ख़बर दुनिया
Earthquake: तुर्की और सीरिया में भूकंप से 4000 की मौत, 20 हजार हो सकता है मृतकों का आंकड़ा- WHO

Turkey Earthquake New: तुर्की और सीरिया में सोमवार आए एक के बाद एक तीन भूकंप से मौतों की संख्या अब तक 4000 से ऊपर पहुंच चुकी है। लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि भूकंप की वजह से दोनों देशों में मृतकों का आंकड़ा 20,000 तक पहुंच सकता है। बता दें कि सोमवार तड़के 7.8 तीव्रता का पहला भूकंप तुर्की के गजियानटेप प्रांत के करीब नूरदागी में आया जो सीरिया के बॉर्डर पर है। इसके बाद दोपहर में 7.6 तीव्रता का दूसरा भूकंप एकिनोझाहू में आया, जो कहारनमारस के पास है। रिक्टर स्केल पर 6 तीव्रता का तीसरा भूकंप गोकसन में आया जो इसी प्रांत में पड़ता है।
न्यूज एजेंसी एपी की तरफ से बताया गया है कि हजारों लोग घायल हैं और इमारतों के मलबे में अपनों को तलाश कर रहे हैं। डिजास्टर एंड इमरजेंसी मैनेजमेंट अथॉरिटी (AFAD) तुर्की में भूकंप से 2921 और सीरिया में 1444 लोगों की जान गई है। तुर्की और सीरिया में भूकंप के बाद मंगलवार को भी झटकों के आने का सिलसिला जारी है। 24 घंटे में यहां पर कई झटके आ चुके हैं जिनके बाद लोगों में दहशत का माहौल है। विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगान ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की तरफ से कहा गया है कि भूकंप से तबाही की अभी पूरी तस्वीर सामने नहीं आई है। संगठन का कहना है कि भूकंप में मारे गए लोगों की संख्या शुरूआती आंकड़ों से आठ गुना ज्यादा हो सकती है। यानी तुर्की और सीरिया में भूकंप से 30-35 हजार लोगों की जान जा सकती है। विशेषज्ञों के मुताबिक तीन बड़े झटकों के अलावा अब तक 100 से ज्यादा झटके आ चुके हैं। पूरी दुनिया ने तुर्की और सीरिया के लिए राहत सामग्री भेजनी शुरू कर दी है।
ख़बर दुनिया
Russia-Taliban: तालिबान सरकार को रूस ने दी आधिकारिक मान्यता, ऐसा करने वाला दुनिया का पहला देश बना

Russia Recognizes Taliban Govt: रूस दुनिया का पहला देश बना है, जिसने आधिकारिक तौर पर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार को आधिकारिक मान्यता दे दी है। यह घोषणा गुरुवार को काबुल में अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी और अफगानिस्तान में रूस के राजदूत दिमित्री झिरनोव के बीच हुई बैठक के बाद की गई।तालिबान सरकार ने रूस के इस कदम को बहादुरी भरा फैसला बताया है। अफगान विदेश मंत्री मुत्ताकी ने बैठक के बाद जारी एक वीडियो बयान में कहा, यह साहसी फैसला दूसरों के लिए एक मिसाल बनेगा। अब मान्यता की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, रूस सबसे आगे रहा।तालिबान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जिया अहमद तकाल ने भी AFP को पुष्टि करते हुए कहा कि रूस पहला देश है जिसने इस्लामिक अमीरात को आधिकारिक मान्यता दी है।
दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग तेजी से बढ़ेगा- रूस
रूसी विदेश मंत्रालय ने भी बयान जारी कर कहा कि इस्लामिक अमीरात की सरकार को मान्यता देने से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सहयोग तेजी से बढ़ेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस की राजधानी मॉस्को में अफगानिस्तान के दूतावास पर तालिबान का झंडा फहराया गया है। रूस के इस बदले रुख से अंतरराष्ट्रीय राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। बता दें कि चीन, पाकिस्तान और ईरान जैसे कई देशों ने अपने-अपने यहां तालिबान राजनयिकों को तैनात कर रखा है, लेकिन अभी तक किसी ने भी तालिबान शासन को आधिकारिक मान्यता नहीं दी थी। दरअसल मान्यता मिलने से किसी देश को वैधता, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में जगह और दूसरे देशों से व्यापार व रिश्ते बनाने का मौका मिलता है।
अफगानिस्तान की सत्ता पर 2021 में काबिज हुआ था तालिबान
तालिबान ने अगस्त 2021 में अमेरिका की वापसी के बाद अफगानिस्तान की सत्ता दोबारा हासिल की थी। तब से अब तक अधिकांश देश सतर्कता के साथ तालिबान से दूरी बनाए हुए हैं। तालिबान की स्थापना 1994 में अफगानिस्तान के कंधार शहर में हुई थी। यह संगठन उन गुटों में शामिल था, जो 1989 में सोवियत सेना की वापसी के बाद अफगानिस्तान में सत्ता के लिए चल रहे गृहयुद्ध में शामिल थे। तालिबान के ज्यादातर सदस्य वही मुजाहिदीन थे, जिन्होंने अमेरिका की मदद से नौ साल तक सोवियत संघ के खिलाफ युद्ध लड़ा और उसे पीछे हटने पर मजबूर कर दिया। इस सहयोग की वजह से तालिबान को शुरुआत में अमेरिका का समर्थन भी मिला।
ख़बर दुनिया
Shubhanshu Shukla: शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट की इंंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हुई एंट्री, 14 दिन ISS में रहकर करेंगे रिसर्च

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री और वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चारों एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पहुंच गए हैं। आज 26 जून को शाम 4:01 बजे करीब 28 घंटे के सफर के बाद चारों एस्ट्रोनॉट ISS पहुंचे। करीब 6 बजे स्पेस स्टेशन का हैच खुला और सभी एस्ट्रोनॉट ISS के अंदर दाखिल हुए। इंंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों ने चारों मेहमानों का वेलकम ड्रिंक से स्वागत किया। अब अगले 14 दिन के लिए सभी एस्ट्रोनॉट ISS पर रहकर रिसर्च करेंगे।
शुभांशु शुक्ला ISS पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे 41 साल पहले 1984 में भारतीय एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा ने सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी। शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट ने नासा के Axiom Mission 4 के तहत फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे उड़ान भरी थी।
ख़बर दुनिया
Israel-Iran War: सीजफायर के बाद इजराइल ने तेहरान पर दागी मिसाइलें, नेतन्याहू बोले- पहला हमला ईरान ने किया, पलटवार जरूरी

Israel-Iran War: ईरान और इजरायल ने सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों के अंदर फिर एकदूसरे पर हमले शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह सीजफायर का ऐलान किया। हालांकि इसके करीब ढाई घंटे बाद ईरान ने इजराइल पर 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बता दें कि इजराइल-ईरान के बीच जारी जंग के 12वें दिन, मंगलवार यानि आज सुबह 3:32 बजे ट्रंप ने सीजफायर पर सहमति बनने का ऐलान किया था। सुबह 10:38 बजे उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा- “अभी से सीजफायर लागू होता है, प्लीज इसे न तोड़ें।”
नेतन्याहू बोले- सीजफायर तोड़ने का पलटवार जरूरी
ईरान के हमले के जवाब में इजराइल ने तेहरान के पास स्थित एक ईरानी रडार ठिकाने पर हवाई हमले किए। इजराइल के ताजा हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को ईरान पर हमले रोकने के लिए कहा था। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ कर दिया कि हमले को टालना संभव नहीं है और ईरान की कार्रवाई के जवाब में पलटवार करना जरूरी है।
ख़बर दुनिया
Iran-Israel War: ईरान ने अमेरिका पर किया पलटवार, कतर में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर दागी मिलाइलें

Iran-Israel War: ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस अल-उदीद की तरफ मिसाइलें दागी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में अभी कई बार धमाकों की आवाज सुनी गई। AXIOS रिपोर्टर ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से दावा किय़ा है कि ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी ठिकानों की ओर 6 मिसाइलें दागी हैं।
ख़बर ये भी आ रही है कि ईरानी सेना ने बहरीन में भी अमेरिकी मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमान, कुवैत, इराक और बहरीन में भी हमले को लेकर साइरन बज रहे हैं। ईरान की जवाबी कार्रवाई के बीच कतर ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के हमलों के बाद सुरक्षा समीति की आपात बैठक बुलाई है।
ईरान के स्टेट टीवी ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमले की पुष्टि की है। ईरान ने अपने इस मिशन को ‘बशएर अल फतेह’ नाम दिया है। ईरान के अमेरिकी ठिकानों पर इस हमले के बाद पूरी दुनिया की नजर अमेरिका के अगले कदम पर टिक गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में सैन्य कमांडरों के साथ बैठक कर रहे हैं। ईरान पर हमला करने के बाद ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अब या तो शांति होगी या त्रासदी।
ख़बर दुनिया
Israel-Iran War: ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका ने बरसाए बम, ईरान का बयान-कोई नुकसान नहीं हुआ, रेडिएशन लीक भी नहीं हुआ

Israel-Iran War: अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर भीषण बमबारी की है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया कि अमेरिकी हमले के बाद ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट को तबाह कर दिया गया है। भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4.30 बजे हुए अमेरिका के हमलों के तीन घंटे बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि अब उसे शांति कायम करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे। वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अमेरिका को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को पहले से कहीं अधिक क्षति और आघात की हमले की उम्मीद करनी चाहिए।
ईरान ने कहा- कोई नुकसान नहीं हुआ, सुरक्षा जांच में सभी सेंटर रेडिएशन फ्री
अमेरिका के हमले के बाद ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने रविवार (22 जून 2025) को पहला आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें AEOI ने दावा किया कि हमारे सभी न्यूक्लियर साइट्स सुरक्षित हैं। कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है और जांच में किसी भी तरह के नुक़सान का संकेत नहीं मिला है। इसके साथ ही AEOI ने यह भी साफ किया कि देश का परमाणु कार्यक्रम, जिसे उसने ‘नेशनल इंडस्ट्री’ करार दिया, इन हमलों के बावजूद नहीं रुकेगा।
ईरान ने इजराइल पर किए मिसाइल से जवाबी हमले
अमेरिका के हमले के जवाब में ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं हैं। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने कहा कि उन्होंने इजराइल पर सबसे बड़ा अटैक किया है। इसके तहत इजराइल के 14 अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक हाइफा और तेल अवीव के मिलिट्री और रिहायशी ठिकानों पर ईरानी मिसाइलें गिरी हैं। इजराइल में अब तक 23 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
- ख़बर बिहार10 hours ago
Bihar Election: सभी 243 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव, छपरा में चिराग पासवान का ऐलान
- ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
Chhattisgarh: पंडरिया में उप तहसील, कॉलेज, नालंदा परिसर और फ्री बस सेवाओं की घोषणा, समावेशी विकास और सुशासन से बनेगा सशक्त छत्तीसगढ़- CM साय
- ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago
Chhattisgarh: भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप नवा रायपुर का होगा सुनियोजित विकास: मुख्यमंत्री साय
- खेल खिलाड़ी4 hours ago
IND vs ENG: बर्मिंघम टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 336 रनों से हराया, पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर
- ख़बर मध्यप्रदेश6 hours ago
MP IAS Transfer: नीरज मंडलोई होंगे मुख्यमंत्री के एसीएस, संजय दुबे को नगरीय प्रशासन एवं आवास की जिम्मेदारी
- ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
Khandwa: श्रद्धालु को ढाबे में सेव टमाटर में मिले मटन के पीस, हिंदू नाम से ढाबा चला रहा मुस्लिम संचालक गिरफ्तार