Connect with us

खेल खिलाड़ी

IND vs NZ ODI Today: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में किया क्लीन स्वीप, रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम

Published

on

India beat New Zealand by 90 runs today

IND vs NZ ODI Indore Today: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 90 रनों से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीतकर भारत वनडे रैकिंग में भी टॉप पर पहुंच गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम वनडे में नंबर वन टीम थी। भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित और शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट पर 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना सकी और 42वें ओवर में ही सिमट गई। हालांकि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने 138 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की हार टालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भारत के शुभमन गिल के नाम रहा।

https://twitter.com/BCCI/status/1617911045703729152?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ

https://twitter.com/BCCI/status/1617917916095328257?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ

रोहित और शुभमन ने खेली तूफानी पारी

इंदौर वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 85 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से शानदार 101 रन बनाए। जनवरी 2020 के बाद ये उनका पहला वनडे शतक है। वहीं उनके जोड़ीदार शुभमन गिल ने 78 गेंदों पर 13 चौकों और पांच छक्कों से 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित और शुभमन ने 212 रन की बड़ी साझेदारी निभाई। रही सही कसर हार्दिक पंड्या ने पूरी कर दी है, उन्होंने आखिरी ओवरों में 38 गेंद पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों से 54 रन की पारी खेली। पंड्या ने शार्दुल ठाकुर(25) के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को 385 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड की तरफ से डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

Advertisement

https://twitter.com/BCCI/status/1617919243290574848?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ

काम नहीं आई कॉन्वे की मेहनत

भारत के दिए 386 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहले ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने झटका दे दिया। उन्होंने एलेन को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया। हालांकि डेवोन कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (42) के साथ 106 और डैरल मिशेल (24) के साथ 78 रनों की साझेदारी बनाई। एक छोर से कॉन्वे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही। लेकिन 32वें ओवर में उमरान मलिक ने कॉन्वे को पवेलियन भेज दिया। अपनी 100 गेंदों की पारी में कॉन्वे ने 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 138 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट और चहल को दो विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच भी रहे।

https://twitter.com/BCCI/status/1617915008205361152?s=20&t=CFXaIyvk1J1MhkGJHIv9XQ

Advertisement

खेल खिलाड़ी

IND VS ENG: धर्मशाला टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हराया, 4-1 से जीती सीरीज

Published

on

IND VS ENG: India defeated England by an innings and 64 runs in Dharamsala Test, won the series 4-1

IND VS ENG: धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 4-1 से जीत ली। गुरुवार को इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। पहली पारी में इंग्लैंड 218 और टीम इंडिया 477 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत को दूसरी पारी में 259 रन का बढ़त मिली। इसके जवाब में इंग्लैंड टीम 195 रन पर ही सिमट गई। इस तरह इंग्लिश टीम को पारी और 64 रन से हार का सामना करना पड़ा। रविचंद्रन अश्विन ने मैच में 9 विकेट लिए।

होम ग्राउंड पर टीम इंडिया ने लगातार 17वीं सीरीज जीती

भारत की घरेलू मैदानों पर पिछले 12 साल में ये लगातार 17वीं सीरीज जीत है। होम ग्राउंड पर सबसे ज्यादा सीरीज जीतने का रिकॉर्ड पहले से भारतीय टीम के नाम है। ऑस्ट्रेलिया लगातार 10 सीरीज जीतकर दूसरे नंबर पर है। टीम इंडिया घर में 2012 के बाद कोई भी सीरीज नहीं हारी है। 2012 में इंग्लैंड ने ही भारत को सीरीज में 2-1 से हराया था। उसके बाद से टीम इंडिया अपने घर में कोई भी सीरीज नहीं हारी है।

Sela tunnel: देश को मिली सबसे ज्यादा ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग, चीन को हुई टेंशन

Advertisement
Continue Reading

खेल खिलाड़ी

BCCI: सालाना कॉन्ट्रेक्ट में नहीं मिली इन खिलाड़ियों को एंट्री, जानें किस खिलाड़ी को मिली कौन सी ग्रेड

Published

on

BCCI: These players did not get entry in the annual contract, know which player got which grade

BCCI: बीसीसीआई ने साल 2023-24 के लिए सीनियर मेंस टीम के लिए सालाना कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है। इसमें कुल 30 खिलाड़ियों को जगह दी गई है। इस बार की लिस्ट में ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, शिखर धवन, उमेश यादव और युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं किया गया है। यह सभी खिलाड़ी पिछले कुछ समय से नेशनल टीम से बाहर हैं। पिछली बार की तरह इस बार भी ए प्लस ग्रेड में सिर्फ चार खिलाड़ी-रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह शामिल हैं।

डोमेस्टिक क्रिकेट न खेलना ईशान-श्रेयस को पड़ा भारी

Advertisement

ईशान और श्रेयस को रणजी ट्रोफी में खेलने के निर्देशों का पालन नहीं करना भारी पड़ा। राष्ट्रीय टीम में नहीं होने के बावजूद इन दोनों खिलाड़ियों ने डोमेस्टिक क्रिकेट नहीं खेला। ईशान निजी कारणों से साउथ अफ्रीका के दौरे के बीच में से स्वदेश लौट आए थे और इसके बाद से वह नैशनल टीम से बाहर हैं। बीसीसीआई ने कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करते हुए एक बार फिर साफ तौर पर कहा है कि सभी खिलाड़ी जब राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व नहीं कर रहे हों तो वे घरेलू क्रिकेट में खेलने को प्राथमिकता दें।

इन खिलाड़ियों का हुआ प्रमोशन 

फास्ट बॉलर मोहम्मद सिराज को ग्रेड बी से ग्रेड ए में प्रमोट किया गया है। जबकि अक्षर पटेल को ग्रेड ए से निकालकर ग्रेड बी में डाला गया है। अक्षर के अलावा सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल को ग्रेड बी में रखा गया है। पंत पिछले साल ग्रेड ए में थे, लेकिन दिसंबर 2022 में सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद उन्होंने कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है, इसलिए उन्हें ग्रेड बी में रखा गया है।

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट (अक्टूबर 2023 से सितंबर 2024 तक) पाने वाले खिलाड़ी

ए प्लस ग्रेड(कॉन्ट्रैक्ट राशि-सालाना 7 करोड़ रुपए)

Advertisement

रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमरा, रविंद्र जाडेजा

ए ग्रेड(कॉन्ट्रैक्ट राशि-सालाना 5 करोड़ रुपए)

आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमान गिल और हार्दिक पंड्या

बी ग्रेड (कॉन्ट्रैक्ट राशि-सालाना 3 करोड़ रुपए)

सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और यशस्वी जायसवाल

Advertisement

सी ग्रेड(कॉन्ट्रैक्ट राशि-सालाना 1 करोड़ रुपए)

रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, रुतुराज गायकवाड, शार्दुल ठाकुर, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान और रजत पाटीदार

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Virat Kohli: विराट-अनुष्का दूसरी बार बने पैरेंट्स, अनुष्का ने दिया बेटे को जन्म

Published

on

Virat-Anushka became parents for the second time, Anushka gave birth to a son

Akaay: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्नी अनुष्का शर्मा ने 15 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है। हालांकि उन्होंने इसकी जानकारी आज 20 फरवरी को इंस्टाग्राम पोस्ट पर दी। विरुष्का ने अपने बेटे का नाम अकाय (Akaay) रखा है। विराट-अनुष्का के पहले से एक बेटी है। जिसका नाम वामिका है। कपल ने कहा- आपकी दुआओं की दरकार है। कृपया इस वक्त हमारी प्राइवेसी का ध्यान रखें।

 Virat Kohli: Virat-Anushka became parents for the second time, Anushka gave birth to a son

साल 2017 में हुई थी दोनों की शादी 

विराट-अनुष्का ने साल 2017 में शादी की थी। इसके चार साल बाद 2021 में अनुष्का शर्मा ने मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में बेटी को जन्म दिया था। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से विराट ब्रेक पर हैं। शुरुआती तीन मुकाबलों में विराट टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे। फिलहाल ये तय नहीं है कि विराट सीरीज के शेष दो मुकाबलों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं।

Jammu Kashmir: देश को मिली सबसे लंबी रेलवे सुरंग, कश्मीर में दौड़ी पहली इलेक्ट्रुिक ट्रेन

Advertisement
Continue Reading

खेल खिलाड़ी

IND vs ENG: राजकोट टेस्ट में भारत ने रचा इतिहास, दर्ज की टेस्ट में सबसे बड़ी जीत, सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल की

Published

on

IND vs ENG: India created history in Rajkot Test, recorded the biggest win in Test, took 2-1 lead in the series

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की सीरीज के तीसरे मैच में भारत ने 434 रन से जीत दर्ज की। इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। राजकोट में खेले गए मुकाबले की पहली पारी में भारतीय टीम ने 445 रन बनाए। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रन बना सकी। भारत को 126 रन की लीड मिली। दूसरी पारी में भारत ने 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और बेन स्टोक्स की टीम को 557 रन का लक्ष्य थमाया। इसका पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

टेस्ट में भारत की अब तक सबसे बड़ी जीत

राजकोट में खेले गए टेस्ट मुकाबले में भारत ने सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 2021 में खेले गए मैच में भारत ने 372 रन से जीत दर्ज की थी। वहीं, 2015 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 337 रन से मुकाबला अपने नाम किया था। 2016 में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 321 रन से मात दी थी। इसके अलावा 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने मोहाली में 320 रन से जीत दर्ज की थी।

122 रनों पर सिमटा इंग्लैंड

दूसरी पारी में बैजबॉल के लिए मशहूर इंग्लैंड की टीम कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। मार्क वुड के अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रन से अधिक का स्कोर नहीं तैयार कर पाया। जैक क्रॉली 11 और बेन डकेट चार रन बनाकर आउट हुए। कप्तान बेन स्टोक्स सिर्फ 15 रन बना सके। उन्हें कुलदीप यादव ने आउट किया। इसके अलावा ओली पोप ने तीन, रुट ने सात, बेयरस्टो ने चार, बेन फोक्स ने 16, रेहान अहमद ने शून्य, टॉम हार्टले ने 16 रन बनाए। वहीं, जेम्स एंडरसन एक रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लैंड 122 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने पांच और कुलदीप यादव ने दो विकेट लिए। वहीं, बुमराह और अश्विन को एक-एक सफलता मिली।

Advertisement

यशस्वी जायसवाल का डबल धमाका

यशस्वी जायसवाल ने दमदार प्रदर्शन करते हुए राजकोट टेस्ट में दोहरा शतक लगाया। उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ा है। यशस्वी ने टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए। उन्होंने 236 गेंदों का सामना करते हुए 14 चौके और 12 छक्के लगाए। भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे। इस दौरान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाया था। वहीं इसके बाद 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी। इस दौरान यशस्वी ने दोहरा शतक जड़ा।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

India vs Australia: ऑस्ट्रेलिया बना अंडर-19 वर्ल्ड कप चैंपियन, भारत को 79 रनों से हराया

Published

on

India vs Australia: Australia became Under-19 World Cup champion, defeated India by 79 runs

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत को 79 रनों से हरा दिया। इस तरह कंगारुओं ने 14 साल बाद अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में सात विकेट पर 253 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम 43.5 ओवर में 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में टॉस जीत कर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए हरजस सिंह (64 गेंद पर 55 रन, तीन चौके, तीन छक्के), हैरी डिक्सन (56 गेंद पर 42 रन), कप्तान ह्यू वीबगेन (66 गेंद पर 48 रन) और ओलिवर पीक (43 गेंदों पर नाबाद 46) ने शानदार पारियां खेलीं। वहीं भारत की तरफ से तेज गेंदबाज राज लिंबानी ने 38 रन देकर तीन विकेट, जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज नमन तिवारी ने 63 रन देकर दो विकेट झटके।

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला सही साबित हुआ। भारतीय बल्लेबाज परिस्थितियों से तालमेल नहीं बिठा पाए। भारत के केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे, जिसमें सलामी बल्लेबाज आदर्श सिंह (47) और निचले क्रम के बल्लेबाज मुरूगन अभिषेक (42) भी शामिल हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज माहलि बीयर्डमैन ने 15 रन देकर तीन विकेट, जबकि कैलम विडलर ने 35 रन दे कर दो विकेट हासिल किए। वहीं ऑफ स्पिनर रैफ मैकमिलन ने 43 रन देकर तीन विकेट लेकर जीत में अच्छा योगदान दिया।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Mukhtar Ansari: Death of mafia Mukhtar Ansari, lodged in Banda jail, died due to cardiac arrest Mukhtar Ansari: Death of mafia Mukhtar Ansari, lodged in Banda jail, died due to cardiac arrest
ख़बर उत्तर प्रदेश6 hours ago

Mukhtar Ansari: बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत, कार्डियक अरेस्ट से गई जान

Mukhtar Ansari: उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार 28 मार्च की रात कार्डियक अरेस्ट...

UP News: Mukhtar Ansari's health deteriorated once again, fear of heart attack UP News: Mukhtar Ansari's health deteriorated once again, fear of heart attack
ख़बर उत्तर प्रदेश18 hours ago

UP News: मुख्तार अंसारी की तबियत एक बार फिर बिगड़ी, दिल का दौरा पड़ने की आशंका

Banda: उत्तरप्रदेश की बांदा मंडल कारागार में कैद माफिया मुख्तार अंसारी की तबियत गुरुवार रात एक बार फिर बिगड़ गई...

Varun Gandhi: Suspense over Varun Gandhi, will not contest elections from Pilibhit Lok Sabha seat Varun Gandhi: Suspense over Varun Gandhi, will not contest elections from Pilibhit Lok Sabha seat
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

Varun Gandhi: वरुण गांधी को लेकर सस्पेंस हुआ खत्म, पीलीभीत लोकसभा सीट से नहीं लड़ेंगे चुनाव

Varun Gandhi: पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा सांसद वरुण गांधी चुनाव नहीं लड़ेंगे। नामांकन दाखिल करने का समय समाप्त होने...

UP Madrasa: UP Madrasa Board Act 2004 unconstitutional, decision of Allahabad High Court UP Madrasa: UP Madrasa Board Act 2004 unconstitutional, decision of Allahabad High Court
ख़बर उत्तर प्रदेश7 days ago

UP Madrasa: यूपी मदरसा बोर्ड एक्ट 2004 असंवैधानिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला

UP Madrasa News: इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को असंवैधानिक करार दिया है।...

Budaun Case: Main accused Sajid hated children, Javed revealed during interrogation Budaun Case: Main accused Sajid hated children, Javed revealed during interrogation
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Budaun Case: बच्चों से नफरत करता था मुख्य आरोपी साजिद, पूछताछ में जावेद का खुलासा

Budaun: बदायूं में बाबा कालोनी निवासी विनोद ठाकुर के दो बेटों की हत्या के मामले का खुलासा हो गया। हत्याकांड के...

Advertisement

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending