Connect with us

ख़बर देश

जम्मू-कश्मीर के लिए पैरामिलिट्री के 8 हजार जवान और रवाना, C-17 से किया जा रहा एयरलिफ्ट

Published

on

नई दिल्ली:गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में अनुच्छेद 370 हटाने का संकल्प प्रस्ताव पेश करने और राष्ट्रपति के द्वारा अधिसूचना को मंजूरी देने के साथ ही मोदी सरकार का फैसला लागू हो गया। सरकार के कदम के बाद जम्मू-कश्मीर की शांति व्यवस्था को कोई तत्व नुकसान न पहुंचाए, इसलिए 8 हजार केंद्रीय सुरक्षाबलों के जवानों को और भेजा जा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों उत्तरप्रदेश, ओडिशा, असम और बाकी हिस्सों से वायुसेना के सी-17 विमानों से एयरलिफ्ट कर भेजा जा रहा है।

ख़बर देश

Election Commission: एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में SIR का ऐलान, 28 अक्टूबर से 7 फरवरी तक चलेगा

Published

on

Election Commission: SIR announced in 12 states including MP, UP, Chhattisgarh, will run from October 28 to February 7

New Delhi: चुनाव आयोग ने सोमवार को दूसरे चरण के वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) का ऐलान कर दिया है। दूसरे चरण में 12  राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एसआईआर किया जाएगा। चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे चरण में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, गोवा, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, अंडमान और निकोबार, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में एसआईआर किया जाएगा। देशव्यापी विशेष गहन पुनरीक्षण के दूसरे चरण के पूरे होने के बाद इन 12 राज्यों में नई मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को जारी की जाएगी। बता दें कि देश में 1951 से कुल आठ बार एसआईआर किया जा चुका है। अंतिम एसआईआर 21 साल पहले 2002-2004 में किया गया था।

मतदाताओं के लिए क्या होगी पात्रता?

  • भारत के संविधान का अनुच्छेद 326 के अनुसार, भारत का नागरिक होगा जरूरी
  • कम से कम 18 वर्ष की आयु
  • निर्वाचन क्षेत्र का सामान्य निवासी
  • किसी भी कानून के तहत अयोग्य नहीं

आजादी के बाद से नौवां एसआईआर- सीईसी

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि चल रहा वोटर लिस्ट रिवीजन (SIR) आजादी के बाद से नौवां ऐसा अभ्यास है।  पिछला SIR 2002-04 में हुआ था। सीईसी ने कहा कि एसआईआर का पहला चरण बिहार में शून्य अपील (बिना किसी आपत्ति) के साथ पूरा हो गया था। सीईसी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘दूसरा चरण 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आयोजित किया जाएगा। एसआईआर यह सुनिश्चित करेगा कि कोई भी पात्र मतदाता छूट न जाए और कोई भी अपात्र मतदाता सूची में शामिल न हो।’

‘आज रात 12 बजे से SIR वाले राज्यों में वोटर लिस्ट होंगी फ्रीज’

मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, ‘जिन राज्यों में एसआईआर किया जाएगा, उन सभी राज्यों की मतदाता सूचियां आज रात 12 बजे फ्रीज कर दी जाएंगी। उस सूची के सभी मतदाताओं को बीएलओ की तरफ से विशिष्ट गणना प्रपत्र दिए जाएंगे। इन गणना प्रपत्रों में वर्तमान मतदाता सूची के सभी आवश्यक विवरण होंगे। बीएलओ की तरफ से मौजूदा मतदाताओं को प्रपत्र वितरित करने के बाद, जिन सभी के नाम गणना प्रपत्रों में हैं, वे यह मिलान करने का प्रयास करेंगे कि क्या उनका नाम 2003 की मतदाता सूची में था। यदि हां, तो उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। यदि उनका नाम नहीं, बल्कि उनके माता-पिता का नाम सूची में था, तो भी उन्हें कोई अतिरिक्त दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं है। 2002 से 2004 तक की एसआईआर की मतदाता सूची http://voters.eci.gov.in पर कोई भी देख सकता है और वे खुद मिलान कर सकता हैं।’

Advertisement
Continue Reading

ख़बर देश

New Delhi: CM योगी ने की पीएम मोदी से मुलाकात, राष्ट्रपति मुर्मू से भी हुई शिष्टाचार भेंट

Published

on

New Delhi: CM Yogi meets PM Modi

New Delhi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (25 अक्टूबर) को दिल्ली दौरे पर कई नेताओं से मुलाकात की। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान, मुख्यमंत्री योगी ने राष्ट्रपति को राधा-कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। राष्ट्रपति कार्यालय और यूपी सीएमओ ने X पर मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।

New Delhi: CM Yogi meets President Murmu

प्रधानमंत्री मोदी से भी की मुलाकात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की। सीएम योगी ने उन्हें भगवान राम की तस्वीर भेंट करते हुए राममंदिर ध्वजा स्थापना कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि सीएम योगी ने पीएम को जेवर एयरपोर्ट के उद्घाटन के लिए भी निमंत्रण दिया है।

New Delhi: CM Yogi meets PM Modi

जेवर एयरपोर्ट का किया दौरा

बता दें कि इससे पहले यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गौतमबुद्ध नगर के जेवर में बनने वाले नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के स्थल का निरीक्षण भी किया। उनके साथ वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, स्थानीय विधायक और एयरपोर्ट के अधिकारी भी मौजूद थे। उन्होंने परियोजना की प्रगति की समीक्षा की और परियोजना की तैयारी सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जारी किए।

Advertisement

सीएम योगी का दिल्ली दौरा महत्वपूर्ण

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात कर सकते हैं। सीएम योगी का यह दिल्ली दौरा कई मायनों में महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि बिहार चुनाव हो रहे हैं तो वहीं जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन भी नजदीक आ रहा है, जिसके उद्घाटन की अंतिम तारीख अभी तय नहीं हुई है।

Continue Reading

ख़बर देश

Kurnool Bus Fire Accident: बस में लगी भीषण आग, 20 जिंदा जले, बाइक के फ्यूल टैंक से टकराने पर लगी आग

Published

on

Kurnool Bus Fire Accident: Bus catches fire, 20 burnt alive, fire started when bike hits fuel tank

Kurnool Bus Fire Accident:आंध्रप्रदेश के कुर्नूल में एक प्राइवेट बस में आग लग गई। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस हादसे में 20 यात्री जिंदा जल गए। वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 25 मौतों की बात कही जा रही है। कुछ घायलों की हालत काफी गंभीर है। ऐसे में मृतकों का आंकड़ा बढ़ सकता है। हादसा शुक्रवार सुबह लगभग 3:30 बजे हुआ।

जानकारी के अनुसार कावेरी ट्रैवल्स की बस में कुर्नूल के उपनगर चिन्नातेकुर में NH-44 पर आग लग गई। बताया जा रहा है कि बस के फ्यूल टैंक से एक बाइक टकरा गई। इससे बस और बाइक में आग भड़क गई। हादसे में बाइक सवारॉ की भी मौत हो गई। घटना के वक्त बस में लगभग 40 यात्री सवार थे। इनमें से कई जल गए। 19 ने कूदकर जान बचाई।

इमरजेंसी गेट तोड़कर निकले लोग बुरी तरह झुलस गए थे, इन्हें कुर्नूल सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस का कहना है कई शव पूरी तरह जल चुके हैं, जिससे उनकी पहचान बिना डीएनए टेस्ट करना मुश्किल है।

Continue Reading

ख़बर देश

INS Vikrant: PM मोदी ने INS विक्रांत पर नौसैनिकों के बीच मनाई दिवाली, बोले- INS विक्रांत के नाम से उड़ गई थी पाकिस्तान की नींद

Published

on

INS Vikrant: PM Modi celebrated Diwali among the sailors on INS Vikrant, saying – Pakistan had lost its sleep at the mention of INS Vikrant

INS Vikrant: प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को गोवा में नौसैनिकों के बीच INS विक्रांत पर दिवाली मनाई। वे एक दिन पहले यहां पहुंच गए थे। इस दौरान प्रधानमंत्री ने अपने हाथों से जवानों को मिठाई खिलाई और उनके देशभक्ति गीतों को सुना। आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर, पीएम मोदी मिग-29K लड़ाकू विमानों से घिरे फ्लाइटडेक पर गए और दिन और रात दोनों समय, छोटे रनवे पर MiG 29 लड़ाकू विमानों को उड़ान भरते और रनवे पर उतरने का एयर पावर डेमो देखा।

यह 12वीं बार है जब पीएम मोदी दिवाली पर जवानों के बीच पहुंचे और दीवाली मनाई। पिछले साल पीएम गुजरात के कच्छ पहुंचे थे। यहां उन्होंने BSF, आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को मिठाई खिलाई थी। बीते 11 सालों में दिवाली के मौके पर पीएम सबसे ज्यादा 4 बार जम्मू-कश्मीर गए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने एक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी देखा, जहां INS विक्रांत के अधिकारियों और नाविकों ने देशभक्ति गीत गाए। इन देशभक्ति गीतों में ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सशस्त्र बलों की सफलता के उपलक्ष्य में नौसेना के जवानों द्वारा लिखा गया एक विशेष गीत भी शामिल था।

आज सुबह प्रधानमंत्री ने आईएनएस विक्रांत पर एक योग सत्र में भी भाग लिया। इसके बाद पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों द्वारा किया गया एक शानदार फ्लाइपास्ट भी देखा। जिसमें नौसेना के लड़ाकू विमानों ने हैरतअंगेज कारनामे दिखाए। इसके बाद पीएम मोदी ने नौसेना के जवानों को संबोधित भी किया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर दिवाली मनाते हुए कहा, ‘मैं भाग्यशाली हूं कि इस बार मैं दिवाली का यह पावन त्योहार नौसेना के आप सभी वीर जवानों के बीच मना रहा हूं। विक्रांत पर बिताई कल की रात, इस अनुभव को शब्दों में कहना कठिन है। मैं देख रहा था कि आप उमंग, उत्साह से भरे हुए थे… आपने स्वरचित गीत गाए। आपने अपने गीतों में जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर का वर्णन किया, शायद कोई और कभी इस अनुभूति को प्रकट नहीं कर पाएगा जो युद्ध के मैदान में खड़ा जवान कर पाएगा।’

Advertisement

आईएनएस विक्रांत से नौ सैनिकों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘आज का दिन अद्भुत है। ये दृश्य अविस्मरणीय है। आज मेरे पास एक तरफ समंदर है, तो दूसरी तरफ मां भारती के वीर जवानों की ताकत है। आज एक तरफ मेरे पास अनंत क्षितिज…अनंत आकाश है और दूसरी तरफ अनंत शक्तियों का प्रतीक यह विशालकाय आईएनएस विक्रांत है। समुद्र के जल पर सूर्य की किरणों की चमक, वीर सैनिकों द्वारा जलाए गए दिवाली के दीयों के समान है। पीएम मोदी ने कहा कि आईएनएस विक्रांत आत्मनिर्भर भारत का प्रतीक है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं।’ पीएम मोदी ने कहा, ‘कुछ महीने पहले ही हमने देखा कि कैसे विक्रांत नाम ने ही पूरे पाकिस्तान में खौफ की लहर दौड़ा दी थी। इसकी ताकत ऐसी है… एक ऐसा नाम जो युद्ध शुरू होने से पहले ही दुश्मन के हौसले पस्त कर देता है। यही है आईएनएस विक्रांत की ताकत।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘इस अवसर पर, मैं विशेष रूप से हमारे सशस्त्र बलों को सलाम करना चाहता हूं। भारतीय नौसेना द्वारा जो भय पैदा किया गया है, भारतीय वायुसेना द्वारा दिखाए गए अद्भुत कौशल ने, भारतीय सेना की जांबाजी ने, तीनों सेनाओं के जबरदस्त समन्वय ने, ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान को इतनी जल्दी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।’

Continue Reading

ख़बर देश

Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर की वायु की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची, GRAP की स्टेज 2 लागू

Published

on

Delhi-NCR: Delhi-NCR's air quality reaches 'very poor' category, GRAP stage 2 implemented

New Delhi: दिवाली से एक दिन पहले यानी 19 अक्टूबर रविवार को ही दिल्ली-NCR की हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली के कई इलाकों में एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है। इस वजह से स्टेज-2 के तहत GRAP (Graded Response Action Plan) के सभी नियम तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली का AQI (एयर क्वालिटी इंडेक्स) लगातार बढ़ रहा है। आज शाम 4 बजे AQI 296 और शाम 7 बजे 302 रिकॉर्ड किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है।

अभी और खराब होगा एक्यूआई

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेश में कहा गया है, “दिल्ली के AQI में सुबह से ही बढ़ोतरी देखी जा रही है और शाम 4 बजे यह 296 और शाम 7 बजे 302 दर्ज किया गया। आदेश में कहा गया है, “मौजूदा GRAP के चरण-I और II के अंतर्गत की जाने वाली कार्रवाइयों को पूरे एनसीआर में सभी संबंधित एजेंसियों द्वारा पूरी गंभीरता से लागू, निगरानी और समीक्षा की जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि AQI का स्तर और न गिरे।

पहले भी दिवाली के आसपास जहरीली हो जाती थी दिल्ली की हवा

ये पहली बार नहीं है जब दिल्ली-एनसीआर की हवा खराब श्रेणी में पहुंची हो। हर साल दिवाली के बाद दिल्ली की हवा में सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है और एयर क्वालिटी इंडेक्स बहुत बुरी हालत में पहुंच जाता है। सरकार को दिल्ली को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए अभी काफी मेहनत करनी होगी।

Advertisement
Continue Reading

Advertisment

ख़बर उत्तर प्रदेश

Jashpur: Chief Minister Sai offered prayers to the Sun at Duldula Chhath Ghat in Jashpur and announced the beautification of the ghat
ख़बर छत्तीसगढ़1 hour ago

Jashpur: मुख्यमंत्री साय ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अर्घ्य, घाट के सौन्दर्यीकरण की घोषणा की

Election Commission: SIR announced in 12 states including MP, UP, Chhattisgarh, will run from October 28 to February 7
ख़बर देश4 hours ago

Election Commission: एमपी, यूपी, छत्तीसगढ़ समेत 12 राज्यों में SIR का ऐलान, 28 अक्टूबर से 7 फरवरी तक चलेगा

Shreyas Iyer fell while taking a catch and sustained a serious injury, undergoing treatment in the ICU, his condition stable
खेल खिलाड़ी8 hours ago

Shreyas Iyer: कैच लेने के दौरान गिरे श्रेयस अय्यर की चोट गंभीर, ICU में चल रहा इलाज, हालत स्थिर

Chhattisgarh: 21 Naxalites surrender in Kanker district, hand over AK-47, INSAS-SLR and other weapons to the police
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Chhattisgarh: कांकेर जिले में 21 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, AK-47, इंसास-SLR समेत कई हथियार पुुलिस को सौंपे

Chhattisgarh: 'Garbage Cafe', a unique initiative that provides food in exchange for plastic waste, has gained nationwide recognition, and was praised by Prime Minister Modi in 'Mann Ki Baat'
ख़बर छत्तीसगढ़1 day ago

Chhattisgarh: प्लास्टिक कचरे के बदले भोजन देने वाली अनोखी पहल ‘गार्बेज कैफे’ को देशभर में मिली पहचान, प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ में सराहा

अभी तक की बड़ी खबरें

WEBSITE PROPRIETOR & EDITOR DETAILS

Editor/ Director :- Somesh Singh Senger
Web News Portal: Khabritaau.com
Website : www.khabritaau.com
Company : Khabritaau News
Publication Place: Raipur (CG), Bhopal (MP) & Lucknow (UP)
Email:- khabritaau@gmail.com
Mob: +91 6264 084 601

DPR Links

Trending