Connect with us

ख़बर देश

Manipur: म्यांमार से आए घुसपैठियों की पहचान का काम शुरू, लोगों का लिया जा रहा बायोमीट्रिक डेटा

Published

on

Manipur: Identification work of infiltrators from Myanmar begins

Manipur: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सरकार ने एक बार फिर म्यांमार से आए घुसपैठियों की पहचान का काम शुरू कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर यह कार्रवाई शुरू की गई है। शनिवार को म्यांमार से आए लोगों की पहचान के लिए बायोमीट्रिक डेटा लेने का काम शुरूू कर दिया गया है। हालांकि ये काम हिंसा शुरू होने के पहले भी चल रहा था, लेकिन हिंसा शुरू होने के बाद इसे रोक दिया गया था। मणिपुर सरकार को सितंबर 2023 तक काम पूरा करने के लिए कहा गया है।

हिंसा के पीछे घुसपैठियों का हाथ 

सेना के पूर्व जनरल समेत कई विशेषज्ञ मणिपुर में जारी हिंसा के पीछे म्यांमार से आए घुसपैठियों का हाथ होने की आशंका जता चुके हैं। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर मणिपुर सरकार के एक बार फिर घुसपैठियों की पहचान शुरू करने के अभियान को काफी अहम माना जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने मणिपुर के अधिकारियों को डेटा कलेक्ट करने की ट्रेनिंग देने के लिए नेशनल क्राइम रिकॉर्ड्स ब्यूरो (NCRB) की टीम भी मणिपुर भेजी है।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर देश

BRICS Summit: कजान में मिले मोदी-पुतिन, यूक्रेन-रूस संघर्ष पर बोले PM मोदी- संघर्ष का समाधान शांतिपूर्ण होना चाहिए

Published

on

BRICS Summit: Modi-Putin met in Kazan, PM Modi said on Ukraine-Russia conflict - The solution to the conflict should be peaceful

PM Modi Russia Visit: रूस के कजान शहर में ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन 23 और 24 अक्टूबर को होने जा रहा है। समिट से पहले प्रधानमंत्री मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने गर्मजोशी से एक-दूसरे से हाथ मिलाया और फिर गले मिले। इस दौरान उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर बात की। पीएम मोदी ने कहा कि रूस के साथ हमारे ऐतिहासिक संबंध हैं। हमारी गहरी मित्रता है। हमारे संबंध और मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन को ब्रिक्स सम्मेलन को लेकर बधाई दी।

कजान में भारत नया वाणिज्य दूतावास खोलेगा भारत

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं रूस की मित्रता, गर्मजोशी भरे स्वागत और आतिथ्य के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए कजान जैसे खूबसूरत शहर में आने का अवसर मिलना मेरे लिए बहुत खुशी की बात है। कजान में भारत के नए वाणिज्य दूतावास के खुलने से दोनों देशों के संबंध और मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले कुछ महीनों के दौरान मैं दूसरी बार रूस आया हूं। इस साल जुलाई में मॉस्को में मेरी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात हुई थी। दोनों देशों के बीच यह गर्मजोशी गहरे संबंधों को दर्शाता है। भारत और रूस के बीच रिश्ते और अधिक मजबूत हुए हैं।

रूस-यूक्रेन संघर्ष पर बोले पीएम मोदी

कजान में प्रधानमंत्री मोदी ने एक बार फिर रूस-यूक्रेन संघर्ष पर भारत का रुख स्पष्ट कर दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान मैं और राष्ट्रपति पुतिन लगातार संपर्क में रहे हैं। भारत का मानना है कि हर समस्या का हल शांति से ही हो सकता है। रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम ने कहा कि भारत अपने रुख पर कायम है और शांति को लेकर हर संभव सहयोग करेगा। भारत मानवता को प्राथमिकता देने के लिए तैयार है। हम शांति और स्थिरता की बहाली का समर्थन करते हैं।

Advertisement

हमें कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए- राष्ट्रपति पुतिन

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि मुझे याद है कि जुलाई में हमारी मुलाकात हुई थी और कई मुद्दों पर हमारी बहुत अच्छी चर्चा हुई थी। हम कई बार टेलीफोन पर भी बात कर चुके हैं। कजान आने का निमंत्रण स्वीकार करने के लिए मैं आपका बहुत आभारी हूं। पुतिन ने कहा कि आज होने वाले ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान अन्य नेताओं के साथ मिलकर हमें कुछ बहुत महत्वपूर्ण निर्णय लेने चाहिए। उन्होंने कहा कि अंतर सरकारी आयोग की अगली बैठक 12 दिसंबर को नई दिल्ली में होने वाली है। हमारी परियोजनाएं लगातार विकसित हो रही हैं। आपने कजान में भारतीय वाणिज्य दूतावास खोलने का फैसला किया है। हम इसका स्वागत करते हैं। भारत की नीतियों से हमारे सहयोग को फायदा होगा। हमें आपको और आपके प्रतिनिधिमंडल को रूस में देखकर बहुत खुशी हुई।

Continue Reading

ख़बर देश

India China Dispute: भारत और चीन के बीच एलएसी मुद्दे पर बड़ा समझौता, पेट्रोलिंग पर बनी सहमति, LAC से पीछे हट सकती हैं दोनों सेनाएं

Published

on

India China Dispute: Big agreement between India and China on LAC issue, agreement on patrolling, both armies can withdraw from LAC

India China Dispute: भारत और चीन के बीच लंबे समय से जारी तनाव अब कम होता दिख रहा है। दोनों देश एलएसी (Line of Actual Control) पर अपने सैनिकों को पीछे हटाने और फिर से पेट्रोलिंग शुरू करने एक नए समझौते पर पहुंच गए हैं। कथित तौर पर यह समझौता देपसांग और डेमचोक इलाकों में पेट्रोलिंग से संबंधित है। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ सीमा विवाद पर विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने सोमवार को जानकारी दी है कि एलएसी पर पेट्रोलिंग को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति बन गई है। जानकारी के मुताबिक संघर्ष के इन दोनों बिंदुओं (देपसांग और डेमचोक) पर पेट्रोलिंग शुरू हो चुकी है और जल्द ही दोनों देश अपने सैनिकों को पीछे हटाना शुरू कर देंगे।

ब्रिक्स सम्मेलन से पहले समझौते की घोषणा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22-23 अक्टूबर को होने वाले 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने रूस जाने वाले हैं। इस साल ब्रिक्स शिखर सम्मेलन का आयोजन रूस के कजान में होने जा रहा है। इस सम्मेलन में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे। दोनों देशों के नेता रूस में आमने-सामने होंगे। हालांकि, अब तक दोनों नेताओं के बीच किसी बैठक को लेकर अपडेट सामने नहीं आया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा है कि हाल में हुए समझौते से दोनों देशों के बीच डिस-इंगेजमेंट हो रहा है और अंततः उन मुद्दों का समाधान हो रहा है जो इन क्षेत्रों में साल 2020 में पैदा हुए थे।

Continue Reading

ख़बर देश

Terror Attack: सुरंग निर्माण कंपनी के वर्कर्स पर आतंकियों ने की फायरिंग, 6 प्रवासी मजदूर, एक स्थानीय डॉक्टर की हत्या

Published

on

Terror Attack: Terrorists fired on workers of tunnel construction company, 6 migrant laborers, a local doctor killed

Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में श्रीनगर-लेह हाईवे पर सोनमर्ग के पास गगनगीर इलाके में जेड मोड़ सुरंग निर्माण कर रही कंपनी में कार्यरत प्रवासी मजदूरों पर रविवार की रात आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। इस हमले में 6 प्रवासी मजदूर और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई। पांच घायलों का इलाज चल रहा है। प्रवासी मजदूरों पर हाल के वर्षों का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है। आतंकी दो बताए जा रहे हैं। यह वारदात शोपियां में बिहार के मजदूर अशोक चौहान के आतंकी हमले में मारे जाने के एक दिन बाद हुई है। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए- तैयबा के सहयोगी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) ने ली है।

हमले के बाद गांदरबल और गगनगीर के जंगलों में रात से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। यह ऑपरेशन अभी भी जारी है। सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और अब नेशनल इंटेलिजेंस एजेंसी (NIA) भी पहुंच गई है। घटना के बाद प्रवासी मजदूरों के कैंप की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है।

मृतकों के नाम

1.डॉ. शाहनवाज (बडगाम)

2.फहीम नजीर-बिहार

Advertisement

3. कलीम-बिहार

4.मोहम्मद हनीफ-बिहार

5.शशि अबरोल (जम्मू)

6.अनिल शुक्ला (मध्य प्रदेश)

7.गुरमीत सिंह (पंजाब)

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

JK News: उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने के उमर कैबिनेट के प्रस्ताव को दी मंजूरी, केंद्र सरकार करेगी अंतिम फैसला

Published

on

JK News: Lieutenant Governor approved the proposal of Omar Cabinet to give statehood to Jammu and Kashmir, central government will take the final decision

New Delhi:जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) की कैबिनेट के जम्मू-कश्मीर का स्टेटहुड (राज्य का दर्जा) बहाल करने के प्रस्ताव को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (Manoj Sinha) ने  मंजूरी दे दी है। उमर अब्दुल्ला कैबिनेट ने इस प्रस्ताव को दो दिन पहले यानी गुरुवार को ही मंजूरी दे दी थी, लेकिन आज इसे आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया गया है। केंद्र शासित प्रदेश जनसंपर्क विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

आधिकारिक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि, गुरुवार को उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में राज्य का मूल दर्जा बहाल कराने के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। अधिकारियों ने विस्तृत ब्यौरा दिए बिना कहा कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने मंत्रिमंडल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

प्रस्ताव में कहा गया है कि पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना एक प्रक्रिया की शुरुआत होगी। जिससे जम्मू-कश्मीर के लोगों  के संवैधानिक अधिकारों को फिर से बहाल किया जा सकेगा और उनकी पहचान की रक्षा की जा सकेगी। बता दें कि जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा देने के लिए जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम 2019 में संशोधन करना होगा। जिसे लोकसभा और राज्यसभा से पास कराकर राष्ट्रपति से अंतिम मुहर भी लगवानी होगी। इसके बाद ही जम्मू-कश्मीर फिर से पूर्ण राज्य बन सकेगा। यानि अब गेंद पूरी तरह से केंद्र के पाले में  है।

Continue Reading

ख़बर देश

Delhi: भारत का पलटवार, कनाडा के बॉर्डर सर्विस एजेंसी (CBSA) के अधिकारी को घोषित किया वॉन्टेड आतंकवादी

Published

on

Delhi: India counterattacks, declares Canadian Border Service Agency (CBSA) officer as wanted terrorist

Delhi: भारत और कनाडा के बीच कूटनीतिक विवाद गहरा गया है। हाल ही में कनाडा ने भारत के उच्चायुक्त पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद भारत ने कनाडा के 6 राजनायिकों को भारत छोड़ने का फरमान सुना दिया था। इसके साथ ही अपने उच्चायुक्त को भी कनाडा से वापस बुला लिया था। इस विवाद के बीच खबर है कि भारत ने कनाडाई बॉर्डर सर्विस एजेंसी (CBSA) के एक अधिकारी संदीप सिंह सिद्धू को वॉन्टेड आतंकवादी घोषित कर दिया है और उसे वापस लाने की मांग की है।

कनाडा और भारत के बीच क्यों जारी है तनाव?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने इस हफ्ते आरोप लगाया कि भारतीय राजनायिक कनाडा में सिख अलगाववादियों को निशाना बना रहे हैं। उनका आरोप है कि शीर्ष भारतीय अधिकारी उनकी जानकारी को अपराध समूहों को दे रहे हैं जो कनाडा के नागरिक इन कार्यकर्ताओं को ड्राइव-बाय शूटिंग, जबरन वसूली और यहां तक कि हत्या का निशाना बना रहे हैं। दूसरी ओर, भारत ने कनाडा के आरोपों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया है। विदेश मंत्रालय ने जवाबी कार्रवाई करते हुए कनाडा के कार्यवाहक उच्चायुक्त और पांच अन्य राजनयिकों को देश से निकाल दिया है।

कौन है सीबीएसए का संदीप सिंह सिद्धू?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संदीप सिंह सिद्धू, कनाडा बॉर्डर सर्विस एजेंसी(CBSA) का कर्मचारी है और प्रतिबंधित संगठन इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन (ISYF) का सदस्य है। उस पर पंजाब में आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। कहा जा रहा है कि संदीप सिंह सिद्धू के पाकिस्तान स्थित खालिस्तानी आतंकवादी लखबीर सिंह रोडे और आईएसआई के अन्य गुर्गों के साथ संबंध थे। माना जा रहा है कि 2020 में बलविंदर सिंह संधू की हत्या में उसकी भूमिका थी।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Blast while fitting oxygen cylinder to a patient, 5 killed, many buried under debris UP News: Blast while fitting oxygen cylinder to a patient, 5 killed, many buried under debris
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाने के दौरान ब्लास्ट, 6 लोगों की मौत

Bulandshahr: उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। हॉस्पिटल से सोमवार शाम को ही डिस्चार्ज होकर घर पहुंची...

Bahraich Violence: The lane of stone pelters will be widened, PWD notices pasted to remove illegal constructions on the road Bahraich Violence: The lane of stone pelters will be widened, PWD notices pasted to remove illegal constructions on the road
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

Bahraich Violence: पत्थरबाजों की गली होगी चौड़ी, सड़क पर किए अवैध निर्माण हटाने PWD ने नोटिस किए चस्पा

Bahraich Violence: उत्तरप्रदेश के महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस पर दूसरे समुदाय के द्वारा...

Bahraich Violence: Encounter of two accused involved in the murder of Ram Gopal Mishra, total five accused arrested Bahraich Violence: Encounter of two accused involved in the murder of Ram Gopal Mishra, total five accused arrested
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

Bahraich Violence: रामगोपाल मिश्रा की हत्या में शामिल दो आरोपियों का एनकाउंटर, कुल पांच आरोपी गिरफ्तार

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में हुई हिंसा में रामगोपाल मिश्रा की हत्या के आरोपियों में से 2...

UP By Election 2024: Voting on nine assembly seats of UP except Milkipur seat on November 13, results on 23 UP By Election 2024: Voting on nine assembly seats of UP except Milkipur seat on November 13, results on 23
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP By Election 2024: मिल्कीपुर सीट छोड़ यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को मतदान, 23 को नतीजे

UP By Election 2024: चुनाव आयोग ने आज महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों के साथ 2 लोकसभा और 48 विधानसभा सीटों...

UP News: Stone pelting during idol immersion in Bahraich, youth shot, tension in the area UP News: Stone pelting during idol immersion in Bahraich, youth shot, tension in the area
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी, युवक को मारी गोली, इलाके में तनाव

Bahraich:उत्तरप्रदेश के बहराइच जिले की महसी तहसील के महराजगंज कस्बे में रविवार की शाम मूर्ति विसर्जन के दौरान डीजे पर...

Chhattisgarh: Chief Minister Sai announced bumper bonus for electricity workers, distributed appointment letters to 375 junior engineers
ख़बर छत्तीसगढ़34 mins ago

Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय ने बिजली कर्मियों के लिए की बंपर बोनस की घोषणा, 375 कनिष्ठ यंत्रियों को बांटे नियुक्ति पत्र

Brics Summit: Modi-Jinping met in Kazan after almost 5 years, PM Modi said - peace on the border should be our priority
ख़बर दुनिया2 hours ago

Brics Summit: कजान में करीब 5 साल बाद मिले मोदी-जिनपिंग, पीएम मोदी बोले- सीमा पर शांति हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए

Agri Carnival-2024: Contribution of farmers is important in making developed India: Chief Minister Sai
ख़बर छत्तीसगढ़2 hours ago

Agri Carnival-2024: विकसित भारत बनाने में किसानों का योगदान महत्वपूर्ण: मुख्यमंत्री साय

MP News: 7 IPS transferred in the state at midnight, Santosh Singh made Indore Commissioner, Rakesh Gupta OSD CM
ख़बर मध्यप्रदेश12 hours ago

MP News: प्रदेश में आधी रात 7 IPS के तबादले, संतोष सिंह इंदौर कमिश्नर, राकेश गुप्ता OSD सीएम बनाए गए, 3 जिलों को मिले नए SP

BRICS Summit: Bilateral meeting to be held between Modi and Xi Jinping tomorrow, formal meeting to be held after 5 years
ख़बर मध्यप्रदेश22 hours ago

BRICS Summit: मोदी और शी जिनपिंग के बीच बुधवार को होगी द्विपक्षीय बैठक, 5 साल बाद होगी औपचारिक मुलाकात

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending