Connect with us

ख़बर दुनिया

Earthquake: म्यांमार में भूकंप से भारी तबाही, अब तक 1644 की मौत, थाइलैंड में 10 की मौत, कई लापता

Published

on

Earthquake causes massive destruction in Myanmar, more than 1000 dead so far, 10 dead in Thailand, many missing

Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अकेले म्यांमार में भूकंप में 1644 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि अभी तक 2300 से अधिक घायलों को रेस्क्यू कर इलाज के लिए ले जाया गया है। वहीं सैंकड़ों लोग भूकंप के बाद से लापता बताए जा रहे हैं। इनके मलबे में दबे होने की आशंका है। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने आशंका जताई है कि म्यांमार में भूकंप से मरने वालों का आंकड़ा 10 हजार पार जा सकता है। फिलहाल राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। भूकंप से प्रभावित म्यांमार की मदद के लिए भारत आगे आया है। भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत राहत सामग्री भेजी है। वायुसेना का विमान सी-130 जे करीब 15 टन राहत सामग्री लेकर यांगून पहुंच गया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक्स पर जानकारी साझा करते हुए जानकारी दी है। कि ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत भारतीय वायुसेना (आईएएफ) सी-130जे विमान में सवार होकर म्यांमार को राहत सामग्री भेजी गई। राहत पैकेज में टेंट, स्लीपिंग बैग, कंबल, खाने के लिए तैयार भोजन, वाटर प्यूरीफायर, हाइजीन किट, सोलर लैंप, जनरेटर सेट और पैरासिटामोल, एंटीबायोटिक्स, सीरिंज, दस्ताने और पट्टियां जैसी आवश्यक चीजें शामिल हैं। शुक्रवार कौ आए भूकंप के झटके बांग्लादेश, चीन और भारत तक महसूस किए गए। हालांकि इन देशों से नुकसान की कोई ख़बर नहीं है।

थाइलैंड में अब तक 10 की मौत, कई लापता

म्यांमार के पड़ोसी देश थाइलैंड में भी करीब 7.2 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जहां एक निर्माणाधीन 33 मंजिला इमारत भूकंप के झटकों से ढह गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इमारत गिरते ही पूरे इलाके में धूल का गुबार छा गया, लोग घबराकर चीखने लगे और सड़कों पर अफरा-तफरी मच गई। बैंकॉक प्रशासन के अनुसार, इस दुर्घटना में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है, 16 घायल हैं और 101 लोग लापता हैं। भारी तबाही के चलते पूरे थाईलैंड में इमरजेंसी लगा दी गई है।

Continue Reading
Advertisement

ख़बर दुनिया

Pakistan: ‘अज्ञात’ ने लश्कर आतंकी सैफुल्लाह खालिद को मार गिराया, RSS मुख्यालय पर हमले समेत कई मामलों में था आरोपी

Published

on

Pakistan: 'Unknown' killed Lashkar terrorist Saifullah Khalid, he was accused in many cases including the attack on RSS headquarters

Pakistan: भारत का एक और दुश्मन मारा गया है। पाकिस्तान के सिंध में लश्कर कमांडर सैफुल्लाह को अज्ञात हमलावरों ने मौत के घाट उतार दिया। सैफुल्लाह के कई नाम हैं जैसे सैफुल्लाह उर्फ विनोद कुमार उर्फ मोहम्मद सलीम उर्फ खालीद उर्फ वनियाल उर्फ वाजिद उर्फ सलीम भाई। सैफुल्लाह नेपाल में लश्कर- ए- तैयबा के पूरे आतंकी मॉड्यूल का काम संभालता था। सैफुल्लाह का मुख्य काम लश्कर की आतंकवादी गतिविधियों के लिए कैडर और आर्थिक मदद मुहैया कराना था। सैफुल्लाह को पाकिस्तान सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई थी। आज (रविवार को) वह दोपहर सिंध के मतली में अपने घर से बाहर किसी काम से निकला था और जैसे ही वह एक चौराहे के पास पहुंचा, अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी।

भारत में हुए इन आतंकी हमलों में था शामिल

सैफुल्लाह भारत में हुए कई आतंकी हमलों में शामिल रहा था, जिसमें रामपुर के सीआरपीएफ कैंप पर हुए हमले, नागपुर में संघ मुख्‍यालय पर हमले, IISC बेंगलुरु पर हुए बम धमाके में इसका नाम शामिल था।ये आतंकी सरगना नेपाल के रास्ते लश्कर के आतंकवादियों को भारत में घुसाने का भी काम करता था। पांच वर्षों की अवधि में किए गए इन हमलों में कई लोगों की जान चली गई और भारतीय धरती पर लश्कर-ए-तैयबा की गतिविधियों में भारी वृद्धि हुई थी।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Trump: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं कराया, ट्रंप बोले- मैंने सिर्फ मदद की

Published

on

Trump: I did not bring about a ceasefire between India and Pakistan, Trump said- I only helped

Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर अपने दिए गए बयान से पलट गए हैं। उन्होंने कतर में कहा है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर नहीं कराया। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समस्या सुलझाने में मदद की। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को लेकर पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया था कि उन्होंने दोनों देशों के बीच सीजफायर करा दिया है, लेकिन अब वह खुद कह रहे हैं कि मैंनें सीजफायर नहीं कराया लेकिन मैं कहना चाहता हूं कि मैंने मदद जरूरी की। ट्रंप का बयान ऐसे समय आया है जब भारत मध्यस्थता को लेकर उनके दावे को सिरे से खारिज कर चुका है। भारत ने स्पष्ट कर दिया था कि पाकिस्तान के DGMO ने खुद फोन कर सीजफायर की गुजारिश की थी।

अपने ही बयान से पलटे ट्रंप

कतर के दोहा में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा, भारत-पाकिस्तान के बीच हालात बेहद तनावपूर्ण हो चुके थे। ड्रोन और मिसाइलों की भाषा में बात होने वाली थी इसीलिए मैंने दोनों देशों से बात कर माहौल शांत करवाया। हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह भी कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरे यहां से निकलने के बाद भी मैं यहीं सुनूंगा कि दोनों देश शांत हैं।

कैसे हुआ सीजफायर?

बीते 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने 26 निर्दोष लोगों को मार डाला था। भारत ने पहलगाम हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसके बाद से पाकिस्तान ने भारत के जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक लगातार मिसाइल, ड्रोन और फाइटर जेट से हमला किया। हालांकि, भारतीय सेना ने एयर डिफेंस की मदद से पाकिस्तान के सभी हमलों को विफल कर दिया है। इसके बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी वायुसेना के 11 एयरबेस, एयर डिफेंस सिस्टम, कमांड और कंट्रोल सेंटर और रडार स्थलों समेत कई प्रमुख पाकिस्तानी सैन्य ठिकानों को तबाह कर दिया था।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर दुनिया

Pope Francis: ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का निधन, 88 की उम्र में ली अंतिम सांस

Published

on

Pope Francis, the greatest religious leader of Christians, died, breathed his last at the age of 88

Pope Francis Passes Away: पोप फ्रांसिस का निधन हो गया है। उन्होंने 88 साल की उम्र में वेटिकन सिटी में अंतिम सांस ली।  वेटिकन ने उनके निधन पुष्टि की है। पोप फ्रांसिस लंंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे हाल ही में रोम के जेमेली अस्पताल में भर्ती थे। वह फेफड़े के जटिल संक्रमण से पीड़ित थे, जिसके कारण उनके गुर्दे में भी खराबी के शुरुआती चरण नजर आने लगे थे।

सांता मार्टा निवास पर हुआ निधन

वेटिकन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “पोप फ्रांसिस का ईस्टर सोमवार, 21 अप्रैल, 2025 को 88 वर्ष की आयु में वेटिकन के कासा सांता मार्टा स्थित अपने निवास पर निधन हो गया।” पोप फ्रांसिस ने रविवार को ईस्टर के मौके पर सरप्राइज पब्लिक एपीयरेंस दी थी।  उन्होंने सेंट पीटर स्क्वायर से 35000 लोगों की भीड़ का हाथ मिलाकर अभिवादन स्वीकार किया था।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Russia-Ukraine Ceasefire: राष्ट्रपति पुतिन ने की सीजफायर की घोषणा, यूक्रेन के साथ जंग में रहेगा ईस्टर ब्रेक

Published

on

Russia-Ukraine Ceasefire: President Putin announced ceasefire, Easter break will continue in the war with Ukraine

Russia-Ukraine Ceasefire: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के साथ जारी जंग में ईस्टर के मौके पर युद्धविराम का ऐलान किया है। क्रेमलिन की ओर से कहा गया कि यह युद्धविराम शनिवार शाम 6 बजे (मॉस्को समय) से शुरू होकर ईस्टर रविवार की मध्यरात्रि तक लागू रहेगा। राष्ट्रपति पुतिन ने यह घोषणा जनरल स्टाफ प्रमुख जनरल गेरासिमोव के साथ एक बैठक में की। उन्होंने यूक्रेन से भी अपील की कि वह इस युद्धविराम को लागू करे।

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि यूक्रेन भी रूस द्वारा ऐलान किए गए युद्धविराम के नियमों का पालन करेगा और शांति का रास्ता अपनाएगा। पुतिन ने कहा कि युद्धविराम का फैसला ईस्टर त्योहार को देखते हुए मानवीय कारणों से लिया गया। इस अवधि के दौरान सभी सैन्य कार्रवाई रोकने का आदेश देता हूं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा, हमारी सेनाओं को किसी भी युद्धविराम उल्लंघन, उकसावे या दुश्मन की आक्रामक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार रहना चाहिए।

पुतिन की ओर से युद्धविराम का ऐलान ऐसे समय किया गया है, जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस-यूक्रेन संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म कराने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं। ऐसी खबरें आईं थी कि ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रुबियो रूस-यूक्रेन के बीच धीमी गति से चल रहे शांति वार्ता को लेकर नाराज हैं। शुक्रवार को दोनों नेताओं ने कहा था कि अगर जल्द कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो अमेरिका वार्ता से दूरी बना लेगा।

Continue Reading

ख़बर दुनिया

Earthquake: म्यांमार भूकंप में मृतकों की संख्या 2 हजार के पार, बढ़ सकता है मौतों का आंकड़ा

Published

on

Earthquake: Death toll in Myanmar earthquake crosses 2 thousand, death toll may increase

Myanmar Earthquake: म्यांमार में 28 मार्च को आए 7.7 तीव्रता के विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या अब 2000 पार कर गई है। जुंटा सरकार ने सोमवार (31 मार्च, 2025) को भूकंप प्रभावितों के नए आंकड़े जारी किए हैं। भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,056 हो गई है और 3,900 से ज्यादा लोग घायल हैं। बचाव दल ढह चुकी इमारतों के मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम जारी रखे हुए हैं।

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, सोमवार को होटल के मलबे से एक महिला को जिंदा बाहर निकाला गया है। ये महिला भूकंप के तीन दिन बाद एक उम्मीद की किरण के रूप में नजर आई है, क्योंकि बचावकर्मी ज्यादा से ज्यादा जीवित लोगों को खोजने के लिए भरपूर प्रयास कर रहे हैं। सत्तारूढ़ जुंटा ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के भूकंप में जानमाल की हानि और क्षति के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिए 6 अप्रैल तक राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे।

भूकंप ने म्यांमार में तो भारी तबाही मचाई ही है, साथ ही पड़ोसी थाईलैंड में भी भारी नुकसान हुआ है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, बैंकॉक में आपातकालीन दल ने सोमवार को एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत के ढह जाने के बाद मलबे के नीचे दबे 76 लोगों की तलाश फिर से शुरू कर दी है। लगभग तीन दिन बाद यह आशंका बढ़ रही थी कि बचाव दल को और अधिक शव मिलेंगे, जिससे थाईलैंड में मरने वालों की संख्या में भारी वृद्धि हो सकती है। रविवार तक थाईलैंड में मरने वालों की संख्या 18 थी।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Preparations for recruitment of 2 lakh teachers in UP, recruitment will be done in three phases UP News: Preparations for recruitment of 2 lakh teachers in UP, recruitment will be done in three phases
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

UP News: यूपी में शिक्षकों के 2 लाख पदों पर भर्ती की तैयारी, तीन चरणों में होगी भर्ती

UP Teachers Recruitment: उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यार्थियों के लिए अच्छी खबर हैं। योगी आदित्यनाथ...

UP News: Criminal with a bounty of Rs 1 lakh killed in an encounter in Gonda, SHO shot in bulletproof jacket UP News: Criminal with a bounty of Rs 1 lakh killed in an encounter in Gonda, SHO shot in bulletproof jacket
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP News: गोंडा में एनकाउंटर में 1 लाख का इनामी बदमाश ढेर, SHO को बुलेटप्रूफ जैकेट में लगी गोली

Gonda: उत्तरप्रदेश के गोंडा में सोमवार की आधी रात को पुलिस ने मुठभेड़ में एक लाख के इनामी बदमाश सोनू...

Sambhal: High Court refuses to stay the survey of the disputed structure of Sambhal, mosque committee's plea rejected Sambhal: High Court refuses to stay the survey of the disputed structure of Sambhal, mosque committee's plea rejected
ख़बर उत्तर प्रदेश3 days ago

Sambhal: हाईकोर्ट ने संभल के विवादित ढांचे के सर्वे पर रोक से किया इंकार, मस्जिद कमेटी की अर्जी खारिज

Sambhal disputed structure: संभल के विवादित ढांचे (शाही जामा मस्जिद) से जुड़े विवाद में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सोमवार को मस्जिद...

UP Encounter: Cow smuggler accused of killing a constable by crushing him with a pickup killed in encounter, short encounter of 2 UP Encounter: Cow smuggler accused of killing a constable by crushing him with a pickup killed in encounter, short encounter of 2
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

UP Encounter: पिकअप से कुचलकर सिपाही की हत्या का आरोपी गौ तस्कर एनकाउंटर में ढेर, 2 का शॉर्ट एनकाउंटर

Encounter in Jaunpur: यूपी के जौनपुर में बीत रात में गौ  तस्करों ने चेकिंग के दौरान हेड कॉन्सटेबल दुर्गेश सिंह...

UP News: Criminal who looted copper worth Rs 4 crore killed in encounter, had looted truck after killing driver UP News: Criminal who looted copper worth Rs 4 crore killed in encounter, had looted truck after killing driver
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाला बदमाश एनकाउंटर में ढेर, ड्राइवर की हत्या कर लूटा था ट्रक

Kaushambi:कौशांबी में ट्रक ड्राइवर की हत्या कर 4 करोड़ का कॉपर लूटने वाले बदमाश संतोष उर्फ राजू को पुलिस ने...

Sushasan tihar: Do not give repeated dates for presentations in resolving complaints, officers should be accountable to the public - CM Sai
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago

Sushasan tihar: शिकायतों के निपटारे में पेशियों की न दें बार-बार तारीख, जनता के प्रति जवाबदेह बनें अधिकारी- मुख्यमंत्री साय

Amrit Bharat Station: PM Modi virtually inaugurated 5 Amrit stations of Chhattisgarh, all stations became hi-tech
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago

Amrit Bharat Station: पीएम मोदी ने छत्तीसगढ़ के 5 अमृत स्टेशनों का किया वर्चुअल उद्घाटन, हाईटेक हुए सभी स्टेशन

Amrit Bharat Station: PM Modi gave the gift of 6 Amrit Bharat Stations to MP, passengers will get the benefit of modern facilities
ख़बर मध्यप्रदेश7 hours ago

Amrit Bharat Station: पीएम मोदी ने एमपी को दी 6 अमृत भारत स्टेशन की सौगात, यात्रियों को मिलेगा अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ

MP Weather: Hailstorm accompanied with rain occurred in many districts of Madhya Pradesh, weather may remain the same for the next three days
ख़बर मध्यप्रदेश23 hours ago

MP Weather: मध्यप्रदेश के कई जिलों में आधी-बारिश के साथ गिरे ओले, अगले तीन दिन ऐसा ही रह सकता है मौसम

Sushasan tihar: Villagers' faces lit up on hearing the sound of the helicopter, intimacy is visible in their conversation with the Chief Minister
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Sushasan tihar: हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर खिल रहे ग्रामीणों के चेहरे, मुख्यमंत्री से संवाद में दिख रही आत्मीयता

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending