खेल खिलाड़ी
IND vs AUS: भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार जीत, 99 रनों से हराकर सीरीज पर बनाई अजेय बढ़त

IND vs AUS(Indore): ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में भारत ने 99 रनों से जीत दर्ज कर तीन मैचों की सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच में पहले भारतीय बल्लेबाजों ने, फिर गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकतरफा जीत दर्ज की। शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर की शानदार शतकीय पारी और सूर्यकुमार यादव और के एल राहुल की हाफ सेंचुरी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की पारी में बारिश ने बाधा पहुंचाई, जिसके कारण टारगेट को DNS मैथड से संशोधित कर ऑस्ट्रेलिया को मैच में जीतने के लिए 33 ओवर में 317 रन का लक्ष्य मिला था।
217 रन ही बना पाई ऑस्ट्रेलिया की टीम
भारतीय टीम ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी बेहतरीन खेल दिखाया। इसके चलते ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 217 रन पर ऑलआउट हो गई। गेंदबादी में रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने दो, जबकि मोहम्मद शमी ने एक विकेट लिए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से निचले क्रम में बैटिंग करने उतरे सीन एबट ने अपनी तेजतर्रार पारी की बदौलत मैच में रोमांच ला दिया। उन्होंने सिर्फ 25 गेंद में ही अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। एबट ने 54 रनों की अपनी पारी में 5 छक्के और 4 चौके लगाए।
अय्यर और शुभमन की पारी बनी जीत का आधार
इंदौर वनडे में श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन शतकीय पारी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने 90 गेंद में 11 चौके और 3 छक्कों की मदद से 105 रन बनाए। वहीं शुभमन गिल ने 97 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्कों की मदद से 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिये। वे एक साल में 5 या इससे अधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। इसके साथ ही गिल ने भारत के लिए सबसे कम पारियों में 6 शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। शुभमन गिल अब तक की स्थिति में 2023 के टॉप स्कोरर पांच बल्लेबाजों में 1230 रन ठोककर पहले स्थान पर हैं।
केएल राहुल और सूर्यकुमार ने भी दिखाया शानदार खेल
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने भी शानदार खेल दिखाया। राहुल ने मोहाली वनडे के बाद इंदौर में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और लगातार दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई। राहुल ने 38 गेंद में 52 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और इतने ही चौके लगाए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी सिर्फ 24 गेंदों में ताबड़तोड़ अर्धशतक ठोक डाला। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए। इससे कैमरून ग्रीन के खिलाफ लगातार चार गेंदों पर चार छक्के भी शामिल हैं।
खेल खिलाड़ी
World Cup 2023: ऑस्ट्रेलिया छठी बार बना चैंपियन, फाइनल में भारत को 6 विकेट से हराकर जीता खिताब

World Cup 2023(Ahmedabad): अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वनडे वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट वर्ल्ड कप इतिहास में एक टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने, जबकि मोहम्मद शमी शुरुआती चार मैचों में बाहर रहने के बावजूद सबसे सफल गेंदबाज रहे। कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैच में 95.62 की औसत से 765 रन बनाए जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है। कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में तीन शतक और छह अर्धशतक जड़े।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 43 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। कंगारू टीम के ट्रैविस हेड ने 137 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 58 रन बनाए। ट्रैविस हेड प्लेयर ऑफ द मैच रहे।
खेल खिलाड़ी
Virat Kohli: वनडे में शतकों के मामले में दुनिया के किंग बने कोहली, सचिन को भी छोड़ा पीछे

Virat Kohli: वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में विराट ने 106 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से शतक पूरा किया। विराट में 113 बॉल पर 117 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपने करियर का 50वां अर्धशतक लगाकर सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। कोहली वनडे मैचों में 50 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
विराट ने सचिन से 172 मैच कम खेल तोड़ा रिकॉर्ड
दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक सचिन तेंदुलकर ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाए और इसके लिए उन्होंने 463 मुकाबले खेले। लेकिन विराट ने सिर्फ 291 मैचों में ही 50 शतक लगाकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। कोहली ने 172 मैच कम खेलकर ही सचिन को पीछे छोड़ दिया। वहीं विराट ने एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। सचिन ने 2003 के वर्ल्ड कप में 673 रन बनाए थे।
खेल खिलाड़ी
ICC Ranking: वनडे के नंबर वन बल्लेबाज बने शुभमन गिल, गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज अव्वल

ICC Ranking: टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शुभमन गिल आईसीसी की वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। उन्होंने पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए 830 अंकों के साथ नंबर वन की पोजिशन हासिल की है। आईसीसी ने बुधवार को ताजा वनडे रैकिंग जारी की है। बाबर आजम 824 अंकों के साथ दूसरे, क्विंटन डी कॉक 771 अंकों के साथ तीसरे, 770 अंकों के साथ विराट कोहली चौथे और 743 अंकों के साथ डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर जगह बनाने में सफल हुए हैं।
आईसीसी की गेंदबाजी की रैकिंग में 709 अंकों के साथ मोहम्मद सिराज टॉप पर हैं। वहीं टॉप-5 में कुलदीप यादव 661 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। टॉप-10 गेंदबाजों की बात करें, तो उसमें आठवें स्थान पर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी 10वें स्थान पर हैं। वहीं टॉप-20 में रविंद्र जडेजा 19वें स्थान पर हैं।
खेल खिलाड़ी
World Cup 2023: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन से हराया, कोहली और जडेजा रहे मैच के हीरो

World Cup 2023(Kolkata): विश्व कप में टीम इंडिया का विजयी अभियान जारी है। रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए लीग मैच में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 243 रन के बड़े अंतर से हरा दिया। टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने पांच विकेट पर 326 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसमें विराट कोहली के सबसे ज्यादा नाबाद 101 रन, श्रेयस अय्यर के 77 रन और कप्तान रोहित शर्मा के 40 रन शामिल हैं।
जडेजा की कातिलाना गेंदबाजी ने बनाई जीत की राह
भारतीय टीम के 327 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारतीय गेंदबाजों के आगे बेदम साबित हुई। रविद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच बल्लेबाजों का पवेलियन भेजा। मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया। भारत अब अपने आखिरी लीग मैच में नीदरलैंड के खिलाफ 12 नवंबर को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उतरेगा।
विराट ने की सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी
भारत की जीत में विराट कोहली के शतक का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में विकेट को संभाले रखा और अपने करियर का 49वां शतक लगाया। कोहली ने इसी के साथ सचिन के रिकॉर्ड की भी कर ली है। विराट आज जब बल्लेबाजी के लिए आए तो टीम इंडिया का स्कोर 5.5 ओवर में एक विकेट पर 62 रन था। 11वें ओवर में शुभमन गिल भी आउट हो गए। इसके बाद विराट को श्रेयस अय्यर का साथ मिला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की। कोहली ने सबसे ज्यादा नाबाद 101 रन बनाए। वहीं अय्यर 77 रन बनाकर आउट हुए।
पॉइंट्स टैली में शीर्ष पर भारत
भारत ने इस मैच को जीतकर दो अंक हासिल किए। उसके पास अब आठ मैचों में 16 अंक हो गए। वह अंक तालिका में शीर्ष पर रहकर सेमीफाइनल में जाएगा। दक्षिण अफ्रीका को एक मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। अगर वह जीत भी हासिल करता है तो 14 अंक के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करेगा।
खेल खिलाड़ी
IND vs SL: वर्ल्डकप में श्रीलंका पर भारत की 302 रन से धमाकेदार जीत, सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

IND vs SL: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में अपने बेहतरीन फॉर्म को बरकरार रखते हुए श्रीलंका को 302 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया है। वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इस बार टूर्नामेंट में लगातार 7वां मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जीत पक्की कर ली है। श्रीलंका पर जीत के बाद भारत के 7 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है।
वर्ल्ड कप में आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 357 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। इसमें शुभमन गिल ने 92 गेंदों पर 92 रन, विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 88 रन और श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों पर 82 रन का योगदान दिया।
भारत के दिए 358 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की पूरी टीम 19.4 ओवर में सिर्फ 55 रन ही बना सकी। भारतीय गेंदबाजों के आगे श्रीलंका के बल्लेबाजी बुरी तरह पस्त नजर आए। टीम इंडिया से मोहम्मद शमी ने 5, मोहम्मद सिराज ने 3 और जसमीत बुमराह ने 1 विकेट लिया। एक विकेट रवींद्र जडेजा को मिला।