Connect with us

ख़बर छत्तीसगढ़

CG News: रामायण महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रम शुरू, भजन संध्या में बाबा हंसराज और लखबीर सिंह लक्खा देंगे प्रस्तुति

Published

on

CG News: The program of the second day of Ramayana Festival begins, Baba Hansraj and Lakhbir Singh Lakkha will perform in Bhajan Sandhya

National Ramayan Festival: राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के दूसरे दिन के कार्यक्रमों का संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत एवं स्कूल मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर लोकगायक दिलीप षडंगी ने अपनी टीम के साथ हनुमान चालीसा की प्रस्तुति दी। महोत्सव में उपस्थित सभी लोगों ने तालियों की थाप के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया। मंत्री अमरजीत भगत ने महोत्सव में उपस्थित दर्शकों को सम्बोधित करते हुए स्वयं स्वागत लोकगीत गाया। आज के कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड से आए कलाकार दल की प्रस्तुति के साथ हुई। झारखंड के कलाकारों द्वारा अरण्यकांड पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सीता हरण प्रसंग और राम द्वारा शबरी के झूठे बेर खाने के प्रसंग का मनमोहक प्रस्तुतिकरण किया गया।

‘राष्ट्रीय रामायण महोत्सव’ के दूसरे दिन देश के मशहूर कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या में रात्रि 8.30 बजे से 9.30 बजे तक ख्यातिप्राप्त राष्ट्रीय कलाकार बाबा हंसराज रघुवंशी तथा रात्रि 9.30 बजे से 10.30 बजे तक लखबीर सिंह लक्खा भजनों की प्रस्तुति देंगे। वहीं  राष्ट्रीय रामायण महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन हिन्दी के प्रख्यात कवि कुमार विश्वास अपनी विशेष प्रस्तुति ‘अपने-अपने राम म्युजिक नाईट’ से भगवान श्रीराम की महिमा का बखान करेंगे।

ख़बर छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: कांकेर मुठभेड़ में मारी गईं 15 महिला नक्सली, अमित शाह बोले- देश से उखाड़ फेंकेंगे नक्सलवाद

Published

on

Chhattisgarh: 15 women Naxalites killed in Kanker encounter, Amit Shah said - will uproot Naxalism from the country

Chhattisgarh: कांकेर में मंगलवार को बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त टीम के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए थे। इसमें 15 महिला नक्सली भी शामिल हैं। आईजी बस्तर पी सुंदरराज ने कहा कि मुठभेड़ करीब 4 घंटे तक चली। डीआरजी और बीएसएफ की टीमों ने इलाके की घेराबंदी कर 29 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों में 15 महिलाएं और 14 पुरुष थे। मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

Advertisement

देश से उखाड़ फेंकेंगे नक्सलवाद-अमित शाह

कांकेर मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने हैं तब से बीजेपी सरकार ने नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ लगातार अभियान चलाया है। छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, उस अभियान को और गति मिली। उन्होंने आगे कहा कि 2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया। 2019 में दोबारा सरकार बनने के बाद लगभग तीन महीने में 250 कैंप लगाए जा चुके हैं। छत्तीसगढ़ में 80 नक्सली मारे गये हैं, 125 से ज्यादा गिरफ्तार किए गए हैं और 150 से ज्यादा नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। शाह ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि नक्सलियों के खिलाफ ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और बहुत कम समय में पीएम मोदी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद उखाड़ फेंकेंगे।

Advertisement

Continue Reading

ख़बर छत्तीसगढ़

Ramnavami: छत्तीसगढ़ में रामनवमी को ड्राई डे घोषित, आदेश हुए जारी

Published

on

Ramnavami declared dry day in Chhattisgarh, orders issued

Raipur: छत्तीसगढ़ शासन ने रामनवमी 17 अप्रैल 2024 बुधवार को पूरे प्रदेश में ड्राई डे घोषित किया है। “शुष्क दिवस” के दौरान प्रदेश के जिलों में स्थित समस्त देशी मदिरा एवं विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों, रेस्टॉरेन्ट-बार, होटल-बार, क्लब, कम्पोजिट अहाता, भांग / भांगघोटा की फुटकर दुकानों को बंद रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

घोषित ड्राई डे 17 अप्रैल बुधवार को शराब की कोई भी दुकान, होटल, रेस्टॉरेन्ट, क्लब आदि एवं मदिरा बेचने, परोसने वाले अन्य प्रतिष्ठान / व्यक्ति, चाहे वह जो भी हो, को मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी। गैरमालिकाना क्लबों, रेस्टारेन्टों, स्टार होटलों आदि और किसी के भी द्वारा चलाए जाने वाले होटलों को भी उपरोक्तानुसार घोषित “शुष्क दिवस” में मदिरा बेचने व परोसने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

उक्त अवधि के दौरान मदिरा के व्यक्तिगत भण्डारण पर एवं गैर लायसेंस प्राप्त परिसरों में मदिरा के भण्डारण पर सख्ती से रोक रहेगी और उन्हें जप्त करने की कार्यवाही की जाएगी। शासन द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त जिला कार्यालयों तथा संभागीय एवं राज्य स्तरीय उड़नदस्ता के द्वारा अवैध मदिरा के परिवहन एवं विक्रय के रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाये जाएं।

Continue Reading

ख़बर छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: कांकेर जिले में एनकाउंटर में 29 नक्सली ढेर, 7 एके-47, 3 एलएमजी समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

Published

on

Chhattisgarh: 18 Naxalites killed in encounter in Kanker district, huge quantity of weapons including 7 AK-47, 3 LMG recovered

Chhattisgarh: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर में वोटिंग होनी है। इससे पहले कांकेर जिले के छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया है। मारे गए नक्सलियों में टॉप कमांडर शंकर राव भी शामिल है। शंकर राव पर 25 लाख का इनामी था। सुरक्षाबलों ने सभी मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। आई बस्तर पी सुंदरराज ने जानकारी दी कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर बीएसएफ और डीआरजी की संयुक्त पार्टी सर्चिंग पर निकली थी। इसी दौरान छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के माड़ इलाके में हुई मुठभेड़ में 29 नक्सली मारे गए हैं।

 

मुठभेड़ में एक बीएसएफ इंस्पेक्टर सहित तीन जवान घायल हुए हैं। इनमें 2 DRG के हैं। बीएसएफ के इंस्पेक्टर रमेश चौधरी के पैर में गोली लगी है और उनकी हालत खतरे से बाहर है। सुरक्षाबलों को मुठभेड़ स्थल से 7 एके सीरीज राइफल, 3 एलएमजी और एक इंसास राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं।

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Loksabha Election 2024: मतदान दिवस के दिन मिलेगा सवैतनिक अवकाश, इन्हें मिलेगी 2 घंटे की छुट्टी

Ramnavami: छत्तीसगढ़ में रामनवमी को ड्राई डे घोषित, आदेश हुए जारी

Continue Reading

ख़बर छत्तीसगढ़

Loksabha Election 2024: मतदान दिवस के दिन मिलेगा सवैतनिक अवकाश, इन्हें मिलेगी 2 घंटे की छुट्टी

Published

on

Loksabha Election 2024: Paid holiday will be available on voting day, they will get 2 hours leave

Raipur: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के तहत् लोकसभा निर्वाचन, 2024 हेतु नियत मतदान तिथि में कारखाना अधिनियम, 1948 तथा छत्तीसगढ़ दुकान एवं स्थापना अधिनियम, 1953 के अंतर्गत आने वाले कारखानों, संस्थाओं के स्थापनाओं में कार्यरत प्रत्येक श्रमिक, कर्मचारियों को छत्तीसगढ़ राज्य के संसदीय क्षेत्र में मतदान की तिथि को राज्य शासन द्वारा सवेतन अवकाश घोषित किया गया है। बता दें कि प्रदेश में बस्तर लोकसभा में 19 अप्रैल, राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर लोकसभा में 26 अप्रैल और सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर-चांपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर लोकसभा में 7 मई को मतदान होना है।

इसी प्रकार पड़ोसी राज्य के बहुत से मतदाता जो छत्तीसगढ़ में निजी या सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या कारोबार-व्यवसाय में नियोजित है, ऐसे नियोजित और कार्यरत संबंधितों को भी उनके गृह राज्य के मतदान दिवस के दिन सवैतनिक अवकाश घोषित किया गया है।

आंध्रप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, झारखंड एवं तेलंगाना राज्य के लोकसभा निर्वाचन-2024 हेतु निर्धारित मतदान तिथि आंध्रप्रदेश में 13 मई, उड़ीसा में 13, 20, 25 मई और एक जून को, महाराष्ट्र में 19, 26 अप्रैल तथा 07, 13 और 20 मई को, मध्यप्रदेश में 19 और 26 अप्रैल तथा 7 एवं 13 मई को, उत्तरप्रदेश में 19 एवं 26 अप्रैल तथा 7, 13, 20, 25 मई और एक जून को, झारखण्ड में 13, 20 और 25 मई तथा एक जून को, तेलंगाना में 13 मई को मतदान होना है।

साथ ही राज्य शासन द्वारा ऐसे कारखाने जो सप्ताह में सातों दिन कार्य करते है, वहां प्रथम एवं द्वितीय पॉली के श्रमिकों को मतदान के दिन को 02-02 घंटे का अवकाश घोषित किया गया है तथा जो कारखाने निरंतर प्रक्रिया के अंतर्गत आते हैं, उनमें काम करने वाले श्रमिकों को बारी-बारी से मतदान करने की सुविधा दिये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

Continue Reading

ख़बर छत्तीसगढ़

LokSabha Election 2024: बस्तर में टूटेगा मतदान का रिकॉर्ड, सुरक्षा के तगड़े इंतजाम

Published

on

Lok Sabha Election 2024: Voting record will be broken in Bastar, tight security arrangements

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए छत्तीसगढ़ की 11 सीटों में तीन चरणों में मतदान होगा। इसमें पहले चरण में 19 अप्रैल को सिर्फ बस्तर में वोटिंग होगी। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि बस्तर में मतदान का पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त हो जाएगा, वहीं ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा। बस्तर में वर्ष 2019 में 63.16 प्रतिशत मतदान हुआ था। बस्तर में कुल 1,961 मतदान केंद्रों में से 191 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं, वहीं 36 युवा तथा आठ दिव्यांग मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

शांतिपूर्ण मतदान के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था होगी

नक्सली खतरों से मुकाबला करने व सुरक्षित मतदान के लिए बस्तर में इस बार 350 कंपनियां तैनात रहेंगी। निर्वाचन कार्यालय ने बस्तर के 179 मतदान केंद्रों को शैडो एरिया के रूप में चिन्हित किया है। संवेदनशील क्षेत्रों में मतदान दलों को लाने-ले जाने के लिए भारतीय वायुसेना के MI-17 हैलिकॉप्टरों की तैनाती भी की गई है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Ramlala: Sun God applied Tilak on the forehead of Ramlala, the sun rays did the anointment for 5 minutes Ramlala: Sun God applied Tilak on the forehead of Ramlala, the sun rays did the anointment for 5 minutes
ख़बर उत्तर प्रदेश1 day ago

Ramlala: रामलला के ललाट पर सूर्य देव ने किया तिलक, 5 मिनट तक हुआ सूर्य किरणों से अभिषेक

Ramlala Surya tilak: रामनवमी के पावन पर्व पर अयोध्या में रामलला का सूर्य तिलक हुआ। दोपहर 12 बजकर 01 मिनट से...

Ayodhya: Ramlala's Surya Tilak will be on Ram Navami, 75 mm tilak will be made on the forehead Ayodhya: Ramlala's Surya Tilak will be on Ram Navami, 75 mm tilak will be made on the forehead
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

Ayodhya: रामनवमी पर रामलला का होगा सूर्य तिलक, माथे पर बनेगा 75 मिमी का टीका

Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद बुधवार को पहली बार भव्य दिव्य राम मंदिर में रामनवमी मनाई जाएगी। इस बार...

Ram Mandir: Ban on VIP darshan for four days from Monday, online passes also cancelled Ram Mandir: Ban on VIP darshan for four days from Monday, online passes also cancelled
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

Ram Mandir: सोमवार से चार दिन तक वीआईपी दर्शन पर रोक, ऑनलाइन पास भी हुए कैंसिल

Ram Mandir: चैत्र शुक्ल सप्तमी यानी सोमवार से अयोध्या में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना है। इसी देखते हुए राममंदिर...

UP News: Good news for government employees, they will get relief from election duty UP News: Good news for government employees, they will get relief from election duty
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशख़बरी, चुनाव ड्यूटी से इन्हें मिलेगी राहत

Lucknow: देश में होने वाले चुनावों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में सरकारी कर्मचारियों और सुरक्षाबलों की कड़ी मेहनत शामिल होती है।...

UP News: Taj Mahal is no longer the first choice of people, these cities of UP are attracting tourists UP News: Taj Mahal is no longer the first choice of people, these cities of UP are attracting tourists
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP News: ताजमहल नहीं रहा अब लोगों की पहली पसंद, पर्यटकों को लुभा रहे यूपी के ये शहर

UP News: उत्तरप्रदेश में आने वाले पर्यटकों की पसंद में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। अब पर्यटक आगरा...

Advertisement

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending