Connect with us

ख़बर देश

रूस-यूक्रेन की जंग से उपजे हालातों पर प्रधानमंत्री मोदी ने की हाई लेवल मीटिंग, रूसी राष्ट्रपति पुतिन से बात करेंगे पीएम मोदी-विदेश मंत्रालय

Published

on

Russia-Ukraine War News: रूस-यूक्रेन के बीच तेज होती जंग के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने गुरुवार को सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीएस) की बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और कई शीर्ष स्तरीय अधिकारी शामिल हुए। अब से थोड़ी देर पहले भारत के विदेश सचिव हर्ष श्रंगला ने प्रेस कॉफ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से बात करेंगे।

https://twitter.com/ANI/status/1496852843105779717?s=20&t=b252_oFxoAET5kukWKD_aA

भारत में यूक्रेन के राजदूत ने की मदद की अपील

भारत में यूक्रेन के राजदूत इगोर पोलिखा ने कहा कि ‘वर्तमान समय में, हम भारत के समर्थन की गुहार लगा रहे हैं। लोकतांत्रिक राज्य के खिलाफ अधिनायकवादी शासन की आक्रामकता के मामले में, भारत को पूरी तरह से अपनी वैश्विक भूमिका निभानी चाहिए। मोदी जी दुनिया के सबसे शक्तिशाली और सम्मानित नेताओं में से एक हैं। मैं नहीं जानता कि पुतिन कितने नेताओं की बात सुन सकते हैं, लेकिन मोदी जी की हैसियत से मुझे उम्मीद है कि उनकी मजबूत आवाज के मामले में, पुतिन को कम से कम इस पर विचार करना चाहिए। हम भारत सरकार के अधिक अनुकूल रवैये की उम्मीद कर रहे हैं।’

ये भी पढ़ें:

Advertisement

https://khabritaau.com/prime-minister-modi-spoke-to-russian-president-putin-over-the-phone-the-security-concerns-of-indians-trapped-in-ukraine-were-also-discussed/

ख़बर देश

US Tariffs On India: ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया, रूस के साथ व्यापार के लिए पैनेलटी भी लगाएगा

Published

on

US Tariffs On India: Trump announces 25% tariff on India, will also impose penalty for trade with Russia

US Tariffs On India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत के लिए नए टैरिफ रेट की घोषणा कर दी। अब अमेरिका भारत से आयात की जाने वाली वस्तुओं और सेवाओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। इसका ऐलान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। ट्रंप ने कहा कि भारत को एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ चुकाना होगा। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर लिखा, ‘भारत हमारा मित्र है, लेकिन हमने भारत के साथ पिछले कई वर्षों में अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है, क्योंकि उनके टैरिफ बहुत अधिक हैं, दुनिया में सबसे अधिक हैं।’

डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ व्यापार करने के लिए भारत पर अलग से पेनल्टी लगाने का भी ऐलान किया है। हालांकि, ये पेनल्टी कितनी होगी, इसकी अभी कोई घोषणा नहीं की गई है। बताते चलें कि अमेरिका सभी देशों पर 1 अगस्त, 2025 से नए टैरिफ रेट लागू करने जा रहा है।

प्रेसिडेंट ट्रंप ने कहा कि भारत ने ज्यादातर हथियार और अन्य सैन्य उपकरण रूस से खरीदे हैं। इसके साथ उन्होंने कहा कि चीन के साथ-साथ भारत रूस का सबसे बड़े तेल खरीदने वालों में से एक देश है। जब सबलोग चाहते हैं कि रूस यूक्रेन में लोगों को मारना बंद करें तो ये सब चीजें अच्छी नहीं हैं। ट्रंप ने आगे लिखा, ‘इसलिए भारत को एक अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना भी देना होगा।’

Continue Reading

ख़बर देश

PM Modi: दुनिया के किसी नेता ने ऑपरेशन रोकने के लिए नहीं कहा, पाक DGMO की गुहार के बाद रुके हमले

Published

on

PM Modi: No world leader asked to stop the operation, attacks stopped after Pakistan DGMO's plea

PM Modi Speech In Lok Sabha: लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए पाकिस्तान को घेरा। उन्होंने सीजफायर को लेकर विपक्ष के हमलों पर पलटवार करते हुए ट्रंप का बिना नाम लिए कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने उन्हें जंग रोकने के लिए नहीं कहा। पीएम मोदी से पहले लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने 29 बार कहा है कि हमने युद्ध रुकवाया। अगर दम है तो प्रधानमंत्री यहां सदन में यह बोल दें कि वह झूठ बोल रहे हैं। कहें कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारा एक भी फाइटर जेट नहीं गिरा।

प्रधानमंत्री मोदी कहा कि 9 मई की रात को अमेरिका के उपराष्ट्रपति ने मुझसे बात करने का प्रयास किया, लेकिन मेरी सेना के साथ मीटिंग चल रही थी। बाद में जब मैंने उनको कॉलबैक किया। तब उन्होंने मुझे बताया कि पाकिस्तान बहुत बड़ा हमला करने वाला है। इस पर मेरा जवाब था, जिनको समझ नहीं आता, उनको नहीं आएगा। अगर पाकिस्तान का ये इरादा है, तो उसे बहुत अधिक महंगा पड़ेगा। अगर पाकिस्तान हमला करेगा, तो हम बड़ा हमला करके जवाब देंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के हमलों से डर कर पाकिस्तान के डीजीएमओ का फोन भारत आया। तब उसने कहा कि प्लीज अब बस करो… अब न मारो, बहुत मार खा लिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यूएन के 193 देशों में सिर्फ 3 देशों ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के समर्थन में बयान दिया। पीएम ने कहा कि देश-दुनिया भर से भारत को समर्थन मिला। यह दुर्भाग्य है कि मेरे देश की सेना के पराक्रम को कांग्रेस का समर्थन नहीं है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ने साबित कर दिया है कि पाकिस्तान की परमाणु ब्लैकमेलिंग अब काम नहीं आएगी और न ही भारत इस परमाणु ब्लैकमेलिंग के आगे झुकेगा। पाकिस्तान के एयरबेस और संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। आज तक उनके कई एयरबेस आईसीयू में हैं। पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया गया। कोई सोच भी नहीं सकता कि कोई वहां तक पहुंच सकता है। बहावलपुर, मुरीदके को भी जमींदोज कर दिया गया है। हमारी सेना ने आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।

Continue Reading

ख़बर देश

Amit Shah: ‘पहलगाम आतंकी हमले में शामिल तीनों आतंकी मारे गए’, संसद में गृहमंत्री ने किया नामों का खुलासा

Published

on

Amit Shah: 'All three terrorists involved in the Pahalgam terror attack have been killed', Home Minister reveals names in Parliament

Amit Shah in Lok sabha: लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को सरकार का पक्ष रक्षा। गृहमंत्री शाह ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों को मारा गया, इसकी मैं घोर निंदा करता हूं और पीड़ित परिवारों के साथ संवेदना व्यक्त करता हूं। शाह ने कहा कि कल से यहां पर पक्ष और विपक्ष की चर्चा हो रही है। मैं पूरे देश को ‘ऑपरेशन महादेव’ की जानकारी देना चाहता हूं। गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘ऑपरेशन महादेव’ में सुलेमान उर्फ फैजल, अफगान और जिब्रान, तीन आतंकवादी सेना और सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के ज्वॉइंट ऑपरेशन में मारे गए। सुलेमान लश्कर ए तैयबा का कमांडर था और पहलगाम के साथ गगनगीर आतंकी हमले में भी शामिल था, इसके कई सबूत हमारी एजेंसियों के पास हैं। इसी के साथ ही अफगान लश्कर ए तैयबा का आतंकवादी था और जिब्रान भी आतंकवादी था।

अमित शाह ने कहा कि आईबी और सेना की ओर से रांची क्षेत्र में आतंकियों की उपस्थिति की पुख्ता जानकारी के लिए 22 मई से 22 जुलाई, 2025 तक लगातार कोशिश जारी रखी। फिर 22 जुलाई को सेना को सफलता मिली और सेंसर की मदद से आतंकियों की लोकेशन की जानकारी मिल गई। तब देश की सेना और पुलिस ने एक साथ आतंकियों को घेरने का काम किया और ऑपरेशन महादेव में तीनों आतंकवादियों को मौत के घाट उतारा गया।

गृह मंत्री ने कहा, “यह तो सिर्फ आशंका थी कि इन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया है। इसलिए एनआईए ने पहले से ही आतंकियों के उन स्थानीय मददगारों को गिरफ्तार कर लिया था, जिन्होंने इन आतंकियों को पनाह दी थी और इन्हें खाना पहुंचाने का काम किया था। ऑपरेशन महादेव के बाद जब आतंकियों के शव श्रीनगर आए, तब इनसे पहचान कराई गई। उन्होंने पहचान लिया कि यही तीन लोग थे, जिन्होंने पहलगाम में आतंकी घटना को अंजाम दिया।”

शाह ने कहा, “हमने उन पर भी भरोसा नहीं किया। हमें पहलगाम में आतंकी घटना वाली जगह से जो कारतूस मिले थे, उनकी एफएसएल रिपोर्ट पहले से करा कर रखी थी। चंडीगढ़ सेंट्रल एफएसएल के अंदर बैलिस्टिक रिपोर्ट के आधार पर उनकी पहचान की तैयारी थी। कल जो आतंकी मारे गए इनकी तीन राइफलें पकड़ी गईं। एक अमेरिकी एम9 राइफल थी और दो एके-47 राइफल थीं। जो कारतूस थे, वे भी एम9 और एके-47 के थे।”

गृह मंत्री ने कहा कि बैलिस्टिक रिपोर्ट मेरे पास है। छह वैज्ञानिकों ने इसे क्रॉसचेक किया है। सुबह 4 बजे छह वैज्ञानिकों ने मुझे वीडियो कॉल पर कहा है कि यह वही गोलियां हैं, जो पहलगाम में चलाई गईं। शाह ने बताया कि ढूंढते-ढूंढते 22 जून 2025 को एक बशीर और परवेज की पहचान की गई, जिसने आतंकी घटना के अगले दिन दहशतगर्दों को पनाह दी थी। दोनों अपराधियों ने खुलासा किया कि 21 अप्रैल 2025 की रात को तीन आतंकवादी बायसरन से दो किलोमीटर दूर उनकी शरण में आए थे। इनके पास एके-47 और एम-9 कार्बाइन थीं।

Advertisement

गिरफ्तार स्थानीय मददगारों ने बताया था कि आतंकियों ने काली पोशाक पहनी थी। वे खाना खाने के बाद काफी सारा भोजन और मिर्च-मसाले लेकर चले गए। जांच में सामने आया कि तीनों ही पाकिस्तानी आतंकी थे।” शाह ने दावा किया कि मारे गए तीन आतंकियों में से दो के पाकिस्तानी वोटर आईडी की जानकारी हमारे पास है। इनके पास से जो चॉकलेट हमें मिलीं, वो भी पाकिस्तान में बनी हुईं चॉकलेट्स हैं।

Continue Reading

ख़बर देश

Operation Sindoor: रक्षामंत्री राजनाथ ने कर दी पाकिस्तान की गजब बेइज्जती, बोले- शेर कभी मेंढक पर हमला नहीं करता

Published

on

Operation Sindoor: Defence Minister Rajnath Singh insulted Pakistan in a big way, said- a lion never attacks a frog

Operation Sindoor: लोकसभा में आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर पर 16 घंटे की चर्चा की शुरुआत की। रक्षामंत्री ने पाकिस्तान के दुस्साहस को भारत के मुंहतोड़ जवाब का उल्लेख करते हुए पूरी दुनिया को बड़ा संदेश दिया। उन्होंने संसद के मंच से एक बार फिर साफ किया कि पाकिस्तान और भारत के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के पीछे कोई तीसरा पक्ष नहीं था, देशों के DGMO की बातचीत के बाद संघर्ष रुका।

सरकार की तरफ से पहले वक्ता के रूप में चर्चा की शुरुआत करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ ने अपने 55 मिनट के भाषण में कहा कि देश की सेना ने पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद करने में पूरी सफलता पाई है। उन्होंने ये भी साफ किया कि भारतीय सेनाओं को किसी भी तरह की सैन्य क्षति नहीं हुई है। राजनाथ सिंह ने विपक्षी दलों को आड़े हाथों लेते हुए उनके सभी सवालों के जवाब दिए और कहा कि संसद को एक सुर में देश की सेना के पराक्रम को सलाम करना चाहिए।

किसी दबाव में नहीं रोका गया ‘ऑपरेशन सिंदूर’

राजनाथ सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर को ‘रोक’ दिया गया है, क्योंकि हमारी सेनाओं ने अपने राजनीतिक और सैन्य लक्ष्यों को हासिल कर लिया है। उन्होंने कहा, “हमारे सशस्त्र बलों द्वारा किए गए समन्वित हमलों ने 9 आतंकवादी बुनियादी ढांचे के लक्ष्यों को सटीकता से मारा। इस सैन्य अभियान में, यह अनुमान है कि 100 से अधिक आतंकवादी, उनके प्रशिक्षक, हैंडलर और सहयोगी मारे गए। इनमें से अधिकांश जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा और हिजबुल मुजाहिदीन जैसे आतंकवादी संगठनों से जुड़े थे। पूरा ऑपरेशन 22 मिनट के अंदर पूरा कर लिया गया।” रक्षामंत्री ने स्पष्ट किया कि अगर पाकिस्तान कोई नई हिमाकत करता है, तो यह ऑपरेशन फिर से शुरू हो सकता है।

‘शेर कभी मेंढक पर हमला नहीं करता’

Advertisement

लोकसभा में विपक्ष के हमलों का जवाब देते हुए राजनाथ सिंह ने पड़ोसी देश पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया को सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि, ‘लड़ाई हमेशा बराबरी वालों से की जाती है, शेर कभी मेंढक पर हमला नहीं करता, पाकिस्तान से मुकाबला कर भारत लेवल खराब नहीं करेगा।’ उन्होंने कहा, आतंकवाद को समर्थन देने वालों को यह स्पष्ट संदेश चला गया है कि भारत अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए संकल्पबद्ध है।

‘परीक्षा में रिजल्ट की अहमियत’

ऑपरेशन सिंदूर के बाद से ही विपक्ष लगातार सरकार से पूछ रहा है कि भारत की सैन्य कार्रवाई को दौरान हमको कितना नुकसान हुआ।विपक्ष दावे करता रहा है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत को राफेल फाइटर जेट का नुकसान हुआ है। आज लोकसभा में विपक्ष के इस सवाल का जवाब देते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- विपक्ष पूछ रहा है कि युद्ध में हमारे कितने फाइटर जेट गिरे? उन्होंने यह नहीं पूछा कि हमारे सशस्त्र बलों ने दुश्मनों के कितने जेट गिराए? परीक्षा में रिजल्ट की अहमियत होती है। कितनी पेंसिल टूटी या पेन गुमे, यह पूछना बेईमानी है।’

Continue Reading

ख़बर देश

Operation Mahadev: भारतीय सेना ने लिया पहलगाम का बदला, हमले के मास्टरमाइंड मूसा फौजी समेत 3 आतंकी ढेर

Published

on

Operation Mahadev: Indian Army took revenge for Pahalgam, 3 terrorists including the mastermind of the attack Musa Fauji killed

Operation Mahadev: भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के मास्टरमाइंड हाशिम मूसा को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लिडवास में हुए एनकाउंटर में सेना ने 3 पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर किया है। करीब 3 महीने पहले पहलगाम की बायसरन घाटी में निर्दयी आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों को गोलियों से भून दिया था। फिलहाल सेना ने मूसा के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है। हालांकि चिनार कॉर्प्स ने लिडवास एनकाउंटर में तीन आतंकियों की पुष्टि करते हुए ऑपरेशन महादेव जारी रहने की बात कही है। सेना शाम को एनकाउंटर की जानकारी मीडिया को देगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मारे गए आतंकियों के पास से यूएस-बेस्ड कार्बाइन, एके-47, 17 राइफल ग्रेनेड और अन्य सामग्री मिली है।  अधिकारियों के अनुसार, खुफिया इनपुट के आधार पर सुरक्षा बलों ने आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया। सुरक्षाकर्मी जब तलाशी अभियान चला रहे थे, तब कुछ दूरी से दो राउंड गोलियों की आवाज सुनाई दी। इसके बाद इलाके में अतिरिक्त बल भेजकर सघन तलाशी अभियान तेज कर दिया गया।

Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

US Tariffs On India: Trump announces 25% tariff on India, will also impose penalty for trade with Russia
ख़बर देश5 hours ago

US Tariffs On India: ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ का ऐलान किया, रूस के साथ व्यापार के लिए पैनेलटी भी लगाएगा

Bihar: Revenue mega campaign will be run to improve land related documents, team will come to your home from September 16
ख़बर बिहार5 hours ago

Bihar: जमीन से जुड़े कागजातों में सुधार के लिए चलेगा राजस्व महा अभियान, 16 सितंबर से घर पर आएगी टीम

MP News: Chief Minister Dr. Yadav reviewed the relief and rescue work management in rain affected areas, took updates of rescue operations from officers
ख़बर मध्यप्रदेश6 hours ago

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वर्षा प्रभावित क्षेत्रों में राहत-बचाव कार्य प्रबंधन की समीक्षा की, अफसरों से बचाव कार्यों का लिया अपडेट

CG Cabinet: Sand mines will be auctioned online, international level cricket academy will open in Parsada of Nava Raipur
ख़बर छत्तीसगढ़7 hours ago

CG Cabinet: ऑनलाइन होगी रेत खदानों की नीलामी, नवा रायपुर के परसदा में खुलेगी इंटरनेशनल लेवल की क्रिकेट अकादमी

Russia Earthquake: 8.8 magnitude earthquake hits Russia, threat of tsunami in 18 countries including Japan and America
ख़बर दुनिया8 hours ago

Russia Earthquake: रूस में आया 8.8 तीव्रता का भूकंप, जापान-अमेरिका समेत 18 देशों में सुनामी का खतरा

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending