Connect with us

अर्थ जगत

Adani: गौतम अडाणी अमीरों की सूची में 38वें स्थान पर खिसके, 33 अरब डॉलर रह गई संपत्ति

Published

on

Gautam Adani Net Worth

Adani’s wealth: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। इसका असर ये हुआ है कि अडाणी समूह के मालिक गौतम अडाणी सोमवार को जारी अमीरों की सूची में 38वें स्थान पर खिसक गए हैं। 24 जनवरी को रिपोर्ट आने से पहले गौतम अडाणी 120 डॉलर की नेटवर्थ के साथ सूची मे दूसरे स्थान पर थे. जो कि अब घटकर सिर्फ 38 अरब डॉलर रह गई है। सोमवार को भी शेयर मार्केट में अडाणी के शेयरों में गिरावट देखी गई। लगातार गिरावट के चलते अडाणी समूह की 10 कंपनियों में से अब केवल दो कंपनियां ही ऐसी हैं, जिनका बाजार पूजीकरण 1 लाख करोड़ से ज्यादा है। 

मुकेश अंबानी से काफी पिछड़े गौतम अडाणी

अडाणी ग्रुप के मालिक गौतम अडाणी आरआईएल प्रमुख मुकेश अंबानी की 83 अरब डॉलर की नेटवर्थ से काफी पीछे रह गए हैं। हिंडनवर्ग रिपोर्ट आने के बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में 85% तक की गिरावट देखी गई है। इसके चलते गौतम अडाणी की नेटवर्थ 33 अरब डॉलर रह गई है, जो मुकेश अंबानी की नेटवर्थ से करीब 50 अरब डॉलर कम है।

अर्थ जगत

Ratan Tata: रतन टाटा ने अपनी वसीयत में सबका रखा ध्यान, प्यारे ‘टीटो’ का रखा खास ख्याल

Published

on

Ratan Tata: Ratan Tata took care of everyone in his will, took special care of his beloved 'Tito'

Ratan Tata: टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष और मानद चेयरमैन रतन टाटा का इसी महीने 9 अक्टूबर को 86 वर्ष की आयु में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में देहांत हो गया था। उनके निधन के बाद उनके सौतेले भाई नोएल टाटा को टाटा समूह से जुड़े प्रमुख ट्रस्ट्स का चेयरमैन चुन लिया गया था। इस बीच अब 10 हजार करोड़ की उनकी संपत्ति की निजी वसीयत की जानकारी सामने आई है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार रतन टाटा ने अपनी वसीयत में अपने जर्मन शेफर्ड पालतु कुत्ते टीटो के लिए भी विशेष प्रावधान किए हैं। 5-6 साल पहले गोद लिए गए टीटो को “असीमित” देखभाल मिलेगी। टीटो रतन टाटा के लंबे समय से कुक रहे राजन शॉ के पास रहेगा और वही उसकी केयर करेंगे। राजन शॉ, पहले से ही टीटो की देखभाल कर रहे हैं।

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में किए गए दावे के अनुसार रतन टाटा की वसीयत में जिक्र है कि उनकी संपत्ति मुख्य रूप से रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन (RTEF) को सौंपी जाएगी। इस फाउंडेशन की स्थापना 2022 में एक गैर-लाभकारी संगठन के रूप में की गई थी, जिसका उद्देश्य टाटा की सामाजिक कल्याण और परोपकार की परंपरा को जारी रखना है। इसके अनुसार, टाटा की 10,000 करोड़ रुपए की संपत्ति का बड़ा हिस्सा, जिसमें टाटा संस और टाटा समूह की अन्य कंपनियों में रतन टाटा की हिस्सेदारी शामिल है, आरटीईएफ को हस्तांतरित कर दी जाएगी।

एन चंद्रशेखरन की होगी अहम भूमिका

टाटा संस में रतन टाटा की 0.83% हिस्सेदारी है। टाटा संस में रतन टाटा की जो हिस्सेदारी है उसे रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन (Ratan Tata Endowment Foundation) में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।  टाटा संस में शेयरों के अलावा, टाटा मोटर्स और दूसरे टाटा समूह की कंपनियों में मौजूद उनकी हिस्सेदारी को भी रतन टाटा एंडोमेंट फाउंडेशन में डाल दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, टाटा संस के वर्तमान अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन फाउंडेशन के संचालन में अग्रणी भूमिका निभाएंगे और कारोबार के बाद समाज को कुछ लौटाने के टाटा के दीर्घकालिक दृष्टिकोण के तहत उनकी धर्मार्थ गतिविधियों का मार्गदर्शन करेंगे।

भाई जिमी टाटा और सौतेली बहनों को भी दिया हिस्सा

Advertisement

रतन टाटा अपनी वसीयत में अलग-अलग लाभार्थियों को संपत्ति बांटकर कर गए हैं। जिसमें उनके भाई जिम्मी टाटा, सौतेली बहनें शिरीन और डीना जेजीभॉय को भी हिस्सा मिला है। करीब तीन दशकों से टाटा के भरोसेमंद सहयोगी रहे उनके बटलर सुब्बैया , जिन्होंने कई सालों तक उनकी सेवा की है, का नाम भी वसीयत में शामिल हैं। शांतनु नायडू, जो टाटा के कार्यकारी सहायक और करीबी विश्वासपात्र थे, को भी रतन टाटा की वसीयत में हिस्सा मिला है। टाटा ने नायडू की ओर से ली गई अपनी शिक्षा के लिए लिए गए व्यक्तिगत ऋण को माफ कर दिया है। इसके अलावे, टाटा ने नायडू स्टार्टअप, गुडफेलो में अपनी हिस्सेदारी पर दावेदारी भी छोड़ दी है।

रतन टाटा का बंगला किसको मिला?

कोलाबा में हेलेकाई हाउस (Halekai House) में रतन टाटा अपनी मृत्यु तक रहे। इसका मालिकाना हक टाटा संस की सब्सिडियरी इवार्ट इंवेस्टमेंट्स के पास है, जो इसका भविष्य तय करेगी। रतन टाटा की संपत्तियों में अलीबाग में 2,000 वर्ग फुट का समुद्र किनारे बंगला, रतन टाटा की निजी लग्जरी कारों का संग्रह, जिसमें उनके कोलाबा स्थित घर और ताज वेलिंगटन म्यूज में संग्रहीत 20-30 वाहन शामिल हैं, को अभी तक किसी को सौंपा नहीं गया है। जिन विकल्पों पर विचार किया जा रहा है, उनमें कारों की नीलामी करना या उनकी विरासत का सम्मान करने के लिए उन्हें सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखना शामिल है। फिलहाल रतन टाटा की वसीयत बॉम्बे हाईकोर्ट में प्रोबेट प्रक्रिया से गुजर रही है। यह कानूनी प्रक्रिया वसीयत की वैधता की पुष्टि करेगी और इसके उचित निष्पादन को सुनिश्चित करेगी।

Continue Reading

अर्थ जगत

Tata Trust: नोएल टाटा बने टाटा ट्रस्ट के नए चेयरमैन, रतन टाटा के सौतेले भाई हैं नोएल

Published

on

Tata Trust: Noel Tata becomes the new chairman of Tata Trust, Noel is the step brother of Ratan Tata

Tata Trust New Chairman: देश के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का बुधवार की रात निधन हो गया। जिसके बाद अब टाटा ट्रस्ट की बैठक में उनके भाई नोएल टाटा को टाटा ट्रस्ट का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। मुंबई में आज हुई टाटा ट्रस्ट के पदाधिकारियों की बैठक में रतन टाटा के सौतेले भाई नोएल टाटा के नाम पर सहमति बनी। नोएल टाटा पहले से ही सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं। अब ग्रुप के सबसे बड़े स्टेक होल्डर ‘टाटा ट्रस्ट’ की कमान सौतेले भाई नोएल टाटा को मिल गई है।

रतन टाटा के सौतेले भाई हैं नोएल

रतन टाटा के पिता नवल टाटा ने दो शादियां की थीं। नवल टाटा की पहली शादी सूनी टाटा से हुई। इससे उन्हें दो बेटे रतन और जिम्मी टाटा हुए। सूनी टाटा से तलाक के बाद नवल टाटा ने स्विट्जरलैंड की एक बिजनेसवुमेन सिमोन से साल 1955 में दूसरी शादी की। नवल टाटा और सिमोन टाटा के बेटे ही नोएल टाटा हैं। नोएल टाटा ट्रेंट, वोल्टास, टाटा इन्वेस्टमेंट और टाटा इंटरनेशनल के चेयरमैन हैं। टाटा स्टील और टाइटन के वाइस चेयरमैन भी हैं।

Continue Reading

अर्थ जगत

Forex Reserves: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 700 अरब डॉलर के पार, पहली बार छुआ ये आंकड़ा

Published

on

Forex Reserves: India's foreign exchange reserves cross 700 billion dollars, this figure touched for the first time

Forex Reserves: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में बीते सप्ताह भारी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पहली बार देश का फॉरेक्स रिजर्व 700 अरब डॉलर के पार चला गया है। शुक्रवार को आरबीआई की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 सितंबर को समाप्त हफ्ते के दौरान 12.5 बिलियन डॉलर बढ़कर 704.89 बिलियन डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार 7वें सप्ताह बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 2024 में अब तक 87.6 अरब डॉलर बढ़ चुका है।

700 अरब डॉलर का आंकड़ा पार करने वाला भारत चौथा देश

फॉरेक्स रिजर्व के मामले में चीन, जापान और स्विटजरलैंड के बाद भारत 700 अरब डॉलर के भंडार को पार करने वाली विश्व की चौथी अर्थव्यवस्था बन गया है। देश 2013 से अपने विदेशी मुद्रा भंडार को बढ़ाने पर जो दे रहा है। यह चलन तब शुरू हुआ था, जब कमजोर वृहद आर्थिक परिदृश्य के कारण विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार से पैसा निकालता शुरू कर दिया था।

फॉरेन करेंसी एसेट्स भी खूब बढ़ा

रिजर्व बैंक की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत की विदेशी मुद्रा आस्तियां (Foreign Currency Asset) भी खूब बढ़ी हैं। 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान अपने Foreign Currency Assets (FCAs) में $10.468 Billion की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना एफसीए भंडार बढ़ कर 616.154 Billion डॉलर का हो गया है। उल्लेखनीय है कि कुल विदेशी मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा आस्तियां या फॉरेन करेंसी असेट (FCA) एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है।

Advertisement

गोल्ड रिजर्व भी बढ़ा है

बीते सप्ताह देश का गोल्ड रिजर्व या स्वर्ण भंडार भी बढ़ा है। 27 सितंबर 2024 को समाप्त सप्ताह के दौरान भारत के स्वर्ण भंडार (Gold reserves) में 2.184 Billion डॉलर की बढ़ोतरी हुई है। अब अपना सोने का भंडार 65.796 Billion डॉलर का हो गया है। रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह भारत के स्पेशल ड्रॉइंग राइट या विशेष आहरण अधिकार (SDR) भी 8 Million डॉलर बढ़ कर 18.547 बिलियन डॉलर हो गया है।

Continue Reading

अर्थ जगत

RBI: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में इजाफा, 2024 में 66 अरब डॉलर की बढ़ोतरी

Published

on

RBI: Increase in India's foreign exchange reserves, increase by $ 66 billion in 2024

Forex Reserves India: भारत का विदेशी मुद्रा भंडार पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ रहा है। इस साल अब तक भारतीय विदेशी मुद्रा भंडार में 66 अरब डॉलर की बढ़ोतरी देखी गई है। देश का विदेशी मुद्रा भंडार 689.235 अरब डॉलर के स्तर पर पहुंच गया है। RBI की ओर से जारी हालिया आंकड़ों के मुताबिक, भारत की विदेशी मुद्रा संपत्ति (एफसीए) अब 604.144 अरब डॉलर के स्तर पर है। यह विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बड़ा हिस्सा है। इसके साथ ही, सोने के भंडार की कीमत वर्तमान में 61.988 अरब डॉलर है। अनुमानों के मुताबिक, भारत का विदेशी मुद्रा भंडार अब करीब एक वर्ष की अनुमानित आयात लागत को कवर करने के लिए पर्याप्त है।

विदेशी मुद्रा भंडार को फॉरेक्स रिजर्व भी कहा जाता है। यह हर देश के केंद्रीय बैंक या मौद्रिक प्रधिकरण द्वारा रखी गईं संपत्तियां होती हैं। ये आमतौर रिजर्व मुद्राओं में रखी जाती हैं, जैसे अमेरिकी डॉलर, यूरो, जापानी येन, पाउंड आदि। एक दशक पहले भारतीय रुपया एशिया की अस्थिर मुद्राओं में से था। लेकिन अब, यह सबसे स्थिर मुद्राओं में से एक बन चुका है। यह बदलाव भारत की बढ़ती आर्थिक ताकत और भारतीय रिजर्व बैंक के प्रभावी प्रबंध का प्रमाण है।

Continue Reading

अर्थ जगत

UPI: भारत ने अमेरिका और चीन को छोड़ा पीछे, ऑनलाइन पेमेंट के मामले में बनाया नया रिकॉर्ड

Published

on

UPI: India left America and China behind, created a new record in online payments

UPI: भारतीय UPI पेमेंट प्लेटफॉर्म ने चीन के Alipay और अमेरिका के PayPal को पछाड़कर नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है। इस साल अप्रैल से जुलाई के दौरान कुल 81 लाख करोड़ का यूपीआई लेनदेन हुआ है, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। इसमें पिछले साल के मुकाबले में करीब 37 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। बता दें कि Alipay के ओनर चीन के मशहूर बिजनेसमैन जैकमा हैं। साथ ही PayPal अमेरिका का फेमस ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म है।

ग्लोबल पेमेंट हब पेसिक्योर की मानें, तो इस साल अप्रैल से जुलाई के दौरान यूपीआई प्लेटफॉर्म पर हर एक सेकेंड 3,729.1 लेनदेन हुए हैं, जो साल 2022 पहले तक 2,348 प्रति सेकेंड हुआ करता था। ऐसे में इसमें 58 फीसद की ग्रोथ दर्ज की गई है। इसके अलावा यूपीआई ने लगातार तीसरे माह में 20 लाख करोड़ के आंकड़े को पार किया है।

डिजिटल लेनदेन में भारत दुनिया में सबसे आगे हैं। भारत में 40 फीसद से ज्यादा पेमेंट डिजिटली होते हैं और उनमें से सबसे ज्यादा UPI पेमेंट है। एनपीसीआई के सीईओ दिलीप असबे का मानना है कि UPI अगले 10 साल में 100 बिलियन के आंकड़ो को पार कर जाएगा। UPI को भारत के साथ संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया जैसे देशों में शुरू किया गया है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP By-Election Results 2024: BJP+ won 7 out of 9 seats in UP, BJP also captured Muslim dominated Kundarki seat UP By-Election Results 2024: BJP+ won 7 out of 9 seats in UP, BJP also captured Muslim dominated Kundarki seat
ख़बर उत्तर प्रदेश10 hours ago

UP By-Election Results 2024: यूपी की 9 सीटों में बीजेपी+ ने 7 सीटें जीतीं, मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भी भाजपा का कब्जा

UP By-Election Results 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2027 का सेमीफाइनल माने जा रहे यूपी उपुचनाव का परिणाम आ चुके...

UP Cabinet: 2556 posts will be filled in government colleges of UP, universities will open in every district in the next five years UP Cabinet: 2556 posts will be filled in government colleges of UP, universities will open in every district in the next five years
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP Cabinet: यूपी के राजकीय कॉलेजों में भरे जाएंगे 2556 पद, अगले पांच साल में हर जिले में खुलेगा विश्वविद्यालय

Lucknow: राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक संपन्न हुई। बैठक के बाद कैबिनेट...

UP News: UP Police constable recruitment result released, 1,74,316 candidates will give physical test UP News: UP Police constable recruitment result released, 1,74,316 candidates will give physical test
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

UP News: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, 1,74,316 अभ्यर्थी देंगे फिजिकल टेस्ट

UP Police Result 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश...

UP News: UP Board's high school and intermediate examination schedule released, examinations will run from February 24 to March 12 UP News: UP Board's high school and intermediate examination schedule released, examinations will run from February 24 to March 12
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का कार्यक्रम जारी, 24 फरवरी से 12 मार्च तक चलेंगी परीक्षाएं

Prayagraj: माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं...

Jhansi: A massive fire broke out in SNCU of Medical College on Friday night, 10 newborns died, 39 were rescued Jhansi: A massive fire broke out in SNCU of Medical College on Friday night, 10 newborns died, 39 were rescued
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

Jhansi: मेडिकल कॉलेज के SNCU में शुक्रवार रात लगी भीषण आग, 10 नवजातों की मौत, 45 को बचाया गया

Jhansi: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई सरकारी मेडिकल कॉलेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (SNCU) में शुक्रवार रात लगी भीषण आग...

Jharkhand Election Results 2024: Jharkhand's defeat fades celebrations of Maharashtra's bumper victory, PM Modi said - will work on the issue of Bangladeshis by staying in opposition
ख़बर देश7 hours ago

Jharkhand Election Results 2024: महाराष्ट्र की बंपर जीत का जश्न झारखंड ने किया फीका, पीएम मोदी बोले- विपक्ष में रहकर बांग्लादेशियों के मुद्दे पर काम करेंगे

Chhattisgarh: On completion of 75th year of Constitution Day, commemoration will continue throughout the year, events will be organized from 26th November
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago

Chhattisgarh: संविधान दिवस के 75वें वर्ष पूर्ण होने पर साल भर चलेगा स्मरणोत्सव, 26 नवंबर से होंगे आयोजन

Maharashtra Election Result 2024: Big defeat of MVA in the tsunami of Mahayuti, PM Modi said - 'If one is there then one is safe, it has become the Mahamantra of the country'
ख़बर देश8 hours ago

Maharashtra Election Result 2024: महायुति की सुनामी में MVA की बड़ी हार, पीएम मोदी बोले- ‘एक हैं तो सेफ हैं, देश का महामंत्र बन गया है’

UP By-Election Results 2024: BJP+ won 7 out of 9 seats in UP, BJP also captured Muslim dominated Kundarki seat
ख़बर उत्तर प्रदेश10 hours ago

UP By-Election Results 2024: यूपी की 9 सीटों में बीजेपी+ ने 7 सीटें जीतीं, मुस्लिम बहुल कुंदरकी सीट पर भी भाजपा का कब्जा

Bilaspur: Now there will be relief from traffic jam on Uslapur-Sakri road, sports facilities expanded through sports complex
ख़बर छत्तीसगढ़11 hours ago

Bilaspur: उस्लापुर-सकरी रोड़ में अब ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति, स्पोर्ट्स कांप्लेक्स से खेल सुविधाओं का हुआ विस्तार

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending