ख़बर देश
Maharastra: महाराष्ट्र में बड़ा उलट-फेर, अजीत पवार बने डिप्टी सीएम

Maharastra: शिवसेना के दो फाड़ होने के बाद महाराष्ट्र में अब एनसीपी का हश्र भी कुछ वैसा ही होता नजर आ रहा है। पिछले कुछ महीनों से नाराज चल रहे एनसीपी के दिग्गज नेता और नेता प्रतिपक्ष अजीत पवार रविवार को अपने समर्थक विधायकों के साथ एनडीए में शामिल हो गए। अजीत पवार ने राजभवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की मौजूदगी में डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली। उनके समर्थक विधायकों को भी मंत्री बनाया गया है। इसमें छगन भुजबल, धनंजय मुंडे से लेकर दिलीप वलसे पाटिल तक शामिल है। अजीत पवार ने अपने साथ 53 एनसीपी विधायकों में से 40 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। इसके अलावा 6 एमएलसी के समर्थन की बात भी उन्होंने की है।
क्या शिवसेना की तरह होगा एनसीपी का हश्र
अजीत पवार के बगावती तेवर बिलकुल मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की तरह दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर ही दावा ठोक दिया है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा विधायक और सांसद मेरे साथ हैं। ऐसे में पार्टी और चुनाव चिन्ह पर मेरा हक है। अजीत पवार ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थक भी मेरे साथ हैं। अजीत पवार ने कहा कि राज्य के विकास के लिए उन्होंने यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मोदी के खिलाफ विपक्ष बिखरा हुआ है। देश में विकास करने वाला नेतृत्व होना जरूरी है, इसलिए मैंने एनडीए के साथ जाने का फैसला किया है।
पवार ने की प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की
एनसीपी नेता अजीत पवार ने कहा कि देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि विरोधी सिर्फ अपना-अपना राज्य देख रहे हैं, लेकिन मोदी देश के लिए काम कर रहे हैं। वहीं वरिष्ठ एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि काम को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करनी होगी। भुजबल ने कहा कि खुद शरद पवार ने कहा था कि 2024 में मोदी ही आने वाले हैं, ऐसे में हम राज्य के विकास के लिए उनके साथ हैं।
शरद पवार बोले- दोबारा खड़ी करूंगा पार्टी
अजीत पवार की बगावत से आहत एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने अजीत पवार के सबका आशीर्वाद होने के दावे पर कहा कि, वो अजीत पवार के साथ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी बगावत मैंने पहले भी देखी हैं, मैं दोबारा पार्टी खड़ी करके दिखाऊंगा। शरद पवार ने कहा कि वो राज्यभर में दौरा कर जनमत हासिल करेंगे। शरद पवार ने कहा कि राज्य की जनता तय करेगी, कि एनसीपी किसकी है और वो किसके साथ है।
महाराष्ट्र विधानसभा का समीकरण
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। इसमें बहुमत के लिए 145 सीटें चाहिए। बीजेपी के पास विधानसभा में सबसे ज्यादा 105 सीटें हैं। इसके अलावा दूसरी बड़ी पार्टी एनसीपी है, जिसके 53 विधायक हैं। जबकि शिवसेना के 40 और शिवसेना (यूबीटी- उद्धव बाला साहब ठाकरे गुट) के 16, कांग्रेस -45 और अन्य-29 विधायक हैं। फिलहाल अजीत पवार का दावा कुछ भी हो, लेकिन हकीकत में उनके साथ कितने नंबर हैं, इसका पता कुछ समय बाद चलेगा। अभी उनके साथ 18 विधायकों के होने की रिपोर्ट्स हैं, हालांकि अजीत पवार 40 का दावा कर रहे हैं।
ख़बर देश
Air India Plane Crash: टाटा ग्रुप बनाएगा ₹500 करोड़ का ट्रस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पीड़ितों को मिलेगी मदद

Air India Plane Crash: टाटा ग्रुप ने अहमदाबाद में क्रैश हुई एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 के पीड़ितों की मदद के लिए ₹500 करोड़ का ट्रस्ट बनाने का शुक्रवार को ऐलान किया। ट्रस्ट का नाम- AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट होगा। इसके जरिए पीड़ितों को तत्काल और दीर्घकालिक सहयोग मिलेगा। पीटीआई की खबर के मुताबिक, टाटा संस और टाटा ट्रस्ट ने इस ट्रस्ट के लिए ₹250-₹250 करोड़ की प्रतिबद्धता जताई है। यह ट्रस्ट मुंबई में सार्वजनिक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में रजिस्टर किया गया है। अहमदाबाद में हुए इस हादसे में पिछले महीने 260 लोगों की जान गई थी।
किस-किस को मिलेगी मदद
खबर के मुताबिक, टाटा संस ने एक बयान में कहा कि यह ट्रस्ट मृतकों के आश्रितों, घायलों और इस हादसे से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित सभी लोगों को तत्काल और दीर्घकालिक सहायता देगा। इसके अलावा, ट्रस्ट उन स्थानीय लोगों, चिकित्सा एवं आपदा राहत कर्मियों, समाजसेवकों और सरकारी कर्मचारियों को भी सहायता प्रदान करेगा, जिन्होंने हादसे के बाद अहम योगदान दिया और सेवा की।
ट्र्स्ट किस तरह करेगा सहायता?
AI-171 मेमोरियल एंड वेलफेयर ट्रस्ट का संचालन 5 सदस्यों वाली बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज करेगी। इनमें पूर्व टाटा अधिकारी एस पद्मनाभन और टाटा संस के जनरल काउंसल सिद्धार्थ शर्मा को ट्रस्टी नियुक्त किया गया है। शेष तीन ट्रस्टियों की नियुक्ति जल्द की जाएगी। ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य हादसे में मृतकों के परिजनों को ₹1 करोड़ की अनुग्रह राशि देना, गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराना, अहमदाबाद स्थित बी. जे. मेडिकल कॉलेज के क्षतिग्रस्त हॉस्टल इंफ्रास्ट्रक्चर के पुनर्निर्माण में सहयोग करना है।
ख़बर देश
Maharashtra: CM फडणवीस-उद्धव बंद कमरे में मिले, ऑफर के बाद बैठक ने बढ़ाया सस्पेंस

Mumbai: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे के बीच बुधवार को करीब 20 मिनट की मुलाकात हुई।मीटिंग विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के कक्ष में हुई। दोनों नेताओं के अलावा कमरे में कोई अन्य मौजूद नहीं था। सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच तकरीबन 10 मिनट बंद कमरे में चर्चा। इस बैठक में हुई चर्चा की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
इससे पहले बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा को संबोधित करते हुए, मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा था कि 2029 तक भाजपा के विपक्ष में आने की कोई गुंजाइश नहीं है। CM फडणवीस ने कहा, “कम से कम 2029 तक हमारे वहां (विपक्ष) आने की कोई गुंजाइश नहीं है। उद्धव जी इस तरफ (सत्ता पक्ष) आने की गुंजाइश के बारे में सोच सकते हैं और उस पर अलग तरीके से विचार किया जा सकता है, लेकिन हमारे वहां (विपक्ष) आने की कोई गुंजाइश नहीं बची है।”
CM फडणवीस- उद्धव ठाकरे की बंद कमरे में मीटिंग से पहले उद्धव ने अपने विधायक बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस और विधान परिषद के सभापति राम शिंदे से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राम शिंदे को अलग-अलग संपादकों द्वारा मराठी भाषा और हिंदी की अनिवार्यता के संदर्भ में लिखे हुए संपादकीय और स्तंभ के संकलन की पुस्तक भेंट की।
ख़बर देश
Modi Cabinet: केंद्रीय कैबिनेट ने पीएम धन-धान्य कृषि योजना को दी मंजूरी, ग्रीन एनर्जी पर 27000 करोड़ खर्च करेगी सरकार

Modi Cabinet Decision: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को तीन अहम फैसलों को मंजूरी दी। ये फैसले देश की कृषि अर्थव्यवस्था और रेन्वेबल एनर्जी को बढ़ावा देने वाले हैं। केंद्रीय कैबिनेट ने 36 योजनाओं को मिलाकर 24,000 करोड़ रुपए प्रति वर्ष के परिव्यय वाली प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी। सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने यह ऐलान किया है। सरकार ने एनएलसीआईएल को नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश के लिए 7,000 करोड़ रुपए की भी मंजूरी दे दी है। इसके अलावा कैबिनेट ने एनटीपीसी को नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश के लिए 20,000 करोड़ रुपये की मंजूरी देने पर भी अपनी मुहर लगा दी है।
प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को समझें
मंत्रिमंडल ने बुधवार को छह साल की अवधि के लिए प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना को मंजूरी दी है। इसके तहत हर वर्ष 24,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और इसमें 100 जिले शामिल होंगे। केंद्रीय बजट में घोषित यह कार्यक्रम 36 मौजूदा योजनाओं को एकीकृत करेगा और फसल विविधीकरण और टिकाऊ कृषि पद्धतियों को अपनाने मदद देगा।
भंडारण और सिंचाई सुविधाओं में होगा सुधार
केंद्रीय मंत्रिमंडल में लिए गए निर्णय के बारे में जानकारी साझा करते हुए, सूचना व प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पीएम धन-धान्य कृषि योजना से फसल के बाद भंडारण में वृद्धि होगी, सिंचाई सुविधाओं में सुधार होगा और कृषि उत्पादकता में वृद्धि होगी। इस कार्यक्रम से 1.7 करोड़ किसानों को लाभ मिलने की संभावना है।
एनएलसी इंडिया एनआईआरएल में कर सकेगा 7000 करोड़ रुपए का निवेश
सरकार ने बुधवार को एनएलसी इंडिया को अपनी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई एनआईआरएल में 7,000 करोड़ रुपए निवेश करने की अनुमति दे दी। यह निर्णय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की ओर से लिया गया। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल) को नवरत्न केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र उद्यमों (सीपीएसई) पर लागू मौजूदा निवेश दिशानिर्देशों से विशेष छूट देने को मंजूरी दे दी है।
शुभांशु शुक्ला की पृथ्वी पर वापसी से जुड़ा प्रस्ताव भी पारित
बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडलने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की अंतरिक्ष यात्रा पर भी एक प्रस्ताव पारित किया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह स्पेस की दिशा में हमारी बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा, “आईएसएस (अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन) से ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की वापसी पर मंत्रिमंडल ने एक बड़ा संकल्प पारित किया है। 15 जुलाई को भारत की अनंत आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करते हुए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला अन्तरिक्ष यात्रा से सकुशल धरती पर लौटे हैं। ये समूचे देश के लिए गर्व, गौरव और उल्लास का अवसर है। आज मंत्रिमंडल, देश के साथ मिलकर, ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौटने का अभिनंदन करता है। उन्होंने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर 18 दिन का ऐतिहासिक मिशन पूरा किया।
ख़बर देश
NCERT: अकबर क्रूर लेकिन सहिष्णु, औरंगजेब मंदिर-गुरुद्वारे तोड़ने वाला, NCERT के कक्षा 8वीं के सिलेबस में नए तथ्य शामिल

NCERT: बाबर एक क्रूर विजेता था, तो अकबर क्रूर लेकिन सहिष्णु शासक था। जबकि औरंगजेब एक ऐसा शासक था, जिसने मंदिर और गुरुद्वारे तोड़े और गैर मुसलमानों पर टैक्स लगाया। NCERT ने मुगल काल की इस नई समीक्षा को कक्षा 8वीं की सामाजिक विज्ञान की किताब में शामिल किया है। ये किताब 2025-26 शैक्षणिक सत्र से ही स्कूलों में लागू होगी। बता दें कि एनसीईआरटी ने पिछले साल भी किताबों में भी कुछ अहम बदलाव किए थे, लेकिन 2025 की नई किताबों में कई बड़े बदलाव हो गए हैं।
एनसीईआरटी ने कक्षा 8वीं की सामाजिक विज्ञान की किताब में दिल्ली सल्तनत और मुगल काल में धार्मिक असहिष्णुता के उदाहरण बताए गए हैं। इस बदलाव को लेकर NCERT की तरफ से फिलहाल कोई जवाब या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। हालांकि किसी विवाद से बचने के लिए NCERT ने एक तरकीब भी अपनाई है। उसने स्पेशल नोट भी लिखवाया है, जिसमें कहा गया है कि “पिछले समय की घटनाओं के लिए आज किसी को दोष नहीं देना चाहिए।”
ख़बर देश
Shubhanshu Shukla: अंतरिक्ष में 18 दिन बिताने के बाद धरती पर लौटे, कैलिफोर्निया तट पर समंदर में ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट हुआ लैंड

Shubhanshu Shukla Return: भारतीय अंतरिक्ष यात्री ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 18 दिनों तक अंतरिक्ष में रहने के बाद एक्स-4 मिशन में अपने साथियों के साथ धरती पर सकुशल उतर गए हैं। अमेरिका के कैलिफोर्निया के समंदर में करीब 23 घंटे के सफर के बाद ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने दोपहर 3 बजे कैलिफोर्निया के समंदर में सकुशल लैंडिंग की। चारों एस्ट्रोनॉट एक दिन पहले शाम 4:45 बजे ISS से पृथ्वी के लिए रवाना हुए थे। अब करीब 10 दिन के आइसोलेशन के बाद सभी चारों अंतरिक्ष यात्रियों का सामान्य जीवन शुरू होगा
अंतरिक्ष से शुभांशु शुक्ला की वापसी पर उनके माता-पिता भावुक हो गए। यान के समुद्र में उतरते ही पूरा देश खुशी से झूम उठा। पीएम मोदी ने शुभांशु शुक्ला के सकुशल धरती पर लौट आने पर खुशी जताते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया। इसमें पीएम मोदी ने लिखा ‘मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट आए हैं।”
प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा, “अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में, उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है। यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है।’
- ख़बर छत्तीसगढ़16 hours ago
ED: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को ED ने किया गिरफ्तार, बघेल बोले- मालिक को खुश करने हुई ED की कार्रवाई
- ख़बर देश7 hours ago
Air India Plane Crash: टाटा ग्रुप बनाएगा ₹500 करोड़ का ट्रस्ट, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के पीड़ितों को मिलेगी मदद
- ख़बर छत्तीसगढ़12 hours ago
Chhattisgarh: केंद्र सरकार का बड़ा निर्णय, धान खरीदी का अनुमान 70 से बढ़ाकर 78 लाख मीट्रिक टन किया
- ख़बर छत्तीसगढ़6 hours ago
Chhattisgarh: चिकित्सा स्नातक पाठ्यक्रमों में काउंसलिंग में नए नियमों की घोषणा, छात्रहित में किए गए कई अहम बदलाव