ख़बर दुनिया
Israel: गाजा के हॉस्पिटल पर गिरा रॉकेट, 500 की मौत, हमास का आरोप- इजरायल ने किया हमला

Israel: हमास के कब्जे वाले गाजा सिटी के अल-अहली हॉस्पिटल पर रॉकेट गिरने से कम से कम 500 लोगों के हताहत होने का दावा किया जा रहा है। इजरायली सेना ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि यह रॉकेट फिलिस्तीनी इस्लामिक जेहाद ने दागा था, जो मिसफायर होकर हॉस्पिटल पर जा गिरा। इजरायली सेना का कहना है कि 7 अक्टूबर को युद्ध की शुरुआत के बाद से ही आतंकी संगठन हमास नियमित तौर पर इजरायल की ओर रॉकेट दाग रहे हैं, इनमें से करीब 450 रॉकेट तो उन्हीं के इलाके में गिरे। इससे उनकी तरह ही काफी जानमाल का नुकसान हुआ है।
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि गाजा के बर्बर आतंकवादियों ने ही गाजा के अस्पताल पर हमला किया था, आईडीएफ ने नहीं। जिन लोगों ने हमारे बच्चों की बेरहमी से हत्या की, उन्होंने अपने बच्चों की भी हत्या कर दी। दूसरी तरफ हमास ने इस घटना के लिए इजरायली सेना को जिम्मेदार बताया है।
गाजा के अल-अहली हॉस्पिटल पर रॉकेट गिरने से हुई मौतों के बाद मिडिल ईस्ट के दौरे पर पहुंच रहे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की जॉर्डन के किंग अबदुल्ला द्वितीय, मिस्र के राष्ट्रपति अब्दुल फतह अल सीसी और फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास के साथ अम्मान में होने वाली वार्ता खटाई में पड़ गई है। अब प्रेसिडेंट बाइडेन सिर्फ इजरायल के दौरे पर पीएम नेतन्याहू के साथ मुलाकात करेंगे। उनकी जॉर्डन यात्रा रद्द हो गई है।
ख़बर दुनिया
Israel-Hamas War: शुक्रवार से इजरायल-हमास के बीच शुरू होगा संघर्ष विराम, देर शाम होगी बंधकों की रिहाई

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग में शुक्रवार 24 नवंबर को पहली बार संघर्ष विराम होने जा रहा है। कतर ने गुरुवार (23 नवंबर) को इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को लेकर बड़ा ऐलान किया है। कतर ने कहा कि कल शुक्रवार 24 नवंबर सुबह सात बजे (स्थानीय समय) से संघर्ष विराम शुरू हो जाएगा। वहीं शाम चार बजे (स्थानीय समय) बंधकों की रिहाई होगी। इसमें महिलाओं और बच्चों समेत 13 लोगों को छोडा जाएगा।
इजरायल और हमास के बीच समझौते में क्या?
कतर, मिस्र और अमेरिका की मध्यस्थता वाले समझौते को इजरायल की कैबिनेट ने तीन के मुकाबले 35 वोट से मंजूरी दी थी। इसमें इजरायल और हमास चार दिन के अस्थायी संघर्ष विराम पर सहमत हुए थे। समझौते में 150 फिलिस्तीन कैदियों के बदले 50 इजरायली बंधकों को चरणबद्ध रूप से चार दिन में रिहा किया जाएगा।
दोनों पक्षों ने कितने लोग बंधक बनाए हैं?
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने आईडीएफ के हवाले से जानकारी दी कि वेस्ट बैंक में 1850 से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों को आईडीएफ ने हिरासत में लिया है, जिसमें से अधिकतर संदिग्ध हमास सदस्य हैं। वहीं इजरायली बंधकों की संख्या को लेकर रॉयटर्स की रिपोर्ट में हमास के पास 240 बंधक होने की बात कही गई है।
ख़बर दुनिया
WHO: चीन में रहस्यमयी निमोनिया से बच्चों के हॉस्पिटल फुल, WHO ने चीन से मांगी जानकारी

WHO(Beijing): चीन में फैले एक रहस्यमयी निमोनिया ने एक बार फिर दुनिया के स्वास्थ्य विशेषज्ञों को चिंता में डाल दिया है। खासतौर पर बच्चों को चपेट में ले रहे इस रहस्यमयी निमोनिया के चलते चीन के अस्पताल बच्चों से भरे पड़े हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने इस पर चिंता जताते हुए बयान जारी कर लोगों से सतर्कता बरतने के लिए कहा है। इसके अलावा WHO ने चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों से बच्चों में फैलती निमोनिया जैसे लक्षणों वाली बीमारी के बारे में ज्यादा अपडेट देने के लिए कहा है।
कई शहरों में स्कूल किए गए बंद
अज्ञात निमोनिया के प्रकोप के चलते बीजिंग समेत कई शहरों में स्कूलों को बंद करना पड़ा है। बच्चों के अस्पतालों में लोगों की लंबी लाइन देखी जा रही हैं। महामारी विशेषज्ञ एरिक फीगल डिंग ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि अस्पतालों में भारी भीड़ है। लोग अपने बच्चों के इलाज के लिए परेशान देखे जा सकते हैं। एरिक का कहना है कि फिलहाल चीन में फैले रहस्यमयी निमोनिया का कोई ठोस इलाज नहीं मिल पाया है।
बच्चों में देखे जा रहे ऐसे लक्षण
चीन में फैले रहस्यमयी निमोनिया में बच्चों में तेज बुखार और फेफड़ों में दर्द जैसे लक्षण दिख रहे हैं। साथ ही सांस लेने में भी परेशानी देखी जा रही है। ओपन-एक्सेस सर्विलांस प्लेटफॉर्म प्रोमेड ने चीन में फैल रहे इस न्यूमोनिया पर कहा है कि खासतौर से बच्चों को प्रभावित करने वाली ये बीमारी एक महामारी में भी बदल सकती है।
ख़बर दुनिया
Pakistan: ‘अज्ञात’ के निशाने पर भारत के दुश्मन, मौलाना मसूद अजहर का करीबी मारा गया

Pakistan: पाकिस्तान में लगातार भारत के दुश्मन अज्ञात हमलावरों का शिकार बन रहे हैं। अब रविवार 12 नवंबर को कराची में अज्ञात हमलावरों ने JeM के सरगना मौलाना मसूद अजहर के करीबी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक को गोलियों से भून दिया। ये हमला उस समय किया गया, जब आतंकी तारिक एक धार्मिक जलसे में शामिल होने जा रहा था। कराची पुलिस ने आतंकी मौलाना रहीम उल्लाह तारिक की हत्या को ‘टारगेटेड किलिंग’ और ‘आतंकवादी घटना’ करार दिया है।
बता दें कि आतंकी तारिक इस महीने अज्ञात हमलावरों का तीसरा शिकार बना है। इससे पहले इसी महीने लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर अकरम गाजी को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अज्ञात लोगों ने गोलियों से भून डाला था। वहीं, 2018 में भारत में हुए सुजवां आतंकी हमले के मास्टरमाइंड, ख्वाजा शाहिद को इस महीने अज्ञात लोगों ने अगवा कर लिया गया था और बाद में उसकी लाश एलओसी के पास मिली थी।
‘अज्ञात’ हमलावरों के खौफ में जी रहे दुनिया में छिपे भारत के दुश्मन
- भारत में अशांति और आतंक फैलाने का मंसूबा पाले दुनियाभर में छिपे भारत के दुश्मन इन दिनों खौफ में हैं। पिछले एक साल के भीतर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अन्य आतंकी संगठनों से जुड़े कई दहशतगर्द सरेआम ‘अज्ञात हमलावरों’ के हाथों मारे गए हैं। अक्टूबर 2023 में, मसूद अजहर का दाहिना हाथ कहे जाने वाले शाहिद लतीफ और उसके भाई को पाकिस्तान के सियालकोट की एक मस्जिद में गोलियों से भून दिया गया था।
- सितंबर महीने में रावलकोट की अल-कुद्दुस मस्जिद में घुसकर अज्ञात हमलावरों ने लश्कर के टॉप कमांडर रियाज अहमद को मार गिराया था। सितंबर में ही कराची के गुलिस्तान-ए-जौहर में टहल रहे लश्कर आतंकी मौलाना जियाउर रहमान की दो अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
- इसी साल 1 मार्च को इंडियन एयरलाइंस फ्लाइट IC-814 के हाईजैकर्स में से एक आतंकी मिस्त्री जहूर इब्राहीम की कराची में हत्या कर दी गई थी।
ख़बर दुनिया
Israel: हमास का गाजा पर कब्जा खत्म, IDF ने हमास की संसद में फहराया झंडा

Israel: हमास के खिलाफ इजरायल की जंग को अब 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इजरायल की सेना ने हमास के कब्जे वाले ज्यादातर इलाकों पर अपना नियंत्रण हासिल कर लिया है। अब इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) की तरफ से एक फोटोग्राफ शेयर की गई है। यरुशलम पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक आईडीएफ के गोलानी ब्रिगेड के सैनिकों ने सोमवार को एक ऐतिहासिक तस्वीर पोस्ट की है। इस फोटो में इजरायली सैनिकों को हमास की संसद में इजरायल का झंडा फहराते हुए देखा जा सकता है। इसका मतलब है कि इजरायली सेना ने हमास की संसद पर कब्जा कर लिया है।
हमास ने गाजा पर नियंत्रण खोया- रक्षा मंत्री योव गैलेंट
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि हमास के पास ऐसी कोई ताकत नहीं है, जो इजरायल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) को रोक सके। उन्होंने कहा कि हमास ने गाजा पर नियंत्रण खो दिया है, आतंकवादी दक्षिण से भाग रहे हैं। नागरिक हमास के ठिकानों को लूट रहे हैं। गैलेंट ने कहा है कि ‘आईडीएफ बल एक योजना के अनुसार काम कर रहे हैं और सटीक खुफिया जानकारी का उपयोग करते हुए हवा, समुद्र और जमीनी सेनाओं के बीच तालमेल के साथ मिशन को अंजाम दे रहे हैं।’
जल्द रिहा होंगे 50 बंधक
चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, हमास की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड ने कहा है कि उसने मध्यस्थों को पांच दिवसीय युद्धविराम के बदले गाजा में बंधक बनाए गए 50 महिलाओं और बच्चों को रिहा करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल-कसम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू उबैदा ने सोमवार को अपने टेलीग्राम चैनल पर एक संदेश में कहा कि ‘कतर के मध्यस्थों ने 200 फिलिस्तीनी बच्चों और 75 महिलाओं को रिहा करने के बदले में इजरायली बंदियों को रिहा करने का प्रयास किया है।
ख़बर दुनिया
Israel: IDF ने 7 अक्टूबर के हमले के मास्टरमाइंड को किया ढेर, निर्णायक मोड़ पर पहुंची जंग

Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच जारी जंग को एक महीना पूरा हो चुका है। इजरायल की गाजा पर बमबारी जारी है। आधे गाजा पर कब्जा करने के बाद इजरायली सेना ने जमीनी हमले तेज कर दिए हैं। इस बीच इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने दावा किया है कि उसने 7 अक्टूबर को हुए हमले के मास्टरमाइंड आतंकी मोहसिन अबु जिना को मार गिराया है। आईडीएफ ने अपने बयान में कहा कि उसने हमास के रॉकेट मैन कहे जाने वाले मोहसिन अबु जिना को मार गिराया है।
सेना ने गाजा को दो हिस्सों में बांटा
इजराइली आर्मी के अनुसार आईडीएफ गाजा में अंदर घुसकर जमीनी हमले कर रही है। इसमें आतंकियों को चुन चुनकर निशाना बनाया जा रहा है। साथ ही आतंकी ठिकानों को भी ध्वस्त किया जा रहा है। ऐसे ही एक हमले में अबु जिना का खात्मा किया गया। बताया जा रहा है कि इजरायली सेना ने गाजा को रणनीति के तहत दो हिस्सों में बांट दिया है। उत्तरी हिस्से पर पूरी तरह नियंत्रण में लेकर आतंकियों को दक्षिणी गाजा की तरफ ढकेल रही है।
7 अक्टूबर के हमले में हुई थी 1400 लोगों की मौत
फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास की ओर से 7 अक्टूबर को इजरायल पर किए बर्बर हमले में 1400 से ज्यादा इजरायलियों की मौत हो चुकी है। जबकि हजारों लोग घायल हैं। अभी भी रह रहकर गाजा से हमास और लेबनान के कुछ हिस्सों से हिजबुल्लाह हमले कर रहा है। हमास ने 7 अक्टूबर को हमले के बाद करीब 200 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया हुआ है। इसमें कुछ विदेशी भी शामिल हैं।
-
ख़बर देश18 hours ago
Uttarkashi Tunnel Rescue: सुरंग के अंदर 52 मीटर हॉरिजोंटल ड्रिलिंग पूरी, अगले 24 घंटों में बाहर आ सकते हैं मजदूर
-
ख़बर देश11 hours ago
Uttarkashi Tunnel Rescue: मजदूरों तक पहुंचा रेस्क्यू पाइप, किसी भी वक्त बाहर आ सकता है पहला मजदूर
-
ख़बर देश8 hours ago
Uttarakashi Tunnel Operation: सुरंग में फंसे सभी 41 मजदूर सुरक्षित निकाले गए, 17 दिन चला रेस्क्यू ऑपरेशन