Film Studio
67th National Film Awards: रजनीकांत को दादा साहब फाल्के, कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस, मनोज वाजपेयी और धनुष को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

नई दिल्ली:(67th National Film Awards)सोमवार को 67वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड का आयोजन शुरू हो चुका है। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति एम. वेकैया नायडू विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित कर रहे हैं। साउथ फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत को 51 वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार(Superstar Rajinikanth receives the Dadasaheb Phalke Award )से सम्मानित किया गया है। उन्होंने कहा- मुझे इस पुरस्कार से सम्मानित करने के लिए मैं भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। मैं यह पुरस्कार अपने गुरू के. बालचंदर, अपने भाई सत्यनारायण राव और अपने ट्रांसपोर्ट ड्राइवर दोस्त राजबहादुर को समर्पित करता हूं।
Superstar Rajinikanth receives the Dadasaheb Phalke Award at 67th National Film Awards ceremony in Delhi. pic.twitter.com/x8hVKuCgE0
— ANI (@ANI) October 25, 2021
उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने समारोह में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को उनकी फिल्मों मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी और पंगा के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार से सम्मानित किया। वहीं मनोज बाजपेयी और धनुष को क्रमशः हिंदी फिल्म भोंसले और तमिल फिल्म असुरन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया है। नितेश तिवारी द्वारा निर्देशित सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘छिछोरे’ ने सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता है।
67th National Film Awards | Kangana Ranaut receives the Best Actress award for "Manikarnika" and "Panga". Dhanush and Manoj Bajpayee receive the Best Actor award for "Asuran" and "Bhonsle" respectively. pic.twitter.com/SYuiIKZKUp
— ANI (@ANI) October 25, 2021


Film Studio
Gadar 2 Collection: देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी गदर-2, पठान से बेहतर रहा तारा का स्ट्राइक रेट

Gadar 2 Collection: सनी देओल की ब्लॉकबस्टर फिल्म गदर-2 ने अपने रिलीज के 48वें दिन ही देश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। गदर-2 ने 48वें दिन 40 लाख रुपए का कलेक्शन किया। इसके साथ ही डायरेक्टर अनिल शर्मा की इस फिल्म ने देश में 524.75 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है। जबकि वर्ल्डवाइड फिल्म ने 684.75 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। गदर-2 की ये कामयाबी कितनी बड़ी है, इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं, कि पठान को इतनी कलेक्शन करने में 9 हफ्ते यानी 63 दिन का समय लगा था। वहीं गदर-2 ने सिर्फ 48 दिन में ही पठान को टोटल कलेक्शन के मामले में पछाड़ दिया।
कम बजट, कम स्क्रीन, फिर भी पठान पर भारी पड़ी गदर-2
गदर-2 की सफलता पठान से कई गुना बड़ी है। दरअसल गदर-2 के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म को 60 करोड़ के बजट में पूरा किया है। जबकि पठान का बजट 225 करोड़ था। वहीं गदर-2 को देशभर में 3600 स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया और पठान को करीब 2000 स्क्रीन ज्यादा यानी 5600 स्क्रीन पर रिलीज किया गया। लगभग एक चौथाई बजट और 2000 स्क्रीन पर कम रिलीज होने के बाद भी गदर-2 ने पठान के टोटल कलेक्शन का आंकड़ा 15 दिन पहले ही छू लिया। ऐसे में गदर-2 हर मामले में पठान से बड़ी हिट साबित हुई।

Film Studio
Gadar-2: रक्षाबंधन पर फिल्म ने की जबरदस्त कमाई, इस वीकेंड पर छू लेगी 500 करोड़ का आंकड़ा

Gadar-2: बॉलीवुड और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों के लिए सनी देओल की फिल्म गदर-2 संजीवनी की तरह आई है। इस फिल्म ने बॉलीवुड की एक मेगा हिट फिल्म की तलाश खत्म कर दी है। छोटे शहरों और कस्बों के सिंगल स्क्रीन थियेटर्स में इस फिल्म ने जान फूंक दी है। बॉक्स ऑफिस पर 11 अगस्त को रिलीज हुई इस फिल्म के कलेक्शन थोड़ा कमजोर जरूर पड़े हैं, लेकिन अब भी कई बड़ी हिट फिल्मों के शुरूआती कलेक्शन से बेहतर हैं। फिल्म ने 20वें दिन 30 अगस्त को रक्षाबंधन की छुट्टी के दिन 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है।
500 करोड़ के कलेक्शन के करीब पहुंची गदर-2
फिल्म गदर-2 अपनी रिलीज के 20वें दिन के 8.75 करोड़ के कलेक्शन को मिलाकर अब तक कुल 474.5 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट का मानना है कि इस वीकेंड पर यह फिल्म 500 करोड़ के फिगर को छू लेगी। फिल्म जिस तरह से कलेक्शन कर रही है उससे इसके जल्द सिनेमाघरों से उतरने की उम्मीद कम ही है। शाहरुख की जवान को रिलीज होने में अभी 8 दिन और बाकी हैं। ऐसे में गदर-2 आराम से 500-525 करोड़ के कलेक्शन के आंकड़ें को छू लेगी।

Film Studio
Gadar-2: सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस बैंक ने लिया वापस, तकनीकी खामी बताया वजह

Gadar-2: सनी देओल की फिल्म गदर-2 की बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़ कमाई जारी है। दूसरी तरफ एक ख़बर ने सनी के फैन्स को थोड़ा निराश किया। रविवार को ख़बर आई कि बैंक ऑफ बड़ोदा ने सनी देओल के जुहू स्थित बंगले सनी विला की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया है। जिसमें बैंक ने 56 करोड़ रुपए की देनदारी के चलते ‘सनी विला’ की नीलामी की बात कही थी। बता दें कि बैंक ऑफ बड़ोदा ने अपने नोटिस में नीलामी की तारीख 25 सितंबर रखी थी और ऑक्शन के लिए बंगले के बेस प्राइज 51.43 करोड़ तय किया था। वहीं बैंक के नोटिस के मुताबिक सनी देओल के इस लोन में उनके पिता धर्मेंद्र और भाई बॉबी देओल गारंटर हैं।
तकनीकी खामी बता बैंक ने वापिस लिया नोटिस
सनी देओल के मुंबई के जुहू स्थित बंगले ‘सनी विला’ की ई-नीलामी के लिए जारी नोटिस को बैंक ऑफ बड़ोदा ने वापस ले लिया है। बैंक ने इसके पीछे तकनीकी वजह बताई हैं। वहीं सनी देओल्स की टीम ने रविवार को ऑक्शन के नोटिस को सही बताते हुए कहा था, कि नोटिस में दर्शाई गई राशि सही नहीं है। साथ ही सनी देओल की टीम की तरफ से यह भी कहा गया था, कि बैंक की बकाया राशि एक-दो दिन में पूरी चुका दी जाएगी।
गदर-2 से लौटे अच्छे दिन
बॉलीवुड में देओल्स का दबदबा शुरू से रहा है। इनका नाम ही फिल्म की सफलता की गारंटी माना जाता रहा है। लेकिन सनी देओल की गदर-2 से पहले रिलीज हुई करीब 10 फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप हो गईं। इससे उनके स्टारडम पर काफी बुरा असर पड़ा था। लेकिन गदर-2 की छप्पर फाड़ कमाई ने सनी देओल को फिर बॉलीवुड में सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया है।
क्या अगले एक हफ्ते में 500 करोड़ का आंकड़ा टच करेगी गदर-2?
शुक्रवार 11 अगस्त की रिलीज हुई फिल्म गदर-2 ने दसवें दिन 20 अगस्त तक कुल 377.20 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म ने रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 41 करोड़ का बंपर कलेक्शन किया। उम्मीद है कि फिल्म एक-दो दिनों में 400 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। वहीं जिस तरह से फिल्म लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रही है, उससे फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट का कहना है कि इस हफ्ते की आखिर तक गदर-2 500 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है।
रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही गदर-2
बॉक्स ऑफिस पर कमाई के झंडे गाड़ रही फिल्म गदर-2 अब तक के कलेक्शन के आधार पर बॉलीवुड की 5वीं ऑल टाइम सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। इसने कई बड़ी हिट फिल्मों के लाइफ टाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इनमें रणबीर कपूर की संजू (342.53 करोड़), आमिर खान की पीके (340.8 करोड़) और सलमान खान की टाइगर ज़िंदा है (339.16 करोड़) रुपए शामिल है।

Film Studio
Gadar-2: स्वतंत्रता दिवस पर फिल्म ने तोड़े कलेक्शन के सारे रिकॉर्ड, 400 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है फिल्म

Gadar-2: सनी देओल की फिल्म गदर-2 स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिंदी सिनेमा के इतिहास में बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। फिल्म ने रिलीज के पांचवें दिन करीब 55.5 करोड़ की कमाई कर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म एक्सपर्ट्स दावा कर रहे हैं, कि यदि गदर-2 के साथ OMG-2 रिलीज नहीं हुई होती, तो ये आंकड़ा 75 करोड़ के पास भी जा सकता था। साथ ही ये भी दावा भी किया जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह गदर-2 परफॉर्म कर रही है, ये फिल्म इस हफ्ते 400 करोड़ कलेक्शन को टच कर सकती है।
एक हफ्ते के अंदर ही निकली 200 करोड़ के पार
सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर-2 पिछले शुक्रवार 11 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने पहले दिन 40.1 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे दिन शनिवार 12 अगस्त को 43.08 करोड़, तीसरे दिन रविवार 13 अगस्त को 51.7 करोड़ की कमाई की। वर्किंग डे होने की वजह से सोमवार 14 अगस्त को गदर-2 के कलेक्शन 38.70 करोड़ के रहे। हालांकि दूसरी फिल्मों से तुलना करें, तो ये भी एक रिकॉर्ड है। मंगलवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नेशनल हॉलिडे होने से गदर-2 की कमाई ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले। इस दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 55.5 करोड़ की छप्पर फाड़ कमाई की।

Film Studio
Gadar-2: ‘पठान’ पर भारी पड़ा तारा सिंह का हथौड़ा, गदर-2 साबित हुई साल की सबसे बड़ी हिट

Gadar-2: सनी देओल के फैन्स पर उनकी फिल्म ‘गदर-2’ का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है। हाल ये है कि लोग ट्रेक्टर पर चढ़कर सिनेमा हॉल्स में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। 22 साल पहले रिलीज हुई फिल्म का सीक्वल कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रहा है। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हर दिन इजाफा हो रहा है। रिलीज के पहले दिन फिल्म ने 40 करोड़ का बिजनेस किया। वहीं दूसरे दिन गदर-2 ने 43 करोड़ की बंपर कमाई की। अब तीसरे दिन की कमाई का जो प्रीडिक्शम सामने आया है, उसमें गदर-2 48 करोड़ के आसपास कमाई कर सकती है। हालांकि ये अभी आधिकारिक आंकड़े नहीं हैं। लेकिन अगर फिल्म का कलेक्शन इसके करीब भी रहा, तो भी सनी देओल की गदर-2 शाहरुख खान की ‘पठान’ को पीछे छोड़ देगी। क्योंकि पठान ने तीसरे दिन 39.25 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
हर मामले में पठान पर भारी पड़ी गदर-2
बॉक्स ऑफिस पर कलेक्शन के मामले में अब तक इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म भले ही पठान है। लेकिन आंकड़ों पर नजर डालें, तो सनी देओल की गदर-2 शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ से कई गुना बड़ी हिट है। शाहरुख की फिल्म पठान का बजट लगभग 250 करोड़ था और इसे देशभर में 5500 से ज़्यादा और ओवरसीज में 2500 से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया था। जबकि गदर-2 सिर्फ 75 करोड़ के बजट में बनी है और इसे मात्र 4000 स्क्रीन पर ही रिलीज किया गया है। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि सनी देओल की फिल्म गदर-2 कितनी बड़ी हिट है। इस फिल्म ने सिर्फ 2 दिन में ही अपनी लागत वसूल ली है।
अक्षय की OMG-2 का भी गदर-2 के आगे निकला दम
सनी देओल की फिल्म ‘गदर-2’ ने सिर्फ साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म ‘पठान’ को ही नहीं पीछे छोड़ा है, बल्कि गदर-2 के साथ रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म OMG-2 भी कलेक्शन के मामले में फीकी साबित हुई है। OMG-2 ने पहले दिन 10.26 करोड़, जबकि दूसरे दिन 14.50 करोड़ का ही बिजनेस किया है। ऐसे में ये फिल्म गदर-2 से काफी पीछे चल रही है। हालांकि OMG-2 की कमाई कम होने की वजह इसके ‘A’ सर्टिफिकेट होने को भी माना जा रहा है। जिससे इस फिल्म से फैमली ऑडियंश दूर है और इसका फायदा सीधे गदर-2 को मिल रहा है।
