ख़बर देश
MIG-21: वायुसेना ने मिग-21 की उड़ानों पर लगाई रोक, राजस्थान हादसे की जांच पूरी होने तक के लिए फैसला
MIG-21: भारतीय वायुसेना ने पिछले दिनों राजस्थान में हुए हादसे की जांच पूरी होने तक मिग-21 लड़ाकू विमानों की उड़ान पर रोक लगा दी है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में मिग-21 बाइसन विमान राजस्थान के हनुमानगढ़ में क्रैश हो गया था। इस हादसे में विमान के दोनों पायलट तो सुरक्षित निकलने में कामयाब रहे थे, लेकिन तीन ग्रामीणों की मौत हो गई थी। रक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा, “मिग -21 बेड़े की जांच पूरी होने और दुर्घटना के कारणों की रिपोर्ट मिलने तक इनके उड़ान भरने पर रोक रहेगी।
भारतीय वायुसेना से हो रही मिग-21 की चरणबद्ध विदाई
मिग-21 विमान भारतीय वायुसेना में पांच दशकों से शामिल हैं और वायुसेना की रीढ़ माने जाते रहे हैं। इन्हें चरणबद्ध तरीके से वायुसेना के बेड़े से बाहर किया जा रहा है। वायुसेना में फिलहाल मिग-21 की तीन स्क्वाड्रन काम कर रहे हैं। जिन्हें 2025 तक चरणबद्ध तरीके से हटाया जाएगा। बीते कुछ सालों में एक के बाद एक हुए हादसों की वजह से मिग-21 विमानों को उड़ता ताबूत भी कहा जाता है।
ख़बर देश
Ajmer Dargah: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट ने स्वीकार की याचिका, 20 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
Ajmer Dargah: हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की अजमेर स्थित ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह को हिंदू शिव मंदिर होने के दावे वाली याचिका को अजमेर सिविल कोर्ट ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया है। बता दें कि मामले में कल यानी मंगलवार को भी सुनवाई हुई थी। आज भी न्यायालय में सुनवाई हुई और न्यायालय ने वाद को स्वीकार करते हुए दरगाह कमेटी, अल्पसंख्यक मामलात व भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण धरोहर को नोटिस जारी करने के आदेश जारी करने का फैसला दिया है।
दिल्ली निवासी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष वादी विष्णु गुप्ता की ओर से हरदयाल शारदा की ओर से लिखी पुस्तक का हवाला देते हुए वाद प्रस्तुत किया गया है, जिसमें उन्होंने अजमेर की दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया है। इस मामले में अगली सुनवाई 20 दिसंबर 2024 को की जाएगी।
याचिका में हिंदू पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि दरगाह की जमीन पर पहले भगवान शिव का मंदिर था और मंदिर में पूजा और जलाभिषेक होता था। याचिका में अजमेर निवासी हर विलास शारदा द्वारा वर्ष 1911 में लिखी पुस्तक का हवाला दिया गया है, जिसमें दरगाह के स्थान पर मंदिर का जिक्र है। बता दें कि हिंदू सेना की तरफ से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष याचिका पेश की गई थी। हालांकि, न्यायाधीश प्रीतम सिंह ने ये कहकर सुनवाई से इनकार कर दिया था कि यह उनके क्षेत्राधिकार से बाहर है। इसके बाद जिला अदालत में याचिका पेश की गई।
ख़बर देश
Maharashtra: ‘मुझे सीएम बनने की लालसा नहीं, पीएम मोदी और अमित शाह का निर्णय मंजूर’, एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुुप्पी
Eknath Shinde:महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना शिंदे गुट के प्रमुख एकनाथ शिंदे ने बुधवार को सीएम पद को लेकर चल रही अटकलों को विराम दे दिया। उन्होंने कहा कि मेरे मन में सीएम पद की कोई लालसा नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे मुझे मंजूर होगा। सरकार बनाते समय मेरी तरफ से कोई अड़चन नहीं आएगी। मैं चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं। भाजपा की बैठक में जो भी निर्णय लिया जाएगा, हमें मान्य होगा। भाजपा का सीएम मुझे मंजूर है।
शिंदे ने आगे कहा कि पिछले ढाई साल में पीएम मोदी और अमित शाह ने मेरा पूरा सहयोग किया। अमित शाह और पीएम मोदी ने बालासाहेब ठाकरे के एक आम शिवसैनिक को सीएम बनाने के सपने को पूरा किया है। वे हमेशा मेरे साथ खड़े रहे हैं। उन्होंने मुझ पर विश्वास किया। मुझे मुख्यमंत्री बनाया और बड़ी जिम्मेदारी दी। मैं रोने वालों और लड़ने वालों में से नहीं हूं। मैं भागने वाला नहीं समाधान करने वाला व्यक्ति हूं। हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति को बहुमत मिला है। मैं जनता को धन्यवाद देता हूं। जनता ने महायुति पर विश्वास जताया है। विकास की योजनाओं को समर्थन मिला है। आम आदमी को कहां-कहां दिक्कत आती है, मैं समझता हूं। मैंने खुद को कभी मुख्यमंत्री नहीं समझा। मैंने आम आदमी की तरह काम किया। महाराष्ट्र की समस्याओं को दूर करने की कोशिश की है। हमारे काम का नतीजा दिख रहा है।
उन्होंने कहा कि अगर मेरी वजह से महाराष्ट्र में सरकार बनाने में कोई समस्या आती है, तो पीएम मोदी और अमित शाह अपने में कोई संदेह न लाएं और आप जो भी फैसला लेंगे, वह मुझे मंजूर है। आप हमारे परिवार के मुखिया हैं। जिस तरह से भाजपा के लोग आपके फैसले को स्वीकार करते हैं, हम भी उसी तरह से आपके फैसले को स्वीकार करेंगे। मैंने कल पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को फोन किया और उन्हें बताया कि मेरी वजह से सरकार बनाने में कोई समस्या नहीं होगी।
महाराष्ट्र में नए सीएम के चयन को लेकर महायुति में फैसला लेने में हो रही देरी पर विपक्ष ने सवाल उठाए थे। दावा किया गया था कि भाजपा हाईकमान जातीय समीकरण से लेकर एनडीए के सहयोगी दलों को साथ लेकर चलना चाह रहा है। कयास लगाए गए थे कि देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री बनने की स्थिति में एकनाथ शिंदे सरकार का हिस्सा नहीं होना चाहते। इन कयासों पर एकनाथ शिंदे ने बुधवार को विराम लगा दिया।
विधानसभा चुनाव परिणामों पर एक नजर
पिछले हफ्ते आए चुनावी नतीजों में शिवसेना, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के महायुति गठबंधन ने भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखी। महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा में महायुति गठबंधन को 230 सीट और एमवीए को केवल 46 सीट मिलीं। भाजपा को 132, शिवसेना को 57 और एनसीपी को 41 सीटें मिलीं। इसके अलावा चार सीटें अन्य के खाते में गईं। शिवसेना (यूबीटी) 20 सीट जीतकर विपक्षी खेमे में सबसे बड़ी पार्टी बनी। कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं, जबकि राकांपा (शरदचंद्र पवार) 10 सीट के साथ सबसे पीछे रही।
ख़बर देश
Maharashtra: एकनाथ शिंदे ने दिया सीएम पद से इस्तीफा, देवेंद्र फडणवीस हो सकते हैं अगले सीएम
Mumbai:महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसको लेकर सस्पेंस बरकार है। अभी तक किसी नेता के नाम पर मुहर नहीं लगी है। इस बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मुंबई के राजभवन में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा सौंप दिया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार और देवेंद्र फडणवीस उनके साथ मौजूद रहे। हालांकि, अगले सीएम के चुनाव तक एकनाथ शिंदे बतौर कार्यवाहक सीएम पद की जिम्मेदारियां संभालेंगे। दरअसल, महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल आज समाप्त हो रहा है।
देवेंद्र फडणवीस को मिल सकती है महाराष्ट्र की कमान
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, महायुति में भाजपा को सीएम पद देने पर सहमति बन गई है और भाजपा की तरफ से देवेंद्र फडणवीस को यह जिम्मेदारी मिल सकती है। साथ ही शिवसेना और राकांपा गुट से भी एक-एक डिप्टी सीएम होगा। विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के बाद भाजपा और शिवसेना के बीच सीएम पद को लेकर खींचतान चल रही है। दरअसल शिवसेना एकनाथ शिंदे को ही सीएम बनाने की मांग कर रही है। शिवसेना महाराष्ट्र में भी बिहार फार्मूला लागू करने की मांग कर रही है, जहां भाजपा ने ज्यादा सीटें जीतने के बावजूद नीतीश कुमार को सीएम बनाया है। शिवसेना के सात सांसद भी प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सकते हैं। इसे शिवसेना द्वारा दबाव की राजनीति करने के तौर पर भी देखा जा रहा है।
शिंदे नहीं बनेंगे डिप्टी सीएम
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एकनाथ शिंदे अगर सीएम नहीं बनते हैं तो वे डिप्टी सीएम का पद भी नहीं लेंगे और अपनी जगह पार्टी के ही किसी नेता को डिप्टी सीएम बना सकते हैं। महाराष्ट्र में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह कब होगा, ये अभी तय नहीं है। बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति गठबंधन ने शानदार जीत हासिल करते हुए राज्य की 288 सीटों में से 234 सीटों पर कब्जा कर लिया। इनमें से भाजपा ने सबसे ज्यादा 132, शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत दर्ज की है।
ख़बर देश
Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र की बंपर जीत का जश्न झारखंड ने किया फीका, पीएम मोदी बोले- विपक्ष में रहकर बांग्लादेशियों के मुद्दे पर काम करेंगे
Jharkhand Election Results 2024: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की जारी मतगणना पूरी हो गई है और सभी 81 सीटों के अंतिम परिणाम चुनाव आयोग ने जारी कर दिए हैं। इस बार के झारखंड चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में ‘इंडिया’ गठबंधन ने बंपर जीत दर्ज की है। हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने अपने दम पर 34 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं कांग्रेस ने 16, राजद ने 4 और कम्यूनिष्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्ससिस्ट – लेनिनिस्ट) (लिबरेशन) – सीपीआई(एमएल)(एल) ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस तरह से इंडिया गठबंधन को राज्य की 81 सीटों में से 56 सीटों पर विजय मिली है। यह आंकड़ा 41 के बहुमत से 15 सीट ज्यादा है। अगर हेमंत सोरेन फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेते हैें, तो वे झारखंड के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे जो लगातार दूसरा चुनाव जीतकर CM की कुर्सी संभालेंगे।
वहीं एनडीए गठबंधन कोझारखंड चुनाव में नुकसान उठाना पड़ा है। एनडीए के लिए बीजेपी ने 21 सीट, आजसू, जेडीयू और लोजपा रामविलास ने एक-एक सीट पर जीत दर्ज की है। कुछ मिलाकर एनडीए को झारखंड चुनाव में 24 सीटें मिली हैं, जो कि बहुमत के आंकड़े से 13 सीट कम हैं। अब सबकी निगाहें इस बात पर हैं कि राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में अगली सरकार किस दिन बनेगी।
झारखंड के नतीजे सामने आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी हेडक्वार्टर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, “मैं झारखंड की जनता को नमन करता हूं। झारखंड के तेज विकास के लिए हम अब और ज्यादा मेहनत से काम करेंगे और इसमें भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता अपना हर प्रयास करेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि विपक्ष में रहकर हम राज्य के विकास और बांग्लादेशियों के मुद्दे पर काम करेंगे।”
ख़बर देश
Maharashtra Election Result 2024: महायुति की सुनामी में MVA की बड़ी हार, पीएम मोदी बोले- ‘एक हैं तो सेफ हैं, देश का महामंत्र बन गया है’
Maharashtra Election Result 2024: महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिए हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे लगभग आ चुके हैं। जिसमें महायुति (भाजपा, शिवसेना, एनसीपी) गठबंधन को प्रचंड जीत मिली है। चुनाव आयोग के द्वारा अब तक जारी आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों में से बीजेपी 125 सीटें जीत चुकी है और 7 सीटों पर आगे चल रही है। जबकि उसकी सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट ) के खाते में 57 सीट (54 जीतीं, 3 पर आगे) और एनसीपी (अजीत पवार गुट) के खाते में 41 ( 40 जीती,1 पर आगे) सीटें आई हैं।
महायुति के तीनों दलों की सीटों को जोड़ दें, कि 288 में से 230 सीटें गठबंधन के हिस्से में आई हैं। वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी (एमवीए) को करारी हार मिली है। भाजपा की जीत की आंधी ऐसी चली कि पूर्व मुख्यमंत्री और खुद को असली शिवसेना बताने वाले उद्धव ठाकरे और एनसीपी प्रमुख शरद पवार की राजनीति को बड़ा झटका लगा है।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी शनिवार शाम भाजपा मुख्यालय पहुंचे। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि आज महाविजय का उत्सव है। महाराष्ट्र में सुशासन की जीत हुई है और विभाजनकारी नीतियों की हार हुई है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने विकसित भारत के संकल्प को मजबूत किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा, आज देश के अनेक राज्यों में उपचुनावों के भी नतीजे आए हैं और लोकसभा की हमारी एक सीट और बढ़ गई है। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान ने भाजपा का जमकर समर्थन दिया है। असम के लोगों ने भाजपा पर एक बार फिर भरोसा जताया है। मध्य प्रदेश में भी हमें सफलता मिली है। बिहार में भी एनडीए का समर्थन बढ़ा है। यह दिखाता है कि देश अब सिर्फ और सिर्फ विकास चाहता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोगों ने धोखा करके अस्थिरता पैदा करने की कोशिश की, लेकिन महाराष्ट्र जनता ने उन्हें उसकी सजा दे दी है। पीएम मोदी ने कहा कि महाराष्ट्र के चुनाव का संदेश है एकजुटता। एक हैं तो सेफ हैं। ये आज देश का महामंत्र बन चुका है। कांग्रेस और उसके इकोसिस्टम ने सोचा था कि संविधान के नाम पर झूठ बोलकर, आरक्षण के नाम पर झूठ बोलकर, एसटी, एसटी, ओबीसी को छोटे-छोटे समूह में बांट देंगे, वे बिखर जाएंगे। लेकिन उनकी इन साजिशों को महाराष्ट्र ने खारिज कर दिया है। महाराष्ट्र ने कह दिया है कि एक हैं तो सेफ हैं।
-
ख़बर देश8 hours ago
Ajmer Dargah: अजमेर दरगाह के शिव मंदिर होने का दावा, कोर्ट ने स्वीकार की याचिका, 20 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
-
ख़बर देश9 hours ago
Maharashtra: ‘मुझे सीएम बनने की लालसा नहीं, पीएम मोदी और अमित शाह का निर्णय मंजूर’, एकनाथ शिंदे ने तोड़ी चुुप्पी
-
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Chhattisgarh Jobs: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, तीन विभागों में निकली भर्ती
-
खेल खिलाड़ी6 hours ago
Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में होगी एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय क्रीडा प्रतियोगिता, 25 राज्यों के करीब 6 हजार खिलाड़ी होंगे शामिल