Connect with us

खेल खिलाड़ी

IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद टेस्ट हुआ ड्रॉ, टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज

Published

on

Ahmedabad Test was a draw, Team India won the series 2-1

Border Gavaskar Trophy: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ हो गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहली पारी में 480 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 571 रन बनाए। दूसरी पारी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे। इसके बाद दोनों कप्तानों ने मैच को ड्रॉ करने का फैसला किया। इसके साथ ही भारत ने 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले नागपुर टेस्ट टीम इंडिया ने पारी और 132 रन से और दूसरा टेस्ट 6 विकेट से जीता था।

https://twitter.com/BCCI/status/1635223303202947073?s=20

भारतीय टीम ने रचा इतिहास

अहमदाबाद टेस्ट ड्रॉ होने के साथ ही भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली है। इसके अलावा ट्रॉफी जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने एक इतिहास भी रच दिया है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 26 साल के सफर में भारत ने लगातार चौथी बार सीरीज पर कब्जा किया है। ऐसा पहली बार हुआ है, कि किसी टीम ने लगातार चौथी बार सीरीज जीती हो। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 16 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज खेली गई हैं। इनमें से 10 बार टीम इंडिया ने इस ट्रॉफी पर कब्जा किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने पांच बार यह ट्रॉफी जीती है। एक बार सीरीज ड्रॉ रही है।

https://twitter.com/BCCI/status/1635241590628429825?s=20

Advertisement

खेल खिलाड़ी

IND vs WI: टीम इंडिया ने पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हराया, तीसरे दिन ही हासिल की जीत

Published

on

IND vs WI: Team India defeated West Indies by an innings and 140 runs in the first Test, securing victory on the third day itself

IND vs WI 1st Test: केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रविंद्र जडेजा की बेहतरीन शतकीय पारी और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को पारी और 140 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के दूसरे सेशन में ही जीत हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच 10 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज की पूरी टीम 162 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इसके जवाब में टीम इंडिया ने मैच के तीसरे दिन 5 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। भारतीय टीम पहली पारी में 286 रनों की बढ़त मिली थी, लेकिन इसके जवाब में वेस्टइंडीज की दूसरी पारी सिर्फ 146 रन पर सिमट गई, जिससे उसे शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा।

बैटिंग में भारत के इन धुरंधरों ने दिखाया कमाल

वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए बल्लेबाजी में तीन खिलाड़ियों ने कमाल किया। सबसे पहले केएल राहुल ने दमदार शतकीय पारी खेली। राहुल 197 गेंद में 100 रन बनाकर आउट हुए। उनके अलावा ध्रुव जरेल ने 210 गेंद में 125 रनों की पार खेली। अपनी इस पारी में जुरेल ने 15 चौके और 3 छक्के भी लगाए। राहुल और जुरेल के अलावा रविंद्र जडेजा ने भी कमाल किया। जडेजा 176 गेंद में 104 रन बनाकर नाबाद रहे। इस पारी में जडेजा ने 6 चौके और 5 छक्के भी लगाए।

भारतीय गेंदबाजों ने भी दिखाया शानदार खेल

Advertisement

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी कमाल का खेल दिखाया। भारत के लिए सबसे ज्यादा मोहम्मद सिराज ने दोनों पारियों को मिलाकर कुल 7 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने मैच में 4-4 विकेट झटके जबकि जसप्रीत बुमराह के खाते में 3 विकेट आया। बुमराह को दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं मिल पाया। वहीं वाशिंगटन सुंदर को दोनों पारियों को मिलाकर 2 सफलता हाथ लगी।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Asia Cup 2025: भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर 9वीं बार जीता खिताब, टीम इंडिया ने पाक मंत्री से नहीं ली ट्रॉफी

Published

on

Asia Cup 2025: India defeated Pakistan by five wickets to win the title for the ninth time; Team India did not accept the trophy from the Pakistani minister

IND vs PAK Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के फाइनल में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर नौवीं बार खिताब अपने नाम कर लिया। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में बल्लेबाजी में तिलक वर्मा ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन और गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने चार विकेट लेकर टीम इंडिया की जीत की राह आसान कर दी। हालांकि, मैच के बाद ट्रॉफी प्रेजेंटेशन सेरेमनी में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी से यह कहते हुए ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया, कि वे ऐसे व्यक्ति से ट्रॉफी स्वीकार नहीं कर सकते जो ‘हमारे देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने वाले देश का प्रतिनिधित्व करता है।’ बीसीसीआई ने पाक मंत्री पर मोहसिन नकवी पर ट्रॉफी और मेडल अपने साथ ले जाने का आरोप भी लगाया। इस घटना के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही जीत का जश्न मनाया।

भारत ने कुलदीप यादव की शानदार गेंदबाजी की मदद से पाकिस्तान की पारी 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर कर दी। 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। भारत के लिए जीत का चौका रिंकू सिंह ने लगाया। हालांकि भारतीय टीम की शुरूआत अच्छी नहीं रही। उसके तीन बल्लेबाज-अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और कप्तान सूर्यकुमार यादव सिर्फ 20 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट गए थे।

तिलक और सैमसन ने पारी को संभाला

टीम इंडिया को लगे शुरुआती झटकों के बाद तिलक वर्मा ने संजू सैमसन के साथ मिलकर भारत की पारी संभाली। दोनों बल्लेबाजों ने टिककर खेलना शुरू किया और चौथे विकेट के लिए 57 रनों की साझेदारी की। सैमसन 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद तिलक का साथ देने शिवम दुबे उतरे। दुबे 22 गेंदों पर दो चौकों और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाकर आउट हुए। भारत को आखिरी छह गेंदों पर 10 रन चाहिए थे और क्रीज पर तिलक के साथ रिंकू सिंह थे। तिलक वर्मा ने पहली गेंद पर दो रन लिया, जबकि दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया। तीसरी गेंद पर तिलक ने एक रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया। चौथी गेंद पर रिंकू ने चौका लगाया और टीम को जीत दिलाई।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Asia Cup 2025: एशिया कप सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, गिल की पोस्ट- “गेम स्पीक्स, नॉट वर्ड्स”

Published

on

Asia Cup 2025: India beat Pakistan by 6 wickets in Asia Cup Super-4, Gill's post - "Game speaks, not words"

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मैच में भारत ने पाकिस्तान को  6 विकेट से हराया। टूर्नामेंट में भारत की पाकिस्तान पर लगातार दूसरी जीत थी, पहले ही लीग स्टेज में भारतीय टीम पाकिस्तान को जलील कर चुकी है। दुबई के मैदान पर खेले गए सुपर-4 मुकाबले में सलमान अली आगा की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम के खिलाफ भारत ने आसानी से मैच अपने नाम कर लिया। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी  पाकिस्तान ने 5 विकेट पर 171 रन बनाए थे। इस टारगेट को भारतीय टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा को 74 रन की उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अभिषेक शर्मा ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 9.5 ओवर में 105 रन जोड़कर भारत का पाकिस्तान के खिलाफ चल रहा ऑपरेशन व्हाइट बॉल सफलतापूर्वक पूरा किया। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंद पर 5 छक्के और 6 चौके लगाते हुए 74 रन की धमाकेदार पारी खेली। इस पारी के दौरान उन्होंने 24 गेंद पर अर्धशतक लगाया। गिल 28 गेंद पर 47 रन बनाकर आउट हुए। तिलक वर्मा 30 और हार्दिक पांड्या 7 रन बनाकर नाबाद रहे। सैमसन 13 रन बनाकर आउट हुए। भारत ने कुछ 4 विकेट खोए, लेकिन टीम ने कभी भी मैच पर अपनी पकड़ नहीं छोड़ी।

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए मजबूर पाकिस्तान टीम को नई ओपनिंग जोड़ी साहिबजादा फरहान और फखर जमान ने शानदार शुरुआत दी। फखर ने जसप्रीत बुमराह के सामने चुनौती पेश की। हालांकि, उसका विकेट तीसरे अंपायर के विवादित फैसले से गिर गया. वहीं, फरहान ने अर्धशतक बनाया और पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन भारत की गेंदबाजों ने तेजी से खेल पर नियंत्रण पा लिया था और थोड़े समय में पाकिस्तान के विकेट गिरते रहे और पाकिस्तान की टीम केवल 171 रन ही बना सकी। जबकि पहले 10 ओवर में उनका स्कोर 91 रन था।

मैच के दौरान टीम इंडिया को उकसाने के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने कई बार नाकाम कोशिशें की। अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम की 6 विकेट की जीत के लिए मजबूत नींव रखी। मैच के बाद गिल ने X पर एक 4-शब्दों की पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने लिखा- “खेल बोलता है, शब्द नहीं”।

भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11

Advertisement

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान: सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सलमान अली आगा (कप्तान), फहीम अशरफ, तलत हुसैन, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रउफ और अबरार अहमद।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदा, सूर्यकुमार ने छक्का लगाकर दिलाई जीत

Published

on

IND vs PAK: India defeated Pakistan by seven wickets, Suryakumar gave victory by hitting a six

T20 Asia Cup 2025: भारत ने एक बार फिर से पाकिस्तान को पटकनी दे दी है। एशिया कप के मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर केवल 127 रन बनाए थे। यानी भारत को जीत के लिए 128 रन बनाने थे, लेकिन भारत ने 15.5 ओवर में केवल तीन विकेट खोकर 131 रन बना लिए। भारत ने पाकिस्तान को 25 गेंदों के शेष रहते हराकर मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। मुकाबले में कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। इसके बाद वह पवेलियन की तरफ लौट आए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। ऐसा ही बाकी खिलाड़ियों ने भी किया। अब भारत के दो मैच में चार अंक हो गए हैं।

भारतीय गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों ने भी निराश नहीं किया और आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत को एक बार फिर अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों पावरप्ले में ही अपने विकेट गंवा बैठे। गिल 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक ने 31 रन बनाए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ मोर्चा संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। तिलक 31 रन बनाकर आउट हुए। फिर शिवम दुबे और सूर्यकुमार ने मिलकर भारत के लिए जीत की औपचारिकता पूरी की।

भारत के लिए सूर्यकुमार 47 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सैम अयूब को मिले। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन और जसप्रीत बुमराह व अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती ने एक-एक विकेट झटके।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

T20 Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने यूएई को नौ विकेट से हराया, 27 गेंदों में चेज किया 58 रन का टारगेट

Published

on

T20 Asia Cup 2025: Team India defeated UAE by nine wickets, chased the target of 58 runs in 27 balls

IND vs UAE: एशिया कप 2025 में भारत ने जीत के साथ शुरुआत की है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम 13.1 ओवर में सिर्फ 57 रन बना पाई। जवाब में भारतीय टीम ने 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में एक विकेट पर 60 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रन बनाए। वहीं, शुभमन गिल (20) और सूर्यकुमार यादव (7) नाबाद रहे।यूएई के लिए जुनैद सिद्दीकी ने एक विकेट झटका।

57 रन पर सिमटी यूएई 

भारत की घातक गेंदबाजी के खिलाफ यूएई के बल्लेबाजों का जोर नहीं चला और टीम महज 57 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। उनके आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके, जबकि शिवम दुबे ने 3 विकेट अपने नाम किए। जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली। यूएई की पूरी टीम बेहद सस्ते स्कोर पर सिमट गई और भारतीय गेंदबाजों का दबदबा पूरी पारी में देखने को मिला।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Chhattisgarh: Chief Secretary holds high-level meeting with departmental secretaries, directs them to ensure prompt implementation of the Chief Minister's directives
ख़बर छत्तीसगढ़2 hours ago

Chhattisgarh: मुख्य सचिव ने विभागीय सचिवों के साथ की हाईलेवल बैठक, मुख्यमंत्री के निर्देशों पर त्वरित अमल सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

Chhattisgarh's tableau selected for Unity Parade-2025, theme focused on Bastar's development journey
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago

Chhattisgarh: एकता परेड-2025 में छत्तीसगढ़ की झांकी का हुआ चयन, बस्तर की विकास यात्रा पर केंद्रित थीम

MP Cabinet: 2% hike in dearness relief for 4.5 lakh pensioners, approval for soybean price difference
ख़बर मध्यप्रदेश9 hours ago

MP Cabinet: 4.5 लाख पेंशनर्स की महंगाई राहत में 2% की वृद्धि, सोयाबीन के भावांतर को मंजूरी

EPFO: Diwali gift from the government to employees, now they can withdraw the entire amount from their EPF account
ख़बर देश1 day ago

EPFO: कर्मचारियों को सरकार का दिवाली गिफ्ट, अब ईपीएफ अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकेंगे

Collector-DFO Conference: Chief Minister Sai sets out a roadmap for green development, there is a need to increase the number of Van Dhan Kendras in the state
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Collector-DFO Conference: मुख्यमंत्री साय ने तय किया हरित विकास का रोडमैप, राज्य में वन धन केंद्रों की संख्या बढ़ाने की आवश्यकता

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending