ख़बर देश
Coronavirus: देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 4000 के करीब पहुंची, इस साल गई 32 की जान

Coronavirus: देश में कोरोना के बढ़ते मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। आज सुबह 8:00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के सक्रिय मामले 3961 हो गए हैं। वहीं इस साल 1 जनवरी से अब तक संक्रमण की वजह से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 32 हो गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, बीते दिन के मुकाबले सक्रिय मरीजों की संख्या में 203 की बढ़ोतरी देखी गई, जबकि इस दौरान चार लोगों की मौत हुई है।
ताजा आंकड़ों के मुताबिक, कल से अब तक सबसे ज्यादा 47 मामले दिल्ली में सामने आए हैं। इसके बाद पश्चिम बंगाल में 44, केरल में 35, महाराष्ट्र में 21, गुजरात में 18 और कर्नाटक में 15 नए मामले दर्ज किए गए। उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां कल से अब तक आठ नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। ऐसे ही राजस्थान में सात, मध्य प्रदेश में चार, बिहार में तीन और छत्तीसगढ़ में एक मामला सामने आया है।
दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक मौतें
कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो रविवार से अब तक दिल्ली, केरल, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में एक-एक संक्रमितों की मौत दर्ज की गई है। दिल्ली में 22 वर्षीय महिला की मौत हुई है। उसे पहले से ही फेफड़ों से संबंधित बीमारी थी। तमिलनाडु में 25 वर्षीय पुरुष को अस्थमा जैसी शिकायतें थी। ऐसे ही महाराष्ट्र में 44 वर्षीय पुरुष की जान गई है। उसे कोरोना के साथ अन्य बीमारी थी। केरल से विस्तृत जानकारी आना बाकी है।
सरकार किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार
शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रतापराव जाधव ने आश्वासन दिया था कि केंद्र किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। जाधव ने एएनआई से कहा, ‘हमारा केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग और आयुष मंत्रालय पूरी तरह सतर्क है और सभी राज्यों में स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है। उन्होंने कहा कि पिछली कोविड-19 लहरों के दौरान विकसित किए गए बुनियादी ढांचे की समीक्षा की गई है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयारी चल रही है।
ख़बर देश
Ahmedabad Plane Crash: हादसे में अब तक 297 शव मिले, विमान सवार 241 समेत 56 अन्य की मौत

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश में 297 लोगों की जान गई है। इनमें से 241 मृतक विमान में सवार पैसेंजर्स और क्रू मेंबर्स थे। वहीं 56 अन्य लोग विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल पर गिरा, वहां मारे गए हैं। हालांकि, अभी यह क्लियर नहीं हुआ है कि हॉस्टल में कितनी मौतें हुई हैं। फिलहाल 4 MBBS छात्र और एक डॉक्टर की पत्नी के मारे जाने की खबर आ रही है।
PM मोदी शुक्रवार सुबह अहमदाबाद पहुंचे। सबसे पहले वे घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद वे सिविल अस्पताल गए, जहां वे करीब 10 मिनट पीड़ितों से मिले। क्रैश हुए एयर इंडिया के विमान का ब्लैक बॉक्स और डिजिटल वॉयस रिकॉर्डर मिल गया है। इस मामले गुजरात एटीएस की टीम पैरेलल जांच कर रही है। वहीं, फॉरेंसिक की टीम ने क्रैश साइट से सैंपल इकट्ठा कर लिए हैं, जो जांच के लिए जाएंगे।
बता दें कि एअर इंडिया की बोइंग 787 ड्रीमलाइनर फ्लाइट AI-171 ने गुरुवार दोपहर 1:38 बजे अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरी थी। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक समेत कुल 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर्स सवार थे। दो मिनट बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई। मृतकों में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी शामिल हैं, जबकि सिर्फ एक यात्री की जान बची है।
ख़बर देश
Plane crash: अहमदाबाद हादसे में अब तक 204 शव मिले, चमत्कारिक रूप से जिंदा बचा एक यात्री

Ahmedabad plane crash: गुजरात के अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान AI-171 गुरुवार को टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी समेत 242 यात्री सवार थे। अब तक इस भीषण हादसे में 204 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि 41 यात्री घायल हैं और उनका इलाज जारी है। डीएनए सैंपल से मृतकों की पहचान की प्रक्रिया शुरू की गई है। टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि टाटा ग्रुप इस त्रासदी में जान गंवाने वाले हर व्यक्ति के परिवार को ₹1 करोड़ की सहायता राशि देगा।
टाटा संस के चेयरमैन के बयान में यह भी स्पष्ट किया गया कि टाटा ग्रुप सभी घायलों का संपूर्ण चिकित्सीय खर्च वहन करेगा और उन्हें हर आवश्यक देखभाल व समर्थन प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा, हादसे में क्षतिग्रस्त बी. जे. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर्स हॉस्टल के पुनर्निर्माण में भी टाटा ग्रुप सहायता करेगा।
‘विमान दुर्घटना में जिंदा बचा एक शख्स’
अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने मीडिया को जानकारी दी है कि, पुलिस को सीट 11ए पर एक जीवित व्यक्ति मिला। व्यक्ति अस्पताल में पाया गया है और उसका इलाज जारी है। अभी तक मौतों की संख्या के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि विमान आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ। जिंदा बचे शख्स का नाम रमेश विश्वास कुमार बताया जा रहा है। विश्वास का अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जिंदा बचा यात्री बोला- ‘मेरा बचना करिश्मे से कम नहीं’
फ्लाइट रडार के आंकड़ों के अनुसार 625 फीट की ऊंचाई पर पहुंचने के बाद विमान हादसे का शिकार हुआ है। इस भीषण हादसे में जिंदा बचे शख्स रमेश विश्वास कुमार प्लेन की सीट नंबर 11A पर बैठे थे। रमेश का वीडियो सामने आया है, जिसमें वे घटनास्थल से खुद बाहर निकलते हुए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे जख्म हैं, वो लंगड़ाते हुए चल रहे हैं। रमेश ने कहा, “जब मैं उठा तो मेरे चारों तरफ लाशें बिखरी थीं। मैं डर गया। मैं खड़ा हुआ और भागा। मेरे चारों तरफ विमान के टुकड़े थे। किसी ने मुझे पकड़ लिया और एम्बुलेंस में डालकर अस्पताल ले गया।” उन्होंने बताया कि उनके भाई अजय विमान में अलग पंक्ति में बैठे थे। उन्होंने कहा, “वह मेरे साथ यात्रा कर रहा था और अब मैं उसे ढूंढ नहीं पा रहा हूं। कृपया उसे ढूंढने में मेरी मदद करें।”
ख़बर देश
Plane Crash: विमान में 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, पुर्तगाल के 7 और एक कनाडाई यात्री था सवार

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में क्रैश हुए एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन में कुल 242 लोग सवार थे। इसमें 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर शामिल थे। पैसेंजर्स की लिस्ट में गुजरात के पूर्व CM विजय रुपाणी का नाम भी शामिल है। अहमदाबाद प्लेन हादसे में 61 विदेशी नागरिक भी सवार थे। कुल यात्रियों में 169 भारतीय, ब्रिटेन के 53 यात्री, पुर्तगाल के 7 और कनाडा का एक यात्री शामिल है। एयर इंडिया की लंदन जा रही फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी थी और यह दोपहर 1:40 बजे यह क्रैश हो गई। प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक हादसे में 15 डॉक्टर घायल हो गए हैं।
अहमदाबाद पुलिस कमिश्नर जी. एस. मलिक ने एक मीडिया चैनल से बातचीत में कहा कि दुर्घटना की भयावहता को देखते हुए किसी के बचने की संभावना बहुत कम लग रही है। उन्होंने बताया कि कुछ घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी हालत अत्यंत गंभीर थी और उन्हें बचा पाना कठिन साबित हो रहा है। कमिश्नर मलिक ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, लेकिन मलबे और आग की स्थिति को देखते हुए हालात बेहद चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं।
एयर इंडिया की फ्लाइट AI 171 से जुड़ी घटना के मद्देनजर, यात्रियों की पूछताछ और सहायता के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट पर एक हेल्पलाइन नंबर बनाया गया है। कृपया +91 99741 11327 पर कॉल करें। सेना और वायुसेना की ओर से 40 से अधिक एंबुलेंस मौके पर तैनात की गई हैं, जो घायलों को तत्काल चिकित्सकीय मदद पहुंचाने में जुटी हैं। इसके अलावा, दो सैन्य अस्पतालों को पूरी तरह से रेस्क्यू ऑपरेशन में लगा दिया गया है, जहां सभी डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ लगातार सेवाएं दे रहे हैं।
ख़बर देश
Plane Crash: अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा, लंदन जा रही फ्लाइट टेक ऑफ के तुरंत बाद क्रैश

Plane Crash: गुजरात के अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान टेक ऑफ के तुरंत बाद हादसे का शिकार हो गया। क्रैश साइट से आसमान में काला धुआं उठता हुआ देखा गया है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि एयर इंडिया का विमान लंदन की उड़ान पर था और उसमें क्रू मेंबर्स समेत 242 लोग सवार थे। हादसा मेघानीनगर के पास हुआ। एयरपोर्ट से मेघानीनगर की दूरी 15 किलोमीटर के करीब है। ख़बर ये भी आ रही है कि विमान में गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी भी सवार थे।
विमान हादसे में आस-पास की इमारतों को भी नुकसान पहुंचने की खबर है। यह हादसा अहमदाबाद हॉर्स कैंप के पास हुआ है, जो कि सिविल हॉस्पिटल के पास है। अधिकारियों ने अभी तक दुर्घटना के कारण की पुष्टि नहीं की है। DGCA ने बयान जारी कर बताया कि विमान में 242 लोग संवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। विमान की कमान कैप्टन सुमीत सभरवाल के पास थी और उसके साथ फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर थे।
NDRF की 90 कर्मियों वाली 3 टीमें गांधीनगर से विमान दुर्घटना स्थल पर भेजी गई हैं। वडोदरा से कुल 3 और टीमें भेजी जा रही हैं। आर्मी और एयरफोर्स ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा कि अहमदाबाद-लंदन गैटविक उड़ान भरने वाली फ्लाइट AI171 आज, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हुई। इस समय, हम विवरण का पता लगा रहे हैं और जल्द से जल्द आगे की जानकारी साझा करेंगे।
ख़बर देश
Sonam Raghuvanshi: मेघालय पुलिस की SIT के सामने सोनम ने कबूला जुर्म, बोली- हांं मैं हत्या की साजिश में शामिल थी

Sonam Raghuvanshi: इंदौर से पत्नी के साथ हनीमून मनाने शिलॉन्ग गए राजा रघुवंशी की हत्या मामले में आखिरकार पुलिस की थ्योरी सही निकली है। आरोपी सोनम रघुवंशी ने मेघालय SIT की पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है। SIT ने उसके सामने सारे सबूत रख कर पूछताछ की, तो सोनम टूट गई। उसने कहा कि, हां…वो अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल थी। मेघालय पुलिस की SIT ने जब सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का आमना-सामना करवाया, तो उसने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश में शामिल होने की बात कबूल ली। पुलिस ने पुख्ता सबूतों के साथ दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की।
सबूतों के आगे बेबस हुई कातिल सोनम
मेघालय पुलिस ने 23 मई को शिलांग के सोहरा में हुई राजा रघुवंशी की हत्या की जांच में कई अहम सबूत जुटाए हैं। पुलिस ने सोनम समेत गिरफ्तार पांच आरोपियों के सामने 42 सीसीटीवी फुटेज, खून से सनी जैकेट, सोनम का रेनकोट, सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा की कॉल डिटेल के साथ ही तमाम तरह के सबूतों को रखा, तो उनके सामने सच उगलने के अलावा कोई चारा नहीं बचा। इन सारे सबूतों को देखकर सोनम पूरी तरह से टूट गई और उसने कबूल कर लिया कि उसी ने राज कुशवाहा और तीन अन्य आरोपियों के साथ मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
राज की हत्या की साजिश की मास्टर माइंड थी सोनम
पुलिस जांच में पता चला कि सोनम ही हनीमून के बहाने राजा को शिलॉग ले गई थी, उसने अपनी सास को झूठ बोला कि वह अपरा एकादशी का व्रत रख रही है, जबकि होटल रिकॉर्ड से पता चला कि कॉल करने के कुछ देर पहले भरपेट खाना खाया था। इसके साथ ही हत्या को अंजाम तक पहुचाने के बाद सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से ‘सात जन्मों का साथ है’ पोस्ट कर जांच को भटकाने की कोशिश भी की।
- ख़बर देश14 hours ago
Ahmedabad Plane Crash: हादसे में अब तक 297 शव मिले, विमान सवार 241 समेत 56 अन्य की मौत
- ख़बर दुनिया17 hours ago
Israel: इजराइल ने ईरान पर किया बड़ा हवाई हमला, ईरान के सेना प्रमुख समेत कई टॉप कमांडर मारे गए
- ख़बर यूपी / बिहार7 hours ago
UP News: परिषदीय स्कूलों में इतने दिन बढ़ाई गई छुट्टियां, भीषण गर्मी के चलते लिया गया फैसला
- ख़बर छत्तीसगढ़8 hours ago
Chhattisgarh: राज्य के लाखों पेंशनरों को बड़ी राहत, डिजीलॉकर में उपलब्ध होंगे महत्वपूर्ण दस्तावेज
- ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में 16 जून से शुरू होगा शाला प्रवेश उत्सव, CM साय ने की सहभागिता की अपील