खेल खिलाड़ी
IND vs NZ ODI Today: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में किया क्लीन स्वीप, रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम

IND vs NZ ODI Indore Today: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 90 रनों से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीतकर भारत वनडे रैकिंग में भी टॉप पर पहुंच गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम वनडे में नंबर वन टीम थी। भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित और शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट पर 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना सकी और 42वें ओवर में ही सिमट गई। हालांकि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने 138 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की हार टालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भारत के शुभमन गिल के नाम रहा।
https://twitter.com/BCCI/status/1617911045703729152?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ
https://twitter.com/BCCI/status/1617917916095328257?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ
रोहित और शुभमन ने खेली तूफानी पारी
इंदौर वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 85 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से शानदार 101 रन बनाए। जनवरी 2020 के बाद ये उनका पहला वनडे शतक है। वहीं उनके जोड़ीदार शुभमन गिल ने 78 गेंदों पर 13 चौकों और पांच छक्कों से 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित और शुभमन ने 212 रन की बड़ी साझेदारी निभाई। रही सही कसर हार्दिक पंड्या ने पूरी कर दी है, उन्होंने आखिरी ओवरों में 38 गेंद पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों से 54 रन की पारी खेली। पंड्या ने शार्दुल ठाकुर(25) के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को 385 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड की तरफ से डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
https://twitter.com/BCCI/status/1617919243290574848?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ
काम नहीं आई कॉन्वे की मेहनत
भारत के दिए 386 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहले ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने झटका दे दिया। उन्होंने एलेन को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया। हालांकि डेवोन कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (42) के साथ 106 और डैरल मिशेल (24) के साथ 78 रनों की साझेदारी बनाई। एक छोर से कॉन्वे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही। लेकिन 32वें ओवर में उमरान मलिक ने कॉन्वे को पवेलियन भेज दिया। अपनी 100 गेंदों की पारी में कॉन्वे ने 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 138 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट और चहल को दो विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच भी रहे।
https://twitter.com/BCCI/status/1617915008205361152?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ


खेल खिलाड़ी
Asia Cup 2023: भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप जीता, 263 गेंद रहते हासिल की जीत

Asia Cup Final: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम मात्र 50 रनों पर ऑलआउट हो गई। भारत के खिलाफ किसी भी टीम का ये सबसे कम स्कोर रहा। आज की जीत के साथ ही भारत ने लगातार 8वीं बार एशिया कप टॉफी अपने नाम की है। एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया। टीम भारत ने 263 गेंद शेष रहते जीत हासिल की है, जो बची हुई गेंदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले भारत ने 2001 में केन्या को 231 गेंद बाकी रहते हराया था।
जीत के हीरो रहे मोहम्मद सिराज
फाइनल मुकाबले में मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने सिर्फ 16 गेंदों में ही श्रीलंका के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। नतीजा ये हुआ कि श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में 50 रन बनाकर सिमट गई। इसके जवाब में टीम भारत ने 6.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल (विकेटकीपर)।
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), पथुम निसांका, कुसल परेरा,सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालागे, दुशन हेमंथ, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर)।

खेल खिलाड़ी
Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच बेनतीजा रहा मुकाबला, बारिश की वजह से रद्द हुआ मैच

Asia Cup 2023 India vs Pakistan Highlights: श्रीलंका के कैंडी के पल्लेकल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया एशिया कप का तीसरा मुकाबला शनिवार (2 सितंबर) को भारत और पाकिस्तान के बीच बेनतीजा रहा। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन रोहित का यह निर्णय गलत साबित हुआ। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने मौसम और पिच का फायदा उठाते हुए भारतीय टीम को 48.5 ओवर में 266 पर ही ऑल ऑउट कर दिया। हालांकि बारिश के कारण पाकिस्तान की पारी शुरू नहीं हो पाई। अंपायरों ने काफी देर इंतजार करने के बाद दोनों कप्तानों से बात कर मैच को रद्द कर दिया।
4 सितंबर को नेपाल से भिड़ेगा भारत
मैच रद्द होने से भारत और पाकिस्तान को 1-1 अंक मिला है। अब भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए 4 सितंबर को नेपाल के साथ होने वाले मैच में जीत दर्ज करनी होगी। वहीं पाकिस्तान नेपाल को हराकर 2 और भारत के साथ मैच रद्द होने पर मिले 1 अंक के साथ सुपर-4 में पहुंच चुका है।
हार्दिक और ईशान ने संभाली भारतीय पारी
पाकिस्तान गेंदबाजी ने सधी हुई गेंदबाजी कर भारतीय बल्लेबाजों की हालत खराब कर दी। हालत ये थे कि 14.1 ओवर में 66 रन पर भारत के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे। लेकिन उप कप्तान हार्दिक पंड्या के 87 रन और ईशान किशन के 82 रनों की बदौलत भारत 266 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर सका। हार्दिक और ईशान के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज 20 का आंकड़ा भी नहीं टच कर सका। हार्दिक और ईशान के बाद बुमराह तीसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने आखिरी में 16 रन बनाकर भारत को 266 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने 10 ओवर में 35 रन देकर चार विकेट लिए। नसीम शाह और हारिस रऊफ को तीन-तीन सफलता मिली।

खेल खिलाड़ी
Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहली बार जीता गोल्ड

Neeraj Chopra: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में भारत के स्टार जैवलिन थ्रो प्लेयर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचते हुए फाइनल में गोल्ड अपने नाम कर लिया। नीरज ने इस प्रतियोगिता में पहली बार गोल्ड जीता है। पिछली बार नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था। नीरज ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर की दूरी हासिल की, जिसे कोई दूसरा खिलाड़ी पार नहीं कर सका।
फाइनल में नीरज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नीरज की शुरुआत फाउल से हुई। लेकिन उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में ही दमदार वापसी की और 88.17 मीटर की दूरी हासिल की, जिसे कोई दूसरा खिलाड़ी हासिल नहीं कर सका। फाइनल में नीरज ने दूसरे प्रयास में 88.17 मीटर, तीसरे प्रयास में 86.32 मीटर, चौथे प्रयास में 84.64 मीटर, पांचवें प्रयास में 87.73 मीटर और छठवें प्रयास में 83.98 मीटर की दूरी तय की।

खेल खिलाड़ी
Heath Streak: जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक की मौत की खबर निकली अफवाह, ओलोंगा से बोले-जिंदा हूं मैं

Heath Streak: क्रिकेट जगत में बुधवार सुबह एक ट्वीट से सनसनी फैल गई। दरअसल जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलोंगा ने ट्वीट कर जानकारी दी कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान और स्टार ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक की कैंसर की वजह से मौत हो गई है। लेकिन इसके कुछ ही घंटों के बाद ओलोंगा ने अपने पुराने ट्वीट को डिलीट कर नए ट्वीट के जरिए हीथ स्ट्रीक के निधन की ख़बर को झूठा बता दिया। दिलचस्प ये है कि ओलोंगा ने हीथ स्ट्रीक के साथ हुई चैट के स्क्रीनशॉट को शेयर किया और बताया कि वह अभी जिंदा हैं।
I can confirm that rumours of the demise of Heath Streak have been greatly exaggerated. I just heard from him. The third umpire has called him back. He is very much alive folks. pic.twitter.com/LQs6bcjWSB
— Henry Olonga (@henryolonga) August 23, 2023

खेल खिलाड़ी
Heath Streak Died: पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक का निधन, कैंसर ने ली जान

Heath Streak Died: क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक दुखद ख़बर है। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर हीथ स्ट्रीक का मंगलवार 22 अगस्त को निधन हो गया है। जानलेवा बीमारी कैंसर से पीड़ित हीथ स्ट्रीक की हालत मई में बिगड़ गई थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हीथ ने सिर्फ 49 साल की उम्र में कैंसर का शिकार बन गए।
https://twitter.com/henryolonga/status/1694094487776305536?s=20
हीथ के निधन की ख़बर को उनके साथियों ने X (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया। जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज हेनरी ओलांगा ने ‘X’ पर हीथ के निधन की ख़बर दी। बता दें कि हीथ स्ट्रीक की गिनती दुनिया के महान क्रिकेटर्स में होती है। वे अपने समय के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक थे। उन्होंने ने जिम्बाब्वे के लिए 65 टेस्ट और 189 वनडे मुकाबले खेले हैं।

-
ख़बर उत्तर प्रदेश9 hours ago
Ayodhya: सरयू एक्सप्रेस में महिला आरक्षी से छेड़छाड़ का आरोपी एनकाउंटर में ढेर, 2 अन्य घायल
-
ख़बर देश13 hours ago
Parliament: संसद का विशेष सत्र 4 दिन में ही खत्म, महिला आरक्षण बिल राज्यसभा में भी पास
-
ख़बर उत्तर प्रदेश3 hours ago
UP News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि के वैज्ञानिक सर्वे की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की खारिज, कहा- हाईकोर्ट ले फैसला
-
ख़बर मध्यप्रदेश7 hours ago
MP News: पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को मिली बड़ी जिम्मेदारी, चुनाव अभियान समिति के को-चेयरमैन बनाए गए