खेल खिलाड़ी
Paris Olympics 2024: रेसलर विनेश फोगाट 50 किलो वर्ग के फाइनल से पहले डिसक्वालिफाई, 100 ग्राम ज्यादा निकला वजन

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंच चुकी रेसलर विनेश फोगाट को 100 ग्राम वजन बढ़ने से डिसक्वालिफाई कर दिया गया है। दरअसल विनेश 50 किलोग्राम कुश्ती वर्ग के फाइनल में पहुंच गई थीं और उनका सिल्वर मेडल पक्का हो गया था। आज विनेश का मैच था। उनका वजन सुबह 7.10 और 7.30 बजे नापा गया। विनेश का वजन 50 किलो से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया। इस कारण उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया। दोपहर 12 बजे विनेश के डिस्क्वालिफिकेशन की खबर ने भारतीय खेल जगत को हिला कर रख दिया।
ओलंपिक में भारतीय दल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने विनेश के मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुबह सात बजकर 15 मिनट से सात बजकर 30 मिनट का हमें समय दिया गया, हमने तब भी कोशिश की और सात बजकर 29 मिनट पर जब हमने फाइनल वजन कराया तो उसमें 100 ग्राम ज्यादा थे। अगर हमारे पास कुछ घंटों का और वक्त होता तो हम उस 100 ग्राम को भी मैनेज कर सकते थे, लेकिन हमारे पास समय नहीं था।
डॉक्टर दिनशॉ पारदीवाला ने बताया कि मेडिकल टीम ने रात भर विनेश का वजन घटाने की कोशिश की। उनसे एक्सरसाइज कराई गई, खाना नहीं दिया, पानी भी नहीं पीने दिया, बाल तक काटे गए। फिर भी वजन कम नहीं हुआ तो नाखून काटे गए और छोटे कपड़े तक पहनाए गए। विनेश का वजन कम हुआ, लेकिन इतनी कोशिशों के बावजूद उनका वजह 50.100 किग्रा पर अटक गया।
खेल खिलाड़ी
Ind Vs Eng: मैनचेस्टर टेस्ट में शुभमन गिल ने लगाया शतक, ब्रैडमैन और गावस्कर की बराबरी की

Shubman Gill: मैनचेस्टर टेस्ट में कप्तान शुभमन गिल 238 गेंदों में 103 रन बनाकर आउट हो गए हैं। गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज का चौथा शतक जड़ा है। उनके बल्ले से निकली ये सेंचुरी काफी खास है। गिल किसी सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में विराट कोहली और सुनील गावस्कर के बराबर आ गए हैं। वहीं कप्तान के तौर पर एक सीरीज में चार शतक लगाकर गिल ने सर डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर की बराबरी भी की है।
टेस्ट सीरीज में पूरे कर लिए 700+ रन
शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शतक लगाने के साथ ही किसी एक टेस्ट सीरीज में 700+ रन बनाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय कप्तान बने हैं। उनसे पहले सुनील गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 1978/79 टेस्ट सीरीज में 732 रन बनाए थे। गावस्कर और गिल के अलावा कोई भी भारतीय कप्तान एक टेस्ट सीरीज में 700+ रन नहीं बना पाया।
ब्रैडमैन और गावस्कर के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे
किसी एक टेस्ट सीरीज में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के नाम था। ब्रैडमैन ने 1947/48 की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और गावस्कर ने 1978/79 की टेस्ट सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ चार-चार शतक लगाए थे। अब शुभमन गिल ने कप्तान के तौर पर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चार शतक लगा दिए हैं और इन दोनों दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज में लगा चुके चार शतक
शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 147 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में उन्होंने और भी शानदार प्रदर्शन किया। गिल ने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 269 रन और दूसरी पारी में 161 रन बनाए थे। उनकी वजह से ही भारतीय टीम ने मुकाबला 336 रनों से अपने नाम किया था। अब चौथे टेस्ट मैच में भी शुभमन गिल ने शतक ठोक कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
खेल खिलाड़ी
Rishabh Pant: मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत के पैर में लगी चोट, इंग्लैंड सीरीज से हुए बाहर

IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे पर भारतीय खिलाड़ियों के चोटिल होने का सिलसिला जारी है। अब मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन इस लिस्ट में उपकप्तान ऋषभ पंत का नाम भी जुड़ चुका है। पंत चोटिल होकर इंग्लैंड के खिलाफ बाकी बची सीरीज से बाहर हो गए हैं। पंत को मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए पैर में चोट लगी। इसके बाद वह दर्द में कराहते दिखे थे और रिटायर्ड हर्ट हो गए थे। उन्हें स्कैन के लिए भी ले जाया गया। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया कि उनके पैर की अंगुली में फ्रैक्चर हो गया है और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
पहली पारी में पंत 37 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब रिवर्स स्वीप के प्रयास में गेंद आकर उनके पैर को चोटिल कर गई। भारतीय पारी के 68वें ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद उनके दाहिने पैर पर लगी। इसके बाद वह जमीन पर ही लेट गए और काफी दर्द में दिखे थे। फीजियो के आने पर भी वह दर्द से कराहते दिखे थे। फिर उन्हें उठाकर ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन वह चल नहीं सके। फिर उन्हें एंबुलेंस में ले जाया गया। पंत के दाहिने पैर से खून रिसता हुआ देखा गया, साथ ही शरीर के उस हिस्से में काफी सूजन भी थी।
बीसीसीआई जल्द ही ऋषभ पंत के रिप्लेसमेंट का ऐलान करेगा और ईशान किशन रिप्लेसमेंट हो सकते हैं।’ पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल मैदान में 31 जुलाई से चार अगस्त तक खेला जाएगा। किशन ने हाल ही में नॉटिंघमशायर के लिए दो काउंटी मैच खेले हैं और साथ ही टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेलने वाली भारत ए टीम का भी हिस्सा थे।
वहीं, इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘मेडिकल टीम यह देखने की कोशिश कर रही है कि क्या पंत दर्द निवारक दवा लेकर फिर से बल्लेबाजी के लिए आ सकते हैं। हालांकि, उन्हें चलने के लिए अभी भी सहारे की जरूरत है और उनकी बल्लेबाजी की संभावना बहुत कम दिख रही है।’ पंत अब अगले छह हफ्ते तक मैदान पर नहीं दिखेंगे।
खेल खिलाड़ी
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय ने उभरती तीरंदाज नवलीन कौर को दी बधाई, कहा- मिलेगा हरसंभव सहयोग

Raipur: खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के हर खिलाड़ी को उसकी मेहनत, लगन और क्षमता के अनुरूप अवसर, संसाधन और मंच उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने महासमुंद जिले की नवोदित तीरंदाज नवलीन कौर को आगामी राष्ट्रीय खेलों में तीरंदाजी में स्थान बनाने पर बधाई और शुभकामनाएँ दीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि नवलीन जैसी खिलाड़ी छत्तीसगढ़ के भविष्य की नींव हैं और सरकार उन्हें खेल के हर स्तर पर निखारने के लिए हरसंभव सहायता प्रदान करेगी।
जन्म से ही स्वास्थ्यगत चुनौतियों से जूझने वाली नवलीन ने इसे अपनी कमज़ोरी नहीं, बल्कि ताकत में बदल दिया और खेल को अपना जीवन-मार्ग चुना। उन्होंने फरवरी 2025 में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर यह साबित कर दिया कि इच्छाशक्ति और मेहनत के आगे कोई भी बाधा बड़ी नहीं होती।
महासमुंद जिले के बागबाहरा की निवासी नवलीन कौर, अरविंद एवं रंजीत कौर छाबड़ा की सुपुत्री हैं। उनका जन्म गर्भावस्था के सातवें महीने में हुआ था, जिससे प्रारंभिक वर्षों में स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियाँ रहीं। आस-पड़ोस, रिश्तेदार और परिचित हमेशा उनकी तबीयत के बारे में पूछते रहते थे, जिससे वह कभी-कभी उदास हो जाती थीं। लेकिन नवलीन ने इस जिज्ञासा को चुनौती के रूप में स्वीकार किया और खुद को एक नई दिशा में ढाल दिया।
वर्ष 2018 में नवलीन ने बागबाहरा से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित बिहाझर बालाश्रम में तीरंदाजी का प्रशिक्षण प्रारंभ किया। वे महासमुंद जिले की पहली महिला तीरंदाज बनीं। स्कूली शिक्षा के दौरान उन्होंने दो बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक हासिल किए और एक बार राष्ट्रीय स्तर की स्कूली तीरंदाजी प्रतियोगिता में चौथा स्थान अर्जित किया। वर्ष 2023 में उन्होंने गुजरात में आयोजित एफजीएफआई राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और राज्य स्तरीय सीनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
नवलीन का लक्ष्य अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए पदक जीतना है। उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में कंपाउंड बो से खेला जाता है, जिसके लिए उनके परिजनों ने उन्हें एक नया आधुनिक कंपाउंड धनुष प्रदान किया है। उन्होंने सिटी ओपन तीरंदाजी प्रतियोगिता में कंपाउंड राउंड बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर इसकी शानदार शुरुआत की है। वर्तमान में नवलीन कोच एवन साहू एवं खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे से तीरंदाजी के गुर सीख रही हैं।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि क्रिकेट की लोकप्रियता के इस दौर में कोई खिलाड़ी यदि तीरंदाजी जैसे विशिष्ट खेल में कड़ी मेहनत करके प्रदेश और देश के लिए मेडल लाने की दिशा में काम कर रहा है, तो यह न केवल सराहनीय है बल्कि प्रेरणास्पद भी। नवलीन जैसी प्रतिभाएं छत्तीसगढ़ के युवाओं को यह संदेश देती हैं कि प्रतिबद्धता, अभ्यास और आत्मविश्वास के बल पर कोई भी लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।
खेल खिलाड़ी
Saina Nehwal: शादी के सात साल बाद अलग होंगे साइना-कश्यप, इंस्टाग्राम पर साइना ने शेयर किया नोट

Saina Nehwal Divorce: भारतीय बैडमिंटन स्टार प्लेयर साइना नेहवाल ने रविवार देर रात इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर कर अपने पति और बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप (पी. कश्यप) से अलग होने की जानकारी दी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में एक नोट शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत सोच-विचार के बाद, कश्यप और मैंने अलग होने का फैसला किया है।’
साइना ने आगे लिखा, ‘जिंदगी कभी-कभी हमें अलग-अलग दिशाओं में ले जाती है। हम एक-दूसरे के लिए शांति, तरक्की और उबरना चुन रहे हैं। मैं उनके साथ सभी यादों के लिए आभारी हूं और आगे के लिए शुभकामनाएं देती हूं। हमारी निजता को समझने और उसका सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’
साइना और पी. कश्यप ने करीब 10 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद 14 दिसंबर, 2018 को लव मैरिज की थी। दोनों 2007 से रिलेशनशिप में थे। साइना और पी. कश्यप अपने करियर के शुरुआती दिनों में हैदराबाद के पुलेला गोपीचंद एकेडमी में एक साथ ट्रेनिंग करते थे।
खेल खिलाड़ी
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के लाल अनिमेष कुजूर ने एथेंस में रचा नया इतिहास, CM साय ने दी बधाई

Dromia International Sprint Meet: छत्तीसगढ़ के युवा धावक अनिमेष कुजूर ने ग्रीस के एथेंस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर भारत के लिए नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। उनकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया हैंडल ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी।
मुख्यमंत्री साय ने X पर कहा कि ‘हम सभी के लिए यह अत्यंत गर्व और खुशी का क्षण है कि छत्तीसगढ़ के अनिमेष कुजूर ने ग्रीस में आयोजित ड्रोमिया इंटरनेशनल स्प्रिंट मीट में 100 मीटर दौड़ को मात्र 10.18 सेकेंड में पूरा कर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड कायम किया है। इससे पहले अनिमेष ने दक्षिण कोरिया में हुए एशियन एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ को 20.32 सेकेंड में पूरा कर एक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम किया था। उन्होंने युवा खिलाड़ी अनिमेष को बधाई देते हुए कहा कि आपकी यह ऐतिहासिक उपलब्धि हर युवा को आगे बढ़ने की प्रेरणा देगी। छत्तीसगढ़ को आप पर गर्व है।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि अनिमेष की यह उपलब्धि युवा शक्ति के आत्मविश्वास और सपनों की उड़ान का प्रतीक है। उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ छत्तीसगढ़ बल्कि पूरे देश के लिए गौरव की बात है। प्रदेश सरकार युवाओं की प्रतिभा को पहचानने और प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
- ख़बर दुनिया15 hours ago
Russia Earthquake: रूस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप, जापान-अमेरिका समेत 18 देशों में सुनामी का खतरा
- ख़बर छत्तीसगढ़14 hours ago
CG Cabinet: ऑनलाइन होगी रेत खदानों की नीलामी, नवा रायपुर के परसदा में खुलेगी इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट अकादमी
- ख़बर मध्यप्रदेश14 hours ago
MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य प्रबंधन की समीक्षा की, अफसरों से बचाव कार्यों का लिया अपडेट
- ख़बर देश12 hours ago
US Tariffs On India: ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया, रूस के साथ व्यापार के लिए पैनेलटी भी लगाएगा
- ख़बर बिहार12 hours ago
Bihar: जमीन से जुड़े कागजातों में सुधार के लिए चलेगा राजस्व महा अभियान, 16 सितंबर से घर पर आएगी टीम