ख़बर छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ लगातार तीसरी बार स्वच्छता में नंबर वन, राष्ट्रपति के हाथों मिला देश के सबसे स्वच्छतम राज्य का अवॉर्ड
रायपुर:(Chhattisgarh number one in cleanliness) छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में सबसे स्वच्छ राज्य श्रेणी में पुरस्कृत किया गया है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों अवार्ड ग्रहण किया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के सर्वाधिक 67 नगरीय निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए हैं। कार्यक्रम में आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर भी शामिल रहे।
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ियों को दिया श्रेय
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने लगातार तीसरे साल स्वच्छतम् राज्य का राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है, तो इसका श्रेय छत्तीसगढ़ के पौने तीन करोड़ लोगों को जाता है। मैं विशेष रूप से राज्य की महिलाओं को इसका श्रेय देना चाहूंगा, जिन्होंने शहरों से लेकर गांवों तक स्वच्छता की एक नई संस्कृति का निर्माण किया है।
इन मापदंडों पर मिलता है अवॉर्ड
भारत सरकार का आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा हर साल देश के समस्त शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। इसमें कई मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है। मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर, कचरा मुक्त शहर आदि का थर्ड पार्टी के माध्यम से आंकलन करते हुए नागरिकों के फीडबैक को भी इसमें शामिल किया जाता है। इसी आधार पर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों को पुरस्कृत किया जाता है।
नगर निगमों को मिला पुरस्कार
स्वच्छ सर्वेक्षण में गार्बेज फ्री सिटी के लिए रायपुर के महापौर एजाज ढेबर, अम्बिकापुर महापौर अजय तिर्की, भिलाई चरोदा के महापौर चंद्रकांत मांडले, बिलासपुर महापौर रामशरन यादव, चिरमिरी की महापौर कंचन जयसवाल, रायगढ़ महापौर जानकी अमृत काटजू, कोरबा महापौर राजकिशोर प्रसाद, राजनांदगांव महापौर हेमासुदेश देशमुख, दुर्ग महापौर धीरज बकलीवाल के साथ ही नगर निगम के आयुक्त, नगर पालिका अध्यक्ष, मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नोडल अधिकारियों ने पुरस्कार ग्रहण किया।
छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक निकाय हुए पुरस्कृत
स्वच्छता के क्षेत्र में राष्ट्रपति द्वारा दिए जाने वाले 239 पुरस्कारों में से 67 पुरस्कार छत्तीसगढ़ से संबंधित हैं। यह बड़ी उपलब्धि है। छत्तीसगढ़ को न सिर्फ़ राज्य के रूप में, बल्कि यहां के 67 शहरी निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया। छत्तीसगढ़ ऐसा राज्य है जिसके सबसे ज्यादा निकाय पुरस्कृत किए गए। स्वच्छता के मामले में छत्तीसगढ़ वर्ष 2019 एवं 2020 में भी अग्रणी राज्य रहा है।
इस तरह हम बने नंबर वन
- 10 हजार से अधिक स्वच्छता दीदीयों की रही बड़ी भूमिका।
- नरवा-गरवा-घुरवा-बारी कार्यक्रम से स्वच्छता अभियान को जोड़ा।
- सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर जोर दिया।
- 6-R पॉलिसी यानी रीथिंक, रियूज, रिसाइकिल, रिपेयर, रिड्यूस, रिफ्यूज के आधार पर काम किया।
- बस्तियों में सामुदायिक और सार्वजानिक शौचालय बनाए गए।
- मानव मल प्रबंधन के लिए फिकल स्लज ट्रीटमेंट प्लांट बनाए, जहां सीवर का पानी ट्रीट होता है।
- लोगों को जागरुक करने के लिए स्वच्छता दीदियों ने डोर-टू-डोर जाकर लोगों को गीला-सूखा कचरा अलग रखने के लिए प्रशिक्षण दिया।
- नागरिकों की स्वच्छता संबंधी शिकायतों को 24 घंटे के अंदर निपटान के लिए टोल फ्री नम्बर 1100 की व्यवस्था की गई।
- गूगल से सभी सार्वजानिक एवं सामुदायिक शौचालयों को जोड़ा गया ताकि लोग अपने आस-पास के शौचालय को फोन पर ही सर्च कर सकें।
- गोधन न्याय योजना से सफाई और आमदनी दोनों बढ़ी।
ख़बर छत्तीसगढ़
जनादेश परब: मुख्यमंत्री जनता के सामने रखा एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड, संदेश में बोले- सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित रहा पहला साल
Raipur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ न्यू सर्किट हाउस सिविल लाईन में राज्य सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने महतारी वंदन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसानों और तेंदूपत्ता संग्राहक हितग्राहियों को संबोधित पत्र ”विष्णु की पाती” , मुख्यमंत्री साय के चुनिंदा भाषणों के चुनिंदा अंश पर आधारित ‘उद्गार : विजन और विचार’, प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के अनुभव को दर्शाती पुस्तिका ‘खुशियों का आशियाना’, महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के अनुभवों को दर्शाती पुस्तिका ‘ खुशियों का नोटिफिकेशन’ , राज्य शासन के विजन को दर्शाती ‘सेवा ही सर्वोपरि’, छत्तीसगढ़ सरकार की विगत एक वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित ‘सुशासन का एक साल, छत्तीसगढ़ हुआ खुशहाल’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री ने शासन की एक वर्ष की उपलब्धियों के रिपोर्ट कार्ड ‘जनादेश परब रिपोर्ट कार्ड’ का विमोचन किया।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री द्वय अरुण साव एवं विजय शर्मा सहित कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, वनमंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, जनसंपर्क आयुक्त जनसंपर्क रवि मित्तल, संचालक अजय कुमार अग्रवाल उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री साय ने राज्य की जनता के नाम दिया संदेश
सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने राज्य की जनता के नाम अपने संदेश में कहा है कि 13 दिसम्बर को हमारी सरकार का पहला साल पूरा हो रहा है। हमारा यह पहला साल आप सभी की सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित रहा। बीते 12 महीनों में छत्तीसगढ़ प्रदेश ने विकास के नये आयाम स्थापित किए हैं। विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के अपने संकल्प को पूरा करने की दिशा में हम सफलता के साथ लगातार आगे बढ़े हैं। इस दौरान हमने प्रदेश के सभी वर्गों के कल्याण के लिए काम किया और उपलब्धियां हासिल की, हमारी प्राथमिकता में वे लोग रहे जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े हुए हैं।
ख़बर छत्तीसगढ़
Naxal Encounter: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, शाह के दौरे से पहले बड़ी कामयाबी
Naxal Encounter: दंतेवाड़ा जिले की सीमा में गुरुवार की सुबह नक्सलियों और सुरक्षाबलो के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्च अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ-सीआरपीएफ के 1000 से ज्यादा जवानों की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी। गुरुवार की सुबह तीन बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों की टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमें सुरक्षाबलों ने 7 नक्सलियों को मार गिराया है। इनके शव भी बरामद कर लिए गए हैं। नक्सलियों की मौत का आंकड़ा और बढ़ सकता है। बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने इसकी पुष्टि की है। अभी भी दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा, “नारायणपुर में नक्सल विरोधी अभियान चल रहा था, जिसमें हमारे सुरक्षा बलों ने सात नक्सलियों को मार गिराने में सफलता पाई है। मैं उनकी बहादुरी को नमन करता हूं।” वहीं छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, “आज सूचना के आधार पर कार्रवाई की जाती हैं और ड्रोन से नक्सलियों को ट्रेस किया जाता है इसलिए किसी के पास कोई रास्ता नहीं है…आने वाले वर्षों में नक्सलवाद का आतंक बस्तर से समाप्त होना चाहिए…यह सरकार का संकल्प है…(नारायणपुर में) 7 नक्सली मारे गए हैं और मुठभेड़ जारी है।”
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले मिली बड़ी सफलता
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को बस्तर के दौरे पर रहेंगे। इसके चलते सुरक्षाबल हाईअलर्ट पर हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि माड़ इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर करीब 1 हजार से ज्यादा जवानों को ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। इससे पहले बीजापुर में बुधवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जवानों ने एक नक्सली को ढेर कर दिया था। वहीं, नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया, जिसमें डीआरजी के 2 जवान घायल हो गए।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनता के नाम देंगे संदेश, इस समय होगा प्रसारण
Raipur: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर 12 दिसंबर को राज्य की जनता के नाम संदेश देंगे, जिसका प्रसारण शाम 4 बजे एवं रात्रि 8 बजे क्षेत्रीय समाचार चैनलों, आकाशवाणी, एफएम रेडियो एवं सीएमओ के सोशल मीडिया प्लेटफार्म से किया जाएगा।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: लाल उम्मेद सिंह होंगे रायपुर के नए एसपी, प्रदेश में चार आईपीएस के तबादला आदेश जारी
Raipur: राजधानी रायपुर को नए पुलिस कप्तान मिल गए हैं। आईपीएस लाल उम्मेद सिंह रायपुर के नए पुलिस अधीक्षक पदस्थ किए गए हैं। बुधवार रात जारी आदेश में रायपुर एसएसपी संतोष सिंह समेत चार आईपीएस का तबादला किया गया है। संतोष सिंह को एआईजी पुलिस मुख्यालय बनाया गया है। इसके साथ ही आईपीएस रवि कुर्रे को कोरिया का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आईपीएस सूरज सिंह परिहार को बालोद बटालियन ट्रांसफर किया गया है। वहीं राज्य पुलिस सेवा (रापुसे) के अफसर हरीश राठौर को एसपी मुख्यमंत्री सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश राठौर वर्तमान में सेनानी VIP बटालियन माना रायपुर में पदस्थ थे।
ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: मधेश्वर पहाड़ को मिला शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति शिवलिंग होने का गौरव, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम
Jashpur: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में स्थित मधेश्वर पहाड़ को शिवलिंग की विश्व की सबसे बड़ी प्राकृतिक प्रतिकृति के रूप में मान्यता मिली है। इस ऐतिहासिक उपलब्धि को गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में स्थान मिला है। रिकॉर्ड बुक में ’लार्जेस्ट नेचुरल फैक्सिमिली ऑफ शिवलिंग’ के रूप में मधेश्वर पहाड़ को दर्ज किया गया है। मुख्यमंत्री साय ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए इसे प्रदेश के पर्यटन की उपलब्धियों में एक नया आयाम बताया।
गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड के प्रतिनिधि हेमल शर्मा और अमित सोनी ने मुख्यमंत्री साय से आज मंत्रालय स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें वर्ल्ड रिकार्ड का सर्टिफिकेट सौंपा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े उपस्थित थीं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में पर्यटकों के बीच लोकप्रिय पर्यटन वेबसाईट https://www.easemytrip.com में जशपुर जिले को शामिल किया गया है। इसके बाद जिले के लिए यह एक और बड़ी उपलब्धि है। इस वेबसाइट में शामिल होने वाला जशपुर छत्तीसगढ़ का पहला जिला है, इससे पर्यटन प्रेमियों को जशपुर के नैसर्गिक स्थलों की जानकारी आसानी से उपलब्ध होगी तथा पर्यटन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा।
मधेश्वर पहाड़ : प्रकृति और आस्था का संगम
जशपुर जिले के कुनकुरी ब्लॉक में मयाली गांव से 35 किलोमीटर दूर स्थित मधेश्वर पहाड़, शिवलिंग के आकार की अपनी अद्भुत प्राकृतिक संरचना के लिए प्रसिद्ध है। यह स्थान लोगों की धार्मिक आस्था का केंद्र है, जहां स्थानीय ग्रामीण इसे विश्व के सबसे बड़े शिवलिंग के रूप में पूजते हैं।
पर्यटन और रोमांच का केंद्र
मधेश्वर पहाड़ न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह पर्वतारोहण और एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए भी लोकप्रिय होता जा रहा है। यहाँ हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और प्रकृति के साथ जुड़ने का अनुभव करते हैं। जशपुर जिले में पर्यटन और रोमांचक खेलों के विकास की असीम संभावनाएं मौजूद हैं।
-
ख़बर मध्यप्रदेश21 hours ago
MP News: ऊर्जा विभाग के पदों के लिए परीक्षा मार्च में, सिलेबस एक सप्ताह में अपलोड होगा
-
ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर जनता के नाम देंगे संदेश, इस समय होगा प्रसारण
-
ख़बर छत्तीसगढ़21 hours ago
Chhattisgarh: लाल उम्मेद सिंह होंगे रायपुर के नए एसपी, प्रदेश में चार आईपीएस के तबादला आदेश जारी
-
ख़बर देश4 hours ago
Modi Cabinet: ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी, जल्द संसद में पेश हो सकता है बिल
-
ख़बर छत्तीसगढ़41 mins ago
जनादेश परब: मुख्यमंत्री जनता के सामने रखा एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड, संदेश में बोले- सहभागिता और विश्वास के साथ विकास के लिए समर्पित रहा पहला साल
-
ख़बर छत्तीसगढ़3 hours ago
Naxal Encounter: दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली ढेर, शाह के दौरे से पहले बड़ी कामयाबी