ख़बर दुनिया
Pakistan: शाहबाज शरीफ के हाथ में फिर पाकिस्तान की बागडोर, दूसरी बार बने प्रधानमंत्री
Pakistan: पाकिस्तान में रविवार को प्रधानमंत्री पद के चुनाव में शहबाज शरीफ को देश का अगला पीएम चुना गया। शहबाज शरीफ के अलावा पीटीआई नेता उमर अयूब खान ने भी पीएम पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया था। हालांकि रविवार को हुए चुनाव में उमर अयूब खान को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका। शहबाज शरीफ को नेशनल असेंबली में 201 सांसदों का साथ मिला। पाकिस्तानी मीडिया ‘द डॉन’ के मुताबिक, PTI समर्थक उम्मीदवार उमर अयूब के लिए 92 सांसदों ने वोट किया। नेशनल असेंबली के स्पीकर अयाज सादिक ने नतीजों की घोषणा की।
शाहबाज सोमवार को लेंगे प्रधानमंत्री पद की शपथ
पाकिस्तान में शाहबाज शरीफ देश के 24वें प्रधानमंत्री बन गए हैं। वे अप्रैल 2022 से अगस्त 2023 तक भी पाकिस्तान के पीएम रह चुके हैं। उस वक्त उन्होंने पीपीपी के साथ गठबंधन में सरकार चलाई थी। इस बार भी शाहबाज की पार्टी पीएमएल-एन ने पीपीपी और एमक्यूएम के साथ गठबंधन में सरकार बनाई है। शहबाज शरीफ का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को राष्ट्रपति भवन में होगा।
बहुमत के लिए चाहिए थे 169 वोट
प्रधानमंत्री चुने जाने के लिए 336 सदस्यों वाली सीनेट में 169 वोट चाहिए थे, जिन्हें शहबाज शरीफ ने आसानी से जुटा लिया। पीएमएल-एन और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के संयुक्त उम्मीदवार शहबाज (72) को 336 सदस्यीय सदन में 201 वोट मिले। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के उम्मीदवार प्रतिद्वंद्वी उमर अयूब खान को 92 वोट मिले।
ख़बर दुनिया
Earthquake: जापान में आया 6.9 तीव्रता का भूकंप, सुनामी की चेतावनी जारी
Earthquake: दक्षिण-पश्चिमी जापान के क्यूशू में सोमवार (13 जनवरी, 2025) को 6.9 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसके बाद जापान के मौसम विज्ञान एजेंसी ने कई इलाकों में सुनामी की भी चेतावनी जारी की। रात के 9.19 बजे भूकंप आया और इसके तुरंत बाद मियाजाकी प्रान्त के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई। निकटवर्ती कोच्चि प्रांत के लिए भी चेतावनी जारी की गई। फिलहाल किसी तरह के नुकसान या किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं मिली है। निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को समुद्र के किनारे न जाने की सलाह दी गई है।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने कहा कि भूकंप मियाजाकी प्रान्त में स्थानीय समय मुताबिक रात 9 बजकर 29 मिनट पर आया। बता दें कि जापान में अक्सर भूकंप आते रहते हैं, क्योंकि यह प्रशांत बेसिन में ज्वालामुखियों और फॉल्ट लाइनों के एक चाप “रिंग ऑफ फायर” के साथ स्थित है। जापान में 2004 में भीषण भूकंप के बाद सुनामी आई थी। 26 दिसंबर, 2004 को आई सुनामी में जापान में हजारों लोगों की मौत हुई थी।
ख़बर दुनिया
California fire: लॉस एंजिलिस के जंगल में लगी आग में 10 की मौत, 28 हजार एकड़ इलाका खाक, 10 हजार इमारतें भी जलीं
California Fire:अमेरिका के कैलिफोर्निया में लॉस एंजिलिस के चारों तरफ फैली आग अब विकराल रूप ले चुकी है। अब तक आग की चपेट में लगभग 40 हजार एकड़ का इलाका आ चुका है। इसमें 28 हजार एकड़ का एरिया पूरी तरह जल गया है। आग की वजह से 10 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2 लाख लोगों को अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
भीषण आग के कारण पेरिस हिल्टन समेत कई स्टार्स के बंगले जलकर खाक हो गए हैं। हॉलीवुड हिल्स से लेकर पैसिफिक पैलिसेड्स और पासाडेना से लेकर ईटन तक आग ने तबाही मचा रखी है। बताया जा रहा है कि लगातार चल रही तेज हवाओं के कारण आग को काबू करना मुश्किल हो रहा है।अधिकारियों का कहना है कि अग्निशमन दल ने पैलिसेड्स की आग पर कुछ हद तक काबू पा लिया है।
मौसम और उसके प्रभाव के आंकड़े देने वाली निजी कंपनी एक्यूवेदर ने आग से नुकसान और आर्थिक क्षति का अनुमान बढ़ाकर 135-150 अरब डॉलर कर दिया। पहले कंपनी ने 57 बिलियन डॉलर का नुकसान होने का अनुमान लगाया था। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि दक्षिणी कैलिफोर्निया के लोगों के लिए उनका संदेश है कि हम आपके साथ हैं। हम कहीं नहीं जा रहे हैं।
ख़बर दुनिया
Los Angeles: जंगलों में भड़की आग में 1900 इमारतें खाक, कई हॉलीवुड स्टार्स के बंगले भी जले
Los Angeles Fire: अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य के लॉस एंजिल्स शहर के जंगलों में भड़की आग में कई हजार एकड़ जंगल राख हो चुके हैं। आग की लपटें अब मशहूर हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच चुकी है, जिसने पेरिस हिल्टन, स्टीवन स्पिलबर्ग, मैंडी मूर, एश्टन कुचर समेत कई हॉलीवुड सितारों के घरों को भी अपनी चपेट में लिया है। एक्ट्रेस पेरिस हिल्टन ने एक्स पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा- परिवार के साथ बैठकर टीवी पर न्यूज में अपने मलीबू में स्थित बंगले को लाइव टीवी पर जलता देख बहुत दुख हो रहा है। इस घर को हमने मेहनत से तैयार किया था, जिसके साथ कई यादें जुड़ी हैं।
जंगल की भीषण आग की वजह से 1900 इमारतें पूरे तरह जल चुकी हैं, जबकि 28000 के करीब घरों को आग ने नुकसान पहुंचाया है। सुरक्षा को देखते हुए लॉस एंजिल्स इलाके के कई सारे स्कूल और कॉलेजों को भी बंद कर दिया गया है। बीबीसी के मुताबिक कैलिफोर्निया की आग जिस तरह फैल रही है, उसमें बीच हॉलीवुड हिल्स पर अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री की पहचान ‘हॉलीवुड बोर्ड’ के जलने का खतरा मंडरा रहा है।
जंगल में फैल रही आग से अब तक 5 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। करीब 50 हजार लोगों को तुरंत अपना घर खाली कर सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कहा गया है। वहीं करीब तीन लाख लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी घोषित कर दी है।
ख़बर दुनिया
Los Angeles: अमेरिका के लॉस एंजिल्स में जंगल की आग घरों तक पहुंची, इमरजेंसी लगाई गई
Los Angeles Fire:अमेरिका के कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग तेज हवाओं के चलते अब रिहायशी इलाकों तक पहुंच गई है। तेजी से फैल रही इस आग में सैकड़ों घर जल गए हैं। वहीं कई प्रमुख सड़कें बंद हो गई हैं। भीषण आग के कारण हजारों लोगों को अपना घर खाली करने के लिए मजबूर होना पड़ा है। आग के बढ़ते प्रसार को देखते हुए लगभग 30,000 लोगों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट किया गया है। लॉस एंजिल्स ने आपातकाल घोषित कर दिया है।
तेज हवाओं ने मुश्किल किए हालात
लॉस एंजिल्स के पेसिफिक पेलिसेड्स इलाके में फैली बेकाबू आग की चपेट में अब तक 2,900 एकड़ से ज़्यादा क्षेत्र को जला कर खाक कर दिया है। आग को बुझाने की सारी कोशिशें और इंतजाम फेल होते नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने लोगों को घरों को छोड़कर निकल कर जाने के निर्देश दिए हैं। आग के साथ ही बवंडर जैसी हवाएं चल रहीं हैं। इसमें हवा की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच रही है। इससे आग बुझाने में परेशानी आ रही है।
1.5 लाख घरों की बिजली बंद
लॉस एंजिल्स काउंटी में तीन अन्य जगहों पर भी आग लगी है। सैन फर्नांडो के उत्तर में लगी हर्स्ट फायर 500 एकड़ में फैली है। अल्ताडेना में लगी ईटन फायर 2,000 एकड़ में फैली है। सेपुलवेडा बेसिन में लगी वुडली फायर 75 एकड़ में फैली है। आग लगने के चलते बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। लॉस एंजिल्स काउंटी में 150,000 से ज्यादा घर और इमारतें बिना बिजली के हैं। 1,400 से ज्यादा अग्निशामक दल आग पर काबू पाने में लगे हैं। आग बुझाने में विमानों और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल भी हो रहा है।
ख़बर दुनिया
Car Accident: साउथ एक्टर अजीत की कार रेसिंग प्रेक्टिस के दौरान टकराई, दुबई में हुआ हादसा
Ajith Car Accident: साउथ एक्टर अजीत कुमार दुबई में कार रेसिंग इवेंट की प्रेक्टिस के दौरान घायल हो गए हैं। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। कार रेसिंग के 6 घंटे लंबे प्रेक्टिस सेशन खत्म होने में सिर्फ एक मिनट शेष था और इस दौरान ही अजीत की स्पोर्ट्स कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें देखा जा सकता है कि कैसे तेज रफ्तार में आ रही उनकी कार एक बेरियर से टकरा जाती है और टकराने के बाद 5-6 बार घूमती है।
बाल-बाल बचे साउथ सुपरस्टार
रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में अजीत इस रेस कॉम्पिटिशन का हिस्सा बनने के लिए दुबई गए थे और यहां उन्हें रेस की प्रेक्टिस करने की परमिशन मिल गई थी। हादसे के वक्त गाड़ी की रफ्तार 180 Km/hr बताई जा रही है। एक्सीडेंट का वीडियो वायरल होने के बाद से फैंस के बीच सनसनी मच गई है और सभी एक्टर की सलामती की दुआ कर रहे हैं। एक्सीडेंट के बाद तुरंत ही अजीत को अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं। इस घटना को लेकर अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई हैं।
-
ख़बर उत्तर प्रदेश23 hours ago
Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में 3.5 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई पवित्र डुबकी, त्रिवेणी तट पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब
-
ख़बर छत्तीसगढ़23 hours ago
Chhattisgarh: मुख्यमंत्री साय ने किया तीन दिवसीय तातापानी महोत्सव का शुभारंभ, 177 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का किया लोकार्पण-भूमिपूजन
-
ख़बर मध्यप्रदेश18 hours ago
MP News: अयोध्या की तरह होगा चित्रकूट धाम का विकास: मुख्यमंत्री डॉ. यादव
-
ख़बर छत्तीसगढ़21 hours ago
Prayagraj: महाकुंभ मेला क्षेत्र में छत्तीसगढ़ पवेलियन तैयार, राज्य के लोगों के लिए हैं पूरे इंतजाम
-
ख़बर मध्यप्रदेश32 mins ago
MP Cabinet: प्रदेश के हर जिले में बनेगा पुलिस बैंड, 932 नए पद सृजित, सरकारी भवनों में सोलर रूफ टॉप संयंत्रों की स्वीकृति