ख़बर छत्तीसगढ़
Kanker: एक करोड़ बीमा राशि, नानी का हत्यारा बना नाती, जानें कैसे सांप बना उसका सहारा
Kanker: कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र में आठ महीने पहले हुई एक बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस ने उसके नाती को गिरफ्तार किया है। दरअसल यूपी की रहने वाली रानी पठारिया पति की मौत के बाद अपनी बेटी के पास पखांजुर में रह रही थी। इसी दौरान उसके नाती आकाश पठारिया ने जीवन बीमा एजेंट तारक देवानाथ के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रच डाली। इसमें दोनों ने एक सपेरेे को भी अपने साथ शामिल कर लिया। सब कुछ उनकी प्लानिंग के मुताबिक हुआ और उन्होंने बीमा राशि भी हासिल कर ली। लेकिन एक शिकायत ने उनकी पूरी साजिश का पर्दाफाश कर दिया।
बीमा एजेंट के साथ मिलकर रचा नानी के मर्डर का प्लान
पखांजुर में अपनी बेटी के पास रह रही रानी पठारिया की 2 मई 2023 को सांप के काटने से मौत हो गई थी। इसके बाद आरोपी नाती आकाश पठारिया ने बीमा एजेंट तारक देवानाथ के साथ मिलकर नानी की एक्सीडेंटल पॉलिसी की राशि एक करोड़ रुपए भी निकाल ली। इस दौरान मृतका के भतीजे राजेश खसवा ने 2 फरवरी 2024 को पुलिस को दी शिकायत में हत्या की आशंका जताई। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच फिर से शुरू की और पूरे मामले का खुलासा हुआ।
सांप से कटवाकर ली नानी की जान
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मृतका की सांप के काटने से हुई मौत कोई सामान्य दुर्घटना नहीं थी, बल्कि सोची समझी साजिश का नतीजा थी। मृतका रानी पठारिया के नाती आकाश पठारिया ने ही एक सपेरे पप्पू राम नेताम को 30 हजार रुपए की सुपारी देकर नानी को सांप से डसवाया था। पुलिस ने रानी पठारिया की हत्या के मामले में आरोपी आकाश पठारिया, बीमा एजेंट तारक देवनाथ और सपेरा पप्पू राम नेताम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 10 लाख रूपये कैश भी बरामद किया है।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: आकाशीय बिजली से अलर्ट करेगा दामिनी ऐप, शासन ने की मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की अपील
Raipur: आकाशीय बिजली घटित होने के कारण जन एवं पशु हानि की घटनाओं से निपटने हेतु भारत सरकार द्वारा दामिनी ऐप विकसित किया गया है। इस मोबाइल ऐप से आकाशीय बिजली घटित होने का पूर्वानुमान(20 से 31 किलोमीटर के दायरे में), आवश्यक तैयारी एवं उपाय की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
राज्य में आकाशीय बिजली गिरने से जन एवं पशु हानि की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए शासन ने सभी विभाग प्रमुखों एवं मैदानी अमलों को दामिनी ऐप डाउनलोड करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही अधिक से अधिक लोगों को इस ऐप को डाउनलोड करने की अपील की है।
दामिनी ऐप को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल पर आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके साथ ही मेघदूत ऐप तापमान, वर्षा की स्थिति, हवा की गति एवं दिशा से संबंधित है, जिससे किसान अपने क्षेत्र की मौसम से संबंधित पूर्वानुमान की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष की कार बाढ़ में बही, पुलिस-बीएसएफ के जवानों ने किया सुरक्षित रेस्क्यू
Kanker:कांकेर जिले के अंतागढ़ ब्लॉक के नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग सोमवार को बाढ़ में फंस गए। उनकी कार भारी बारिश में महला गांव के पास नदी में अचानक आई बाढ़ की चपेट में आ गई। राधेलाल नाग और उनके साथियों ने किसी तरह पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। लेकिन चारों तरफ बाढ़ के पानी में घिरे होने की वजह से सभी लोग फंस गए थे। प्रतापपुर थाना क्षेत्र में हुई इस घटना की ख़बर जैसे ही मुख्यमंत्री साय तक पहुंची उन्होंने उनकी हर संभव मदद के निर्देश दिए।
घटना की सूचना पर तत्परता से पुलिस और बीएसएफ के जवान मौके पर पहुंचे और रस्सी के सहारे अंतागढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष राधेलाल नाग और उनके साथियों को सकुशल रेस्क्यू किया। नाग ने मुख्यमंत्री साय को उनकी तत्परता के साथ मदद हेतु रेस्क्यू टीम भेजने के लिए आभार माना। मुख्यमंत्री साय ने इस दौरान मौके पर पहुंचे अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेंडी से फोन पर नाग का हालचाल जाना।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: बलौदाबाजार जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की मौत, 3 घायल
Balodabazar:बलौदाबाजार जिले के सिटी कोतवाली थाना इलाके के मोहतरा गांव में बिजली गिरने से सात लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग घायल हैं। दुखद हादसा शाम करीब 5 बजे हुआ, जब दुर्घटना के शिकार सभी लोग पेड़ के नीचे बैठकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में 10 लोग आ गए। जिसमें से 7 की मौके पर मौत हो गई।
मुख्यमंत्री साय ने आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 ग्रामीणों की मृत्यु और तीन लोगों के घायल होने की घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर मृतकों के परिजनों को तत्काल सहायता राशि दी गई। सभी मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 15-15 हजार रुपए की सहायता दी गई है। जिला प्रशासन द्वारा घायलों को त्वरित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: स्वाइन फ्लू से स्वास्थ्य विभाग ने की सजग रहने की अपील, इलाज के लिए अस्पतालों में पुख्ता इंतजाम
Bilaspur: छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू के मामले में बिलासपुर हॉट स्पॉट बना हुआ है। यहां स्वाइन फ्लू से 9 जान जा चुकी हैं। इसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन-फ्लू से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभात श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज सिम्स, जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में आइसोलेशन वार्ड, दवाईयों और ऑक्सीजन सिलेंडर की सुविधा है। जरूरत पड़ने पर मरीजों को उच्च संस्थानों में भेजने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था भी है। उन्होंने बताया कि स्वाइन-फ्लू सामान्य बुखार जैसा ही होता है। शरीर में दर्द, सर्दी और बलगम की शिकायत के साथ बुखार आता है तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श जरूर लें।
बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. श्रीवास्तव ने बताया कि बिलासपुर जिले में स्वाइन-फ्लू पीड़ितों की मौत के पीछे कई बीमारियां हैं जो मरीजों को पहले से होती हैं। ऐसे मरीजों द्वारा देर से इलाज लेना प्रारंभ करने पर हालत गंभीर हो जाती है जो मृत्यु का कारण बनता है। उन्होंने कहा कि स्वाइन-फ्लू से पीड़ित होने पर तुरंत उपचार लेना चाहिए।
सीएमएचओ श्रीवास्तव ने बताया कि स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए भीड़ से दूर रहना चाहिए । सार्वजनिक स्थानों पर थूकने-छींकने से बचें, मास्क का उपयोग करें और अन्य लोगों से दूरी बनाकर रखें। सर्दी, खांसी, बुखार होने पर शुरूआती 72 घंटों में स्वस्थ नहीं होने पर स्वाइन-फ्लू की जांच अवश्य कराएं। किसी भी तरह की जानकारी के लिए फोन नंबर 104 पर चौबीसों घण्टे संपर्क किया जा सकता है।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: गणेश पंडाल में डीजे पर डांस को लेकर विवाद में दो गुटों में संघर्ष, तीन भाईयों की हत्या
Durg: जिले के नंदिनी खुंदनी गांव में शुक्रवार की सुबह गणेश पंडाल डीजे पर डांस को लेकर दो गुटों के बीच हुए विवाद को लेकर शनिवार को जमकर लाठी-डंडे और चाकूबाजी हुई। इस खूनी संघर्ष में 2 सगे भाइयों सहित 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इस दौरान हुई चाकूबाजी में कई लोग घायल भी हुए हैं। जिसमें से एक की हालत गंभीर है। मामला नंदनी थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के मुताबिक, नंदिनी खुंदनी गांव में पुराना शीतला पारा और यादव मोहल्ला गुट के कुछ लोगों में शुक्रवार की सुबह भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना करने के दौरान म्यूजिक पर डांस करने के लेकर विवाद हुआ था। हालांकि मौके पर बड़े-बुजुर्गों के हस्तक्षेप से झगड़े को शांत करा दिया गया। लेकिन शनिवार रात को फिर दोनों पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए और विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया।
दोनों पक्षों ने एकदूसरे पर लाठी-डंडे और लात-घूंसे से हमला बोल दिया। इस दौरान कुछ लोगों ने चाकूबाजी भी की। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने राजेश यादव, करण यादव और वासु यादव को मृत घोषित कर दिया। इसमें राजेश-करण सगे भाई थी और वासु उनका चचेरा भाई था। वहीं हमले में घायल आकाश पटेल की हालत गंभीर है।
पुलिस ने विवाद में शामिल दोनों पक्षों के 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं गांव में तनाव को देखते हुए घटना स्थल और दोनों मोहल्ले में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। मौके पर स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है। पुलिस सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आगे की जांच और कार्रवाई में जुटी है।
-
ख़बर देश4 hours ago
Modi Cabinet: 70+ के सभी बुजुर्गों को मिलेगा ‘आयुष्मान योजना’ का लाभ, 5 लाख तक मिलेगा मुफ्त इलाज
-
ख़बर देश11 hours ago
JK Encounter: उधमपुर-कठुआ के जंगलों में सुरक्षाबलों ने दो आतंकी किए ढेर, ऑपरेशन जारी
-
ख़बर उत्तर प्रदेश14 hours ago
UP News: बहराइच में आदमखोर लंगड़ा भेड़िया है सबसे खतरनाक, ट्रेस हुई लोकेशन