मोजूद रहे। टीम के सदस्यों ने स्कूल की किताबों की जानकारी भी ली।

ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस पर छतरपुर को नगर निगम बनाने का किया ऐलान, मेडिकल कॉलेज के लिए भी बड़ी घोषणा

MP News: छतरपुर गौरव दिवस (Chhatarpur Gaurav Divas) पर बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने छतरपुर को नगर पालिका से नगर निगम बनाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस पवित्र दिन पर हम एक संकल्प और कर रहे हैं, कि छतरपुर को नगर पालिका से नगर निगम बनाया जाएगा।
आज इस पवित्र दिन पर हम एक संकल्प और कर रहे हैं।
➡️छतरपुर को नगर पालिका से नगर निगम बनाया जाएगा : CM#छतरपुर_गौरव_दिवस pic.twitter.com/tzHI5FiCNG
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 2, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज ने गौरव दिवस पर छतरपुर के लिए 661 करोड़ रुपए लागत के 66 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराजा छत्रसाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित एक विशाल स्मारक बनाने की भी घोषणा की। सीएम चौहान ने छतरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि छतरपुर में 300 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराना ठेकेदार काम नहीं कर रहा था। इसलिए उसका टेंडर निरस्त कर नया टेंडर कर दिया है।
कांग्रेस की सरकार ने छतरपुर से मेडिकल कॉलेज छीनने का पाप किया था…
अब 300 करोड़ रुपए की लागत से छतरपुर में शानदार मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार होगा। pic.twitter.com/0bNgBGCRUV
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 2, 2023
मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि छतरपुर जिले में 3 लाख 18 हजार 690 बहनों ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन भरे हैं। 10 जून को मेरी बहनों के खाते में ₹1000 आएंगे। फिर हर महीने की 10 तारीख को योजना की राशि आपके खाते में पहुंचेगी।
छतरपुर जिले में 3 लाख 18 हजार 690 बहनों ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के आवेदन भरे हैं। 10 जून को मेरी बहनों के खाते में ₹1000 आएंगे। फिर हर महीने की 10 तारीख को योजना की राशि आपके खाते में पहुंचेगी: CM pic.twitter.com/Cphu42LbJo
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) June 2, 2023

ख़बर मध्यप्रदेश
Ujjain: एक्ट्रेस सारा अली खान ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्मारती में हुईं शामिल

Ujjain: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने आज तड़के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की विधि विधान से पूजा-अर्चना की और भस्मारती में भी शामिल हुईं। सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सिर को साड़ी के पल्लू से ढककर बाबा महाकाल के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हैं और भक्ति में लीन हैं। मंदिर के पुजारी उनके हाथ में कुछ देते और समझाते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में सारा मंत्रोच्चारण के दौरान आंख बंधकर झूमती हुई भी दिख रही हैं। बता दें कि सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
#WATCH उज्जैन (मध्य प्रदेश): अभिनेत्री सारा अली खान ने महाकाल मंदिर में भस्म आरती में हिस्सा लिया और पूजा अर्चना की। pic.twitter.com/ctmgWYinDf
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 31, 2023

ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: मुख्यमंत्री बोले- बेटों को भी दी जाएगी ई-स्कूटी, संवाद एवं सम्मान समारोह में ऐलान

MP News: राजधानी भोपाल में आज नए रवीन्द्र भवन में प्रदेश से चयनित यूपीएससी टॉपर्स और एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज ने संवाद एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की तरह अब हायर सेकेंडरी में टॉपर रहे बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कक्षा 10वीं और 12वीं के मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों के साथ ही यूपीएससी में चयनित प्रदेश के 53 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।
यूपीएससी में चयन नौकरी नहीं, जीवन का यज्ञ
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित विद्यार्थी देश के लोगों की जिंदगी बदलने के लिए आगे आए हैं। यह सिर्फ नौकरी न होकर जीवन का यज्ञ है। मेरी कामना है कि वे विद्यार्थी बेहतर सेवा देकर नायक बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए। सफलता और असफलता को समान भाव से स्वीकार करें। असफलता को सफलता में बदलें।
विद्यार्थी सेहत का भी रखें ध्यान
मुख्यमंत्री चौहान ने गीता के श्लोक और स्वामी विवेकानंद के विचारों के उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने का आहवान भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संतुलित जीवन अपनाते हुए, नियमित दिनचर्या से शरीर को स्वस्थ रखने, ध्यान एवं योग आदि से एकाग्रता बढ़ाने और अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करने की बात कही। मुख्यमंत्री यूपीएससी परीक्षा में सफल विद्यार्थियों शिवम यादव दतिया, संस्कृति सोमानी धार, गुंजिता अग्रवाल भोपाल, स्नेहा लोधी नरसिंहपुर, अनुज ठाकुर नर्मदापुरम और अनामिका ओझा भोपाल से संवाद भी किया। उन्होंने दो दिव्यांग विद्यार्थी जतिन और अर्पिता को भी सम्मानित किया।

ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: मंत्री भदौरिया की कार का एक्सीडेंट, मंत्री और ड्राइवर घायल

MP News: मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया कार एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं। उनके ड्राइवर को भी हादसे में चोट आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री भदौरिया भिंड से ग्वालियर आ रहे थे। इसी दौरान मालनपुर थाना इलाके के कैडबरीज फैक्ट्री के सामने दोपहर करीब 3.30 बजे उनकी कार की ट्रेक्टर से भिडंत हो गई। इस हादसे में मंत्री भदौरिया के सिर में चोट आई है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मंत्री भदौरिया और ट्रैक्टर के बीच भिंडत इतनी तीव्र थी, कि ट्रेक्टर दो टुकड़ों में बंट गया।
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया ट्वीट
मंत्री भदौरिया की कार के एक्सीडेंट को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा भिंड जिले के मालनपुर में हुई एक वाहन दुर्घटना में मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपीएस भदोरिया और उनके वाहन चालक के घायल होने की जानकारी मिली है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

-
ख़बर मध्यप्रदेश15 hours ago
MP News: मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस पर छतरपुर को नगर निगम बनाने का किया ऐलान, मेडिकल कॉलेज के लिए भी बड़ी घोषणा
-
ख़बर देश9 hours ago
Odisha: बड़ा ट्रेन हादसा, तीन ट्रेनें टकराईं, 50 यात्रियों की मौत
-
ख़बर छत्तीसगढ़16 hours ago
CG News: रामायण महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम शुरू, भजन संध्या में बाबा हंसराज और लखबीर सिंह लक्खा देंगे प्रस्तुति
-
ख़बर देश14 hours ago
Manipur: गृह मंत्री अमित शाह की अपील पर लोगों ने सरेंडर किए हथियार, हालत हो रहे सामान्य
-
ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago
CG News: इंडोनेशिया में भी आराध्य हैं प्रभु श्री राम, श्रीयानी और पद्मा ने खोले कई राज
-
ख़बर मध्यप्रदेश7 hours ago
MP News: हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने का मामला, स्कूल की मान्यता निरस्त, बाल आयोग पहुंचा स्कूल