खेल खिलाड़ी
IND vs NZ ODI Today: भारत ने न्यूजीलैंड को 90 रनों से हराकर सीरीज में किया क्लीन स्वीप, रैंकिंग में टॉप पर पहुंची टीम

IND vs NZ ODI Indore Today: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में 90 रनों से हराकर क्लीन स्वीप कर लिया है। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए इस मैच में जीतकर भारत वनडे रैकिंग में भी टॉप पर पहुंच गया है। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम वनडे में नंबर वन टीम थी। भारत ने आज पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान रोहित और शुभमन गिल की शतकीय पारी की बदौलत 9 विकेट पर 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना सकी और 42वें ओवर में ही सिमट गई। हालांकि न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने 138 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम की हार टालने की पूरी कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो सके। टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भारत के शुभमन गिल के नाम रहा।
Another comprehensive performance from #TeamIndia as they outclass New Zealand by 90 runs in Indore to complete a 3-0 whitewash. 🙌🏽
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…#INDvNZ | @mastercardindia pic.twitter.com/7IQZ3J2xfI
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
3⃣6⃣0⃣ runs in three matches 🙌@ShubmanGill becomes the Player of the Series for his sensational performance with the bat, including a double-hundred in the #INDvNZ ODI series👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/77HJHLgJoL
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
रोहित और शुभमन ने खेली तूफानी पारी
इंदौर वनडे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने धुंआधार पारी खेली। उन्होंने 85 गेंदों पर नौ चौकों और छह छक्कों की मदद से शानदार 101 रन बनाए। जनवरी 2020 के बाद ये उनका पहला वनडे शतक है। वहीं उनके जोड़ीदार शुभमन गिल ने 78 गेंदों पर 13 चौकों और पांच छक्कों से 112 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित और शुभमन ने 212 रन की बड़ी साझेदारी निभाई। रही सही कसर हार्दिक पंड्या ने पूरी कर दी है, उन्होंने आखिरी ओवरों में 38 गेंद पर तीन चौकों और इतने ही छक्कों से 54 रन की पारी खेली। पंड्या ने शार्दुल ठाकुर(25) के साथ सातवें विकेट के लिए 54 रन जोड़कर टीम को 385 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड की तरफ से डफी और ब्लेयर टिकनर ने तीन-तीन विकेट चटकाए।
Captain @ImRo45 collects the trophy as #TeamIndia clinch the #INDvNZ ODI series 3⃣-0️⃣ 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/5D5lO6AryG
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023
काम नहीं आई कॉन्वे की मेहनत
भारत के दिए 386 रनों के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम को पहले ही ओवर में हार्दिक पंड्या ने झटका दे दिया। उन्होंने एलेन को बिना खाता खोले ही बोल्ड कर दिया। हालांकि डेवोन कॉन्वे ने दूसरे विकेट के लिए हेनरी निकोल्स (42) के साथ 106 और डैरल मिशेल (24) के साथ 78 रनों की साझेदारी बनाई। एक छोर से कॉन्वे की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रही। लेकिन 32वें ओवर में उमरान मलिक ने कॉन्वे को पवेलियन भेज दिया। अपनी 100 गेंदों की पारी में कॉन्वे ने 12 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 138 रन बनाए। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट और चहल को दो विकेट मिले। शार्दुल ठाकुर मैन ऑफ द मैच भी रहे।
.@imShard scalped 3️⃣ crucial wickets with the ball when the going got tough and bagged the Player of the Match award as #TeamIndia registered a 90-run victory in the final #INDvNZ ODI 👏🏻👏🏻
Scorecard ▶️ https://t.co/ojTz5RqWZf…@mastercardindia pic.twitter.com/cpKbBMOTll
— BCCI (@BCCI) January 24, 2023


खेल खिलाड़ी
Rishabh Pant: मैदान पर वापसी के लिए हर मुमकिन कोशिश में लगे ऋषभ, देखें वीडियो

Rishabh Pant: क्रिकेटर ऋषभ पंत कार हादसे का शिकार होने के बाद से ही टीम इंडिया में वापसी के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। हालांकि उनके लिए ये सब इतना आसान नहीं है। लेकिन जिस तरह से ऋषभ लगातार अपनी चोट से रिकवर होने के लिए कोशिशों में लगे हुए हैं, उम्मीद है कि उनके फैन्स आने वाले कुछ महीनों में उन्हें मैदान पर देख पाएंगे। BCCI की मेडिकल टीम भी ऋषभ की फास्ट रिकवरी के लिए हर वो तरीका आजमा रही है, जिससे उनकी जल्द से जल्द वापसी सुनिश्चित हो। हाल ही में पंत ने एक वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है, जिसमें वे स्टिक हाथ में लिए स्विमिंग पूल में चलने की कोशिश करते दिख रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में पंत लिखा है कि ‘मैं छोटी चीजों, बड़ी चीजों और इनके बीच की हर चीज के लिए कृतज्ञ हूं।’
Grateful for small thing, big things and everything in between. 🙏#RP17 pic.twitter.com/NE9Do72Thr
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) March 15, 2023

खेल खिलाड़ी
IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 480 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 571 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे। इसके बाद दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ करने का फैसला किया। इसके साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले नागपुर टेस्ट टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से और दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता था।
India 🇮🇳 🤝🏻 Australia 🇦🇺
The final Test ends in a draw as #TeamIndia win the Border-Gavaskar series 2-1 🏆#INDvAUS pic.twitter.com/dwwuLhQ1UT
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023
भारतीय टीम ने रचा इतिहास
अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है। इसके अलावा ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने एक इतिहास भी रच दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 26 साल के सफर में भारत ने लगातार चौथी बार सीरीज पर कब्जा किया है। ऐसा पहली बार हुआ है, कि किसी टीम ने लगातार चौथी बार सीरीज जीती हो। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 10 बार टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार यह ट्रॉफी जीती है। एक बार सीरीज ड्रॉ रही है।
Moment to savour 👏👏
This is #TeamIndia 🇮🇳#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/j6ZR8R8fZr
— BCCI (@BCCI) March 13, 2023

खेल खिलाड़ी
Virat Kohli: अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने लगाया शतक, 41 पारी बाद बल्ले से निकली सेंचुरी

Virat Kohli Century: अहमदाबाद टेस्ट में विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के चौथे और आखिरी मैच में अपने शतकों का सूखा खत्म कर दिया। उन्होंने इस शतक के लिए 241 गेंदों का सामना किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट का यह 75वां और टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक है। विराट ने 23 मैच और 41 पारी बाद टेस्ट क्रिकेट में ये शतकीय पारी खेली है। किंग कोहली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर आ गए हैं। सचिन ने भारत के लिए 100 शतक लगाए हैं। वहीं विराट कोहली अब तक 75 सेंचुरी लगा चुके हैं। जिसमें टेस्ट में 28, वनडे में 46 और टी 20 में 1 शतक शामिल है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विराट का शतक उनके टेस्ट करियर का दूसरा सबसे धीमा शतक साबित हुआ। उन्होंने अपने 28वें टेस्ट शतक के लिए 241 गेंदों का सामना किया। इससे पहले उनका सबसे धीमा शतक नागपुर के मैदान में साल 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ आया था। तब उन्होंने 289 गेंदों पर शतक पूरा किया था। बता दें कि विराट कोहली अहमदाबाद टेस्ट में शानदार 150 रन पूरा कर चुके हैं। उन्होंने एक के बाद एक चौके लगाकर अपने 150 रन पूरे किए।
Virat Kohli is on song here.
Back to back boundaries by him to get to his 150.#INDvAUS #TeamIndia @imVkohli pic.twitter.com/rEHsp7QvG8
— BCCI (@BCCI) March 12, 2023

खेल खिलाड़ी
IND vs AUS Test: अहमदाबाद टेस्ट में शुभमन गिल ने लगाया शतक, विराट का भी बोला बल्ला

Ahmedabad Test 3rd Day: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने शुभमन गिल के शानदार शतक और विराट कोहली के अर्ध शतक की बदौलत तीन विकेट पर 289 रन बना लिए हैं। वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 42 और कप्तान रोहित शर्मा ने 35 रनों का योगदान दिया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक विराट 59 और रविंद्र जडेजा 16 रन बनाकर क्रीज पर थे। फिलहाल भारत पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया के 480 रनों के जवाब में 191 रन पीछे है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के चौथे टेस्ट के तीसरे दिन शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली। गिल ने 235 गेंदों पर 128 रनों की बेहतरीन पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया। वे ऑफ स्पिनर नॉथन लियोन का शिकार बने। शुभमन गिल का ये शतक उनके टेस्ट करियर का दूसरा और देश की धरती पर पहला शतक है।
https://twitter.com/BCCI/status/1634519523088023553?s=20
विराट कोहली का चला बल्ला
अहमदाबाद टेस्ट में गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली ने एक छोर संभाला और सधे हुए शॉट्स खेले। आज का खेल खत्म होने तक वे 59 रन बनाकर रविंद्र जडेजा के साथ क्रीज पर थे। विराट के लिए आज की हाफ सेंचुरी इसलिए अहम है, क्योंकि उनके बल्ले से 14 महीने और 15 पारियों के बाद ये अर्धशतक निकला है। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 जनवरी 2022 को फिफ्टी लगाई थी।
चौथे टेस्ट में अब तक का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 480 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसमें ओपनर उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 180 रनों का योगदान दिया। जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने 114 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली। भारत के लिए रवि अश्विन ने सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए। जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट, अक्षर पटेल और रवीन्द्र जडेजा ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।

खेल खिलाड़ी
IND vs AUS Live: अहमदाबाद टेस्ट देखने पहुंचे दोनों देश के प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने सबको चौंकाया

IND vs AUS Test Live: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को देखने के लिए आज पहले दिन भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बानीज स्टेडियम पहुंचे हैं। दोनों देशों के प्रधानमंत्री राष्ट्रगान के दौरान अपनी-अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। मैच से पहले दोनों प्रधानमंत्रियों ने अपने-अपने देश के कैप्टन को टेस्ट कैप देकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सबको चौंका दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बानीज और कैप्टन स्मिथ को अपने पास बुलाया और इसके बाद चारों लोगों ने एक साथ हाथ ऊपर उठाकर दोनों देशों के बीच एकता का संदेश दिया।
— cricket fan (@cricketfanvideo) March 9, 2023
मैच शुरू होने से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज ने एक खास गाड़ी में सवार होकर स्टेडियम का चक्कर भी लगाया। खचाखच भरे स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ दोनों नेताओं का स्वागत किया। बता दें कि इस मैच को यादगार बनाने टॉस के लिए एक खास सिक्का बनाया गया था। जिसमें दोनों देशों के क्रिकेट से जुड़ी 75वर्षों की यादों को दर्शाया गया है।
https://twitter.com/narendramodi/status/1633700732858945536?s=20

-
ख़बर देश4 hours ago
Amritpal Singh: खालिस्तानी अमृतपाल अब भी फरार, कुछ इलाकों को छोड़कर बहाल हुई इंटरनेट सेवा
-
ख़बर मध्यप्रदेश4 hours ago
MP News: एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को इन विषयों में दिए जाएंगे बोनस अंक, जानें पूरी डिटेल
-
ख़बर दुनिया2 hours ago
Pakistan: पाकिस्तान ने फिर बदला पजामा, रूस नहीं अब पश्चिमी देशों की खुशामद शुरू