ख़बर दुनिया
Bangladesh: बांग्लादेश में भारी हिंसा के बाद पीएम हसीना का इस्तीफा, देश छोड़कर सुरक्षित स्थान पर गईं

Bangladesh: बांग्लादेश में आरक्षण के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है। यहां रविवार शाम छह बजे कर्फ्यू लगा हुआ है। इस बीच हालात बेकाबू होते देख पीएम शेख हसीना ने आज 5 अगस्त को इस्तीफा देकर देश छोड़ दिया है। सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने हसीना के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए ढाका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि अब सेना अंतरिम सरकार बनाएगी। वहीं शेख हसीना के भारत पहुंचने का दावा कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में किया जा रहा है। हालांकि इन ख़बरों की किसी ने पुष्टि नहीं की है। शेख हसीना के साथ उनकी बहन ने भी ढाका छोड़ दिया है।
शेख हसीना के इस्तीफा देकर देश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारी शेख हसीना के घर में घुस गए हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं। देश के कई इलाकों में जीत का जश्न मनाया जा रहा है। ढाका में हालात पूरी तरह बेकाबू हैं। सेना प्रमुख ने लोगों से शांति की अपील करते हुए सैनिकों को आम लोगों पर गोली न चलाने के आदेश दिए हैं।
राजधानी ढाका पर प्रदर्शनकारियों ने पूरी तरह कब्जा कर रखा है और लाखों लोग प्रमुख चौकियों पर जमे हुए हैं। बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों में प्रदर्शनों के दौरान हिंसा में 300 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। सेना प्रमुख वर्तमान में देश की स्थिति पर राजनीतिक दलों के नेतृत्व के साथ परामर्श में लगे हुए हैं। इसके बाद सेना प्रमुख का संबोधन होगा। बांग्लादेश सेना प्रमुख का टेलीविजन संबोधन एक बार फिर कुछ समय के लिए टाला गया है। माना जा रहा है कि सेना प्रमुख अपने संबोधन में सत्ता परिवर्तन का ऐलान करेंगे।
ये भी पढ़ें:
https://khabritaau.com/supreme-court-death-chambers-have-become-coaching-centres-supreme-court-sent-notice-to-central-and-delhi-government/
ख़बर दुनिया
Israel-Iran War: सीजफायर के बाद इजराइल ने तेहरान पर दागी मिसाइलें, नेतन्याहू बोले- पहला हमला ईरान ने किया, पलटवार जरूरी

Israel-Iran War: ईरान और इजरायल ने सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों के अंदर फिर एकदूसरे पर हमले शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह सीजफायर का ऐलान किया। हालांकि इसके करीब ढाई घंटे बाद ईरान ने इजराइल पर 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बता दें कि इजराइल-ईरान के बीच जारी जंग के 12वें दिन, मंगलवार यानि आज सुबह 3:32 बजे ट्रंप ने सीजफायर पर सहमति बनने का ऐलान किया था। सुबह 10:38 बजे उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा- “अभी से सीजफायर लागू होता है, प्लीज इसे न तोड़ें।”
नेतन्याहू बोले- सीजफायर तोड़ने का पलटवार जरूरी
ईरान के हमले के जवाब में इजराइल ने तेहरान के पास स्थित एक ईरानी रडार ठिकाने पर हवाई हमले किए। इजराइल के ताजा हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को ईरान पर हमले रोकने के लिए कहा था। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ कर दिया कि हमले को टालना संभव नहीं है और ईरान की कार्रवाई के जवाब में पलटवार करना जरूरी है।
ख़बर दुनिया
Iran-Israel War: ईरान ने अमेरिका पर किया पलटवार, कतर में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर दागी मिलाइलें

Iran-Israel War: ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस अल-उदीद की तरफ मिसाइलें दागी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में अभी कई बार धमाकों की आवाज सुनी गई। AXIOS रिपोर्टर ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से दावा किय़ा है कि ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी ठिकानों की ओर 6 मिसाइलें दागी हैं।
ख़बर ये भी आ रही है कि ईरानी सेना ने बहरीन में भी अमेरिकी मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमान, कुवैत, इराक और बहरीन में भी हमले को लेकर साइरन बज रहे हैं। ईरान की जवाबी कार्रवाई के बीच कतर ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के हमलों के बाद सुरक्षा समीति की आपात बैठक बुलाई है।
ईरान के स्टेट टीवी ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमले की पुष्टि की है। ईरान ने अपने इस मिशन को ‘बशएर अल फतेह’ नाम दिया है। ईरान के अमेरिकी ठिकानों पर इस हमले के बाद पूरी दुनिया की नजर अमेरिका के अगले कदम पर टिक गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में सैन्य कमांडरों के साथ बैठक कर रहे हैं। ईरान पर हमला करने के बाद ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अब या तो शांति होगी या त्रासदी।
ख़बर दुनिया
Israel-Iran War: ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका ने बरसाए बम, ईरान का बयान-कोई नुकसान नहीं हुआ, रेडिएशन लीक भी नहीं हुआ

Israel-Iran War: अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर भीषण बमबारी की है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया कि अमेरिकी हमले के बाद ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट को तबाह कर दिया गया है। भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4.30 बजे हुए अमेरिका के हमलों के तीन घंटे बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि अब उसे शांति कायम करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे। वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अमेरिका को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को पहले से कहीं अधिक क्षति और आघात की हमले की उम्मीद करनी चाहिए।
ईरान ने कहा- कोई नुकसान नहीं हुआ, सुरक्षा जांच में सभी सेंटर रेडिएशन फ्री
अमेरिका के हमले के बाद ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने रविवार (22 जून 2025) को पहला आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें AEOI ने दावा किया कि हमारे सभी न्यूक्लियर साइट्स सुरक्षित हैं। कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है और जांच में किसी भी तरह के नुक़सान का संकेत नहीं मिला है। इसके साथ ही AEOI ने यह भी साफ किया कि देश का परमाणु कार्यक्रम, जिसे उसने ‘नेशनल इंडस्ट्री’ करार दिया, इन हमलों के बावजूद नहीं रुकेगा।
ईरान ने इजराइल पर किए मिसाइल से जवाबी हमले
अमेरिका के हमले के जवाब में ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं हैं। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने कहा कि उन्होंने इजराइल पर सबसे बड़ा अटैक किया है। इसके तहत इजराइल के 14 अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक हाइफा और तेल अवीव के मिलिट्री और रिहायशी ठिकानों पर ईरानी मिसाइलें गिरी हैं। इजराइल में अब तक 23 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
ख़बर दुनिया
Israel-Iran War: खामेनेई बोले-सरेंडर नहीं करेंगे, अमेरिका लड़ाई में कूदा, तो अंजाम बुरा होगा

Israel-Iran War: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अलीखामेनेई ने बुधवार को अपने एक मैसेज में कहा कि अगर अमेरिका इस युद्ध में शामिल होता है तो इससे सिर्फ नुकसान ही बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं रक्षा को तैयार हैं। इजरायल ने एक बड़ी गलती की है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। खामेनेई का यह मैसेज ईरान की नेशनल टीवी पर प्रेजेंटर ने पढ़ा। खामेनेई ने कहा कि अमेरिका सुन ले, हम सरेंडर नहीं करेंगे।
खामेनेई ने कहा, “जो लोग ईरान और उसके इतिहास को जानते हैं, वे खतरों की भाषा नहीं बोलते हैं।” खामेनेई ने हाल ही में इजरायली हमलों के लिए ईरानी लोगों की “शांत, बहादुर और समय पर” प्रतिक्रिया की प्रशंसा की, इसे राष्ट्रीय ताकत का संकेत बताया। उन्होंने कहा, “ईरानी राष्ट्र थोपे गए युद्ध के खिलाफ दृढ़ है… और थोपी गई शांति के आगे झुकेगा नहीं।”
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को चेतावनी दी कि उनके देश को निशाना बनाकर किए जा रहे इजरायली हमलों में अमेरिकी हस्तक्षेप से ‘‘पूर्ण युद्ध’’ छिड़ जाएगा। मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने ‘अल जजीरा इंग्लिश’ समाचार चैनल पर प्रसारित एक इंटरव्यू के दौरान ये टिप्पणियां कीं।
इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने मंगलवार देर रात इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। उन्होंने X पर लिखा- जंग शुरू होती है। हम आतंकी इजराइल को कड़ा जवाब देंगे। उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे। इस ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को खामेनेई से सरेंडर करने की मांग की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा- अनकंडीशनल सरेंडर (बिना शर्त सरेंडर)। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ईरान के आसमान पर हमारा कब्जा है। हम जानते हैं कि सुप्रीम लीडर कहां छिपा है, लेकिन हम उसे मारेंगे नहीं।’
ख़बर दुनिया
Israel vs Iran: G-7 देश बोले-हम इजराइल के साथ, ट्रंप बोले- कुछ बड़ा होने वाला है

Israel vs Iran: इजराइल और ईरान के बीच तनाव चरम पर है और पांचवें दिन भी भीषण जंग जारी है। इजरायल ने सोमवार रात तेहरान में बड़ा हवाई हमला किया। इसमें ईरान का नव नियुक्त चीफ ऑफ स्टाफ और सबसे वरिष्ठ सैन्य कमांडर अली शादमानी मारा गया है। IDF ने शादमानी की मौत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इजरायली एयरफोर्स (IAF) द्वारा सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात तेहरान के सेंट्रल इलाके में किए गए हमलों में शादमानी को मार गिराया है। यह हमला IDF की खुफिया शाखा द्वारा प्राप्त सटीक जानकारी के आधार पर किया गया था। शादमानी को ईरानी नेता अली खामेनेई का सबसे करीबी व्यक्ति माना जाता था।
इधर अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को कनाडा में ग्रुप ऑफ सेवन शिखर सम्मेलन से वापस लौटने की घोषणा की। इससे पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ईरान को अपनी परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर एक समझौते पर हस्ताक्षर करना चाहिए था, जिससे इजराइल के साथ मिसाइल हमलों को रोका जा सकता था। ट्रंप ने सभी से तुरंत तेहरान खाली करने के लिए कहा है।
भारतीय नागरिकों को सुरक्षित निकालने की प्रक्रिया शुरू
ईरान-इस्राइल के बीच बढ़े सैन्य तनाव के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने ईरान से भारतीय छात्रों को सुरक्षित वापस लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तीन विश्वविद्यालयों के छात्रों को फिलहाल सुरक्षित जगह पहुंचाया गया है। अन्य छात्रों को भी स्थानांतरित किया जा रहा है। ईरान में करीब 1500 कश्मीरियों समेत 10 हजार भारतीय छात्र हैं। अधिकतर छात्र मेडिकल की पढ़ाई के लिए वहां हैं।
- ख़बर देश8 hours ago
Indian Railways: ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए बड़ी ख़बर, 1 जुलाई से बढ़ जाएगा किराया
- अर्थ जगत7 hours ago
EPFO: ईपीएफओ ग्राहकों के लिए खुशखबरी, ऑटो सेटलमेंट की सीमा 1 लाख से बढ़कर 5 लाख हुई
- ख़बर दुनिया6 hours ago
Israel-Iran War: सीजफायर के बाद इजराइल ने तेहरान पर दागी मिसाइलें, नेतन्याहू बोले- पहला हमला ईरान ने किया, पलटवार जरूरी
- ख़बर छत्तीसगढ़5 hours ago
Chhattisgarh: वाराणसी में आयोजित 25वीं सेंट्रल जोनल काउंसिल में फैसला, अगली बैठक बस्तर में होगी
- ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Chhattisgarh: बांग्लादेशी घुसपैठियों की पहचान हेतु टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर जारी, जानकारी देने कर सकते हैं संपर्क