ख़बर मध्यप्रदेश
Khandwa: खंडवा में दो समुदायों के बीच पथराव, मूर्ति स्थापित करने के विरोध पर बवाल

MP News in Hindi: खंडवा की दुबे कॉलोनी इलाके के मुंशी चौक पर रविवार देर रात दो समुदाय आमने-सामने आ गए। हालात इस कदर खराब हुए कि दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर पथराव शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हालात संभालने की कोशिश की, लेकिन संख्याबल कम होने की वजह से भीड़ ने उनपर भी पथराव कर दिया। जिसकी चपेट में नगर पुलिस अधीक्षक पूनम चंद यादव भी आए गए। उनके सिर में एक पत्थर लगा है। एक एसआई और कुछ अन्य पुलिस कर्मी भी घायल हुए हैं। स्थिति को काबू करने के लिए दूसरे थानों का बल बुलाया गया, तब जाकर पुलिस ने बलवा करने वालों को खदेड़ा। पुलिस अधीक्षक अधीक्षक विवेक सिंह और कलेक्टर अनूप कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे।
हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने के विरोध पर हुआ बवाल
मिली जानकारी के मुताबिक खंडवा की दुबे कॉलोनी के मुंशी चौक पर गणेश जाधव का घर है। गणेश की बहू ने मकान के एक हिस्से को शेख असगर को बेच दिया है। रविवार की रात कुछ युवक मकान में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने के लिए पहुंचे थे। इसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया। फिलहाल पुलिस घटना में शामिल लोगों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।


ख़बर मध्यप्रदेश
MP Board: 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा का फॉर्म जारी, इस तारीख से करें आवेदन

MP Board: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं-12वीं परीक्षा का रिजल्ट 25 मई को जारी किया गया था। इस परीक्षा में कई परीक्षार्थी ऐसे भी रहे, जिनकी सप्लीमेंट्री आई थी। अब बोर्ड ने सप्लीमेंट्री का फॉर्म जारी कर दिया है। ऐसे में जिन भी छात्रों की पूरक आई थी, वे 31 मई से आवेदन कर सकेंगे। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट Mpbse.nic.in पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को चेक किया जा सकता है।
इस तारीख से होगी पूरक परीक्षा
MPBSE की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कक्षा 12वीं की पूरक परीक्षा 17 जुलाई 2023 से और कक्षा 10वीं की पूरक परीक्षा 18 जुलाई से 24 जुलाई तक आयोजित की जाएंगी। अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा 10वीं और 12वीं की पूरक परीक्षा की तिथि घोषित#JansamparkMP pic.twitter.com/oZHabmKgw4
— School Education Department, MP (@schooledump) May 26, 2023

ख़बर मध्यप्रदेश
MP News: एनआईए ने जबलपुर से 3 लोगों को किया गिरफ्तार, ISIS आतंकी मॉड्यूल का खुलासा

MP News(Jabalpur): एनआईए(NIA) ने 26-27 मई की आधी रात को एमपी एटीएस(ATS) के साथ मिलकर जबलपुर में 13 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है। इस खूफिया ऑपरेशन में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ISIS आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है। एनआईए ने छापेमारी में तीन लोगों गिरफ्तार किया है। इसके अलावा जांच एजेंसी ने धारदार हथियार, प्रतिबंधित बोर समेत गोला-बारूद, आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल उपकरण भी जब्त किए हैं। जबलपुर से गिरफ्तार सैयद ममूर अली, मोहम्मद आदिल खान और मोहम्मद शाहिद को भोपाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी की अदालत में पेश किया जाएगा।
NIA busts ISIS-linked terror module in MP, arrests three persons during raids
Read @ANI Story | https://t.co/X4iVXxj9pJ#NIA #Jabalpur #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BF1JgM3PiJ
— ANI Digital (@ani_digital) May 27, 2023
जारी रिलीज के अनुसार एनआईए ने 24 मई को मोहम्मद आदिल खान के खिलाफ उसकी कथित आईएसआईएस समर्थक गतिविधियों की जांच के दौरान मामला दर्ज किया था। आदिल खान पिछले साल 24 मई का एनआईए के निशाने पर आया था। आदिल और उसके सहयोगियों पर आईएसआईएस के प्रचार प्रसार में शामिल होने का आरोप है। आदिल युवाओं को ISIS में शामिल होने के लिए प्रेरित करने कई यूट्यूब, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप ग्रुप चला रहा था। उसने भारत में हिंसक हमलों के लिए पिस्टल, आईडी और ग्रेनेड आदि हथियारों को खरीदने की योजना भी बनाई थी।

ख़बर मध्यप्रदेश
Kuno National Park: ज्वाला के दो और शावकों की मौत, 1 शावक गंभीर

Kuno National Park: मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में आज दो और चीता शावकों की मौत हो गई। इससे पहले मंगलवार को भी एक चीता शावक की मौत हुई थी। बता दें कि प्रोजेक्ट चीता में नामीबिया से 17 सितंबर को भारत लाई गई मादा चीता सियाया उर्फ ज्वाला ने मार्च के आखिरी हफ्ते में चार शावकों को जन्म दिया था। इसमें से अब तक तीन शावकों की मौत हो चुकी है। एक शावक की हालत गंभीर लेकिन स्थिर है, जिसे विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है। मादा चीता ज्वाला स्वस्थ्य है और उसकी सतत निगरानी की जा रही है।
प्रोजेक्ट चीता के तहत अफ्रीकी देशों से लाए गए चीतों में से अब तक छह की मौत हो चुकी है। इनमें से तीन चीता शावक और तीन व्यस्क शावक हैं। अब श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क में कुल 17 व्यस्क चीते और एक शावक जीवित है। चीता विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्यत: अफ्रीका में भी चीता शावकों के जीवित रहने का प्रतिशत कम होता है।

ख़बर मध्यप्रदेश
MP Board: छतरपुर के विकास रहे 12वीं बायोलॉजी में स्टेट टॉपर, मैथ्स ग्रुप में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा की पहली रैैंक

MP Board Result 2023: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं और 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आज स्कूली शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने जारी किया। 12 वीं के नियमित परीक्षार्थियों में 55.28 प्रतिशत स्टूडेंट्स उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि स्वाध्यायी(प्राइवेट) परीक्षार्थियों का रिजल्ट 18.15 रहा। माशिमं मुख्यालय में 10वीं और 12वीं के नतीजे जारी करते हुए कहा शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि कोरोना की वजह से 10वीं में प्रमोशन देने का फैसला गलत रहा, इससे 12वीं के परिणाम पिछले साल की तुलना में खऱाब रहे।
पीसीबी (फिजिक्स, कैमिस्ट्री, बायोलॉजी) साइंस ग्रुप में छतरपुर के विकास द्विवेदी (98.2%) ने प्रदेश में पहली रैंक हासिल की है। जबकि पीसीएम(फिजिक्स, कैमिस्ट्री, मैथ्स) ग्रुप में नर्मदापुरम के नारायण शर्मा (97.6%) ने पूरे प्रदेश में पहला स्थान पाया। कला विषय में छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा की मौली नेमा (97.8%) स्टेट में अव्वल रहीं। वहीं कॉमर्स ग्रुप में पहले स्थान पर पांच टॉपर रहे।
हायर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2023 (व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा को छोड़कर) में विभिन्न संकायों में मप्र में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओं की अस्थाई प्रावीण्य सूची जारी। #Result#JansamparkMP pic.twitter.com/M9mWdpNDOG
— School Education Department, MP (@schooledump) May 25, 2023
कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी हुआ जारी
माशिमं की कक्षा 10वीं का रिजल्ट भी आज घोषित कर दिया गया। कक्षा 10वीं में नियमित परीक्षार्थियों का रिजल्ट 63.59 रहा। जबकि स्वाध्यायी स्टूडेंट्स का रिजल्ट 17.11% रहा। इस बार भी छात्राओं का परिणाण छात्रों से बेहतर रहा है। टॉप 10 में 254 स्टूडेंट्स ने जगह बनाई है। कक्षा 10वीं में इंदौर के मृदुल पाल स्टेट टॉपर रहे। दूसरे नंबर पर इंदौर की प्राची गडवाल, सीधी की कीर्ति प्रभा और नरसिंहपुर कूी स्नेहा लोधी रहीं। तीसरे नंबर पर उमरिया के अनुभव गुप्ता, अकोदिया के अभिषेक परमार, टीकमगढ़ की उन्नति अग्रवाल, राधा साहू डाबर, सुक्षिशा कटारे और प्रिया ठाकरे रहीं।
हाईस्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा वर्ष 2023 में मध्यप्रदेश में प्रथम 10 (दस) स्थान प्राप्त करने वाले छात्र / छात्राओं की अस्थाई प्रावीण्य सूची जारी। यह सूची पूर्णतः अस्थाई है । पुनर्गणना के प्रकरणों के निराकरण उपरान्त स्थाई प्रावीण्य सूची जारी की जाएगी 1/3#Result#JansamparkMP pic.twitter.com/nc9yGGcCO2
— School Education Department, MP (@schooledump) May 25, 2023

ख़बर मध्यप्रदेश
Bageshwar Dham: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Bageshwar Dham: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा स्थित बागेश्वर धाम के मशहूर कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कथावाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब Y कैटेगरी सुरक्षा घेरे में रहेंगे। केंद्र सरकार की तरफ से इसकी मंजूरी मिल गई है। मध्यप्रदेश पुलिस के कानून व्यवस्था और सुरक्षा आईजी की तरफ से इसके आदेश जारी किए गए हैं। इस संबंध में सभी राज्यों को भी पत्र लिखा गया है। Y श्रेणी की सुरक्षा में 1 या 2 कमांडो के साथ 8 पुलिस कर्मी 24 घंटे तैनात रहते हैं। इसमें दो PSO( पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर) भी शामिल रहते हैं।
बता दें कि बिहार में तैनात आईपीएस अधिकारी अरविंद पांड्रेय ने ट्वीट कर धीरेंद्र कृष्म शास्त्री को जेड प्लस सुरक्षा कवर देने की मांग की थी। हाल ही में धीरेंद्र शास्त्री बिहार गए थे। जहां उनकी कथा सुनने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी थी। धीरेंद्र शास्त्री की बिहार में कथा को लेकर काफी राजनीति भी हुई थी। कथावाचक शास्त्री को कई बार धमकियां भी मिल चुकी हैं।

-
ख़बर मध्यप्रदेश14 hours ago
MP News: एनआईए ने जबलपुर से 3 लोगों को किया गिरफ्तार, ISIS आतंकी मॉड्यूल का खुलासा
-
ख़बर मध्यप्रदेश10 hours ago
MP Board: 10वीं और 12वीं पूरक परीक्षा का फॉर्म जारी, इस तारीख से करें आवेदन
-
ख़बर देश8 hours ago
New Sansad Bhawan: अधीनम प्रमुख ने प्रधानमंत्री को सौंपा ‘सेंगोल’, रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन
-
ख़बर देश14 hours ago
NITI Aayog: गवर्निंग काउंसिल की बैठक में शामिल हुए CM बघेल, राज्यहित में रखी कई मांगें