खेल खिलाड़ी
ICC T20 World Cup: न्यूजीलैंड से 8 विकेट से हारा अफगानिस्तान, सेमीफाइनल की रेस से बाहर हुआ भारत

ICC T20 World Cup: सुपर-12 में ग्रुप-2 के अपने आखिरी मैच में न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की आखिरी उम्मीद भी खत्म हो गई। दरअसल भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए जरूरी था कि न्यूजीलैंड की टीम आज का मैच हार जाए। अब भारत सोमवार को नामीबिया के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेलेगा।
अफगानिस्तान पर जीत से न्यूजीलैंड के आठ अंक हो गए हैं और वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी। इससे पहले इसी ग्रुप से पाकिस्तान सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है।

ग्रुप-1 से इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना इंग्लैंड और पाकिस्तान का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है। इसका फैसला पाकिस्तान और स्कॉटलैंड केे बीच होने वाले मैच के बाद होगा।
R.O. No. 12276/ 129



खेल खिलाड़ी
IND vs NZ T20: भारत ने न्यूजीलैंड को तीसरे T20 में 168 रनों से हराया, 2-1 से सीरीज भी जीती

IND vs NZ T20: भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मैच में न्यूजीलैंड पर 168 रनों के बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। टी 20 मैचों में भारत की ये अब तक की सबसे बड़ी जीत है। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर भी कब्जा कर लिया। अहमदाबाद में खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुभमन गिल के 63 गेंदों पर नाबाद 126 रन की आतिशी पारी और राहुल त्रिपाठी की 22 गेंदों पर शानदार 44 रनों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य दिया। इसमें कप्तान हार्दिक की 17 गेंदों पर 30 रनों की पारी भी शामिल है।
𝙒.𝙄.𝙉.𝙉.𝙀.𝙍.𝙎! 🏆#TeamIndia | #INDvNZ pic.twitter.com/130FFN6Xhr
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
ताश के महल की तरह ढह गई न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी
भारत की तरफ से न्यूजीलैंड को जीत के लिए 235 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन पूरी टीम महज 66 रनों पर सिमट गई। कीवी टीम के 9 बल्लेबाज तो दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके। सिर्फ डेरी मिचेल ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली। कप्तान हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जबकि अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और शिवम मावी को 2-2 विकेट मिले।
R.O. No. 12276/ 129


खेल खिलाड़ी
IND vs NZ T20: न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में शुभमन के बल्ले ने उगला शतक, लगाई चौके-छक्के की झड़ी

IND vs NZ T20: अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मैच में शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शतक ठोक डाला। अपनी इस पारी में गिल ने 10 चौके और 5 छक्के लगाए। शुभमन न्यूजीलैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज के पहले दो मैचों में फ्लॉप साबित हुए थे। लेकिन सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने सीरीज में अपना रनों का सूखा खत्म करते हुए चौके-छक्कों की बारिश ही कर दी। गिल ने अपना शतक सिर्फ 54 गेंदों में और अर्धशतक सिर्फ 35 गेंदों में पूरा कर लिया। इससे पहले शुभमन का इंटरनेशनल क्रिकेट के टी20 मैचों में कोई शतक नहीं था। उन्होंने सिर्फ घरेलू टी20 मैच में ही एक शतक लगाया है। शुभमन अहमदाबाद टी 20 में 63 गेंदों पर 126 रन बनाकर नॉट ऑउट रहे। भारत ने न्यूजीलैंड को 235 रनों का लक्ष्य दिया है।
Innings Break!
A stupendous knock of 126* by @ShubmanGill powers #TeamIndia to a total of 234/4.
Scorecard – https://t.co/1uCKYafzzD #INDvNZ @mastercardindia pic.twitter.com/ajaSU4Vqeb
— BCCI (@BCCI) February 1, 2023
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के भी हीरो थे शुभमन
शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक ठोक डाला था। उससे पहले श्रीलंका के खिलाफ भी उनके बल्ले से शतक निकला था। गिल वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेजी से 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। हालांकि उनके टी20 करियर की शुरूआत फीकी रही। पहले पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों में वह कुछ खास नहीं कर पाए थे। लेकिन अहमदाबाद में उन्होंने अपने आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया।
R.O. No. 12276/ 129


खेल खिलाड़ी
U19 T-20 Women’s World Cup 2023: भारत ने जीता वर्ल्ड कप, इंग्लैड को 7 विकेट से हराकर जीता खिताब

U19 T-20 Women’s World Cup 2023: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर पहले अंडर 19 विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल का खिताब अपने नाम कर लिया है। टीम इंडिया ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले इंग्लैंड को 68 रन पर ऑलआउट कर दिया। इसके बाद सिर्फ 14 ओवर में 3 विकेट गंवाकर टूर्नामेंट पर कब्जा कर लिया।
The first Women's #U19T20WorldCup champions😍 pic.twitter.com/87cjb4AEV4
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 29, 2023
भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लिश बल्लेबाजों को पिच पर टिकने नहीं दिया। तितस साधू ने अपनी कहर बरपाती गेंदों से इंग्लैंड के हौसले पस्त कर दिए। उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 6 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए। अर्चना देवी ने 3 ओवर में 17 रन देकर 2 और पार्शवी चोपड़ा ने 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके।
Incredible pictures from a memorable title win 📸#U19T20WorldCup pic.twitter.com/PcMk36ESGi
— T20 World Cup (@T20WorldCup) January 29, 2023
टीम इंडिया की सौम्या तिवारी और तृषा ने अपनी लाजवाब बैटिंग से इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिए। तृषा ने 29 गेंदों में 3 चौके के दम पर 24 रन की पारी खेली, जबकि सौम्या 37 गेंदों में 3 चौके के दम पर 24 रन बनाकर नाबाद लौटीं। इन दोनों ने इंग्लैंड को संभलने का मौका ही नहीं दिया। इस तरह भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।
R.O. No. 12276/ 129


खेल खिलाड़ी
India vs New Zealand 1st T20: न्यूजीलैंड ने भारत को पहले टी20 में 21 रन से हराया, फ्लॉप साबित हुए भारतीय बल्लेबाज

India vs New Zealand 1st T20: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को कीवी टीम ने 21 रन से हरा दिया। भारत ने टॉस जीता और न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी का न्यौता दिया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 176 रन बना डाले। उसकी तरफ से डेवोन कॉनवे ने 52 और डेरिल मिचेल ने नाबाद 59 रन की शानदार पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 47 रन और वॉशिंगटन सुंदर ने 50 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का अगला मुकाबला रविवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा।
That's that from Ranchi.
New Zealand win the first T20I by 21 runs in Ranchi.#TeamIndia will look to bounce back in the second #INDvNZ T20I.@mastercardindia pic.twitter.com/Lg8zmzwYVH
— BCCI (@BCCI) January 27, 2023
भारतीय बल्लेबाजी ने किया निराश
आज रांची में खेले गए टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज कागजी शेर साबित हुए। सूर्यकुमार और सुंदर के अलावा बाकी बल्लेबाज फ्लॉप रहे। सात बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं पार कर सके। वहीं, भारतीय गेंदबाजों का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा। अर्शदीप ने चार ओवर में 51 रन दे डाले।
न्यूजीलैंड के धुरंधर
रांची टी20 में कीवी टीम की शुरुआत अच्छी रही। फिन एलेन और कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 43 रन की साझेदारी की। वहीं ग्लेन फिलिप्स ने कॉनवे के साथ मिलकर 47 गेंदों में 60 रन की साझेदारी निभाई। कॉनवे ने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर में नौवां अर्धशतक जड़ा। वह 35 गेंदों में 52 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच आउट हुए। कॉनवे ने अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया।
R.O. No. 12276/ 129


खेल खिलाड़ी
ICC ODI Ranking: मोहम्मद सिराज बने दुनिया के नंबर एक गेंदबाज, टॉप 10 में पहुंचे शुभमन गिल

ICC ODI Ranking: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेटरों का दबदबा दिख रहा है। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर मोहम्मद सिराज दुनिया के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं। सिराज का पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन रहा है, जिसकी बदौलत ही वे ट्रेंट बोल्ट को हटाकर वनडे रैकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं। ये पहला मौका है जब सिराज ने आईसीसी वनडे रैकिंग में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं आईसीसी वनडे रैकिंग में तेज गेंदबाज शमी की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है। उन्हें रैंकिंग में 11 स्थान का फायदा हुआ है और वह 32वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
बल्लेबाजों के लिए जारी आईसीसी वनडे रैंकिंग में शुभमन गिल भी टॉप-10 में पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में दोहरा शतक और एक शतक लगाने के बाद उनकी रैकिंग में भी जबरदस्त सुधार हुआ है। गिल 20 स्थान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं वनडे रैकिंग के टॉप-10 में विराट कोहली सांतवें और रोहित शर्मा आठवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम अभी भी रैंकिंग में टॉप पर बने हुए हैं।

R.O. No. 12276/ 129


-
अर्थ जगत4 hours ago
Gautam Adani: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के झटके से आधी हुई अडाणी की दौलत, अब सुधरने लगे हालात
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Raipur News: तेलघानी आरओबी और गोगांव आरयूबी का हुआ लोकार्पण, 6 लाख से अधिक को मिलेगा लाभ
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP News: CM शिवराज 5 फरवरी को करेंगे विकास यात्रा का शुभारंभ, इस जिले में दिखाएंगे हरी झंडी
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP News: लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट, मुख्यमंत्री ने बताई आवेदन की तारीख