खेल खिलाड़ी
Team India: भारत के बॉलिंग कोच बने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल, सितंबर में एनसीए करेंगे रिपोर्ट
Team India: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मोर्ने मोर्कल को भारतीय टीम का बॉलिंग कोच बनाया गया है। मोर्कल का करार एक सितंबर से शुरू होगा। इससे पहले पिछले दिनों बोर्ड ने पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया था, लेकिन उनके सपोर्टिंग स्टाफ की घोषणा नहीं की थी। टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के दौरान पारस म्हांब्रे टीम के गेंदबाजी कोच थे। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह के हवाले से बताया कि मोर्कल को नया गेंदबाजी कोच बनाया गया है।
हेड कोच गंभीर की पसंद को दी गई तरजीह
दक्षिण अफ्रीका के 39 साल के मोर्कल नए मुख्य कोच गौतम गंभीर की पहली पसंद थे। दोनों ने आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जाइंट्स में साथ काम किया है। इससे पहले, गंभीर और मोर्कल कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) टीम में भी तीन सीजन तक एक दूसरे के साथ काम कर चुके हैं। मोर्कल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 544 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए हैं। मोर्कल का भारतीय टीम के साथ गेंदबाजी कोच के रूप में पहला काम बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज होगा। दोनों टीमों के बीच यह सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी।
खेल खिलाड़ी
Shikhar Dhawan: अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से शिखर धवन ने लिया संन्यास, आईपीएल खेलना रख सकते हैं जारी
Shikhar Dhawan Retires: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज रहे और प्रशंसकों के बीच ‘गब्बर’ के नाम के मशहूर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा। 37 साल के इस खिलाड़ी ने 2010 में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने 13 साल के करियर में वह 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी20 मैचों में टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर उतर चुके हैं।
इमोशनल वीडियो पोस्ट कर किया संन्यास का ऐलान
शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर इमोशनल वीडियो पोस्ट कर संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, कि ‘नमस्कार दोस्तों! आज एक ऐसे मोड़ पर खड़ा हूं, जहां से मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो ढेरों यादें नजर आती हैं और जब आगे देखता हूं तो पूरी दुनिया। मेरी हमेशा से एक ही मंजिल थी इंडिया के खेलना और ऐसा हुआ भी। इसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा, मेरा परिवार, मेरे बचपन के कोच तारिक सिन्हा, मदन शर्मा, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी। फिर मेरी टीम जिनके साथ मैं वर्षों तक खेला। एक नया परिवार मिला। नाम मिला। साथ मिला। ढेर सारा प्यार मिला।’
उन्होंने आगे कहा, ‘कहते हैं न कि कहानी में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटने जरूरी है। बस, मैं भी ऐसा करने जा रहा हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का एलान कर रहा हूं। अब जब मैं इस क्रिकेट यात्रा को अलविदा कह रहा हूं कि तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं लंबे समय तक देश के लिए खेला। मैं बीसीसीआई और डीडीसीए को भी शुक्रिया कहना चाहूंगा कि उन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं अपने फैंस का भी शुक्रिया अदा करता हूं, जिन्होंने मुझे बहुत प्यार दिया। मैं बस खुद से यही कहता हूं कि तुम इस बात से दुखी मत हो कि अब तुम देश के लिए नहीं खेलोगे, बल्कि इससे खुश हो कि तुम देश के लिए बहुत खेले।’
ये भी पढ़ें:
https://khabritaau.com/mp-news-third-regional-industry-conclave-will-be-held-in-gwalior-on-august-28-gwalior-chambal-will-get-the-gift-of-investment/
खेल खिलाड़ी
Vinesh Phogat: पेरिस ओलंपिक से खाली हाथ ही रहेंगी विनेश, CAS ने खारिज की अपील
Vinesh Phogat: भारतीय महिला रेसलर विनेश फोगाट को खेल पंचाट (सीएएस) से निराशा मिली है। खेल पंचाट ने संयुक्त रूप से सिल्वर मेडल देने की उनकी अपील खारिज कर दी है। बता दें कि विनेश ने पेरिस ओलंपिक में महिला 50 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन स्वर्ण पदक मुकाबले से पहले ही उनका वजन निर्धारित सीमा से 100 ग्राम अधिक आया था। जिस कारण उन्हें फाइनल के लिए अयोग्य करार दिया गया था। इसके बाद विनेश ने संयुक्त रजत पदक देने की मांग पर खेल पंचाट (सीएएस) में अपील दायर की थी, जिस पर सुनवाई पूरी हो गई थी। विनेश की अपील पर बार-बार फैसला टल रहा था, लेकिन अब सीएएस ने उनकी अपील खारिज कर दी है। इसका मतलब है कि उनका पदक जीतने का सपना टूट गया। इस फैसले के मायने हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत के छह ही पदक होंगे जिसमें एक रजत और पांच कांस्य शामिल हैं।
CAS के फैसले से पीटी उषा निराश
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने खेल पंचाट के विनेश फोगाट की यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के खिलाफ की गई अपील को खारिज करने पर निराशा व्यक्त की है। आईओए अध्यक्ष ने बयान में कहा, पहलवान विनेश फोगाट की युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाफ दायर अपील पर खेल पंचाट के एकमात्र पंच के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं। पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं के 50 किलो ग्राम वर्ग में साझा रजत पदक दिए जाने के विनेश के आवेदन को खारिज करने वाले 14 अगस्त के फैसले का प्रभावी हिस्सा विशेष रूप से उनके लिए और बड़े पैमाने पर खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ रखता है।
तीन बार टला फैसला
इस मामले पर नौ अगस्त को ही सुनवाई हुई थी और माना जा रहा था कि फैसला उसी दिन आ जाएगा, लेकिन इसे 10 अगस्त तक के लिए टाला गया था। फिर इसे टालकर 13 अगस्त को कर दिया गया था। मंगलवार को जानकारी दी गई थी कि विनेश के मामले में फैसला 16 अगस्त को रात साढ़े नौ बजे फैसला आएगा, लेकिन खेल पंचाट ने बुधवार रात ही अपना फैसला सुना दिया, जिससे विनेश की उम्मीदों को झटका लगा है। अब उन्हें पेरिस से खाली हाथ लौटना पड़ेगा।
खेल खिलाड़ी
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक का आज आखिरी दिन, भारत के खाते में आए कुल 5 ब्रॉन्ज और 1 सिल्वर मेडल
Paris Olympics 2024: खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का आज आखिरी दिन है। 26 जुलाई से शुरू हुए पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह के साथ जारी ओलंपिक 2024 खत्म हो जाएगा। इसी के साथ भारतीय खिलाड़ियों का ओलंपिक में सफर समाप्त हो चुका है। इस बार भारत के खाते में कुल छह मेडल आए। जिनमें पांच कांस्य और एक रजत पदक शामिल है। वहीं, टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत ने एक स्वर्ण के साथ सात पदक जीते थे। पेरिस ओलंपिक के लिए भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने सात रिजर्व सहित 117 खिलाड़ियों को दल में भेजा था। इसमें 140 सहायक कर्मचारी और अधिकारी भी भारतीय दल के साथ गए थे।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का सफर
1. पहला पदक- महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर ने जीता कांस्य। वह ओलंपिक शूटिंग में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला एथलीट भी हैं।
2.दूसरा पदक- 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने जीता कांस्य। मनु भाकर ने एक ओलंपिक में दो पदक जीतकर इतिहास रच दिया। ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली वे पहली भारतीय बन गईं।
3.तीसरा पदक- पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य। वे महिला या पुरुषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले भारतीय बने।
4.चौथा पदक- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता कांस्य। भारत ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जीते कांस्य पदक को बरकरार रखा।
5.पांचवां पदक- भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्पर्धा में जीता रजत पदक। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था।
6.छठवां पदक- पुरुषों की फ्रीस्टाइल कुश्ती में 57 किलोग्राम भार वर्ग में अमन ने कांस्य पदक अपने नाम किया। अमन पेरिस ओलंपिक में भारत के एकमात्र पुरुष पहलवान थे।
खेल खिलाड़ी
Paris Olympics 2024: नीरज ने भाला फेंक में जीता सिल्वर, एथलेटिक्स में दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज
Paris Olympics 2024: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है। उन्होंने 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया। यह नीरज का इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। नीरज आजादी के बाद एथलेटिक्स में दो ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज ने टोक्यो ओलंपिक में 87.58 मीटर के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन वह पेरिस में टोक्यो का प्रदर्शन नहीं दोहरा सके। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स 88.54 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले चौथे भारतीय बने नीरज
नीरज चोपड़ा भले ही अपना स्वर्ण पदक बरकरार नहीं रख सके, लेकिन वह ओलंपिक में दो पदक जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। नीरज से पहले पहलवान सुशील कुमार, बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू और निशानेबाज मनु भाकर ही यह उपलब्धि अपने नाम कर सके हैं। सुशील कुमार ने 2008 में कांस्य और 2012 लंदन ओलंपिक में 66 किग्रा भार वर्ग में रजत पदक जीता, जबकि सिंधू ने महिला एकल मुकाबले में 2016 रियो ओलंपिक में रजत और टोक्यो 2020 में कांस्य पदक अपने नाम किया था। महिला निशानेबाज मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक में ही व्यक्तिगत और मिश्रित स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है।
पीएम मोदी ने दी बधाई
प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में नीरज चोपड़ा को रजत पदक जीतने पर बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं! उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं। रजत पदक जीतने पर उन्हें बधाई। वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।’
खेल खिलाड़ी
Paris Olympics 2024: भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक रखा बरकरार, स्पेन को 2-1 से हराया
Paris Olympics 2024: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। भारतीय टीम ने 41 साल बाद टोक्यो ओलंपिक 2020 में मनप्रीत सिंह की अगुआई में हॉकी का कांस्य पदक जीता था। अब पेरिस ओलंपिक2024 में भी भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक बरकरार रखा है। भारत ने कांस्य पदक के मुकाबले में स्पेन को 2-1 से हरा दिया। इससे पहले सेमीफाइनल में भारत को जर्मनी के हाथों 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें कि भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 52 साल बाद लगातार दो ओलंपिक में पदक जीते हैं। इससे पहले 1968 और 1972 में ऐसा हुआ था।
पेरिस ओलंपिक में भारतीय टीम का सफर
भारत को ग्रुप स्टेज में पूल बी में रखा गया था। भारतीय टीम अपने ग्रुप में पांच में से तीन मैच जीतकर दूसरे स्थान पर थी। इस दौरान एक मैच ड्रॉ रहा और एक में टीम इंडिया को हार मिली। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया को एकमात्र हार बेल्जियम के खिलाफ मिली थी। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराया था। फिर क्वार्टर फाइनल में भारत ने ब्रिटेन को हराया था। हालांकि, सेमीफाइनल में भारतीय टीम को जर्मनी के हाथों हार मिली।
-
ख़बर छत्तीसगढ़17 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ बनेगा नंबर वन राज्य, मशहूर एक्ट्रेस और सांसद हेमा मालिनी का बयान
-
ख़बर मध्यप्रदेश8 hours ago
MP News: इंदौर-उज्जैन के बीच चलेगी वंदे भारत मेट्रो, मुख्यमंत्री बोले- सिंहस्थ 2028 के पहले पूरे होंगे अनेक महत्वपूर्ण कार्य
-
ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago
Chhattisgarh: गणेश पंडाल में डीजे पर डांस को लेकर विवाद में दो गुटों में संघर्ष, तीन भाईयों की हत्या
-
ख़बर देश6 hours ago
Mpox: क्या भारत पहुंच गया मंकीपॉक्स?, संदिग्ध को किया गया आइसोलेट, हालत स्थिर
-
ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago
Chhattisgarh: स्वाइन फ्लू से स्वास्थ्य विभाग ने की सजग रहने की अपील, इलाज के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम
-
ख़बर छत्तीसगढ़4 hours ago
Chhattisgarh: बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 3 घायल
-
ख़बर मध्यप्रदेश5 hours ago
MP News: 5 बड़े शहरों में मिलेगी फ्री कोचिंग, जनजातीय वर्ग के छात्रों के लिए मुख्यमंत्री ने किया ऐलान