ख़बर दुनिया
Israel: गाजा के हॉस्पिटल पर गिरा रॉकेट, 500 की मौत, हमास का आरोप- इजरायल ने किया हमला

Israel: हमास के कब्जे वाले गाजा सिटी के अल-अहली हॉस्पिटल पर रॉकेट गिरने से कम से कम 500 लोगों के हताहत होने का दावा किया जा रहा है। इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि यह रॉकेट फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद ने दागा था, जो मिसफायर होकर हॉस्पिटल पर जा गिरा। इजरायली सेना का कहना है कि 7 अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत के बाद से ही आतंकी संगठन हमास नियमित तौर पर इजरायल की ओर रॉकेट दाग रहे हैं, इनमें से करीब 450 रॉकेट तो उन्हीं के इलाके में गिरे। इससे उनकी तरह ही काफी जानमाल का नुकसान हुआ है।
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा के बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया था, आईडीएफ ने नहीं। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या कर दी। दूसरी तरफ हमास ने इस घटना के लिए इजरायली सेना को जिम्मेदार बताया है।
गाजा के अल-अहली हॉस्पिटल पर रॉकेट गिरने से हुई मौतों के बाद मिडिल ईस्ट के दौरे पर पहुंच रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जॉर्डन के किंग अबदुल्ला द्वितीय, मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी और फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ अम्मान में होने वाली वार्ता खटाई में पड़ गई है। अब प्रेसिडेंट बाइडेन सिर्फ इजरायल के दौरे पर पीएम नेतन्याहू के साथ मुलाकात करेंगे। उनकी जॉर्डन यात्रा रद्द हो गई है।
ख़बर दुनिया
NASA: धरती पर लौटीं सुनीता विलियम्स, फ्लोरिडा के तट पर हुआ स्प्लैशडाउन

NASA: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर 9 महीने 14 दिन बाद पृथ्वी पर लौट आए हैं। इनके साथ क्रू-9 के दो अन्य एस्ट्रोनॉट अमेरिका के निक हेग और रूस के अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी हैं। बीते साल जून महीने में महज़ आठ दिनों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर गए ये दोनों एस्ट्रोनॉट नौ महीनों बाद धरती पर लौट पाए हैं। दरअसल बोइंग का जो स्टारलाइनर यान उन्हें इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से वापस धरती पर लाने वाला था वो खराब हो गया था, इसलिए उन्हें इतना लंबा इंतजार करना पड़ा। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को आखिरकार एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट के जरिए सुरक्षित रूप से भारतीय समयानुसार 19 मार्च को सुबह 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर उतारा गया।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से धरती पर लौटने में लगे 17 घंटे
सुनीता विलियम्स समेत चारों एस्ट्रोनॉट मंगलवार (18 मार्च) को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से रवाना हुए थे। 18 मार्च को सुबह 08:35 बजे स्पेसक्राफ्ट का हैच क्लोज हुआ, यानी दरवाजा बंद हुआ। 18 मार्च को ही सुबह 10:35 बजे स्पेसक्राफ्ट ISS से अलग हुआ। 19 मार्च की रात 02:41 बजे डीऑर्बिट बर्न शुरू हुआ। यानी, कक्षा से उल्टी दिशा में स्पेसक्राफ्ट का इंजन फायर किया गया। इससे स्पेसक्राफ्ट की पृथ्वी के वातावरण में एंट्री हुई और 19 मार्च की सुबह 3:27 बज फ्लोरिडा तट के पास समंदर में स्प्लैशडाउन हुआ।
ख़बर दुनिया
NASA: सुनीता विलियम्स समेत क्रू-9 के चार सदस्यों की पृथ्वी वापसी का सफर शुरू, SpaceX का ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ISS से हुआ अनडॉक

NASA: अंतरिक्ष में 9 महीने से फंसे एस्ट्रोनॉट सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आज इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से वापस धरती पर पर आने के लिए निकल चुके हैं। वे 19 मार्च को सुबह लगभग 3:27 बजे फ्लोरिडा के तट पर लैंड करेंगे। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर के साथ क्रू-9 के दो अन्य सदस्य एस्ट्रोनॉट निक हेग और अलेक्सांद्र गोरबुनोव भी वापस धरती पर लौट रहे हैं। स्पेसएक्स का ड्रैगन स्पेस आज 18 मार्च की सुबह 10:35 बजे इंटरनेशवल स्पेस स्टेशन से अनडॉक हुआ। इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से करीब 17 घंटेे का सफर तय कर स्पेसक्रॉफ्ट पृथ्वी पर लैंड करेगा।
यह रहा वापसी का पूरा शेड्यूल
- 18 मार्च सुबह 08.15 बजे: हैच क्लोज (यान का ढक्कन बंद हुआ)
- 18 मार्च सुबह 10.35 बजे: अनडॉकिंग (ISS से ड्रैगन अलग हुआ)
- 19 मार्च सुबह 02.41 बजे: डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में एंट्री)
- 19 मार्च सुबह 05.00 बजे: पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस
ख़बर दुनिया
Terrorist killed: कश्मीर में तीर्थयात्रियों पर हमला करने वाला मारा गया, पाकिस्तान में ‘अज्ञात’ ने किया ढेर

Terrorist killed: पाकिस्तान में शनिवार रात अज्ञात बंदूकधारियों ने लश्कर-ए-तैयबा (LeT) से जुड़े मोस्ट वांटेड आतंकी अबू कताल की पंजाब जिले में गोली मारकर हत्या कर दी। अबू कताल का पिछले साल 9 जून को जम्मू-कश्मीर में तीर्थयात्रियों से भरी बस पर हुए हमले में हाथ था। इस कायरतापूर्ण हमले में शिवखोड़ी मंदिर से लौट रहे 10 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी। सोशल मीडिया पर हमले में आतंकी हाफिज सईद के भी मारे जाने की ख़बरें चलीं। लेकिन इन दावों का खंडन कर दिया गया है।
आतंकी अबू कताल लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का अहम सदस्य था और उसे 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का करीबी माना जाता था। हाफिज के कई ऑपरेशन और मिशन में उसकी भूमिका थी। ऐसे में अबू कताल का मरना हाफिज के लिए बड़ा झटका है।भारत की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने 2023 के राजौरी हमले में अबू कताल का नाम भी अपनी चार्जशीट में शामिल किया था।
ख़बर दुनिया
Trump: यूक्रेन के सैनिकों की जान बख्श दें, पुतिन से ट्रंप ने की फोन पर बात, बोले- जल्द खत्म हो सकती है रूस-यूक्रेन जंग

Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से गुरुवार को रूस-यूक्रेन जंग रोकने के मुद्दे पर काफी सकारात्मक बातचीत हुई है। ट्रंप ने शुक्रवार को कहा है कि पुतिन से रूस-यूक्रेन जंग को समाप्त करने को लेकर अच्छी बातचीत हुई है। ट्रंप ने उम्मीद जताई कि रूस-यूक्रेन जंग जल्द खत्म हो जाएगी।
ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेन में युद्धविराम पर चर्चा के साथ ही उनसे घिरे हुए यूक्रेनी फौजियों के साथ रियायत बरतने की भी अपील की है। ट्रंप ने कहा कि हजारों यूक्रेनी सैनिक रूसी सेना द्वारा पूरी तरह से घेर लिए गए हैं और बहुत कमजोर स्थिति में हैं। उन्होंने पुतिन से अपील की कि इन सैनिकों की जान बख्श दी जाए।
इस बीच, यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि उनका देश 30 दिवसीय युद्धविराम के लिए तैयार है, जिसे एक दीर्घकालिक शांति योजना तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “मैं युद्धविराम को लेकर बहुत गंभीर हूं और मेरे लिए युद्ध का अंत करना महत्वपूर्ण है।” जेलेंस्की ने शुक्रवार को यह भी कहा कि रूस युद्धविराम की शर्तें “मुश्किल और इसे लंबा खींचने” की कोशिश कर रहा है।
वहीं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को ही कहा कि हम जंग रोकने के लिए तैयार हैं लेकिन हमारी चिंताओं का समाधान किया जाना चाहिए। पुतिन ने कहा, ‘हम यूक्रेन के साथ युद्धविराम के अमेरिकी प्रस्ताव से सहमत हैं लेकिन हम चाहते हैं कि इस युद्धविराम से स्थायी शांति होनी चाहिए। इस संकट की जड़ में जो वजहें हैं, उनको दूर किया जाना चाहिए।’
ख़बर दुनिया
Train Hijack: पाकिस्तान में हाईजैक हुई 450 यात्रियों से भरी ट्रेन, बलूच लिबरेशन आर्मी ने बनाया बंधक

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान के अशांत प्रांत बलूचिस्तान में बलोच लिब्रेशन आर्मी (BLA) ने जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। ट्रेन में 450 यात्रियों के सवार होने की ख़बर है। सोशल मीडिया पर बलोच लिब्रेशन आर्मी (BLA) की तरफ से कथित रूप से एक बयान भी वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि अगर उनके खिलाफ कोई सैनिक कार्रवाई होती है, तो वे ट्रेन में सवार यात्रियों की हत्या कर देंगे। बलूच लिब्रेशन आर्मी ने एक बयान में 100 से भी ज्यादा पाकिस्तानी सेना के जवानों के भी बंधक होने का दावा किया है।
बताया जा रहा है कि बलूचिस्तान प्रांत के बोलान इलाके में ट्रेन सुरंग के अंदर पहुंची, तभी उस पर हमला हुआ। ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा से रवाना हुई थी। ट्रेन जैसे ही सुरंग नंबर 8 में पहुंची तो ट्रैक पर धमाका हो गयाऔर ट्रेन रुक गई और हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर फायरिंग की और इसमें ड्राइवर घायल हो गया। बता दें कि जाफर एक्सप्रेस एक यात्री ट्रेन है और क्वेटा से पेशावर के बीच हर रोज चलती है।