Connect with us

ख़बर मध्यप्रदेश

Khelo India Youth Games 2022: मध्यप्रदेश के आठ शहर बनेंगे मेजबान, 6 हजार से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

Published

on

Khelo India Youth Games 2022:

MP News: मध्यप्रदेश में 30 जनवरी से 11 फरवरी तक खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। इसमें देशभर से छह हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इन खेलों की मेजबानी प्रदेश के आठ शहरों को मिली है। जबकि ट्रैक-साइक्लिंग का इवेंट दिल्ली में होगा। भोपाल के तात्या टोपे नगर स्टेडियम में उद्घाटन समारोह का आयोजन होगा। वहीं समापन समारोह 11 फरवरी को भोपाल में होगा।

R.O. No. 12338/ 107

मध्यप्रदेश के आठ शहर करेंगे मेजबानी 

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के चौथे संस्करण का आयोजन भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, महेश्वर, मंडला और उज्जैन में होगा। इसमें सबसे ज्यादा 9 खेलों (एथलेटिक्स, कुश्ती, बॉक्सिंग, शूटिंग, कायाकिंग-केनोयिंग, रोइंग, वॉलीबॉल, जूडो, स्वीमिंग) की मेजबानी भोपाल को मिली है।

  • इंदौर में बास्केटबॉल, वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस, कबड्डी, फुटबॉल (पुरुष), टेनिस खेल का आयोजन होगा।
  • जबलपुर को तीरंदाजी, खो-खो, तलवारबाजी, रोड-साइक्लिंग की मेजबानी मिली।
  • ग्वालियर शहर बैडमिंटन, हॉकी, जिम्नास्टिक, कलारीपयटू खेलों की मेजबानी करेगा।
  • उज्जैन को योगासन और मलखंब खेलों की मेजबानी मिली।
  • मंडला में थांग-ता, गतका खेल होंगे।
  • महेश्वर में सलालम और बालाघाट में फुटबॉल (महिला) खेलों का आयोजन होगा।
  • दिल्ली में ट्रेक साइकलिंग का आयोजन होगा।

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: हिंदू छात्राओं को हिजाब पहनाने का मामला, स्कूल की मान्यता निरस्त, बाल आयोग पहुंचा स्कूल

Published

on

MP News: Recognition canceled in case of wearing hijab in school

MP News (Damoh Hizab Case): दमोह के गंगा जुमना स्कूल में छात्राओं को हिजाब पहनाने और राष्ट्रगान की जगह अल्लामा इकबाल का गीत गवाने का मामला तूल पकड़ने के बाद स्कूल की मान्यता तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दी गई है। शुक्रवार 2 जून को छतरपुर गौरव दिवस के कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में मुख्यमंत्री चौहान ने इसे लेकर गंभीर आपत्ति दर्ज कराई थी। हालांकि शुक्रवार सुबह स्कूल संचालक हाजी इदरीस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में माफी मांगकर मामले को ठंडा करने की कोशिश की, लेकिन मामला इतना तूल पकड़ चुका था, कि उनकी माफी काम नहीं आई। उधर दमोह कलेक्टर ने भी समिति बनाकर पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

R.O. No. 12338/ 107

राज्य बाल आयोग पहुंचा स्कूल

शुक्रवार शाम को राज्य बाल आयोग के सदस्य ओंकार सिंह और मेघा पवार दमोह के गंगा जमुना स्कूल पहुंचे। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से बच्चों को स्कार्फ पहनाने का कारण पूछा। इस पर स्कूल प्रिंसिपल अफसा शेख की ओर से जवाब दिया गया कि अभी तक किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं कराई है। उनके जवाब से आयोग के सदस्य नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि किसी ने आपत्ति दर्ज नहीं दर्ज कराई है, तो क्या बुर्का पहना देंगे? इस पर स्कूल संचालक हाजी इदरीस खान ने सफाई दी कि यह स्कूल का ड्रेस कोड है। जब उनसे कहा गया कि हिंदू धर्म में बच्चियों का सिर ढंकने का रिवाज नहीं है। इसके बाद आयोग के सदस्यों ने उन अभिभावकों से बात की, जिन्होंने आरोप लगाए थे। टीम के साथ दमोह तहसीलदार मोहित जैन और जिला शिक्षा अधिकारी एसके मिश्रा भी मोजूद रहे। टीम के सदस्यों ने स्कूल की किताबों की जानकारी भी ली।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: मुख्यमंत्री ने गौरव दिवस पर छतरपुर को नगर निगम बनाने का किया ऐलान, मेडिकल कॉलेज के लिए भी बड़ी घोषणा

Published

on

MP News: Chief Minister's big announcement on Chhatarpur gaurav diwas

MP News: छतरपुर गौरव दिवस (Chhatarpur Gaurav Divas) पर बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज ने छतरपुर को नगर पालिका से नगर निगम बनाने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज इस पवित्र दिन पर हम एक संकल्प और कर रहे हैं, कि छतरपुर को नगर पालिका से नगर निगम बनाया जाएगा।

R.O. No. 12338/ 107

मुख्यमंत्री शिवराज ने गौरव दिवस पर छतरपुर के लिए 661 करोड़ रुपए लागत के 66 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने महाराजा छत्रसाल के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित एक विशाल स्मारक बनाने की भी घोषणा की। सीएम चौहान ने छतरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि छतरपुर में 300 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुराना ठेकेदार काम नहीं कर रहा था। इसलिए उसका टेंडर निरस्त कर नया टेंडर कर दिया है।

मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने संबोधन में कहा कि छतरपुर जिले में 3 लाख 18 हजार 690 बहनों ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के आवेदन भरे हैं। 10 जून को मेरी बहनों के खाते में ₹1000 आएंगे। फिर हर महीने की 10 तारीख को योजना की राशि आपके खाते में पहुंचेगी।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

Ujjain: एक्ट्रेस सारा अली खान ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्मारती में हुईं शामिल

Published

on

Ujjain: Actress Sara Ali Khan visited Baba Mahakal

Ujjain: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने आज तड़के महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर बाबा महाकाल की विधि विधान से पूजा-अर्चना की और भस्मारती में भी शामिल हुईं। सारा अली खान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सिर को साड़ी के पल्लू से ढककर बाबा महाकाल के सामने हाथ जोड़कर खड़ी हैं और भक्ति में लीन हैं। मंदिर के पुजारी उनके हाथ में कुछ देते और समझाते हुए भी नजर आ रहे हैं। वीडियो में सारा मंत्रोच्चारण के दौरान आंख बंधकर झूमती हुई भी दिख रही हैं। बता दें कि सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म में विक्की कौशल लीड रोल में हैं। फिल्म 2 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

R.O. No. 12338/ 107

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: मुख्यमंत्री बोले- बेटों को भी दी जाएगी ई-स्कूटी, संवाद एवं सम्मान समारोह में ऐलान

Published

on

MP News: Big announcement on e-scooty to toppers

MP News: राजधानी भोपाल में आज नए रवीन्द्र भवन में प्रदेश से चयनित यूपीएससी टॉपर्स और एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं परीक्षा की मेरिट लिस्ट में जगह बनाने वाले स्टूडेंट्स का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज ने संवाद एवं सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियों की तरह अब हायर सेकेंडरी में टॉपर रहे बेटों को भी ई-स्कूटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कक्षा 10वीं और 12वीं के मेरिट लिस्ट के विद्यार्थियों के साथ ही यूपीएससी में चयनित प्रदेश के 53 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया।

R.O. No. 12338/ 107

यूपीएससी में चयन नौकरी नहीं, जीवन का यज्ञ

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चयनित विद्यार्थी देश के लोगों की जिंदगी बदलने के लिए आगे आए हैं। यह सिर्फ नौकरी न होकर जीवन का यज्ञ है। मेरी कामना है कि वे विद्यार्थी बेहतर सेवा देकर नायक बनें। मुख्यमंत्री ने कहा कि असफलता से कभी घबराना नहीं चाहिए। सफलता और असफलता को समान भाव से स्वीकार करें। असफलता को सफलता में बदलें।

विद्यार्थी सेहत का भी रखें ध्यान

मुख्यमंत्री चौहान ने गीता के श्लोक और स्वामी विवेकानंद के विचारों के उदाहरण देते हुए विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन कर स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहने का आहवान भी किया। उन्होंने विद्यार्थियों से संतुलित जीवन अपनाते हुए, नियमित दिनचर्या से शरीर को स्वस्थ रखने, ध्यान एवं योग आदि से एकाग्रता बढ़ाने और अपने कार्य को पूरी निष्ठा से करने की बात कही। मुख्यमंत्री यूपीएससी परीक्षा में सफल विद्यार्थियों शिवम यादव दतिया, संस्कृति सोमानी धार, गुंजिता अग्रवाल भोपाल, स्नेहा लोधी नरसिंहपुर, अनुज ठाकुर नर्मदापुरम और अनामिका ओझा भोपाल से संवाद भी किया। उन्होंने दो दिव्यांग विद्यार्थी जतिन और अर्पिता को भी सम्मानित किया।

Continue Reading

ख़बर मध्यप्रदेश

MP News: मंत्री भदौरिया की कार का एक्सीडेंट, मंत्री और ड्राइवर घायल

Published

on

MP News: Minister Bhadauria injured in car accident

MP News: मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास राज्य मंत्री ओपीएस भदौरिया कार एक्सीडेंट में घायल हो गए हैं। उनके ड्राइवर को भी हादसे में चोट आई है। मिली जानकारी के मुताबिक मंत्री भदौरिया भिंड से ग्वालियर आ रहे थे। इसी दौरान मालनपुर थाना इलाके के कैडबरीज फैक्ट्री के सामने दोपहर करीब 3.30 बजे उनकी कार की ट्रेक्टर से भिडंत हो गई। इस हादसे में मंत्री भदौरिया के सिर में चोट आई है, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के एक हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है। मंत्री भदौरिया और ट्रैक्टर के बीच भिंडत इतनी तीव्र थी, कि ट्रेक्टर दो टुकड़ों में बंट गया।

R.O. No. 12338/ 107

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया ट्वीट

मंत्री भदौरिया की कार के एक्सीडेंट को लेकर केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा भिंड जिले के मालनपुर में हुई एक वाहन दुर्घटना में मप्र सरकार में कैबिनेट मंत्री ओपीएस भदोरिया और उनके वाहन चालक के घायल होने की जानकारी मिली है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Gyanvapi Case: Shock to the Muslim side from the High Court, the case of regular worship of Shringar Gauri will continue Gyanvapi Case: Shock to the Muslim side from the High Court, the case of regular worship of Shringar Gauri will continue
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Gyanvapi Case: हाईकोर्ट से मुस्लिम पक्ष को झटका, श्रंगार गौरी की नियमित पूजा का केस चलता रहेगा

Gyanvapi Case: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने मुस्लिम पक्ष की याचिका खारिज कर...

UP News: Both accused of killing a soldier in Jalaun killed in encounter UP News: Both accused of killing a soldier in Jalaun killed in encounter
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: सिपाही की हत्या के दोनों आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 10 मई की रात की थी हत्या

UP News(Jalaun Encounter): उत्तरप्रदेश के जालौन में 10 मई की रात ड्यूटी पर तैनात सिपाही की हत्या के दो आरोपियों को...

UP News: BJP's bumper victory in UP civic elections UP News: BJP's bumper victory in UP civic elections
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: यूपी को सिर्फ योगी पसंद है, प्रदेश की सभी 17 नगर निगमों पर लहराया भगवा झंडा

UP News: उत्तरप्रदेश के निकाय चुनावों में भाजपा को जिस तरह प्रचंड जीत मिली है, उससे एक बार फिर प्रदेश में...

UP News: Counting of votes continues in civic elections, BJP at the forefront UP News: Counting of votes continues in civic elections, BJP at the forefront
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

UP News: निकाय चुनाव में वोटों की गिनती जारी, बीजेपी सब पर भारी

UP Nikay Chunav Result 2023: यूपी में नगरीय  निकाय चुनावों की तस्वीर आज शाम तक पूरी साफ हो जाएगी। वोटों...

Gyanvapi: High Court's important order in the Gyanvapi case Gyanvapi: High Court's important order in the Gyanvapi case
ख़बर उत्तर प्रदेश3 weeks ago

Gyanvapi: ज्ञानवापी मामले में हाईकोर्ट का अहम आदेश, केस का टर्निंग प्वाइंट साबित हो सकता है फैसला

Gyanvapi Case: वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने अहम आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने फैसला दिया...

Advertisement https://khabritaau.com/wp-content/uploads/2023/05/2F47E478-FF9F-45C8-BC12-FCE36568A76E.jpeg

RO NO. 12402/ 129

अभी तक की बड़ी खबरें

  • An error has occurred, which probably means the feed is down. Try again later.

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

Trending