खेल खिलाड़ी
टी-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ेंगे कोहली, भावुक पोस्ट कर दी जानकारी

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ा ऐलान किया है। कोहली ने गुरुवार को ट्वीट के जरिये जानकारी देते हुए कहा कि वह आगामी वर्ल्ड कप के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ देंगे। उन्होंने एक भावुक पोस्ट कर सभी साथी खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और बीसीसीआई को भी धन्यवाद दिया और साथ ही खुद को सौभाग्यशाली भी बताया। बता दें कि पिछले कई दिनों से इस बात कीअटकलें लगाई जा रही थीं, कि कोहली टी-20 और वनडे फार्मट में कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल उन्होंने सिर्फ टी20 से कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है।
खेल खिलाड़ी
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया, पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

IND vs ENG: भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को एजबेस्टन ग्राउंड में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों के अंतर से हरा दिया है। इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में पहली बार है जब इंग्लैंड को एजबेस्टन मैदान पर भारत के खिलाफ हार मिली है। भारत ने इंग्लैंड को 608 रनों का टारगेट दिया था। इंग्लैंड की दूसरी पारी मैच के आखिरी दिन 271 रन पर ऑलआउट हुई और भारत ने जीत हासिल की।
मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 72 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। बारिश के कारण मुकाबला करीब 90 मिनट की देरी से शुरू हुआ। लंच तक अंग्रेजों ने तीन विकेट और गंवा दिए। दूसरे सत्र में बाकी बचे चार विकेट गिरे। भारत के लिए आकाश दीप ने 6, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा और रवींद्र जडेजा ने एक-एक विकेट लिया।
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 587 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने 269 रनों की पारी खेली। जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 407 रन पर सिमट गई। भारत ने अपनी दूसरी पारी 6 विकेट पर 427 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। गिल फिर टॉप स्कोरर रहे और 161 रन बनाए। वे प्लेयर ऑफ द मैच रहे। उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 430 रन बनाए, जबकि आकाश दीप ने 10 विकेट झटके।
खेल खिलाड़ी
Ind vs Eng: भारत की पहली पारी 587 रन पर ऑलआउट, सबसे लंबी पारी खेलने वाले कप्तान बने गिल, तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

Ind vs Eng: बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 587 रन पर ऑलआउट हो गई है। पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने 387 गेंदों पर 269 रन बनाए, जिसमें 30 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। गिल टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बने। इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली के नाम था। कोहली ने अक्टूबर 2019 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ पुणे टेस्ट मैच में नाबाद 254* रन बनाए थे।
भारतीय पारी में शुभमन के अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 87 और रवींद्र जडेजा ने 89 रन बनाए। वॉशिंगटन सुंदर ने 42 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड की ओर से शोएब बशीर ने 3 विकेट झटके। क्रिस वोक्स और जोश टंग को 2-2 विकेट मिले। वहीं ब्रायडन कार्स, जो रूट और कप्तान बेन स्टोक्स को एक-एक विकेट हासिल हुए।
खेल खिलाड़ी
Rishabh Pant: लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी ऋषभ पंत ने ठोका शतक, लगा दी रिकॉर्ड्स की झड़ी

IND vs ENG: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में भी शतक ठोक दिया है। ऋषभ ने पहली में शानदार 134 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में उनके बल्ले से 118 रन आए। लीड्स टेस्ट के चौथे दिन शुरुआत में ही पंत बल्लेबाजी करने आ गए थे। पंत ने 130 गेंदों पर अपना 8वां टेस्ट शतक लगाया। यह इंग्लैंड में भारतीय उपकप्तान का चौथा टेस्ट शतक है। वह 140 गेंद पर 15 चौके और 3 छक्कों की मदद से 118 रन बनाकर आउट हुए।
पंत इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और दिलीप वेंगसकर के बराबर पहुंच गए हैं। सचिन ने 17 तो वेंगसरकर ने 13 टेस्ट में 4 शतक लगाए थे। यह पंत का इंग्लैंड में 10वां मैच ही है। 13 मैच में 6 शतक के साथ राहुल द्रविड़ पहले नंबर पर हैं।
दोनों पारी में शतक लगाने वाले पंत 7वें भारतीय बल्लेबाज
टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले ऋषभ पंत भारत के पहले विकेटकीपर और कुल 7वें बल्लेबाज हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और रोहित शर्मा अपने नाम कर चुके हैं। इंग्लैंड में ऐसा करने वाले पंत पहले भारतीय हैं। इसके साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ भी कोई भारतीय बल्लेबाज अभी तक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक नहीं लगा पाया था।
एंडी फ्लावर के बाद पंत ने किया यह कारनामा
ऋषभ पंत से पहले टेस्ट इतिहास में सिर्फ एक ही विकेटकीपर बल्लेबाज ने एक टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर ने 2001 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ यह कारनामा किया था। उन्होंने हरारे में 142 और 199 रनों की पारी खेली थी। 44वां मैच खेल रहे पंत का यह 8वां शतक है। पंत की यह पारी न सिर्फ भारत को मैच में बनाए रखने के लिए अहम रही, बल्कि उनके करियर के लिहाज़ से भी मील का पत्थर साबित हुई।
खेल खिलाड़ी
ENG vs IND: ऋषभ पंत ने शतक जड़कर बना दिया महा रिकॉर्ड, धोनी को छोड़ा पीछे

Rishabh Pant: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है। पंत अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले नामित विकेटकीपर बन गए हैं। लीड्स टेस्ट के दूसरे दिन पंत ने 146 गेंद पर शतक पूरा किया। 10 चौके और 4 छक्कों की मदद से वह शतक तक पहुंचे। 44वां टेस्ट खेल रहे पंत का यह 7वां शतक है। ऑफ स्पिनर शोएब बशीर की गेंद पर एक हाथ से छक्का लगाकर पंत ने अपना शतक पूरा किया।
धोनी के आगे निकले पंत
लीड्स टेस्ट में लगाए शतक के साथ ही पंत टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज भी बन गए हैं। पूर्व कप्तान और धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रहे महेंद्र सिंह धोनी ने भारत के लिए 90 टेस्ट मैच खेले थे। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक निकले थे। उनके सारे शतक एशिया के अंदर ही लगाए गए। वहीं पंत के 7 शतक में से तीन शतक उन्होंने इंग्लैंड में लगाए हैं। तो एक साउथ अफ्रीका और एक ऑस्ट्रेलिया में लगाया है।
सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले विकेटकीपर
विकेटकीपर के रूप में खेलते हुए सबसे ज्यादा 17 शतक ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज हैं। 12 शतक के साथ जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर दूसरे नंबर पर हैं। 1929 से 1939 तक इंग्लैंड के लिए खेलने वाले लेस एम्स ने 8 शतक जड़े थे। एबी डिविलियर्स, मैट प्रायर, कुमार संगकारा और बीजे वाटलिंग के भी विकेटकीपर के रूप में पंत के बराबर 7-7 शतक हैं। पंत ने 2018 में इंग्लैंड में ही अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसी दौरे के आखिरी टेस्ट में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी।
खेल खिलाड़ी
IPL 2025: आरसीबी पहली बार बनी चैंपियन, फाइनल में पंजाब किंग्स को छह रन से हराया

IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में पंजाब को छह रन से हराकर अपना पहला टाइटल जीत लिया। इसी के साथ 18 सत्र का इंतजार खत्म हुआ और विराट कोहली की टीम भी चैंपियन बन गई है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 20 ओवर में नौ विकेट पर 190 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम सात विकेट पर 184 रन ही बना सकी। आरसीबी आईपीएल चैंपियन बनने वाली आठवीं टीम है। इससे पहले राजस्थान रॉयल्स, चेन्नई सुपर किंग्स, डेक्कन चार्जर्स, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम चैंपियन बन चुकी हैं।
आरसीबी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। इसमें मयंक ने 24 रन, रजत पाटीदार ने 26 रन, विराट ने 43 रन, जितेश शर्मा ने 24 रन बनाकर अपना योगदान दिया। आखिरी ओवर में अर्शदीप ने तीन विकेट झटकाए। उन्होंने 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड (17 रन), चौथी गेंद पर क्रुणाल पांड्या (4 रन) और भुवनेश्वर कुमार (1 रन) के विकेट लिए। पंजाब की ओर से अर्शदीप और जेमीसन ने तीन-तीन विकेट लिए। वहीं, अजमतुल्ला ओमरजई, विजयकुमार विषाक और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।
191 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी रही। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने 43 रन की साझेदारी निभाई। प्रियांश 24 रन बनाकर हेजलवुड की गेंद पर आउट हुए। फिर प्रभसिमरन सिंह 22 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए। जोश इंग्लिस ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन 23 गेंद में एक चौका और चार छक्के की मदद से 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शशांक ने 30 गेंद में तीन चौके और छह छक्के की मदद से 61 रन की पारी खेली, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था। बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, यश दयाल, जोश हेजलवुड और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक विकेट मिला।
- ख़बर बिहार10 hours ago
Bihar Election: सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, छपरा में चिराग पासवान का ऐलान
- ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
Chhattisgarh: पंडरिया में उप तहसील, कॉलेज, नालंदा परिसर और फ्री बस सेवाओं की घोषणा, समावेशी विकास और सुशासन से बनेगा सशक्त छत्तीसगढ़- CM साय
- ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago
Chhattisgarh: भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप नवा रायपुर का होगा सुनियोजित विकास: मुख्यमंत्री साय
- खेल खिलाड़ी4 hours ago
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया, पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर
- ख़बर मध्यप्रदेश6 hours ago
MP IAS Transfer: नीरज मंडलोई होंगे मुख्यमंत्री के एसीएस, संजय दुबे को नगरीय प्रशासन एवं आवास की जिम्मेदारी
- ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
Khandwa: श्रद्धालु को ढाबे में सेव टमाटर में मिले मटन के पीस, हिंदू नाम से ढाबा चला रहा मुस्लिम संचालक गिरफ्तार