Connect with us

ख़बर देश

उद्धव की पुलिस बताती रही लूट के लिए हत्या, उमेश कोल्हे के ISIS स्टाइल में मर्डर को NIA ने बताया आतंकी घटना

Published

on

अमरावती(महाराष्ट्र):(Amravati Umesh Kolhe Murder)राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अमरावती में 21 जून की रात 10:00 से 10:30 बजे के बीच हुई मेडिकल कारोबारी उमेश कोल्हे की हत्या को आतंकी वारदात बताया है। पीड़ित के बेटे की शिकायत के आधार पर गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 16, 18 और 20 और धारा 34, 153 (ए), 153 (बी), 120 (बी) और 302 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। एनआईए ने शनिवार देर रात दर्ज प्राथमिकी में कहा कि ‘देशवासियों के एक वर्ग’ को आतंकित करने के मकसद से ISIS-स्टाइल में यह मर्डर किया गया। NIA इसकी भी जांच करेगी कि क्या यह मामला राष्ट्रीय साजिश का हिस्सा है या फिर विदेश से इस बर्बर अपराध को भड़काया गया है।

उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर से मिलती जुलती वारदात

अमरावती के फार्मासिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे को 21 जून की रात तीन बाइक सवार कट्टरपंथी मुल्लाओं ने बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पोस्ट करने पर मौत के घाट उतार दिया था। NIA ने दर्ज FIR में मुदस्सर अहमद, शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान, आतिब राशिद, युसूफ खान, शाहिम अहमद और इरफान खान को अज्ञात लोगों के साथ आरोपी बनाया है।

उद्धव की पुलिस बताती रही लूट के लिए हत्या

महाराष्ट्र के अमरावती में 21 जून की रात को हुई फार्मासिस्ट उमेश प्रहलादराव कोल्हे की हत्या को उद्धव सरकार की पुलिस लूट के मकसद से कई गई हत्या बताती रही। जबकि एनआईए की प्राथमिकी यह साफ करती है कि न तो पीड़ित के शॉप से कुछ भी चोरी हुआ और न ही मृतक के साथ ही कोई लूट हुई। ऐसे में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के तहत राज्य की पुलिस पर गंभीर सवाल उठते हैं। यहां तक की डीजीपी महाराष्ट्र ने पूछने के बावजूद घटना के बारे में केंद्र को कोई रिपोर्ट नहीं भेजी, बल्कि एनआईए की ओर से मामले को उठाने का इंतजार किया।

Advertisement

ये भी पढ़ें:

https://khabritaau.com/rahul-narvekar-becomes-speaker-of-maharashtra-legislative-assembly/

ख़बर देश

Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निगम बोध घाट पर कल होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Manmohan Singh: The last rites of former PM Manmohan Singh will be held tomorrow at Rajghat, many celebrities including PM Modi paid tribute

Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का शनिवार यानी कल सुबह निगम बोध घाट पर अंतिम संस्कार होगा। आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना भी व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने भी पूर्व पीएम सिंह के आवास पर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर कल 28 दिसंबर को कांग्रेस मुख्यालय लाया जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि देंगे। उनका अंतिम संस्कार राजघाट के पास किया जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को उम्र संबंधी दिक्कतों की वजह से गुरुवार रात 8:06 बजे एम्स में भर्ती कराया गया था। रात 9:51 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। मनमोहन सिंह प्रखर अर्थशास्त्री थे। 1991 में देश में शुरू किए गए आर्थिक उदारीकरण के वे शिल्पकार रहे। 2004 से 2014 तक वे प्रधानमंत्री रहे। उनके निधन से देशभर में शोक की लहर है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पूर्व पीएम सिंह के निधन पर देश में सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है।

Continue Reading

ख़बर देश

Delhi: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली AIIMS में ली अंतिम सांस

Published

on

Delhi: Former Prime Minister Dr. Manmohan Singh passed away, breathed his last at Delhi AIIMS at the age of 92

New Delhi: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का गुरुवार रात निधन हो गया है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह ने 92 साल की उम्र में दिल्ली एम्स में रात 9.51 बजे अंतिम सांस ली। उन्हें तबीयत बिगड़ने पर गुरुवार शाम करीब 8 बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में भर्ती कराया गया था। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह बीते 26 सितंबर को 92 साल के हुए थे और इस मौके पर उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी समेत कई अन्य नेताओं ने बधाई दी थी। बता दें कि, 2004 के आम चुनावों के बाद 22 मई को डॉ. मनमोहन सिंह को भारत का प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया। उन्होंने 2009 में दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और 2014 तक इस पद पर रहे।

देश में बड़े आर्थिक सुधारों में अहम रोल

डॉ. मनमोहन सिंह ने देश में हुए आर्थिक सुधारों में अहम रोल निभाया था। वह साल 1991 में पीवी नरसिम्हा राव की सरकार में वित्त मंत्री भी रहे। उन्होंने बजट के दौरान उदारीकरण, निजीकरण और वैश्विकरण से जुड़े कई ऐलान किए थे, जिससे देश की अर्थव्यवस्था को नई गति मिली। मनमोहन सिंह को साल 1987 में भारत के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म विभूषण से नवाजा गया। इसके अलावा उन्हें 1995 में जवाहरलाल नेहरू बर्थ सेंटेनरी अवॉर्ड ऑफ द इंडियन साइंस कांग्रेस, 1993 में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ वित्त मंत्री के लिए एशिया मनी अवॉर्ड, 1956 में कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी का एडम स्मिथ पुरस्कार जैसे कई सम्मान से सम्मानित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें कैम्ब्रिज और ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी सहित कई विश्वविद्यालयों की ओर से मानद उपाधियां दी गईं।

अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के गाह गांव में हुआ था जन्म

डॉ. मनमोहन सिंह का जन्म 26 सितंबर 1932 को अविभाजित भारत के पंजाब प्रांत के एक गांव गाह में हुआ। एक साधारण पृष्ठभूमि से आने वाले डॉ. सिंह ने अपने जीवन में असाधारण उपलब्धियां हासिल कीं। शिक्षा, अर्थशास्त्र और राजनीति के क्षेत्र में उन्होंने बुलंदियों को छुआ। डॉ. मनमोहन सिंह ने 1948 में पंजाब विश्वविद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की। इसके बाद उन्होंने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय (यूके) से 1957 में अर्थशास्त्र में प्रथम श्रेणी ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की। उन्होंने 1962 में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के नफील्ड कॉलेज से अर्थशास्त्र में डी. फिल की उपाधि अर्जित की।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

New Governor: तीन राज्यों को मिले नए राज्यपाल, अब बिहार के गवर्नर होंगे आरिफ मोहम्मद खान, केरल भेजे गए राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर

Published

on

New Governor: Three states got new governors, now Arif Mohammad Khan will be the governor of Bihar, Rajendra Vishwanath Arlekar sent to Kerala

New Governor: देश के पांच राज्यों में मंगलवार शाम को नए राज्यपालों की नियुक्तियां की गई हैं। राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, जिन राज्यों में ये नियुक्तियां की गई है, उसमें केरल, बिहार, ओडिशा, मिजोरम और मणिपुर शामिल हैं। इसमें से 3 राज्यों (ओडिशा, मिजोरम और मणिपुर) में नए राज्यपाल नियुक्ति किए गए हैं, जबकि दो राज्यों (बिहार और केरल) में राज्यपालों की अदला-बदली की गई है।

राष्ट्रपति भवन की तरफ से जारी अधिसूचना के अनुसार, पूर्व गृह सचिव अजय कुमार भल्ला को मणिपुर का राज्यपाल और पूर्व सेना प्रमुख जनरल वी के सिंह को मिजोरम का नया राज्यपाल बनाया गया है। इसके अलावा मिजोरम के गवर्नर डॉ. हरि बाबू कंभमपति को ओडिशा का राज्यपाल नियुक्त किया है। बिहार और केरल के राज्यपालों की अदल-बदली की गई। केरल के मौजूदा राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का और बिहार के मौजूदा राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को केरल भेजा गया है।

Continue Reading

ख़बर देश

Pannu threat: पीलीभीत में खालिस्तानियों के एनकाउंटर पर आतंकी पन्नू की धमकी, कुंभ में लेंगे बदला

Published

on

Pannu threat: Terrorist Pannu's threat on the encounter of Khalistanis in Pilibhit, will take revenge in Kumbh

Pannu threat: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पंजाब और उत्तर प्रदेश पुलिस ने मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर में  ढेर कर दिया था। इस मुठभेड़ के बाद अमेरिका में बैठा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू बौखला गया है। उसने जारी कर गीदड़भभकी दी है। पन्नू ने प्रयागराज महाकुंभ में पीलीभीत एनकाउंटर का बदला लेने की बात कही है। साथ गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत मुठभेड़ में मारे गए तीनों आतंकियों को शहीद बताते हुए उनके परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए देने का ऐलान किया।

महाकुंभ में तीन तारीखों में हमले की धमकी

प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के गुरपतवंत सिंह पन्नू ने प्रधानमंत्री मोदी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और पंजाब के सीएम भगवंत मान पर खुलेआम निशाना साधा है। उसने कहा है कि यह महाकुंभ 2025 इस हिंदुत्व का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। पन्नू ने तीन तारीखों पर बदला लेने की धमकी दी है। उसने 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति के दिन पहला शाही स्नान, 29 जनवरी, 2025 को मौनी अमावस्या (दूसरा शाही स्नान) और 3 फरवरी, 2025 को बसंत पंचमी (तीसरा शाही स्नान) पर हमले की धमकी दी है।

अमेरिका में बैठ कर रच रहा भारत के खिलाफ साजिश

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू अमेरिका में रहकर भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलता रहता है। भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल पन्नू के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी 6 मामलों की जांच कर रही है। पन्नू पर आरोप है कि वो खालिस्तान समर्थक गतिविधियों में शामिल हैं और भारत सरकार के खिलाफ साजिश रच रहा है। अमेरिका में रह रहा पन्नू पहली बार 2015 में भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नजर में आया था जब उसने सिख प्रवासियों के बीच ‘रेफरेंडम 2020’ का मुद्दा उठाया था। उसी दौरान पंजाब में खालिस्तान समर्थक एलिमेंट बढ़े थे, जिन पर रंगदारी और धार्मिक और राजनीतिक नेताओं की हत्या का आरोप था।

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

RTE: केंद्र ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ खत्म की, राज्य अब कक्षा 5वीं और 8वीं के छात्रों को कर सकेंगे फेल

Published

on

RTE: Center ends 'No Detention Policy', states will now be able to fail students of class 5th and 8th

New Delhi: स्कूली शिक्षा में एक बड़ा बदलाव करते हुए केंद्र सरकार ने अपने द्वारा शासित स्कूलों में कक्षा 5वीं और 8वीं के लिए ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ को खत्म कर दिया है। अब 5वीं और 8वीं क्लास की परीक्षा में फेल होने वाले स्टूडेंट्स को पास नहीं किया जाएगा। पहले ‘नो-डिटेंशन पॉलिसी’ के तहत फेल होने वाले स्टूडेंट्स को दूसरी क्लास में प्रमोट कर दिया जाता था।

सरकार के नए गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक, नियमित परीक्षा के आयोजन के बाद, यदि कोई बच्चा समय-समय पर अधिसूचित पदोन्नति मानदंडों को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसे दो महीने की अवधि के भीतर अतिरिक्त निर्देश और पुन: परीक्षा का अवसर दिया जाएगा। अगर वो दोबारा फेल होता है, तो उसे प्रमोट नहीं किया जाएगा, बल्कि जिस क्लास में वो पढ़ रहा था उसी में दोबारा पढ़ेगा। सरकार ने इसमें एक प्रावधान भी जोड़ा है कि 8वीं तक के ऐसे बच्चों को स्कूल से निकाला नहीं जाएगा।

शिक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, अधिसूचना केंद्रीय विद्यालयों, नवोदय विद्यालयों और सैनिक स्कूलों सहित केंद्र सरकार द्वारा संचालित 3,000 से अधिक स्कूलों पर लागू होगी। चूंकि स्कूली शिक्षा एक राज्य का विषय है, इसलिए राज्य इस संबंध में अपना निर्णय ले सकते हैं। दिल्ली सहित 16 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों ने पहले ही इन दो कक्षाओं के लिए नो-डिटेंशन पॉलिसी को खत्म कर दिया है।

Continue Reading

ख़बर उत्तर प्रदेश

UP News: Order issued for transfer of teachers in Basic Education Council, Yogi government's seal on mutual transfer UP News: Order issued for transfer of teachers in Basic Education Council, Yogi government's seal on mutual transfer
ख़बर उत्तर प्रदेश15 hours ago

UP News: बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी, म्यूचुअल ट्रांसफर पर योगी सरकार की मुहर

Lucknow: उत्तर प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले को शासन से हरी झंडी मिल गई है। शासन...

UP Police Bharti: The process of physical test for UP Police constable recruitment will start from December 26, admit card was released on December 16 UP Police Bharti: The process of physical test for UP Police constable recruitment will start from December 26, admit card was released on December 16
ख़बर उत्तर प्रदेश2 days ago

UP Police Bharti: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट की प्रक्रिया 26 दिसंबर से होगी शुरू, 16 दिसंबर को जारी हुआ था एडमिट कार्ड

UP Police Bharti: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) और फिजिकल...

Lucknow Bank robbery: Police killed two criminals in encounters in Lucknow and Ghazipur, two still absconding Lucknow Bank robbery: Police killed two criminals in encounters in Lucknow and Ghazipur, two still absconding
ख़बर उत्तर प्रदेश4 days ago

Lucknow Bank Robbery: पुलिस ने लखनऊ और गाजीपुर में एनकाउंटर में दो बदमाश किए ढेर, दो अब भी फरार

Lucknow: इंडियन ओवरसीज बैंक के लॉकर तोड़कर करोड़ों की चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को पुलिस ने लखनऊ और...

UP Encounter: Three Khalistani terrorists killed in encounter in Pilibhit, many weapons including two AK-47 recovered UP Encounter: Three Khalistani terrorists killed in encounter in Pilibhit, many weapons including two AK-47 recovered
ख़बर उत्तर प्रदेश5 days ago

UP Encounter: पीलीभीत में तीन खालिस्तानी आतंकी एनकाउंटर में ढेर, दो एके-47 समेत कई हथियार बरामद

Pilibhit Encounter: उत्तरप्रदेश की पीलीभीत पुलिस और पंजाब पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को मुठभेड़...

UP News: Minor scuffle in uncontrollable crowd during Pradeep Mishra's Katha in Meerut, organizer said-news of stampede is rumour UP News: Minor scuffle in uncontrollable crowd during Pradeep Mishra's Katha in Meerut, organizer said-news of stampede is rumour
ख़बर उत्तर प्रदेश1 week ago

UP News: मेरठ में प्रदीप मिश्रा की कथा के दौरान बेकाबू भीड़ में मामूली धक्का-मुक्की, आयोजक बोले- भगदड़ की ख़बर अफवाह

Meerut: मेरठ के शताब्दी नगर में चल रही पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण के दाैरान शुक्रवार दोपहर भीड़ बेकाबू हो गई।...

MP News: CM Dr. Yadav gave instructions - immediately protect the paddy lying in the open, pay the farmers on time
ख़बर मध्यप्रदेश12 hours ago

MP News: सीएम डॉ. यादव ने दिए निर्देश- खुले में पड़े धान को तत्काल सुरक्षित करें, किसानों का करें समय से भुगतान

Chhattisgarh: Good news for government employees before the new year, monthly allowances amended
ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago

Chhattisgarh: नए साल से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशख़बरी, मासिक भत्तों में किया गया संशोधन

UP News: Order issued for transfer of teachers in Basic Education Council, Yogi government's seal on mutual transfer
ख़बर उत्तर प्रदेश15 hours ago

UP News: बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षकों के तबादले का आदेश जारी, म्यूचुअल ट्रांसफर पर योगी सरकार की मुहर

Chhattisgarh: Nine more health institutions of the state got National Quality Assurance Standard Certificate
ख़बर छत्तीसगढ़16 hours ago

Chhattisgarh: प्रदेश की नौ और स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र

Manmohan Singh: The last rites of former PM Manmohan Singh will be held tomorrow at Rajghat, many celebrities including PM Modi paid tribute
ख़बर देश20 hours ago

Manmohan Singh: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निगम बोध घाट पर कल होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending