ख़बर देश
LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर के कम हुए दाम, जानिए कितनी मिली राहत

LPG Cylinder Price: पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कमर्शियल सिलेंडर के रेट में कटौती की है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 1 जुलाई को 19 किलो वाले कमर्शियल इंडेन गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपए की कमी की गई है। वहीं, आर्थिक राजधानी मुंबई में 190.50 रुपए और चेन्नई में 187 रुपए की कमी प्रति सिलेंडर पर दाम कम किए गए हैं। हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
ख़बर देश
Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, पैरामिलिट्री फोर्स की छुट्टियां रद्द

Operation Sindoor: भारतीय की सेनाओं ने पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों पर एक्शन लिया है। भारतीय सेनाओं की एयर स्ट्राइक में आतंकियों के 9 ठिकानों को तबाह कर दिया है। इसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी किया है। जानकारी के मुताबिक गृहमंत्री अमित शाह ने सभी अर्धसैनिक बलों के डीजी को निर्देश दिए हैं कि बॉर्डर पर पूरी तरीके से अलर्ट रहें। सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
यूपी में रेड अलर्ट घोषित
ऑपरेशन सिंदूर की घटना के बाद से पूरे उत्तर प्रदेश में रेड अलर्ट घोषित कर दिया गया है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने इस बात की जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूपी पुलिस सहित प्रदेश में मौजूद अन्य रक्षा संस्थानों की सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश दिया है। इस हमले के बाद पाकिस्तान ने भी माना कि भारत ने स्ट्राइक की है। भारत के हमले के बाद पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने रात में इमरजेंसी बैठक बुलाई। साथ ही कहा कि पाकिस्तान भारत के स्ट्राइक का जवाब देगा।
ख़बर देश
Operation Sindoor: भारत ने लिया पहलगाम का बदला, एयर स्ट्राइक में पाक में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर

Operation Sindoor: भारत की तीनों सेनाओं ने आतंक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को खत्म कर दिया है। इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं। भारत की एयर स्ट्राइक में PAK और PoK में स्थित जैश-लश्कर के 7, हिज्बुल के 2 ठिकाने तबाह हो गए हैं। भारत ने इस कार्रवाई को ‘ऑपरेशन सिंदूर ‘ नाम दिया है। पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के डॉयरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा, भारत की तरफ से 24 मिसाइलें दागी गई हैं। न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी रात ऑपरेशन सिंदूर की मॉनिटरिंग करते रहे।
सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कर्नल सोफिया कुरैशी ने ऑपरेशन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार आधी रात के बाद 1 बजकर 5 मिनट से 1 बजकर 30 मिनट तक चली भारतीय सेनाओं की एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान के बहावलपुर, मुरीदके, मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, भिंबर, चक अमरू, सियालकोट में आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया। भारत की एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में मरने वाले आतंकियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है।
बता दें कि भारत की ओर से मंगलवार रात की गई सैन्य कार्रवाई कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे। इसमें एक नेपाल का टूरिस्ट भी शामिल था। आतंकियों ने पर्यटकों का धर्म पूछकर गोली मारी थी। पहलगाम आतंकी हमले की जिम्मेदारी पहले द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, हालांकि बाद में इससे मुकर गया था।
ख़बर देश
India-Pakistan Tension: देश में 259 जगहों पर कल होगी मॉक ड्रिल, युद्ध के दौरान बचाव के तरीके बताए जाएंगे

India-Pakistan Tension:पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार 7 मई को देश में 259 जगहों में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल करवाने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान आम लोगों को युद्ध जैसे हालात आने पर आपात स्थिति से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, देशभर में कल बुधवार को होने वाला राष्ट्रव्यापी सुरक्षा तैयारी अभ्यास मुख्य रूप से हवाई हमले के सायरन और ब्लैकआउट जैसी स्थितियों की तैयारी पर केंद्रित होगा। दिल्ली में आज मॉक ड्रिल को लेकर गृह मंत्रालय में हाईलेवल मीटिंग हुई। जिसमें मॉक ड्रिल की तैयारियों की समीक्षा की गई। इसमें राज्यों के मुख्य सचिव और सिविल डिफेंस चीफ समेत कई हाई रैंक ऑफिसर मौजूद रहे।
गृह मंत्रालय ने देश के 259 इलाकों को सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट के तौर पर लिस्ट किया है। ये सामान्य प्रशासनिक जिलों से अलग हैं। सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्ट्स को उनकी संवेदनशीलता के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा गया है। कैटगरी-1 सबसे संवेदनशील और कैटेगरी-3 कम सेंसेटिव है। कैटेगरी-1 में 13, कैटेगरी-2 में 201 और कैटेगरी-3 में 45 इलाके रखे गए हैं।
मध्यप्रदेश के इंदौर, भोपाल, जबलपुर, कटनी और ग्वालियर को कैटेगरी-टू में रखा गया है। छत्तीसगढ़ के दुर्ग को भी कैटेगरी-2 में रखा गया है। जबकि यूपी के बुलंदशहर(नरोरा) को कैटेगरी-1 के साथ ही 16 इलाकों को कैटगरी -2 और 2 इलाकों को कैटेगरी-3 में रखा गया है। बता दें कि गृह मंत्रालय ने 5 मई को सभी राज्यों को मॉक ड्रिल कराने के आदेश जारी किए थे।
ख़बर देश
India Pakistan Tension: देशभर में 7 मई को बजेंगे हवाई हमले वाले सायरन, केंद्र ने राज्यों को दिए ये निर्देश

India Pakistan Tension: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार (5 अप्रैल 2025) को बड़ा कदम उठाते हुए कई राज्यों को मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्रालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया कि राज्य 7 मई (बुधवार) को सिविल डिफेंस ड्रिल (नागरिक सुरक्षा अभ्यास) आयोजित करें। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी आपात स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल के दौरान एयर रेड वार्निंग सायरन बजाए जाएंगे और आम नागरिकों व छात्रों को इस बात की ट्रेनिंग दी जाएगी कि दुश्मन के हमले के वक्त खुद की सुरक्षा कैसे करें। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव की संभावनाओं के बीच पंजाब के फिरोजपुर छावनी बोर्ड ने रविवार (4 मई 2025) को 30 मिनट का ब्लैकआउट अभ्यास किया था। इस ब्लैकआउट अभ्यास को रात नौ बजे से साढ़े नौ बजे तक छावनी क्षेत्र में किया गया।
मॉक ड्रिल के दौरान इन बातों का रखा जाएगा ध्यान
1.हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन का संचालन।
2. हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देना।
3. हमले के वक्त ब्लैक आउट करना।
4.महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के वक्त छिपाना।
5. लोगों से जगह खाली कराना या निकालने की प्लानिंग करना और उसका अभ्यास करना।
ख़बर देश
Chardham Yatra 2025: बदरीनाथ धाम के कपाट खुले, 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे

Badrinath Dham: बदरीनाथ मंदिर के कपाट रविवार सुबह छह बजे रवि पुष्य लग्न में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाटोद्धघाटन के लिए बदरीनाथ मंदिर को 40 कुंतल गेंदे के फूलों से सजाया गया है। इस मौके पर दर्शन लाभ के लिए धाम में 10,000 से अधिक श्रद्धालु पहुंचे हैं। कपाट खुलते ही धाम जय बदरी विशाल के जयकारों से गूंज उठा। स्थानीय महिलाओं ने लोकगीत गाए। तो वहीं गढ़वाल राइफल्स के मिलिट्री बैंड ने पारंपरिक धुनें बजाईं। श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। श्रद्धालु अब अगले 6 महीने तक भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पाएंगे।
बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर यहां छह माह से जल रही अखंड ज्योति के दर्शन के लिए देश-विदेश के श्रद्धालु धाम पहुंचे हैं। इस मौके पर सीएम धामी भी बदरीनाथ पहुंचे । उन्होंने बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। बता दें कि 3 मई को भगवान बदरी विशाल की पालकी, आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, कुबेर और उद्धव की उत्सव डोली धाम पहुंची थी। इससे पहले 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री-यमुनोत्री धाम और 2 मई को केदारनाथ धाम के कपाट खोले गए थे।
-
ख़बर छत्तीसगढ़23 hours ago
Sushasan tihar 2025: महतारी वंदन योजना के फॉर्म जल्द ही फिर भरेंगे, कबीरधाम के दलदली में CM साय ने की घोषणा
-
ख़बर देश4 hours ago
Operation Sindoor: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंटरनेशनल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, पैरामिलिट्री फोर्स की छुट्टियां रद्द
-
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Chhattisgarh: बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों की नक्सलियों के खिलाफ बड़ी स्ट्राइक, करेगुट्टा पहाड़ियों में मारे गए 18 से ज्यादा नक्सली
-
ख़बर छत्तीसगढ़20 hours ago
CG Board Result: छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट कल घोषित होगा, मुख्यमंत्री साय करेंगे जारी
-
ख़बर देश8 hours ago
Operation Sindoor: भारत ने लिया पहलगाम का बदला, एयर स्ट्राइक में पाक में 9 आतंकी ठिकाने तबाह, 100 से ज्यादा आतंकी ढेर