ख़बर दुनिया
Mpox: WHO ने मंकीपॉक्स को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित किया, जानें क्या हैं मंकीपॉक्स के लक्षण

Mpox: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंकीपॉक्स (monkeypox) के बढ़ते खतरे को लेकर वर्ल्ड हेल्थ इमरजेंसी घोषित की है। एमपॉक्स, जिसे मंकीपॉक्स के नाम से भी जाना जाता है, कांगो सहित 13 अफ्रीकी देशों में तेजी से फैल रहा है। इस साल अफ्रीका में 14,000 से अधिक मामले और 524 मौतें रिपोर्ट की गई हैं। WHO के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेब्रेयसस ने एमपॉक्स के बढ़ने पर कहा कि तीन वर्षों में दूसरी बार है जब एमपॉक्स आपातकालीन स्थिति में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि WHO अफ्रीका में एमपॉक्स के प्रकोप पर काम कर रहा है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने चिंता जताई है कि एमपॉक्स के मामले दूसरे महाद्वीपों में भी फैल सकते हैं, ऐसे में इसको लेकर सभी लोगों को गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। WHO के महानिदेशक ने कहा कि पूर्वी कांगो में एमपॉक्स के एक नए समूह का पता लगा है और यह बहुत तेजी से पड़ोसी देशों में भी फैल रहा है। जहां पहले एमपॉक्स को रिपोर्ट नहीं किया गया था वहीं भी अब इसने दस्तक दे दी है। इसके अफ्रीका और उसके बाहर फैलने की संभावना है जो बेहद चिंताजनक है।
मंकीपॉक्स के बारे में जानिए
एमपॉक्स या मंकीपॉक्स रोग, मंकीपॉक्स वायरस के कारण होने वाला एक संक्रामक रोग है। इसमें त्वचा पर बड़े-बड़े छाले होने का साथ लिम्फ नोड्स में सूजन और बुखार की समस्या हो सकती है। इसका प्रकोप मुख्य रूप से समलैंगिक, बाइसेक्सुअल लोगों में अधिक देखा जाता रहा है। हालांकि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने एक रिपोर्ट में अलर्ट किया था कि यौन संबंधों के अलावा भी इस संक्रमण को जोखिम कई और तरीके से हो सकता है, जिसको लेकर सभी लोगों को सावधानी बरतते रहने की आवश्यकता होती है।
ख़बर दुनिया
Shubhanshu Shukla: शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट की इंंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में हुई एंट्री, 14 दिन ISS में रहकर करेंगे रिसर्च

Shubhanshu Shukla: भारतीय अंतरिक्ष यात्री और वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला सहित चारों एस्ट्रोनॉट स्पेस स्टेशन पहुंच गए हैं। आज 26 जून को शाम 4:01 बजे करीब 28 घंटे के सफर के बाद चारों एस्ट्रोनॉट ISS पहुंचे। करीब 6 बजे स्पेस स्टेशन का हैच खुला और सभी एस्ट्रोनॉट ISS के अंदर दाखिल हुए। इंंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर मौजूद अंतरिक्षयात्रियों ने चारों मेहमानों का वेलकम ड्रिंक से स्वागत किया। अब अगले 14 दिन के लिए सभी एस्ट्रोनॉट ISS पर रहकर रिसर्च करेंगे।
शुभांशु शुक्ला ISS पर जाने वाले पहले और स्पेस में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। इससे 41 साल पहले 1984 में भारतीय एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा ने सोवियत यूनियन के स्पेसक्राफ्ट से अंतरिक्ष यात्रा की थी। शुभांशु समेत चारों एस्ट्रोनॉट ने नासा के Axiom Mission 4 के तहत फाल्कन-9 रॉकेट से जुड़े स्पेसएक्स ड्रैगन कैप्सूल से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के लिए 25 जून को दोपहर करीब 12 बजे उड़ान भरी थी।
ख़बर दुनिया
Israel-Iran War: सीजफायर के बाद इजराइल ने तेहरान पर दागी मिसाइलें, नेतन्याहू बोले- पहला हमला ईरान ने किया, पलटवार जरूरी

Israel-Iran War: ईरान और इजरायल ने सीजफायर के ऐलान के कुछ घंटों के अंदर फिर एकदूसरे पर हमले शुरू कर दिए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार सुबह सीजफायर का ऐलान किया। हालांकि इसके करीब ढाई घंटे बाद ईरान ने इजराइल पर 6 बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बता दें कि इजराइल-ईरान के बीच जारी जंग के 12वें दिन, मंगलवार यानि आज सुबह 3:32 बजे ट्रंप ने सीजफायर पर सहमति बनने का ऐलान किया था। सुबह 10:38 बजे उन्होंने एक और पोस्ट किया और लिखा- “अभी से सीजफायर लागू होता है, प्लीज इसे न तोड़ें।”
नेतन्याहू बोले- सीजफायर तोड़ने का पलटवार जरूरी
ईरान के हमले के जवाब में इजराइल ने तेहरान के पास स्थित एक ईरानी रडार ठिकाने पर हवाई हमले किए। इजराइल के ताजा हमले के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को ईरान पर हमले रोकने के लिए कहा था। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक नेतन्याहू ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को साफ कर दिया कि हमले को टालना संभव नहीं है और ईरान की कार्रवाई के जवाब में पलटवार करना जरूरी है।
ख़बर दुनिया
Iran-Israel War: ईरान ने अमेरिका पर किया पलटवार, कतर में अमेरिकी मिलिट्री बेस पर दागी मिलाइलें

Iran-Israel War: ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी मिलिट्री बेस अल-उदीद की तरफ मिसाइलें दागी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कतर की राजधानी दोहा में अभी कई बार धमाकों की आवाज सुनी गई। AXIOS रिपोर्टर ने एक इजरायली अधिकारी के हवाले से दावा किय़ा है कि ईरान ने कतर में स्थित अमेरिकी ठिकानों की ओर 6 मिसाइलें दागी हैं।
ख़बर ये भी आ रही है कि ईरानी सेना ने बहरीन में भी अमेरिकी मिलिट्री बेस को निशाना बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ओमान, कुवैत, इराक और बहरीन में भी हमले को लेकर साइरन बज रहे हैं। ईरान की जवाबी कार्रवाई के बीच कतर ने अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इधर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने ईरान के हमलों के बाद सुरक्षा समीति की आपात बैठक बुलाई है।
ईरान के स्टेट टीवी ने कतर में अमेरिकी एयरबेस पर हमले की पुष्टि की है। ईरान ने अपने इस मिशन को ‘बशएर अल फतेह’ नाम दिया है। ईरान के अमेरिकी ठिकानों पर इस हमले के बाद पूरी दुनिया की नजर अमेरिका के अगले कदम पर टिक गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में सैन्य कमांडरों के साथ बैठक कर रहे हैं। ईरान पर हमला करने के बाद ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि अब या तो शांति होगी या त्रासदी।
ख़बर दुनिया
Israel-Iran War: ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिका ने बरसाए बम, ईरान का बयान-कोई नुकसान नहीं हुआ, रेडिएशन लीक भी नहीं हुआ

Israel-Iran War: अमेरिका ने ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट फोर्डो, नतांज और इस्फहान पर भीषण बमबारी की है। अमेरिका के राष्ट्रपति ने दावा किया कि अमेरिकी हमले के बाद ईरान के तीन न्यूक्लियर साइट को तबाह कर दिया गया है। भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 4.30 बजे हुए अमेरिका के हमलों के तीन घंटे बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने देश को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने ईरान को धमकी देते हुए कहा कि अब उसे शांति कायम करना चाहिए। अगर वह ऐसा नहीं करता है, तो उस पर और बड़े हमले किए जाएंगे। वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अमेरिका को धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अमेरिकियों को पहले से कहीं अधिक क्षति और आघात की हमले की उम्मीद करनी चाहिए।
ईरान ने कहा- कोई नुकसान नहीं हुआ, सुरक्षा जांच में सभी सेंटर रेडिएशन फ्री
अमेरिका के हमले के बाद ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था (AEOI) ने रविवार (22 जून 2025) को पहला आधिकारिक बयान जारी किया। इसमें AEOI ने दावा किया कि हमारे सभी न्यूक्लियर साइट्स सुरक्षित हैं। कोई रेडिएशन लीक नहीं हुआ है और जांच में किसी भी तरह के नुक़सान का संकेत नहीं मिला है। इसके साथ ही AEOI ने यह भी साफ किया कि देश का परमाणु कार्यक्रम, जिसे उसने ‘नेशनल इंडस्ट्री’ करार दिया, इन हमलों के बावजूद नहीं रुकेगा।
ईरान ने इजराइल पर किए मिसाइल से जवाबी हमले
अमेरिका के हमले के जवाब में ईरान ने इजराइल पर मिसाइलें दागीं हैं। इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स (IRGC) ने कहा कि उन्होंने इजराइल पर सबसे बड़ा अटैक किया है। इसके तहत इजराइल के 14 अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया है। टाइम्स ऑफ इजराइल के मुताबिक हाइफा और तेल अवीव के मिलिट्री और रिहायशी ठिकानों पर ईरानी मिसाइलें गिरी हैं। इजराइल में अब तक 23 लोगों के घायल होने की जानकारी मिली है।
ख़बर दुनिया
Israel-Iran War: खामेनेई बोले-सरेंडर नहीं करेंगे, अमेरिका लड़ाई में कूदा, तो अंजाम बुरा होगा

Israel-Iran War: ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अलीखामेनेई ने बुधवार को अपने एक मैसेज में कहा कि अगर अमेरिका इस युद्ध में शामिल होता है तो इससे सिर्फ नुकसान ही बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारी सेनाएं रक्षा को तैयार हैं। इजरायल ने एक बड़ी गलती की है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। खामेनेई का यह मैसेज ईरान की नेशनल टीवी पर प्रेजेंटर ने पढ़ा। खामेनेई ने कहा कि अमेरिका सुन ले, हम सरेंडर नहीं करेंगे।
खामेनेई ने कहा, “जो लोग ईरान और उसके इतिहास को जानते हैं, वे खतरों की भाषा नहीं बोलते हैं।” खामेनेई ने हाल ही में इजरायली हमलों के लिए ईरानी लोगों की “शांत, बहादुर और समय पर” प्रतिक्रिया की प्रशंसा की, इसे राष्ट्रीय ताकत का संकेत बताया। उन्होंने कहा, “ईरानी राष्ट्र थोपे गए युद्ध के खिलाफ दृढ़ है… और थोपी गई शांति के आगे झुकेगा नहीं।”
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बुधवार को चेतावनी दी कि उनके देश को निशाना बनाकर किए जा रहे इजरायली हमलों में अमेरिकी हस्तक्षेप से ‘‘पूर्ण युद्ध’’ छिड़ जाएगा। मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघई ने ‘अल जजीरा इंग्लिश’ समाचार चैनल पर प्रसारित एक इंटरव्यू के दौरान ये टिप्पणियां कीं।
इससे पहले ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने मंगलवार देर रात इजराइल के खिलाफ जंग का ऐलान किया था। उन्होंने X पर लिखा- जंग शुरू होती है। हम आतंकी इजराइल को कड़ा जवाब देंगे। उन पर कोई दया नहीं दिखाएंगे। इस ऐलान के बाद ईरान ने इजराइल पर 25 मिसाइलें दागीं। वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को खामेनेई से सरेंडर करने की मांग की थी। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर लिखा- अनकंडीशनल सरेंडर (बिना शर्त सरेंडर)। एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘ईरान के आसमान पर हमारा कब्जा है। हम जानते हैं कि सुप्रीम लीडर कहां छिपा है, लेकिन हम उसे मारेंगे नहीं।’
- ख़बर देश15 hours ago
Telangana Factory Blast: मृतकों की संख्या बढ़कर 34 हुई, तमिलनाडु की पटाखा फैक्ट्री में धमाके से 5 की मौत
- ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय ने वन क्लिक सिंगल विंडो सिस्टम 2.0 का किया शुभारंभ, ‘इज ऑफ डूइंग बिजनेस’ को मिलेगा बढ़ावा
- ख़बर मध्यप्रदेश7 hours ago
MP: बैतूल विधायक हेमंत विजय खंडेलवाल बने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष, निर्विरोध हुआ चुनाव
- ख़बर मध्यप्रदेश6 hours ago
MP Cabinet: क्षतिग्रस्त पुल-पुलियों की मरम्मत के लिए 4,572 करोड़ रुपए मंजूर, हर विधानसभा में विकसित होंगे वृंदावन ग्राम