Connect with us

ख़बर देश

India-China: LAC पर डेपसांग और डेमचोक से पीछे हटीं भारत-चीन की सेनाएं, जल्द शुरू होगी गश्त

Published

on

India-China: India-China forces retreat from Depsang and Demchok on LAC, patrolling will start soon

Delhi: भारत और चीन के बीच सीमा विवाद को लेकर समझौते के बाद LAC पर डेमचोक और देपसांग में डिसइंगेजमेंट का काम पूरा हो गया है। जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में जल्द ही गश्त शुरू हो जाएगी। वहीं इस रिश्ते की बेहतर शुरुआत के लिए गुरुवार को दिवाली के अवसर पर चीनी पक्ष के सैनिकों के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा। उम्मीद है कि जल्द ही दोनों देशों की सेनाओं के ग्राउंड कमांडर के अधिकारियों के बीच बातचीत के बाद अप्रेल 2020 से पहले की तरह नियमित गश्त शुरू हो जाएगी।

भारत-चीन के बीच फिर शुरू होगी फ्लाइट

भारत में चीन के राजदूत जू फेहोंग ने कहा कि हम साझा समझ के बिंदु पर पहुंच गए हैं। पड़ोसियों के रूप में, हमारे बीच कुछ मुद्दे होंगे।  लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच बैठक के बाद दोनों देश संबंधों को मजबूत करना चाह रहे हैं। हम जल्द ही भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें फिर से शुरू करेंगे।

गलवान झड़प के बाद बढ़ा था टकराव

अप्रैल 2020 से पहले सैन्य अभ्यास के नाम पर चीनी सेना हजारों की तादाद में जमा हो गई थी। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी बड़ी संख्या में तैनाती की थी। इसके बाद जून 2020 में गलवान में पीएलए और भारतीय जवानों के बीच खूनी झड़प हो गई। इस दौरान भारत के 20 जवान शहीद हो गए। जबकि चीन के इससे भी दोगुनी संख्या में सैनिक मारे गए थे। हालांकि, चीन ने सिर्फ तीन सैनिकों के मारे जाने की बात मानी थी। कई दौर की बातचीत के बाद सितंबर 2022 में गोगरा और हॉट स्प्रिंग पर डिसएंगेजमेंट की सहमति बन गई और चीन की सेना वहां से पीछे हट गई थी। इसके बाद सिर्फ दो अहम पॉइंट डेपसांग, डेमचॉक बचे रह गए थे। इन पर 21 अक्टूबर को डिसएंगेजमेंट पर सहमति बनी है। और डिसइंगेजमेंट की प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है।

Advertisement

ख़बर देश

Kurnool Bus Fire Accident: बस में लगी भीषण आग, 20 जिंदा जले, बाइक के फ्यूल टैंक से टकराने पर लगी आग

Published

on

Kurnool Bus Fire Accident: Bus catches fire, 20 burnt alive, fire started when bike hits fuel tank

Kurnool Bus Fire Accident:आंध्रप्रदेश के कुर्नूल में एक प्राइवेट बस में आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 25 मौतों की बात कही जा रही है। कुछ घायलों की हालत काफी गंभीर है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार कावेरी ट्रैवल्स की बस में कुर्नूल के उपनगर चिन्नातेकुर में NH-44 पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस के फ्यूल टैंक से एक बाइक टकरा गई। इससे बस और बाइक में आग भड़क गई। हादसे में बाइक सवारॉ की भी मौत हो गई। घटना के वक्त बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से कई जल गए। 19 ने कूदकर जान बचाई।

इमरजेंसी गेट तोड़कर निकले लोग बुरी तरह झुलस गए थे, इन्हें कुर्नूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कई शव पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान बिना डीएनए टेस्ट करना मुश्किल है।

Continue Reading

ख़बर देश

INS Vikrant: PM मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों के बीच मनाई दिवाली, बोले- INS विक्रांत के नाम से उड़ गई थी पाकिस्तान की नींद

Published

on

INS Vikrant: PM Modi celebrated Diwali among the sailors on INS Vikrant, saying – Pakistan had lost its sleep at the mention of INS Vikrant

INS Vikrant: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गोवा में नौसैनिकों के बीच INS विक्रांत पर दिवाली मनाई। वे एक दिन पहले यहां पहुंच गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाई और उनके देशभक्ति गीतों को सुना। आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर, पीएम मोदी मिग-29K लड़ाकू विमानों से घिरे फ्लाइटडेक पर गए और दिन और रात दोनों समय, छोटे रनवे पर MiG 29 लड़ाकू विमानों को उड़ान भरते और रनवे पर उतरने का एयर पावर डेमो देखा।

यह 12वीं बार है जब पीएम मोदी दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचे और दीवाली मनाई। पिछले साल पीएम गुजरात के कच्छ पहुंचे थे। यहां उन्होंने BSF, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को मिठाई खिलाई थी। बीते 11 सालों में दिवाली के मौके पर पीएम सबसे ज्यादा 4 बार जम्मू-कश्मीर गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा, जहां INS विक्रांत के अधिकारियों और नाविकों ने देशभक्ति गीत गाए। इन देशभक्ति गीतों में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता के उपलक्ष्य में नौसेना के जवानों द्वारा लिखा गया एक विशेष गीत भी शामिल था।

आज सुबह प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत पर एक योग सत्र में भी भाग लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों द्वारा किया गया एक शानदार फ्लाइपास्ट भी देखा। जिसमें नौसेना के लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। इसके बाद पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों को संबोधित भी किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर दिवाली मनाते हुए कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि इस बार मैं दिवाली का यह पावन त्योहार नौसेना के आप सभी वीर जवानों के बीच मना रहा हूं। विक्रांत पर बिताई कल की रात, इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है। मैं देख रहा था कि आप उमंग, उत्साह से भरे हुए थे… आपने स्वरचित गीत गाए। आपने अपने गीतों में जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, शायद कोई और कभी इस अनुभूति को प्रकट नहीं कर पाएगा जो युद्ध के मैदान में खड़ा जवान कर पाएगा।’

Advertisement

आईएनएस विक्रांत से नौ सैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का दिन अद्भुत है। ये दृश्य अविस्मरणीय है। आज मेरे पास एक तरफ समंदर है, तो दूसरी तरफ मां भारती के वीर जवानों की ताकत है। आज एक तरफ मेरे पास अनंत क्षितिज…अनंत आकाश है और दूसरी तरफ अनंत शक्तियों का प्रतीक यह विशालकाय आईएनएस विक्रांत है। समुद्र के जल पर सूर्य की किरणों की चमक, वीर सैनिकों द्वारा जलाए गए दिवाली के दीयों के समान है। पीएम मोदी ने कहा कि आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ महीने पहले ही हमने देखा कि कैसे विक्रांत नाम ने ही पूरे पाकिस्तान में खौफ की लहर दौड़ा दी थी। इसकी ताकत ऐसी है… एक ऐसा नाम जो युद्ध शुरू होने से पहले ही दुश्मन के हौसले पस्त कर देता है। यही है आईएनएस विक्रांत की ताकत।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘इस अवसर पर, मैं विशेष रूप से हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करना चाहता हूं। भारतीय नौसेना द्वारा जो भय पैदा किया गया है, भारतीय वायुसेना द्वारा दिखाए गए अद्भुत कौशल ने, भारतीय सेना की जांबाजी ने, तीनों सेनाओं के जबरदस्त समन्वय ने, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।’

Continue Reading

ख़बर देश

Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर की वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची, GRAP की स्टेज 2 लागू

Published

on

Delhi-NCR: Delhi-NCR's air quality reaches 'very poor' category, GRAP stage 2 implemented

New Delhi: दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर रविवार को ही दिल्ली-NCR की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। इस वजह से स्टेज-2 के तहत GRAP (Graded Response Action Plan) के सभी नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लगातार बढ़ रहा है। आज शाम 4 बजे AQI 296 और शाम 7 बजे 302 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

अभी और खराब होगा एक्यूआई

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश में कहा गया है, “दिल्ली के AQI में सुबह से ही बढ़ोतरी देखी जा रही है और शाम 4 बजे यह 296 और शाम 7 बजे 302 दर्ज किया गया। आदेश में कहा गया है, “मौजूदा GRAP के चरण-I और II के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाइयों को पूरे एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा पूरी गंभीरता से लागू, निगरानी और समीक्षा की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि AQI का स्तर और न गिरे।

पहले भी दिवाली के आसपास जहरीली हो जाती थी दिल्ली की हवा

ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में पहुंची हो। हर साल दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है और एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत बुरी हालत में पहुंच जाता है। सरकार को दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

Chandigarh: पंजाब पुलिस के DIG भुल्लर की कोठी से 7.5 करोड़ कैश, ढाई KG सोना; फार्म हाउस से मिली महंगी शराब; CBI कोर्ट ने भेजा जेल

Published

on

Chandigarh: 7.5 crore rupees in cash and 2.5 kg of gold recovered from Punjab Police DIG Bhullar's residence; expensive liquor recovered from farmhouse; CBI court sends him to jail

Chandigarh: सीबीआई ने पंजाब पुलिस के रोपड़ रेंज के डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को गुरुवार को रिश्वत मामले में गिरफ्तार किया था। आज शुक्रवार को डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिए को चंडीगढ़ में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा दिया। सीबीआई ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर और बिचौलिए पंजाब के नाभा निवासी कृष्णू को फतेहगढ़ साहिब के एक स्क्रैप डीलर से 8 लाख रुपए रिश्वत लेने के मामले में मोहाली से गिरफ्तार किया था।

सीबीआई ने डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर के पंजाब और चंडीगढ़ में कई ठिकानों पर व्यापक छापेमारी भी की है। इस दौरान सीबीआई को भारी मात्रा में नकदी, सोना, लग्जरी घड़ियां और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद हुए हैं। जांच एजेंसी की छापेमारी में उनके घर और फार्म हाउस से भी सामान मिला है वह बेशकिमती है। उनके फार्महाउस से महंगी शराब और हथियार मिले हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि डीआईजी हरचरण सिंह भुल्लर को महंगी शराब और हथियारों का शौक है।

7.5 करोड़ की नकदी मिली

डीआईजी भुल्लर के ठिकानों से सीबीआई को लगभग 7.5 करोड़ रुपए नकद मिला है। इसके अलावा करीब 2.5 किलोग्राम सोने के गहने, रॉलेक्स और रॉडो ब्रांड की 26 लग्जरी घड़ियां भी मिली है। कई बैंक खातों के विवरण और लॉकर की चाबियां के साथ ही परिवारजनों और संदिग्ध बेनामी नामों पर 50 से अधिक अचल संपत्तियों से संबंधित दस्तावेज मिले हैं। डीआईजी भुल्लर के ठिकानों से चार हथियार और 100 जिंदा कारतूस भी मिले हैं। उसके समराला स्थित फार्महाउस से महंगी 108 शराब की बोतलें 5.7 लाख नकद
17 जिंदा कारतूस

बिचौलिए के आवास से 21लाख नकद मिले

Advertisement

मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब पुलिस के डीआईजी भुल्लर के बिचौलिए के ठिकानों से 21 लाख की नकदी, कई संदिग्ध और आपत्तिजनक दस्तावेज भी मिले हैं। आज दोनों को सीबीआई ने चंडीगढ़ स्थित सीबीआई अदालत में पेश किया, जहां अदालत ने दोनों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत (ज्यूडिशियल कस्टडी) में भेज दिया है। जांच एजेंसी ने कहा कि बरामद दस्तावेजों और संपत्तियों की जांच जारी है और मामले में आगे और खुलासे होने की संभावना है।

Continue Reading

ख़बर देश

Jaisalmer Bus Fire Accident: 20 यात्री जिंदा जले, 16 घायलों में 5 की हालत गंभीर

Published

on

Jaisalmer Bus Fire Accident: 20 passengers burnt alive, 5 out of 16 injured in critical condition

Jaipur: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार दोपहर करीब 3.30 बजे जैसलमेर से जोधपुर जा रही एसी स्लीपर बस में आग लगने की दुर्घटना में अब तक 20 यात्रियों की मौत हो चुकी है। इसमें एक ही परिवार के 5 सदस्य भी शामिल हैं। जबकि 16 लोग झुलस गए हैं, जिनमें 5 की हालत नाजुक है। सभी घायलों का जोधपुर में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक घटना के वक्त बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि कई शव बस की बॉडी से चिपक गए, कुछ लोग इस कदर जल गए कि उनकी पहचान बिना डीएनए टेस्ट के संभव नहीं है। कलेक्टर प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान हेतु उनके दो निकटतम परिजनों के DNA सैंपल लिए जा रहे हैं।

हादसे की शिकार बस नई थी, सिर्फ चौथा फेरे में हुआ हादसा

दुर्घटना का शिकार हुई बस केके ट्रैवल्स की थी, जिसे 1 अक्टूबर 2025 को ही रजिस्टर किया गया था और 9 अक्टूबर को ऑल इंडिया परमिट जारी हुआ था। नई बस मात्र चौथे चक्कर में ही बड़े हादसे का शिकार होकर खाक हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस मॉडिफाइड थी और उसमें न तो इमरजेंसी एग्जिट गेट था और न ही विंडो तोड़ने के लिए हैमर। इस लापरवाही के कारण लोग बाहर नहीं निकल सके और बस के अंदर ही फंस गए।

आग लगने की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं

बस में आग कैसे लगी इसको लेकर फिलहाल कुछ भी स्पष्ट कहना मुश्क्लि है। इसको लेकर अब तक कई थ्योरी सामने आ चुकी हैं। शुरू में शॉर्ट सर्किट को कारण माना गया, फिर कहा गया कि बस के एसी का कम्प्रेशर फट गया। वहीं स्थानीय लोगों का दावा है कि बस की डिक्की में पटाखे रखे हुए थे, जिससे धमाका हुआ और आग फैल गई।

Advertisement

प्रधानमंत्री राहत कोष से मदद

हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “जैसलमेर हादसे से मन व्यथित है।”

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending