Connect with us

ख़बर देश

KVS Recruitment 2022 Exam Date: केंद्रीय विद्यालय संगठन में भर्ती के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित, देखें शेड्यूल

Published

on

kvs recruitment 2022-23 notification

KVS Recruitment 2022 Exam Date: केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 13000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए होने वाली केवीएस भर्ती परीक्षा 2022 की परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, वे केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। बता दें कि केंद्रीय विद्यालय संगठन 13000 से अधिक पदों पर टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित कर रहा है। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जनवरी 2023 तक थी। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होकर 6 मार्च तक चलेगी।

   परीक्षा की तारीख   पद
1.      7 फरवरी 2023 असिस्टेंट कमिश्नर
2.      8 फरवरी 2023 प्रिंसिपल
3.      9 फरवरी 2023 वाइस प्रिंसिपल और पीआरटी (संगीत)
4.      12 से 14 फरवरी 2023 टीजीटी
5.      16 से 20 फरवरी 2023 पीजीटी
6.      20 फरवरी 2023 फाइनेंस ऑफिसर, एई(सिविल), हिंदी अनुवादक
7.      21 से 28 फरवरी 2023 पीआरटी
8.      1 से 5 मार्च 2023 जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट
9.      5 मार्च 2023 स्टेनोग्राफर-II
10.   6 मार्च 2023 लाइब्रेरियन, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट

Continue Reading
Advertisement

ख़बर देश

Jaipur Tanker Fire: जयपुर में ट्रक की टक्कर से LPG टैंकर फटा, धमाके के बाद आग में 11 की मौत, 35 झुलसे, 14 लापता

Published

on

Jaipur Tanker Fire: LPG tanker explodes due to collision with truck in Jaipur, 7 burnt alive, 35 scorched, 40 vehicles destroyed in fire after the blast

Jaipur:राजस्थान के जयपुर में अजमेर हाइवे पर शुक्रवार की सुबह एक एलपीजी गैस टैंकर में ट्रक की टक्कर से भीषण धमाका हो गया और इसके साथ ही पूरा इलाका आग का गोला बन गया। जिसकी चपेट में करीब 40 गाड़ियां आ गईं। इस हादसे में अब तक 11 की मौत हो चुकी है, जबकि 35 लोग झुलस गए हैं। जानकारी के मुताबिक टैंकर सुबह करीब 5.44 मिनट पर अजमेर से जयपुर की ओर आ रहा था। दिल्ली पब्लिक स्कूल के सामने से वह वापस अजमेर की ओर यू-टर्न ले रहा था। इसी दौरान जयपुर से आ रहा ट्रक टैंकर से भिड़ गया।

बताया जा रहा है कि ट्रक टैंकर के नोजल से टकराया, इससे पांच नोजल टूट गए और टैंकर में मौजूद 18 टन गैस बाहर निकल गई और पूरे इलाके में फैली और आग लग गई। इतना ही नहीं, 40 गाड़ियां भी जल कर खाक हो गई हैं। इन गाड़ियों में सवारियां थीं, जिन्होंने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। हालांकि कई गाड़ियां ऐसी थीं जिनमें से लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। टैंकर के पीछे चल रही एक स्लीपर बस और हाईवे के किनारे मौजूद पाइप फैक्ट्री भी जल गई। धमाके और आग के कारण हाईवे बंद किया गया है। हादसे की जगह गैस फैलने से रेस्क्यू में काफी परेशानी आई।

जयपुर अजमेर एक्सप्रेस-वे पर हुए इस दर्दनाक हादसे का मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और गृह राज्य मंत्री घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने कहा है कि  हादसे की जांच करवाई जाएगी और घायलों को उचित मुआवजा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, पीड़ितों की मदद के लिए अधिकारियों को निर्देश भी दिए गए हैं।

Continue Reading

ख़बर देश

Delhi: राहुल गांधी के खिलाफ गंभीर धाराओं में बीजेपी नेताओं ने दी शिकायत, राहुल बोले-संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे

Published

on

Delhi: BJP leaders complained against Rahul Gandhi under serious sections, Rahul said - BJP MPs were standing with sticks on the steps of Parliament

Delhi: संसद भवन परिसर में धक्कामुक्की मामले में बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। राहुल गांधी के खिलाफ यह शिकायत शिकायत वडोदरा के सांसद हेमांग जोशी की तरफ से दर्ज करवाई गई है। भाजपा का आरोप है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने धक्कामुक्की की, जिस वजह से उसके बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी चोटिल हुए। सारंगी को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। धक्कामुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी घायल हो गए। उन्हें भी आरएमएल अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। पीएम मोदी ने फोन पर सांसदों का हालचाल जाना है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का रवैया यह दर्शाता है कि उन्हें लगता है कि वह कानून से ऊपर हैं, और गांधी परिवार खुद को कानून से ऊपर मानता है। ठाकुर ने राहुल गांधी पर नागालैंड की महिला सांसद से अहंकारपूर्ण तरीके से बदसलूकी करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘हमने दिल्ली पुलिस में राहुल गांधी के खिलाफ मारपीट और उकसावे की शिकायत दर्ज कराई है। हमने मकर द्वार के बाहर आज हुई घटना का विस्तार से उल्लेख किया है, जहां NDA सांसद शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।’

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाए आरोप

धक्का-मुक्की वाले विवाद के बाद कांग्रेस की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हम संसद में हर रोज धरना प्रदर्शन करते थे, कभी हिंसा नहीं हुई। आज भी हम लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे। हमें मकर द्वार पर रोका गया। इस दौरान हमारे ऊपर हमला किया गया। भाजपा के सांसदों ने मुझे धक्का दिया। हमारी महिला सांसदों को भी धक्का दिया गया। वहीं इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, आज फिर भाजपा ने मुद्दे को भटकाने की कोशिश की। हम आज संसद जा रहे थे, संसद की सीढ़ियों पर बीजेपी के सांसद डंडे लेकर खड़े थे और हमें अंदर नहीं जाने दे रहे थे।

शिवराज सिंह चौहान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस और राहुल गांधी को घेरा

Advertisement

कांग्रेस के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने कहा, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने अभी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। हमें लगा कि वे आज जो कुछ भी किया उसके लिए माफी मांगेंगे। लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। मुझे समझ नहीं आया कि उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस क्यों की? उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका अहंकार झलक रहा था। मैं उनका व्यवहार देख रहा था। लेकिन आज उन्होंने (राहुल गांधी) जो किया वह सभ्य समाज के लिए अकल्पनीय है। आज जब भाजपा सांसद मकर द्वार पर विरोध कर रहे थे, तो राहुल गांधी वहां आ गए। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें अंदर जाने के लिए दूसरी जगह का इस्तेमाल करने को कहा। लेकिन वे जानबूझकर वहां आए। उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी गुंड्डे जैसा व्यवहार कर रहे थे। उन्होंने वहां धक्का-मुक्की की। हमारे वरिष्ठ सांसद प्रताप सारंगी गिर गए और उन्हें सिर पर चोट लगी। वे आईसीयू में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है। वे बेहोश थे। उनका एमआरआई स्कैन कराया जा रहा है। क्या संसद में तर्क की जगह बाहुबल का इस्तेमाल होगा? हमारी आदिवासी सांसद फांगनोन कोन्याक ने जो कुछ भी कहा, हम उससे दुखी हैं। उन्होंने राज्यसभा के सभापति से इसकी शिकायत की। उनके साथ अनुचित दुर्व्यवहार किया गया। सभापति ने बताया कि वह रोते हुए उनके पास पहुंचीं।

Continue Reading

ख़बर देश

Jammu: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, 5 आतंकी हुए ढेर, दो जवान घायल

Published

on

Jammu: Encounter of terrorists with security forces in Kulgam, 5 terrorists killed, two soldiers injured

Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के कादेर बिहिबाग इलाके में सेना और पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में 5 आतंकी ढेर हुए हैं। हालांकि, आतंकियों के शव अभी कब्जे में नहीं लिए गए हैं। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। गुरुवार सुबह संदिग्ध आतंकियों की मौजूदगी के खुफिया इनपुट पर सेना और पुलिस ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सेना और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक अधिकारी ने बताया, ‘‘पांच आतंकवादियों के शव बाग में पड़े हैं, लेकिन अभी तक उन्हें कब्जे में नहीं लिया गया है।’’

मुठभेड़ से एक दिन पहले ही कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास वन क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने हथियार, गोला-बारूद और मादक पदार्थों का जखीरा बरामद किया था। उधर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दिल्ली में मीटिंग कर सकते हैं। सितंबर-अक्टूबर में हुए विधानसभा चुनावों के बाद यह पहली बैठक होगी। इसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर प्रशासन, खुफिया एजेंसियों और गृह मंत्रालय के सीनियर अफसर शामिल होंगे।

Continue Reading

ख़बर देश

Mumbai: एलिफेंटा जा रही फेरी बोट से नौसेना की स्पीड बोट टकराई, तीन नौसैनिक समेत 13 की मौत

Published

on

Mumbai: Navy speed boat collides with ferry boat going to Elephanta, 13 including three sailors killed

Mumbai: गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा के बीच चलने वाली नीलकमल फेरी बोट सेवा की एक नाव से नौसेना की स्पीड बोट टकरा गई। जिसके बाद लगभग 110 यात्रियों से भरी बोट बीच समुद्र में पलट गई। बुधवार शाम 3.55 बजे हुए इस हादसे में तीन नौसैनिकों समेत 13 लोगों की मौत हो गई। नौसेना और पुलिस ने कई घंटे की मशक्कत के बाद बोट पर सवार 101 लोगों को रेस्क्यू कर लिया है। दो की हालत गंभीर बताई जा रही है।

हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें नाव पानी में डूबती नजर आ रही है। वीडियो में लाइफ जैकेट पहने लोग यात्रियों को बचाते हुए दिखाई दे रहे हैं। नौसेना ने X पोस्ट कर बताया कि नौसेना का जहाज इंजन ट्रायल पर था। कैप्टन उस पर से नियंत्रण खो बैठा और जहाज नीलकमल बोट से टकरा गया। चार नेवी हेलीकॉप्टर, 11 नेवी जहाज, एक कोस्ट गार्ड बोट और तीन समुद्री पुलिस बोट रेस्क्यू में जुटे। रेस्क्यू किए गए लोगों को छह अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जानकारी दी कि मरने वाले 13 लोगों में से 10 आम लोग हैं, जबकि 3 नेवी के कर्मचारी हैं। राज्य सरकार ने हादसे का शिकार सभी मृतकों के परिजन को 5 लाख रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। पुलिस और नेवी मिलकर हादसे की जांच करेगी। उन्होंने कहा कि हादसे के बारे में अंतिम अपडेट गुरुवार सुबह तक मिल पाएगा।

Continue Reading

ख़बर देश

Parliament: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल लोकसभा में पेश करने को लेकर हुई वोटिंग, पक्ष में 269, विपक्ष में 198 वोट पड़े

Published

on

Parliament: Voting took place to introduce 'One Nation, One Election' bill in Lok Sabha, 269 votes were cast in favor, 198 against

Parliament: लोकसभा में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने वन नेशन वन इलेक्शन बिल पेश किया। इसके लिए मतदान हुआ, जिसमें 269 वोट विधेयक के पक्ष में पड़े और 198 सांसदों ने विधेयक का विरोध किया। विधेयक को विस्तृत चर्चा के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के पास भेजा गया है। मतदान के बाद सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे तक स्थगित कर दी गई। बता दें कि इस बिल को कानून बनाकर लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनावों को एक साथ कराने का प्रावधान है।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने विधेयक का विरोध करते हुए कहा कि यह लोगों के वोट देने के अधिकार पर हमला है। चुनाव आयोग को इस विधेयक में बहुत ज्यादा अधिकार दिए गए हैं। संविधान में चुनाव आयोग को सिर्फ चुनाव कराने की व्यवस्था करने का ही प्रावधान किया गया है, लेकिन इस विधेयक में राष्ट्रपति के चुनाव आयोग से चुनाव को लेकर सलाह लेने का प्रावधान दिया गया है, जो संविधान के खिलाफ है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Minor scuffle in uncontrollable crowd during Pradeep Mishra's Katha in Meerut, organizer said-news of stampede is rumour UP News: Minor scuffle in uncontrollable crowd during Pradeep Mishra's Katha in Meerut, organizer said-news of stampede is rumour
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बेकाबू भीड़ में मामूली धक्का-मुक्की, आयोजक बोले- भगदड़ की ख़बर अफवाह

Meerut: मेरठ के शताब्दी नगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण के दाैरान शुक्रवार दोपहर भीड़ बेकाबू हो गई।...

UP News: CM Yogi retaliated on Sambhal...Bahraich...Kunderki...Yogi roared fiercely at the opposition in the Assembly UP News: CM Yogi retaliated on Sambhal...Bahraich...Kunderki...Yogi roared fiercely at the opposition in the Assembly
ख़बर उत्तर प्रदेश6 days ago

UP News: संभल…बहराइच…कुंदरकी…पर सीएम योगी ने किया पलटवार, विधानसभा में विपक्ष पर जमकर गरजे योगी

Lucknow: उत्तरप्रदेश विधानसभा में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने संभल हिंसा, बहराइच हिंसा, उपचुनाव में कुंदरकी विधानसभा में भाजपा की जीत पर...

Sambhal Temple: After the exodus of Hindus during the riots, the temple was captured, the door opened after 46 years Sambhal Temple: After the exodus of Hindus during the riots, the temple was captured, the door opened after 46 years
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Sambhal Temple: दंगे में हिंदुओं के पलायन के बाद मंदिर पर कर लिया था कब्जा, 46 साल बाद खुला दरवाजा

Sambhal Temple: संभल के शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में शनिवार सुबह जिला प्रशासन ने 46 साल से बंद भगवान शिव...

UP News: UP STF killed Sonu Matka in Meerut, he was an accused in Delhi's Shahadara double murder case UP News: UP STF killed Sonu Matka in Meerut, he was an accused in Delhi's Shahadara double murder case
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: यूपी STF ने मेरठ में सोनू मटका को किया ढेर, दिल्ली के शाहदरा डबल मर्डर केस में था आरोपी

Meerut: उत्तरप्रदेश के मेरठ में यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम की संयुक्त कार्रवाई में 50,000 का इनामी...

UP News: Recruitment will be done on 9000 posts of lekhpal, recruitment will be done through UPSSSC UP News: Recruitment will be done on 9000 posts of lekhpal, recruitment will be done through UPSSSC
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: लेखापाल के 9000 पदों पर होगी भर्ती, यूपीएसएसएससी के माध्यम से होगी भर्ती

Lucknow: उत्तरप्रदेश में लेखपाल भर्ती के लिए अगले हफ्ते यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) को अधियाचन भेजा जाएगा। राजस्व...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending