Film Studio
बॉलीवुड एक्टर इरफान खान का 54 साल की उम्र में निधन, पिछले तीन साल कैंसर से लड़ रहे थे
मुंबई: सिलवर स्क्रीन पर अपनी शानदार डायलॉग डिलिवरी, बोलती आंखों और बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता इरफान खान का बुधवार को निधन हो गया। वे पिछले तीन साल से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर जैसे रेयर कैंसर से लड़ रहे थे। इसके इलाज के लिए लंबे समय तक वे लंदन में भी रहे। कुछ महीनों पहले ही वे लंदन से लौटे थे। एक हफ्ते पहले ही इरफान की हालत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका
राजस्थान के टोंक के नवाबी खानदान से तालुल्क रखने वाले बॉलीवुड एक्टर इरफान खान की मां सईदा बेगम का भी बीते शनिवार को इंतकाल हो गया था। इरफान खुद की खराब तबीयत और लॉकडाउन के कारण उनके अंतिम संस्कार में नहीं जा पाए थे। उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए मां को आखिरी विदाई दी थी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत राजनीति, कला, खेल और अलग-अलग क्षेत्र की तमाम हस्तियों ने इरफान खान के निधन पर दुख जताया है।
https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1255426131647516676?s=20
https://twitter.com/narendramodi/status/1255417621295570948?s=20
https://twitter.com/AmitShah/status/1255409826424926208?s=20
https://twitter.com/RahulGandhi/status/1255391513393147906?s=20
https://twitter.com/SrBachchan/status/1255387239330263041?s=20
https://twitter.com/sachin_rt/status/1255404240975073280?s=20
https://twitter.com/anandmahindra/status/1255416308650434560?s=20
Film Studio
Chhaava Trailer: विक्की की फिल्म ‘छावा’ के ट्रेलर की धूम, 14 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

Chhaava Trailer: विक्की कौशल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर रिलीज के बाद ट्रेंड में है। इसे रिलीज के तीन दिन में ही साढ़े तीन करोड़ से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं। ट्रेलर में विक्की कौशल संभाजी महाराज के दमदार किरदार में नजर आए हैं। वहीं अक्षय खन्ना मुगल बादशाह औरंगजेब का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। फिल्म में एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना को आप महारानी येसूबाई के किरदार में देखेंगे।इसके अलावा ‘छावा’ में आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं। मैडॉक फिल्म के बैनर तले बनी फिल्म ‘छावा’ का ट्रेलर दमदार एक्शन सीन और बेहतरीन डालयॉग्स से भरा हुआ है।
Film Studio
Saif Ali Khan: लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज हुए सैफ, हमले वाले घर को छोड़ पुराने घर में रहेंगे

Saif Ali Khan: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से आज 5 दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। उन्हें 15-16 जनवरी की दरमियानी रात घायल अवस्था में लीलावती अस्पताल लाया गया था। सैफ के गर्दन, पीठ, हाथ समेत शरीर पर चाकू के 6 जख्म थे। डॉक्टरों ने उनकी सर्जरी कर पीठ से एक चाकू के टुकड़े को भी निकाला था। सैफ पर 15-16 जनवरी की रात ढाई बजे के करीब उनके घर में घुसे एक बदमाश ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में एक बांग्लादेशी घुसपैठिए शरीफुल को पकड़ा है।
सैफ को लेने के लिए करीना, मां शर्मिला टैगोर और बेटी सारा भी अस्पताल पहुंचीं। बताया जा रहा है कि सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट में नहीं रहेंगे। वे आज फिर से फॉर्च्यून हाइट्स स्थित अपने पुराने घर रहने चले गए हैं। सैफ-करीना के सतगुरु शरण अपार्टमेंट स्थित नए घर में शिफ्ट होने के बाद से इस घर को उनका ऑफिस बना दिया गया था।
इधर मुंबई पुलिस ने मंगलवार तड़के सतगुरु शरण अपार्टमेंट पहुंचकर पूरे क्राइम सीन को रीक्रिएट किया। इसके लिए आरोपी शरीफुल को पुलिस सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात 1 बजकर 15 मिनट पर लॉकअप से निकालकर सबसे पहले बांद्रा स्टेशन पहुंची। फिर मंगलवार तड़के 3-4 बजे के बीच उसे सैफ की सोसाइटी ले जाया गया। फोरेंसिक टीम ने 19 फिंगरप्रिंट कलेक्ट किए। आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर में घुसा था और हमले के बाद यहीं से बाहर भी निकला। फिलहाल हमले का आरोपी शरीफुल 5 दिन की पुलिस रिमांड पर है।
Film Studio
Saif Ali Khan: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला, 6 जगह जख्म, हालत खतरे से बाहर

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर बुधवार देर रात करीब 2:30 बजे मुंबई में खार स्थित सतगुरु शरण अपार्टमेंट में उनके घर पर चाकू से हमला किया गया। हमले में सैफ के गले, पीठ, हाथ, सिर पर चाकू के जख्म हैं। सैफ को रात 3 बजे लीलावती हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनकी सर्जरी की गई। बताया जा रहा है कि सैफ पर हमलावर ने चाकू से कुल छह वार किए। जिसमें से दो घाव गहरे हैं। सैफ की करीब ढाई घंटे तक सर्जरी चली। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
चोरी की नियत से घुसा था हमलावर
सैफ अली खान की टीम ने उनपर हमले को लेकर बयान जारी करके बताया है कि सैफ अली खान के घर पर चोरी की कोशिश की गई। फिलहाल वो अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी की गई है। मामले की जांच चल रही है। वहीं करीना कपूर ने सैफ पर हुए हमले को लेकर स्टेटमेंट जारी किया है। इसमें उन्होंने कहा- ‘घर में बीती रात चोरी की कोशिश हुई। सैफ के हाथ में चोट लगी है जिसकी वजह से वे अस्पताल में हैं और सर्जरी से गुजर रहे हैं। परिवार के बाकी सदस्य ठीक हैं। हम मीडिया और फैंस से रिक्वेस्ट करते हैं कि वे धैर्य रखें और आगे कोई अटकलें न लगाएं क्योंकि पुलिस पहले से ही अपनी उचित जांच कर रही है। आपकी चिंता के लिए आप सभी को धन्यवाद।’
अस्पताल ने दी जानकारी
सैफ अली खान पर हमले को लेकर लीलावती अस्पताल ने भी बयान जारी किया है। जिसमें बताया गया है कि सैफ अली खान पर 6 जगह वार किया गया है और एक्टर के शरीर पर 2 जगह गहरी चोट आई हैं। गर्दन और रीढ़ की हड्डी पर चाकू से हमला किया गया है।
पुलिस ने जारी किया बयान
मुंबई पुलिस ने सैफ पर हुए हमले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले में घर के स्टाफ से पुलिस पूछताछ कर रही है। पुलिस ने हमलावर की पहचान कर ली है। CCTV से हमलावर की तस्वीर सामने आ गई थी। सैफ पर हमले को लेकर मुंबई पुलिस का बयान भी सामने आ गया है। पुलिस का कहना है कि एक्टर पर हुए हमले की जांच चल रही है। अज्ञात शख्स सैफ अली खान के घर में घुसा था। एक्टर के साथ हाथापाई हुई। वहीं हमले को लेकर अभी तक सामने आई जानकारी के आधार पर सवाल उठ रहे हैं कि हाई सिक्योरिटी सोसाइटी में हमलावर कैसे घुसा? हमला करने के बाद शोर-शराबे के बीच वह भागने में कैसे कामयाब हुआ? क्या हमलावर मेड का परिचित था? क्या उसी ने हमलावर को घर में एंट्री दी थी?
Film Studio
Tiku Talsania: दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को हुआ ब्रेन स्ट्रोक, ऐसी है हालत

Tiku Talsania: बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर टीकू तलसानिया को ब्रेन स्ट्रोक हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार 10 जनवरी की रात 8 बजे वे रश्मि देसाई की गुजराती फिल्म Mom Tane Nai Samjay की मुंबई में हुई स्क्रीनिंग में पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने बैचेनी की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें शनिवार सुबह हॉस्पिटल ले जाया गया। फिलहाल उनकी हालत पहले से बेहतर है।
एक्टर की पत्नी दीप्ति तलसानिया ने एक एनडीटीवी के साथ बातचीत में जानकारी दी कि टीकू तलसानिया को हार्ट अटैक नहीं ब्रेन स्ट्रोक हुआ था।. शनिवार सुबह उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने ये भी बताया कि एक्टर एक फिल्म की स्क्रीनिंग में अटेंड करने पहुंचे थे. करीब रात 8 बजे के आसपास उन्हें बेचैनी महसूस हुई थी। 70 वर्षीय अभिनेता ने कई टीवी सीरियल्स और फिल्मों में काम किया है।
Film Studio
Kangana Ranaut: ‘इमरजेंसी’ के दूसरे ट्रेलर की रिलीज के बाद ट्रेंड कर रही कंगना, इंदिरा के रोल में लगीं दमदार

Kangana Ranaut: फिल्म ‘इमरजेंसी’ के दूसरे ट्रेलर के रिलीज के बाद कंगना रनौत के फैंस फिल्म को बड़े परदे पर देखने के लिए बेताब हो रहे हैं। लोगों का कहना है इंदिरा गांधी के रोल में कंगना का लुक, डायलॉग डिलीवरी से लेकर एक्सप्रेशंस तक, सब जबरदस्त लग रहा हैं। कंगना के निर्देशन में बनी फिल्म शुरुआत से विवादों में घिरी रही है। इसके सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर काफी बवाल हुआ था। पहले मूवी 14 जून 2024 को रिलीज होनी थी। फिर इसकी रिलीज 6 सितंबर के लिए टल गई। विवादों के चलते सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया। CBFC ने रिवाइजिंग कमेटी बनाई और मेकर्स को बदलाव के लिए कुछ सुझाव बताए। इसके बाद कई सीन्स हटाने को कहा गया। कुछ सीन्स पर डिस्क्लेमर लगाने के भी आदेश दिए गए। सभी बदलाव सुनिश्चित करने के बाद फिल्म को 17 जनवरी की रिलीज डेट मिली।
-
ख़बर छत्तीसगढ़9 hours ago
Mahakumbh 2025: राज्यपाल, स्पीकर और कैबिनेट सहयोगियों के साथ CM साय ने त्रिवेणी संगम में लगाई डुबकी, कई सांसद-विधायक भी रहे साथ
-
ख़बर मध्यप्रदेश1 hour ago
MP News: ग्वालियर में शक्कर कारोबारी के बेटे का अपहरण, घेराबंदी से घबराकर बच्चे को छोड़ा
-
ख़बर देश2 hours ago
Manipur: मणिपुर में लगा राष्ट्रपति शासन, मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने दिया था रविवार को इस्तीफा