खेल खिलाड़ी
Kylian Mbappe: अल-हिलाल ने किलियन एम्बाप्पे पर लगाया सबसे बड़ा दांव, डील हुई तो बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
Kylian Mbappe:सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल-हिलाल ने फ्रांस के स्टार फुटबॉल प्लेयर किलियन एम्बाप्पे के लिए अब तक की सबसे बड़ी बोली लगाई है। सऊदी क्लब ने एम्बाप्पे को शामिल करने के लिए 300 मिलियन यूरो (2700 करोड़) रुपए का ऑफर उनके क्लब PSG को दिया है। इसके बाद फ्रांस के क्लब पीएसजी ने उन्हें एम्बाप्पे के साथ बातचीत की अनुमति दे दी है। अगर अल-हिलाल क्लब और एम्बाप्पे के बीच डील पक्की होती है, तो ये अह तक का सबसे बड़ा ट्रांसफर बन जाएगा। बता दें कि फ्रांस के क्लब PSG ने किलियन एम्बाप्पे को साल 2018 में 1400 करोड़ रुपए में क्लब में शामिल किया था।
स्पेन के क्लब रियल मेड्रिड ने भी दिया था बड़ा ऑफर
किलियन एम्बाप्पे ने पिछले साल किलियन एम्बाप्पे के लिए 1600 करोड़ रुपए की बोली लगाई थी। एम्बाप्पे का अपने क्लब पेरिस सेंट-जर्मेन (PSG) के साथ पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। इसी वजह से वे क्लब के साथ अपने कॉन्ट्रेक्ट को 2024 के बाद आगे बढ़ाना नहीं चाहते हैं। ऐसे में अगर सऊदी क्लब अल-हिलाल के ऑफर को किलियन एम्बाप्पे स्वीकार करते हैं और डील पक्की हो जाती है, तो ये अब तक का सबसे बड़ा करार साबित होगा।
खेल खिलाड़ी
Champions Trophy 2025: आईसीसी का फैसला, Pok नहीं जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, भारत की आपत्ति पाकिस्तान पर पड़ी भारी
Champions Trophy 2025:चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में होने जा रहा है। इससे पहले आईसीसी ने ट्रॉफी को पाकिस्तान भेज दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का ट्रॉफी के साथ 16 नवंबर से 24 नवंबर तक देश के अंदर टूर करने का प्लान है। इसमें ट्रॉफी को पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) के तीन शहर स्कार्दु, मुर्री और मुजफ्फराबाद भी शामिल थे। इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आपत्ति जताई थी। जिसपर आईसीसी ने संज्ञान लिया है और पीसीबी को ट्रॉफी को पीओके न ले जाने के लिए कहा है।
टीम इंडिया पाकिस्तान नहीं जाएगी
चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसको लेकर पीसीबी का पहले से ही दम फूला हुआ है। यही वजह है कि अभी तक टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी नहीं हुआ है। हालांकि इससे पहले ही चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान पहुंच गई है। टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 19 फरवरी से 9 मार्च तक होगा।
टीम इंडिया के मुकाबले पाकिस्तान से बाहर हो सकते हैं
भारतीय क्रिकेट टीम टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान नहीं जाती है, तो फिर सिर्फ दो विकल्प बचे हैं। पहला विकल्प ये है कि टीम इंडिया अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले और बाकी मैच पाकिस्तान में ही आयोजित हों। अगर इस फार्मूले पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड राजी नहीं होता है, तो उसके पास एक ही विकल्प बचता है। वह यह है कि पाक टीम चैंपियंस ट्रॉफी शिफ्ट होने पर उस वेन्यू पर खेले। हालांकि इस पर अभी तक आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है।
खेल खिलाड़ी
INDvsNZ: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया को 25 रन से मिली हार, 3-0 से न्यूजीलैंड ने सीरीज जीती
Mumbai: न्यूजीलैंड ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट और तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया को 25 रनों से हरा दिया है। कीवी टीम ने इसी के साथ तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली है। बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत को आठ विकेट से और पुणे टेस्ट मैच में 113 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
कीवी टीम पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती है। भारत घरेलू सरजमीं पर पहली बार टेस्ट सीरीज 0-3 से हारा है। वहीं भारतीय टीम 24 साल बाद घर में क्लीन स्वीप हुई है। इससे पहले टीम इंडिया साल 2000 में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में साउथ अफ्रीका के हाथों क्लीन स्वीप हुई थी। तीन या उससे ज्यादा टेस्ट मैचों की होम सीरीज में टीम इंडिया पहली बार क्लीन स्वीप हुई है।
मुंबई में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम पहली पारी में 263 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को 28 रन की बढ़त मिली थी। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की दूसरी पारी 174 रन पर खत्म हुई। भारत के सामने 147 रन का टारगेट था। जवाब में टीम 121 रन पर ऑलआउट हो गई।
भारत की ओर से दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 64 (57गेंद) रन बनाए, जबकि न्यूजीलैंड की ओर से एजाज पटेल ने 6 विकेट लिए। एजाज ने मैच में 11 विकेट लिए। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट सीरीज गंवाने के बाद टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में नुकसान हुआ है। अब भारतीय टीम दूसरे स्थान पर फिसल गई है। इस मैच से पहले भारत के पॉइंट्स 62.82% थे, जो अब 58.33% हो गए हैं।
लगातार तीन हार ने टीम इंडिया की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की राह भी बेहद मुश्किल हो गई है। अब भारत को फाइनल से पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है। हालांकि, टीम इंडिया को यह सीरीज कंगारुओं के घर पर खेलनी है। फाइनल के लिए भारतीय टीम को श्रीलंका, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका से टक्कर मिलने की उम्मीद है।
खेल खिलाड़ी
Chhattisgarh: नवा रायपुर में 24 से 26 अक्टूबर तक नेशनल गोल्फ चैंपियनशिप का हुआ आयोजन, देश के 20 राज्यों की टीमों ने लिया हिस्सा
Raipur: छत्तीसगढ़ में हर तरह के खेलों के लिए शानदार अधोसंरचना तैयार हो रही है और राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन लगातार किया जा रहा है। परंपरागत खेलों के साथ ही गोल्फ जैसे खेलों के आयोजन से छत्तीसगढ़ को खेल के क्षेत्र में एक नई पहचान मिली है। यह बात नेशनल गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित गोल्फ खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में वित्त और आवास मंत्री ओपी चौधरी ने कही। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के लोग अपनी प्रतिभा दिखा रहे हैं। इनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार द्वारा इन्हें लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है।
मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में विकास की अपार संभावनाएं हैं। छत्तीसगढ़ खनिज, वन, उद्योग आदि क्षेत्रों में विकसित राज्य है। नवा रायपुर को प्रदूषण मुक्त शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है। नवा रायपुर में पानी की उपलब्धता भरपूर है। यहां पर पीपल फॉर प्यूपिल का कैंपेन चलाकर पर्यावरण को स्वस्थ्य बनाने की दिशा में कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में गोल्फ के खेल की संभावनाओं को बढ़ाने के लिये यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा। नवा रायपुर में गोल्फ खेल के लिए 200 एकड़ का क्षेत्र सुरक्षित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, एनआरडीए के सीईओ सौरभ कुमार सहित सेना के सेवानिवृत्त अधिकारी उपस्थित थे।
गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष जक्सय साह ने कहा कि गोल्फ में धैर्य और एकाग्रता की जरूरत होती है। इस खेल को छत्तीसगढ़ के गांव-गांव तक ले जाएं, इस खेल को बढ़ावा देने की जरूरत है। नेशनल गोल्फ फेडरेशन के संस्थापक एवं महासचिव आर्यवीर आर्य ने कहा कि गोल्फ के प्रति उत्साह ने सिद्ध कर दिया कि गोल्फ को छत्तीसगढ़ में बढ़ावा दिया जा सकता है। खेल के इस आयोजन में सरकार ने मदद दी। इस प्रतियोगिता में देश के 20 राज्यों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लेकर छत्तीसगढ़ का नाम गोल्फ खेल में नाम रोशन कर दिया। गोल्फ फेडरेशन ऑफ इंडिया (जीएफआई) खेल, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और विजन भारत 2047 के लिए काम करने प्रतिबद्ध है। नवा रायपुर में चौंपियनशिप का आयोजन होने से नवा रायपुर के गोल्फकोर्स को राष्ट्रीय स्तर पर प्रमोट करने का प्लेटफार्म तैयार होगा।
विजेताओं को मिला पुरस्कार
चैंपियनशिप के लिए पहला पुरस्कार पंजाब को 10 लाख रुपए, वाउचर एवं ट्रॉफी तथा महाराष्ट्र को रनरअप पुरस्कार के रूप में 6 लाख रुपए, वाउचर एवं ट्रॉफी दिया गया। अन्य पुरस्कारों में विजेता संजू की आईफोन 16 प्रो मैक्स तथा श्री एम.के. मोहंती को विजेता नेट को आईफोन 16 प्रो दिया गया।
खेल खिलाड़ी
INDvsNZ Test: बेंगलुरु टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया, 36 साल बाद घर में न्यूजीलैंड से हारी टीम इंडिया
Bengluru: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से हार झेलनी पड़ी। इस जीत के साथ कीवी टीम ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मैच 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा।
न्यूजीलैंड को जीत के लिए 107 रन का टारगेट मिला था। जिसे उसने खेल के पांचवें दिन लंच से पहले 2 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड ने 36 साल बाद भारतीय धरती पर टेस्ट जीत हासिल की। इससे पहले उसने नवंबर 1988 में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत को 136 रनों से हराया था।
टीम इंडिया ने पहली पारी में 46 रन बनाए थे। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में 402 रन बनाए। कीवी टीम को पहली पारी के आधार पर 356 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में भारतीय टीम ने 462 रन बनाए और 106 रन की बढ़त हासिल की। जवाब में 107 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 27.4 ओवर में दो विकेट गंवाकर ही जीत हासिल कर ली। रचिन रवींद्र 39 रन और विल यंग 45 रन बनाकर नाबाद रहे।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 16 अक्टूबर को शुरू हुआ था। लेकिन बारिश केचलते पहले दिन टॉस भी नहीं हो सका। दूसरे दिन रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बैटिंग का फैसला किया था। टीम इंडिया पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई। दूसरे और तीसरे दिन न्यूजीलैंड ने रचिन रवींद्र के 134 रन की पारी की बदौलत 402 रन बनाए। फिर भारत ने दूसरी पारी में 462 रन बनाए। सरफराज खान ने 150 रन की पारी खेली। पंत 7वीं बार नर्वस 90 का शिकार हुए। वे 99 रन पर आउट हुए।
खेल खिलाड़ी
IND vs BAN T20: भारत ने बांग्लादेश को पहले टी-20 में सात विकेट से हराया, तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त
Gwalior:ग्वालियर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में बांग्लादेश को भारत ने सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बांग्लादेश को 19.5 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 128 रन का टारगेट रखा। जवाब में भारतीय टीम ने 11.5 ओवर में तीन विकेट पर 132 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
भारत के लिए सबसे ज्यादा रन हार्दिक ने बनाए जो 16 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 39 रन बनाकर नाबाद रहे। हार्दिक के अलावा कप्तान सूर्यकुमार ने भी आक्रामक बल्लेबाजी की और 14 गेंदों पर दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 29 रन बनाए। अपना पहला मैच खेलने वाले नीतीश रेड्डी भी 15 गेंदों पर 16 रन बनाकर नाबाद लौटे। गेंदबाजी में भारत की ओर से अर्शदीप और वरुण ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि डेब्यू करने वाले मयंक यादव, हार्दिक पांड्या और वाशिंगटन सुंदर ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
अर्शदीप ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए, जिससे टीम अंत तक नहीं उबर सकी। बांग्लादेश के लिए मेहदी हसन मिराज ने 32 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से नाबाद 35 रन बनाए। मुकाबले में बांग्लादेश की टीम की बल्लेबाजी काफी खराब रही। वहीं गेंदबाजी में बांग्लादेश के लिए मुस्तफिजुर रहमान और मेहदी हसन मिराज ने एक-एक विकेट झटके।
-
ख़बर देश23 hours ago
CBSE: सीबीएसई ने जारी की 10वीं-12वीं परीक्षा की डेट शीट, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा
-
ख़बर दुनिया6 hours ago
Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर किया बड़ा हमला, पहली बार ICBM मिसाइलें दागीं
-
Film Studio5 hours ago
Abhishek-Aishwarya: बेटे-बहू के बिगड़ते रिश्ते की अफवाहों पर बिग बी का जवाब, लिखा- ‘अटकलें तो अटकलें ही हैं’
-
ख़बर उत्तर प्रदेश10 hours ago
UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, 1,74,316 अभ्यर्थी देंगे फिजिकल टेस्ट
-
ख़बर छत्तीसगढ़60 mins ago
Raipur: सीएम साय ने सपरिवार देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, डायरेक्टर एकता कपूर और एक्ट्रेस रिद्धि डोगरा भी रहीं मौजूद
-
ख़बर छत्तीसगढ़1 hour ago
Chhattisgarh: कांकेर जिले को मिला बेस्ट इनलैंड डिस्ट्रिक्ट का राष्ट्रीय अवार्ड, मत्स्य पालन के लिए मिला सम्मान