ख़बर छत्तीसगढ़
रेलपांत आपूर्ति में गुणवत्ता के साथ समयबद्धता में भी खरा उतरा जेएसपीएल, 5 माह पहले ही पूरा हो जाएगा लक्ष्य-अंसारी
- देश की अग्रणी इस्पात कंपनी जेएसपीएल की एक और उपलब्धि
- रेल पांत आपूर्ति के लक्ष्य को समय से पहले पूरा करने के करीब
- अब तक 54,302 टन रेल पांत की आपूर्ति सुनिश्चित
- फरवरी में पूरा हो जाएगा 97,400 टन रेल पांतों की आपूर्ति का लक्ष्य
- सेल के एकाधिकार को जेएसपीएल ने दी थी चुनौती
- रेलवे के भरोसे पर खरा उतरा जेएसपीएल
रायपुर: देश में इस्पात निर्माण में निजी क्षेत्र की भरोसेमंद और अग्रणी कंपनी जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने एक बार फिर अपनी विश्वसनीयता साबित की है। भारतीय रेलवे से मिले 97,400 टन रेल पांत आपूर्ति के लक्ष्य को 5 महीने पहले ही हासिल करने के करीब है। जेएसपीएल के संयुक्त प्रबंध संचालक नौशाद अंसारी के मुताबिक बीते साल जुलाई में ढाई हजार करोड़ के ग्लोबल टेंडर में से 20 प्रतिशत लंबी रेल पांत आपूर्ति का आदेश जेएसपीएल को मिला था। इसमें से 55 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।
जेएसपीएल ने सेल के एकाधिकार को दी थी चुनौती

भारतीय रेलवे को रेल पांत आपूर्ति में सेल(SAIL) का ही एकाधिकार रहा है। लेकिन जुलाई 2018 में वैश्विक निविदा के जरिए जेएसपीएल को रेल पांत आपूर्ति का आदेश मिला। जेएसपीएल के संयुक्त प्रबंध संचालक नौशाद अंसारी का कहना है,कि ‘ जेएसपीएल को एक वर्ष के भीतर 97,400 टन रेल पांत की आपूर्ति करनी थी,जिसमें से 54,302 टन पांत की आपूर्ति अब तक हो चुकी है, शेष हिस्से की आपूर्ति फरवरी महीने के अंत तक करने का लक्ष्य है। इसी के साथ जेएसपीएल एक बार फिर गुणवत्ता की कसौटी पर खरा उतरते हुए समय से पहले अपना लक्ष्य हासिल करने के करीब है।’
देश के नवनिर्माण में अहम भूमिका निभाने जेएसपीएल हमेशा तत्पर
जेएसपीएल के संयुक्त प्रबंध संचालक नौशाद अंसारी ने लक्ष्य को समय से पूरा करने पर संतोष जताते हुए कहा, कि ‘जेएसपीएल को भारतीय रेलवे द्वारा अपने ढांचागत विस्तार के महत्वपूर्ण कार्य के लिए चुना गया और इस प्रकार कंपनी को देश के नव निर्माण में अपनी भूमिका का अवसर मिला।’ उन्होंने कहा कि ‘जेएसपीएल भविष्य में भी इस प्रकार के अहम दायित्वों को निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।’
R.O. No. 12276/ 129



ख़बर छत्तीसगढ़
Raipur News: तेलघानी आरओबी और गोगांव आरयूबी का हुआ लोकार्पण, 6 लाख से अधिक को मिलेगा लाभ

Raipur News: रायपुर शहरवासियों की बहुप्रतिक्षित मांग आज पूरी हो गयी है। लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने रायपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ओवर ब्रिज और एक अंडर ब्रिज का लोकार्पण किया। राजधानी में 35.54 करोड़ रुपए की लागत से बने 526 मीटर लंबे तेलघानी रेलवे ओवरब्रिज ब्रिज तथा उरकुरा- सरोना बायपास रेल लाइन में 15.73 करोड़ रुपए की लागत से तैयार 407 मीटर लंबे और 7.5 मीटर चौड़े गोगांव रेलवे अंडर ब्रिज के लोकार्पण के साथ ही लोगों ने राहत की सांस ली है। इन दोनों बड़े निर्माण कार्यों की सौगात मिलने से रायपुर शहर की जनता को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी और यहां लगने वाले जाम से निजात मिलेगी।
तेलघानी आरओबी से लगभग 3 लाख से अधिक आम नागरिकों के साथ-साथ संपूर्ण नगरीय क्षेत्र को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 6 एवं 7 के लिए सुगम यातायात उपलब्ध होगा। इसी तरह से गोगांव आरयूबी के शुरू हो जाने से इस क्षेत्र की लगभग 3 लाख से भी अधिक की आबादी को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू ने स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए कहा कि ये दोनों ही ब्रिज मुख्यमंत्री बघेल की प्राथमिकता वाले कामों में थे और इन्हें जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिए थे।

R.O. No. 12276/ 129


ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में धान की खरीदी का नया रिकॉर्ड, इस मामले में बना देश का पहला राज्य

Chhattisgarh Paddy Purchase Record: छत्तीसगढ़ राज्य ने धान खरीदी में कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिए हैं। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक 107 लाख 51 हजार 858 मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीदी कर बीते साल 98 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। छत्तीसगढ़ देश में पंजाब के बाद दूसरा राज्य है, जहां सर्वाधिक मात्रा में धान खरीदा गया है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों की संख्या के मान से यदि देखा जाए, तो छत्तीसगढ़ पूरे देश में अव्वल स्थान पर है। राज्य में 23 लाख 41 हजार 935 किसानों ने अपना धान समर्थन मूल्य पर बेचा है। समर्थन मूल्य पर धान बेचने वाले किसानों की संख्या के मान से यह आंकड़ा इतना ज्यादा है कि देश के अन्य राज्य इसके आसपास भी नहीं है।
इन प्रयासों से मिली सफलता

- धान खरीदी के लिए खरीदी केन्द्रों की संख्या में वृद्धि के साथ ही पंजीकृत किसानों से धान खरीदी के लिए मैन्यूअल टोकन के साथ-साथ ऑनलाइन टोकन जारी करने की व्यवस्था ‘टोकन तुहंर हाथ‘ एप के माध्यम से की। जिसके चलते राज्य में धान खरीदी के शुरुआती दिन 1 नवंबर से लेकर आखिरी दिन 31 जनवरी तक धान खरीदी निर्बाध रूप से जारी रही।
- राज्य में बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी धान खरीदी के साथ-साथ कस्टम मिलिंग के लिए खरीदी केन्द्रों से मिलर्स द्वारा सीधे धान का उठाव की व्यवस्था सुनिश्चित की गई, जिसके चलते अब तक 90 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान का उठाव किया जा चुका है। इस व्यवस्था के चलते लगभग 150-200 करोड़ रुपए की बचत होगी।
- छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स को दी जानी वाली प्रोत्साहन राशि को प्रति क्विंटल के मान से 120 रुपए दिए जाने से भी कस्टम मिलिंग में तेजी आई है। इस साल 249 नए मिलर्स ने पंजीयन कराया है। राज्य सरकार की किसान हितैषी नीति और फैसलों के चलते धान का रकबा बढ़कर 32.19 लाख हेक्टेयर से अधिक हो गया है। पंजीकृत किसानों में 2.32 लाख नये किसान शामिल हैं।
R.O. No. 12276/ 129


ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh Youth Festival 2023: राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का हुआ समापन, प्रदेश भर के 2300 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Raipur News: राजधानी रायपुर में शनिवार 28 जनवरी से शुरू हुए तीन दिवसीय राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का आज शाम समापन हुआ। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र और प्रतीक चिन्ह वितरित किए। रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर में तीन दिनों तक चले युवा महोत्सव में 38 विधाओं में प्रदेश भर के 2300 प्रतिभागियों ने अपनी कला, कौशल और हुनर का प्रदर्शन किया।
युवा महोत्सव के समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल एवं युवा कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि राज्य स्तरीय युवा महोत्सव छत्तीसगढ़ की विविध कलाओं, संस्कृतियों, खेलों और यहां के लोगों के हुनर एवं कौशल को एक मंच पर लाने का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का सराहनीय कदम है। यह हर वर्ष आयोजित किया जाएगा। उन्होंने युवा महोत्सव में विभिन्न स्पर्धाओं में भाग लेने वाले प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि हार भी जाओ तो ग़म न करो… फिर से खेलो और हौसला कम न करो।

R.O. No. 12276/ 129


ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: सीएम बघेल ने अवैध निर्माण के नियमितिकरण के प्रकरणों के निराकरण में विलंब पर जताई गहरी नाराजगी

Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध निर्माण के नियमितिकरण के प्रकरणों के निराकरण में विलंब पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कलेक्टरों को प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि आम जनता को राहत पहुंचाने के लिए यह नियम लाया गया है, राज्य सरकार ने लोगों को अवैध निर्माण के नियमितिकरण कराने का मौका दिया है, इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने इस कार्य को सर्वाेच्च प्राथमिकता से करने के निर्देश देते हुए कहा है कि वे स्वयं प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा करेंगे। मुख्यमंत्री ने अवैध निर्माण के नियमितीकरण के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करने और कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अब तक रायपुर निवेश क्षेत्रांतर्गत कुल 549 आवेदन प्राप्त किए गए हैं, जिसमें 396 आवासीय एवं 153 गैर आवासीय प्रकरण है। नियमितिकरण प्राधिकारियों की गठित समिति द्वारा अब तक 2 बैठक संचालित की गई है। कुल प्राप्त आवेदनों में से 35 प्रकरणों में मांग पत्र जारी किये जा चुके है, जिसके अनुसार 10 प्रकरणों में शास्ति राशि प्राप्त होने उपरांत कुल 27 प्रकरणों को स्वीकृति प्रदान की गई है।

R.O. No. 12276/ 129


ख़बर छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लेट-लतीफी पर कलेक्टर होंगे जिम्मेदार- मुख्यमंत्री बघेल

Raipur News: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजस्व प्रकरणों के निराकरण में बेवजह लेट-लतीफी पर गहरी नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने सभी जिला कलेक्टरों को राजस्व के सभी प्रकार के लंबित मामलों को तेजी से निराकरण करने के सख्त निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि राजस्व मामलों के निराकरण में लेट-लतीफी के लिए सीधे कलेक्टरों को जिम्मेदार मानकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री स्वयं फरवरी माह के आखिरी सप्ताह में जिला कलेक्टरों की बैठक लेकर जिलेवार राजस्व प्रकरणों जैसे- नामांतरण, सीमांकन, डायवर्सन भूमि आबंटन, व्यवस्थापन तथा फ्री-होल्ड प्रकरणों के साथ ही अवैध निर्माण का नियमितिकरण तथा नगरीय निकायों को एक रुपए प्रति वर्ग फीट की दर से भूमि आवंटन आदि की समीक्षा करेंगे।

राज्य में राजस्व प्रकरणों का निराकरण मुख्यमंत्री की मंशा और राज्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। इसको लेकर शासन द्वारा समय-समय पर निरंतर निर्देश जारी किए जाते रहे, परंतु अपेक्षा अनुरूप प्रगति न होने के मामले को लेकर मुख्यमंत्री ने इसे गंभीरता से लिया है और लंबित राजस्व प्रकरणों की स्वयं समीक्षा करने को कहा है।
R.O. No. 12276/ 129


-
अर्थ जगत3 hours ago
Gautam Adani: हिंडनबर्ग रिपोर्ट के झटके से आधी हुई अडाणी की दौलत, अब सुधरने लगे हालात
-
ख़बर मध्यप्रदेश3 hours ago
MP News: CM शिवराज 5 फरवरी को करेंगे विकास यात्रा का शुभारंभ, इस जिले में दिखाएंगे हरी झंडी
-
ख़बर मध्यप्रदेश2 hours ago
MP News: लाड़ली बहना योजना को लेकर बड़ा अपडेट, मुख्यमंत्री ने बताई आवेदन की तारीख
-
ख़बर छत्तीसगढ़10 hours ago
Raipur News: तेलघानी आरओबी और गोगांव आरयूबी का हुआ लोकार्पण, 6 लाख से अधिक को मिलेगा लाभ