Connect with us

खेल खिलाड़ी

Ind Vs Aus T20 Match: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहली टी20 में 4 विकेट से हराया, कैच छोड़ना पड़ा भारी

Published

on

Ind Vs Aus T20 Match: मोहाली में ऑस्ट्रेलिया ने तीन टी-20 मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को 4 विकेट से हरा दिया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 208 रन का बड़ा टारगेट दिया था। लेकिन खराब गेंदबाजी और घटिया फील्डिंग के चलते भारतीय टीम इस स्कोर के बाद भी ऑस्ट्रेलिया से हार गई। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मैच 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 208 रन बनाए। हार्दिक पांड्या ने 30 गेंदों में 71 रन की नाबाद पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। कैमरून ग्रीन ने 30 गेंदों में 61 रन और मैथ्यू वेड ने 21 गेंदों में 45 रन की नाबाद पारी खेली।

खेल खिलाड़ी

Yuzvendra Chahal: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा के तलाक की ख़बरों के बीच चर्चा में एक शख्स, कहीं ये तो नहीं है विलेन?

Published

on

Yuzvendra Chahal: Amidst the news of divorce of cricketer Yuzvendra Chahal-Dhanashree Verma, a person is in the news, is he a villain?

Yuzvendra Chahal Divorce Rumors: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। इन चर्चाओं को तब और बल मिला, जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। यहीं नहीं चहल ने धनश्री के साथ वाली सभी फोटोज भी डिलीट कर दी हैं। हालांकि धनश्री ने अभी चहल की तस्वीरें नहीं हटाई हैं। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक युजवेंद्र-धनश्री के बीच तलाक तय है, बस औपचारिक घोषणा होना बाकी है। वहीं अभी तक डिवोर्स को लेकर चहल और धनश्री की तरफ से कोई बयान नहीं आया है। दोनों की शादी 11 दिसंबर 2020 को हुई थी।

पति-पत्नी के बीच वो की अटकलें

तलाक की ख़बरों के बीच एक शख्स फिर चर्चा में आ गया है। धनश्री वर्मा की कुछ महीने पहले कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर के साथ एक फोटो वायरल हुई थी। जिसमें प्रतीक और धनश्री के बीच एक अलग ही कैमिस्ट्री झलक रही थी। इस फोटो को लेकर सोशल मीडिया पर कई पोस्ट शेयर की गईं। हालांकि चहल और धनश्री के रिश्ते में अगर कुछ ठीक नहीं है, तो उसके पीछे की क्या वजह है, इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन तलाक की खबरों के बाद कोरियोग्राफर प्रतीक फिर से चर्चा में आ गए हैं।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

National Sports Awards 2024: मनु, गुकेश समेत 4 को खेल रत्न, 34 अर्जुन, 5 को मिलेगा द्रोणाचार्य अवॉर्ड

Published

on

National Sports Awards 2024: 4 including Manu, Gukesh will get Khel Ratna, 34 Arjun, 5 will get Dronacharya Award

National Sports Awards 2024: केंद्रीय युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय ने आज राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 की घोषणा कर दी। पेरिस ओलंपिक 2024 में निशानेबाजी में दो ओलंपिक पदक जीतने वाली महिला निशानेबाज मनु भाकर और विश्व शतरंज चैंपियनशिप के विजेता भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश, हॉकी टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह और पैरा एथलीट प्रवीण कुमार को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा 34 खिलाड़ियों को 2024 में खेलों में उत्कृट प्रदर्शन के लिए अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें से एथलीट सुचा सिंह और पैरा तैराक मुरलीकांत राजाराम पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड लाइफटाइम पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। बेहतर कोचिंग देने के लिए पांच लोगों को द्रोणाचार्य पुरस्कार मिलेगा, जिसमें बैडमिंटन कोच एस मुरलीधरन और फुटबॉल कोच अरमांडो एगनेलो कोलाको को लाइफटाइम वर्ग में शामिल किया गया है। राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू 17 जनवरी को सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन में विजेताओं को सम्मानित करेंगी।

राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2024 विजेताओं की सूची

नाम खेल
अर्जुन पुरस्कार
ज्योति याराजी एथलेटिक्स
अन्नु रानी एथलेटिक्स
नीतू मुक्केबाजी
स्वीटी मुक्केबाजी
वंतिका अग्रवाल शतरंज
सलिमा टेटे हॉकी
अभिषेक हॉकी
संजय हॉकी
जर्मनप्रीत सिंह हॉकी
सुखजीत सिंह हॉकी
राकेश कुमार पैरा-तीरंदाजी
प्रीति पाल पैरा-एथलेटिक्स
सचिन सरजेराव खिलारी पैरा एथलेटिक्स
धर्मबीर पैरा एथलेटिक्स
प्रणव सूर्मा पैरा एथलेटिक्स
एच होकातो सेमा पैरा एथलेटिक्स
सिमरन पैरा एथलेटिक्स
नवदीप पैरा एथलेटिक्स
थुलासिमाती मुरुगेसन पैरा बैडमिंटन
नित्या श्री सुमाथी सिवान पैरा बैडमिंटन
मनीषा रामदास पैरा बैडमिंटन
कपिल परमार पैरा जूडो
मोना अग्रवाल पैरा निशानेबाजी
रुबीना फ्रांसिस पैरा निशानेबाजी
स्वप्निल सुरेश कुसाले निशानेबाजी
सरबजोत सिंह निशानेबाजी
अभय सिंह स्क्वाश
साजन प्रकाश तैराकी
अमन सहवारत कुश्ती
अर्जुन पुरस्कार (लाइफटाइम)
सुचा सिंह एथलेटिक्स
मुरलीकांत राजाराम पेटकर पैरा तैराक
द्रोणाचार्य पुरस्कार
सुभाष राणा पैरा निशानेबाजी (नियमित वर्ग)
दीपाली देशपांडे निशानेबाजी (नियमित वर्ग)
संदीप सांगवान हॉकी (नियमित वर्ग)
एस मुरलीधरन बैडमिंटन (लाइफटाइम वर्ग)
अरमांडो एगनेलो कोलाको फुटबॉल (लाइफटाइम वर्ग)
मौलाना अबुल कलाम आजाद ट्रॉफी
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ओवरऑल विनर
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी प्रथम उपविजेता
अमृतसर गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी द्वितीय उपविजेता
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार
फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
Continue Reading

खेल खिलाड़ी

ICC: चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वर्ल्ड कप की मेजबानी भी पाकिस्तान को मिली, न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेलेगी टीम इंडिया

Published

on

ICC: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी के बाद एक और बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी भी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को मिल गई है। टी 20 वर्ल्ड कप की मेजबानी पाकिस्तान को सौंप दी है। हालांकि ये वर्ल्ड कप मेन्स का नहीं बल्कि वूमेन्स का होगा, जो 2028 में खेला जाएगा। यानी पाकिस्तान 4 साल के भीतर 2 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी 2029 से 2031 की अवधि के दौरान ICC की सीनियर वूमेन्स टूर्नामेंट में से एक की मेजबानी करेगा।

न्यूट्रल वैन्यू पर होंगे टीम इंडिया के मैच

ICC चैंपियंस ट्रॉफी हाईब्रिड मॉडल के तहत खेली जाएगी। टूर्नामेंट के ज्यादातर मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे, जबकि भारतीय टीम अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। इसके अलावा भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाला मुकाबला भी न्यूट्रल वेन्यू पर होगा। ICC ने बताया कि 2024-27 के चक्र के दौरान ICC इवेंट में खेले जाने वाले सभी भारत-पाकिस्तान मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे और भारत द्वारा आयोजित किसी भी इवेंट में पाकिस्तान से जुड़े सभी मैच भारत के बाहर खेले जाएंगे। यह समझौता पाकिस्तान में 2025 में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफ्री, भारत में 2025 में महिला वनडे वर्ल्ड कप और भारत और श्रीलंका द्वारा संयुक्त तौर पर आयोजित किए जाने वाले T20 वर्ल्ड कप 2026 पर भी लागू होगा।

मुंबई आतंकी हमले के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान में नहीं खेला मैच

भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण फरवरी-मार्च में होने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। भारत ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है। दोनों देशों के बीच अंतिम बाइलेटरल सीरीज साल 2012 में खेली गई थी। तब से दोनों टीमों के बीच कोई भी बाइलेटरल सीरीज नहीं खेली गई है। इसके बाद से ही दोनों टीमें सिर्फ ACC और ICC इवेंट्स में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आती हैं।

Advertisement
Continue Reading

खेल खिलाड़ी

D Gukesh: शंतरज में विश्व चैंपियन बने चेन्नई के डी गुकेश, चीन के डिंग लिरेन को हराया

Published

on

D Gukesh: D Gukesh of Chennai became world champion in chess, created history by defeating Ding Liren of China at the age of 18

D Gukesh: भारत के डी गुकेश ने शतरंज में विश्व चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया। 18 वर्ष के डी गुकेश 64 खानों के खेल में दुनिया के सबसे युवा विश्व चैंपियन बन गए हैं। गुकेश ने गुरुवार को विश्व चैंपियनशिप की 14वीं और अंतिम बाजी में चीन के विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को काले मोहरों से खेलने के बावजूद हरा दिया। जीत के साथ गुकेश के 7.5 अंक हो गए। उन्होंने यह मुकाबला 7.5-6.5 से जीत कर विश्व खिताब जीता। निर्णायक 14वीं बाजी ड्रॉ की ओर बढ़ रही थी। माना जा रहा था कि विश्व चैंपियन का फैसला टाईब्रेकर के जरिये होगा, लेकिन 55वीं चाल में लिरेन ने भारी भूल कर दी, जिसका गुकेश ने फायदा उठाकर जीत हासिल की।

महान गैरी कास्परोव को छोड़ा पीछे

चेन्नई के 18 वर्षीय चेस प्लेयर डी गुकेश ने विश्व चैंपियन बनकर रूस के महान गैरी कास्परोव को पीछे छोड़ दिया है। कास्परोव अब तक के सबसे युवा विश्व चैंपियन थे। वह 1985 में 22 वर्ष की उम्र में चैंपियन बने थे। चेन्नई के डी गुकेश विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय हैं। गुकेश पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के ही शिष्य हैं और उन्हीं की अकादमी वेस्टब्रिज आनंद चेस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं।

Continue Reading

खेल खिलाड़ी

Chhattisgarh: राजधानी रायपुर में होगी एकलव्य विद्यालयों की राष्ट्रीय क्रीडा प्रतियोगिता, 25 राज्यों के करीब 6 हजार खिलाड़ी होंगे शामिल

Published

on

Chhattisgarh: National sports competition of Eklavya schools will be held in the capital Raipur, about 6 thousand players from 25 states will participate

Raipur: राजधानी रायपुर में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है। खेल प्रतियोगिताएं 15 से 19 दिसंबर तक होंगी। राष्ट्रीय खेलों के आयोजन की मेजबानी इस बार छत्तीसगढ़ को मिली है। इन खेलों के सफल आयोजन के लिए आज यहां मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिता के आयोजन के लिए गठित राज्य स्तरीय आयोजन समिति की बैठक सम्पन्न हुई। जैन ने खेल प्रतियोगिताओं के लिए सभी आवश्यक तैयारियां प्रारंभ करने, खिलाड़ियों के ठहरने, आवागमन, खेल स्थलों, सुरक्षा व्यवस्था, बिजली पानी सहित अन्य व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के संबंध में जानकारी देते हुए आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के प्रमुख सचिव सोनमणि बोरा ने बताया कि अनुसूचित जनजाति के छात्रों की खेल प्रतिभा को पहचानना, निखारना एवं प्रोत्साहित करना है, ताकि उन्हें विभिन्न मंचों पर अपनी क्षमता प्रदर्शित करने का अवसर मिले और खेल-कूद की संस्कृति को बढ़ावा देते हुए उनकी प्रतिभा को एक नया आयाम प्रदान किया जा सके। उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं में करीब 23 खेलों का आयोजन होगा। इनमें तीरंदाजी (आर्चरी), एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, शतरंज (चेस), जिमनास्टिक, जूडो, योग, टेनिस, निशानेबाजी (शूटिंग), तैराकी (स्वीमिंग), टेबल टेनिस, ताईक्वाण्डो, भारोत्तोलन (वेट लिफ्टिंग), कुश्ती (रेसलिंग) फ्रीस्टाईल, बास्केटबॉल, फुटबाल, हैंडबाल, हॉकी कबड्डी, खो-खो, एवं व्हालीबाल शामिल है।

खेल प्रतियोगिताओं में व्यक्तिगत एवं युगल के 15 तथा 7 सामूहिक खेलों का आयोजन होगा। राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं राजधानी रायपुर में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं एवं खेल विभाग के खेल मैदानों में होगी। प्रतियोगिता में 25 राज्यों के करीब 6 हजार खिलाड़ी शामिल होंगे। प्रतियोगियों का पंजीयन पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के सफल आयोजन हेतु विभिन्न विभागों की करीब 26 समितियां गठित कर ली गई है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से आयोजित इस बैठक में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव  हिमशिखर गुप्ता सहित स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, खेल एवं युवा कल्याण, लोक निर्माण, नगरीय प्रशासन, पर्यटन, संस्कृति और भारत सरकार के जनजाति कार्य मंत्रालय के अधिकारी शामिल हुए।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

Ayodhya: Crowd of devotees gathered to see Ramlala on New Year, faith outweighed the harsh cold Ayodhya: Crowd of devotees gathered to see Ramlala on New Year, faith outweighed the harsh cold
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

Ayodhya: न्यू ईयर पर रामलला के दर्शन के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब, कड़ाके की ठंड पर भारी पड़ी आस्था

Ayodhya: राम नगरी अयोध्या में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने नववर्ष की शुरुआत श्रीरामलला के आशीर्वाद से की। सरयू तट...

Mahakumbh 2025: Yogi government announced, flour at Rs 5 per kg, rice at Rs 6, sugar at Rs 18 per kg, only these will get the benefit Mahakumbh 2025: Yogi government announced, flour at Rs 5 per kg, rice at Rs 6, sugar at Rs 18 per kg, only these will get the benefit
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP News: योगी सरकार का ऐलान, 5 रुपए किलो आटा, 6 रुपए में चावल, 18 रुपए में 1 kg चीनी, सिर्फ इनको मिलेगा लाभ

UP News: प्रयागराज में महाकुंभ जिले में मेला क्षेत्र में अखाड़ों-कल्पवासियों और संस्थाओं को भोजन के लिए किसी प्रकार की...

UP News: Order issued for transfer of teachers in Basic Education Council, Yogi government's seal on mutual transfer UP News: Order issued for transfer of teachers in Basic Education Council, Yogi government's seal on mutual transfer
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी, म्यूचुअल ट्रांसफर पर योगी सरकार की मुहर

Lucknow: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले को शासन से हरी झंडी मिल गई है। शासन...

UP Police Bharti: The process of physical test for UP Police constable recruitment will start from December 26, admit card was released on December 16 UP Police Bharti: The process of physical test for UP Police constable recruitment will start from December 26, admit card was released on December 16
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

UP Police Bharti: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 26 दिसंबर से होगी शुरू, 16 दिसंबर को जारी हुआ था एडमिट कार्ड

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल...

Lucknow Bank robbery: Police killed two criminals in encounters in Lucknow and Ghazipur, two still absconding Lucknow Bank robbery: Police killed two criminals in encounters in Lucknow and Ghazipur, two still absconding
ख़बर उत्तर प्रदेश2 weeks ago

Lucknow Bank Robbery: पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में एनकाउंटर में दो बदमाश किए ढेर, दो अब भी फरार

Lucknow: इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने लखनऊ और...

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending