Connect with us

ख़बर दुनिया

Israel: PM नेतन्याहू की हिजबुल्लाह को चेतावनी, कोई हिमाकत की, तो बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी

Published

on

srael: PM Netanyahu's warning to Hezbollah, if it dares, it will have to pay a heavy price

Israel: इजरायल-हमास के बीच जारी जंग का आज 29वां दिन है। शुक्रवार को आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के चीफ हसन नसरल्लाह ने इजरायल, अमेरिका और पश्चिमी देशों को बड़ा झटका देने की धमकी दी थी। अब इसके जवाब में इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के नाम टीवी पर दिए संदेश में कहा है कि हमारे दुश्मन और हिजबुल्लाह अच्छे से समझ लें, कि अगर किसी ने कोई हिमाकत की, तो इसकी उसे वो कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसकी उसने कभी कल्पना भी नहीं की होगी।

हिजबुल्लाह लीडर हसन नसरल्लाह ने दी थी शुक्रवार को धमकी

लेबनान के आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के लीडर हसन नसरल्लाह ने शुक्रवार को इजरायल-हमास जंग शुरू होने के बाद पहली बार लोगों को संबोधित करते हुए सीधे-सीधे इजरायल, अमेरिका और पश्चिमी देशों को धमकी दी थी। नसरल्लाह ने हमास के मारे गए आतंकियों को शहीद बताते हुए कहा था कि इजरायल और पश्चिमी देशों में मौजूद उसके समर्थकों को बड़ा झटका देने की जरूरत है। उसके कहा था कि यह झटका इतना बड़ा होना चाहिए, कि यहूदियों के वाशिंगटन और लंदन में बैठे समर्थकों को झकझोरा जा सके।

बंधकों की रिहाई तक कोई सीजफायर नहीं- नेतन्याहू

इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने अमेरिका की कुछ दिनों के लिए सीजफायर की मांग को ठुकरा दिया है। नेतन्याहू ने अपने टीवी संदेश में कहा कि बंधकों की रिहाई तक कोई सीजफायर नहीं होगा। नेतन्याहू ने आगे कहा- दुश्मन हमारे देश को तबाह करना चाहते हैं। लेकिन वो हार जाएंगे। इस बार हमारा रुकने को कोई इरादा नहीं है। हमास और बाकी दुश्मनों को हमेशा-हमेशा के लिए खत्म कर दिया जाएगा। नेतन्याहू ने कहा कि हमारे नागरिकों और सैनिकों ने जो कुर्बानी दी है, उसका हिसाब दुश्मन को देना ही होगा।

Advertisement

ख़बर दुनिया

Israel: इजराइल ने ईरान पर किया बड़ा हवाई हमला, ईरान के सेना प्रमुख समेत कई टॉप कमांडर मारे गए

Published

on

Israel: Israel carried out a major airstrike on Iran, many top commanders including Iran's army chief were killed

Israel Attack on Iran: इजराइल ने ऑपरेशन राइजिंग लायन के तहत ईरान के परमाणु ठिकानों पर फाइटर जेट्स से हवाई हमला किया है। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनके फाइटर जेट्स ने दुश्मन देश पर शुक्रवार सुबह हमला किया है। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने तेहरान के आसपास कम से कम 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इन 6 में से 4 जगहों पर परमाणु ठिकाने भी मौजूद हैं।

ईरान के भी सरकारी मीडिया ने इजराइल के हमले की पुष्टि की है। उसने कहा कि इजराइली हमले में इस्लामिक रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के कमांडर हुसैन सलामी की मौत हो गई है। अल-जजीरा चैनल का दावा है कि इजराइली हमले में ईरान के दो प्रमुख परमाणु वैज्ञानिक मोहम्मद मेहदी तेहरांची और फरदून अब्बासी भी मारे गए हैं। वहीं इजराइल ने हमले में चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद बाघेरी समेत कई अन्य टॉप मिलिट्री कमांडर के मारे जाने की पुष्टि की है।

ईरान ने भी इजराइल पर जवाबी हमले में 100 से ज्यादा ड्रोन दागे हैं। हालांकि इजराइली सेना (IDF) ने दावा किया है कि उनके लड़ाकू विमानों ने ईरान के ड्रोन को रास्ते में ही गिरा दिया है। अभी तक एक भी ड्रोन इजराइल की सीमा में नहीं घुस सका है। इससे पहले ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा था कि उनका देश इजरायल के हमलों का कड़ा जवाब देगा।

खामेनेई ने इजरायल से बदला लेने की कसम खाते हुए कहा था कि उन्होंने खुद अपने बुरे भविष्य की पटकथा लिख दी है। इस हमले का जवाब इजरायल को निश्चित रूप से मिलेगा, यहूदी देश को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। खामेनेई ने ये भी माना है कि इजरायली हमलों में उनके कई कमांडर और वैज्ञानिकों की मौत हुई है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Austria Attack: ऑस्ट्रिया के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 11 की मौत, हमलावर ने सुसाइड किया

Published

on

Austria Attack: Indiscriminate firing in Austria school, 11 killed, attacker committed suicide

Austria Attack: ऑस्ट्रिया के ग्राज शहर में मंगलवार सुबह एक छात्र ने अंधाधुंध फायरिंग कर 11 छात्रों को भून दिया। गोलीबारी की घटना को उसने स्कूल के क्लासरूम में अंजाम दिया है। छात्रों को मारने के बाद उसने खुद को भी गोली मारकर आत्म हत्या कर ली। फायरिंग की इस घटना में 28 लोग घायल हो गए हैं। उनमें से चार की हालत बेहद गंभीर है।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक हमलावर युवक है और 18 साल से कम उम्र का है। पहले हमलावर बंदूक लेकर स्कूल में गया और फिर उसने अंधाधुंध फायरिंग की। जब फायरिंग खत्म होने लगी तो उसने आखिरी गोली खुद को मार ली। हमलावर की मौत भी मौके पर हो गई है।पुलिस ने इलाके में बड़ा ऑपरेशन शुरू कर दिया है और लोगों से कहा गया है कि वे वहां से दूर रहें।

समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक गोलीबारी की घटना ग्राज शहर के उत्तर-पश्चिम में ड्रेयर्सचुट्जेगैस पर स्थित एक हाई स्कूल में हुई है, जो शहर के मुख्य रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर स्थित है। पुलिस ने लोगों से शांत रहने और अफवाहों से बचने की अपील की है। ग्राज ऑस्ट्रिया का दूसरा सबसे बड़ा शहर है, जो देश के दक्षिण-पूर्व में स्थित है और वहां करीब 3 लाख लोग रहते हैं।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने किया रूस के 2 एयरबेस पर बड़ा ड्रोन अटैक, 40 विमान तबाह करने का दावा

Published

on

Russia-Ukraine War: Ukraine carried out a major drone attack on 2 Russian airbases, claiming to have destroyed 40 aircraft

Russia-Ukraine War: यूक्रेन ने रूस के 2 एयरबेस पर बड़ा ड्रोन अटैक किया है। इस हमले में कम से कम 3 लोगों के मारे जाने की आशंका है। वहीं यूक्रेनी मीडिया का दावा है कि इस हमले में रूस को बड़ा नुकसान हुआ है और उसके 40 से ज्यादा विमानों को नष्ट कर दिया गया है। रूस के एक अधिकारी ने यूक्रेन के इस हमले की पुष्टि की है। हालांकि नुकसान को लेकर उसने कुछ नहीं कहा है।

द सन की रिपोर्ट के अनुसार यूक्रेन ने रूस के दो प्रमुख एयरबेसों को निशाना बनाया है, जिसमें 40 से अधिक रूसी सैन्य विमानों को नष्ट करने का दावा है। यूक्रेनी सुरक्षा सेवा (SBU) के एक अधिकारी के अनुसार, यह हमला रूस के ओलेन्या एयरबेस और बेलाया एयरबेस पर किया गया।

ईरान ऑब्जर्वर के एक वीडियो में दिख रहा विमानों को नुकसान

ईरान ऑब्जर्वर ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक एयरबेस पर खड़े रूसी विमानों को ध्वस्त होते दिखाया गया है। यूक्रेन की ओर से रूस पर इसे अब तक का सबसे बड़ा और घातक ड्रोन हमला माना जा रहा है। यूक्रेन ने यह हमला ऐसे वक्त में किया है, जब अभी एक दिन पहले ही रूस ने 50 हजार सैनिकों की सीमा पार तैनाती करके कीव पर बड़े जमीनी हमले का प्लान तैयार किया है।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

French President: फ्रांस के राष्ट्रपति को विमान से उतरते समय पत्नी ने मारा थप्पड़, कैमरे में कैद हुई घटना

Published

on

French President was slapped by his wife while getting off the plane, the incident was captured on camera

Emmanuel Macron: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को वियतनाम की राजकीय यात्रा के दौरान अपनी पत्नी की वजह से काफी असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। मैक्रों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि फ्लाइट से उतरते वक्त उनकी पत्नी उन्हें थप्पड़ लगा रही हैं। ये वायरल वीडियो वियतनाम की राजधानी हनोई का है, जहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति बतौर राजकीय यात्रा पर अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे।

French President was slapped by his wife while getting off the plane, the incident was captured on cameraFrench President was slapped by his wife while getting off the plane, the incident was captured on camera

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि फर्स्ट लेडी ब्रिगिट को वियतनाम के हनोई में राष्ट्रपति विमान से बाहर निकलते समय इमैनुएल मैक्रों का चेहरा हाथ से धकेलते हुए देखा जा रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि जैसे ही विमान का दरवाजा खुलता है, राष्ट्रपति मैक्रों अचानक पीछे हटते हैं, जबकि उनकी पत्नी ब्रिगिट, मैक्रों के मुंह पर धक्का दे रही हैं। इसी दौरान राष्ट्रपति मैक्रों को फौरन अहसास होता है कि नीचे पत्रकारों का हुजूम है और कैमरे ऑन हैं, इसीलिए वो थोड़ा मुस्कुराकर हाथ हिलाते हैं और फिर वहां से प्लेन के अंदर छिप जाते हैं।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन ने वायरल वीडियो को पहले तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से बनाया हुआ कहकर उसे फर्जी बताया था। लेकिन बाद में वीडियो की सत्यता की पुष्टि होने पर फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन के आधिकारिक बयान में भी थोड़ा बदलाव आ गया। राष्ट्रपति मैक्रों के एक करीबी दोस्त ने इसे एक साधारण “पति-पत्नी का झगड़ा” बताया है।

फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने 24 साल बड़ी स्कूल टीचर से की थी शादी

फ्रांसीसी राष्ट्रपति की शादी की कहानी पूरी दुनिया में मशहूर है। दरअसल इमैनुएल मैक्रों और ब्रिगिट की उम्र में 24 सालों का फासला है। मैंक्रों अपनी पत्नी से 24 साल छोटे हैं। बिगिट का जन्म अप्रैल 1953 को हुआ था और वो स्कूल में इमैनुएल मैक्रों को पढ़ाया करतीं थीं। स्कूल में ही मैक्रों और ब्रिगिट में प्यार हो गया था। उस वक्त इमैनुएल मैक्रों सिर्फ 15 सालों के थे जबकि ब्रिगिट करीब 39 सालों की थीं। ब्रिगिट पहले से शादी शुदा और तीन बच्चों की मां थीं। इसके बाद रिश्ता हरगिज मंजूर नहीं था। लिहाजा उनकी शादी काफी विवादित बन गई थी। उनके समाज में भी शादी का काफी विरोध किया गया था। ब्रिगिट ने मैक्रों से शादी के लिए अपने पति से तलाक ले लिया था। साल 2007 में जब इमैनुएल मैक्रों 29 साल के थे और ब्रिगिट 54 साल की थीं, उस वक्त दोनों ने शादी कर ली थी।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर दुनिया

Pakistan: ‘अज्ञात’ ने लश्कर आतंकी सैफुल्लाह खालिद को मार गिराया, RSS मुख्यालय पर हमले समेत कई मामलों में था आरोपी

Published

on

Pakistan: 'Unknown' killed Lashkar terrorist Saifullah Khalid, he was accused in many cases including the attack on RSS headquarters

Pakistan: भारत का एक और दुश्मन मारा गया है। पाकिस्तान के सिंध में लश्कर कमांडर सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। सैफुल्लाह के कई नाम हैं जैसे सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालीद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई। सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर- ए- तैयबा के पूरे आतंकी मॉड्यूल का काम संभालता था। सैफुल्लाह का मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था। सैफुल्लाह को पाकिस्तान सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी। आज (रविवार को) वह दोपहर सिंध के मतली में अपने घर से बाहर किसी काम से निकला था और जैसे ही वह एक चौराहे के पास पहुंचा, अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी।

भारत में हुए इन आतंकी हमलों में था शामिल

सैफुल्लाह भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा था, जिसमें रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले, नागपुर में संघ मुख्‍यालय पर हमले, IISC बेंगलुरु पर हुए बम धमाके में इसका नाम शामिल था।ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसाने का भी काम करता था। पांच वर्षों की अवधि में किए गए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई और भारतीय धरती पर लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों में भारी वृद्धि हुई थी।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending